NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
भारत
राजनीति
शाहीन बाग़ की महिलाओं ने कहा, "गृह मंत्री जी भारत माता को करेंट लगाने की बात कर रहे हैं!"
नरेंद्र मोदी, अमित शाह, परवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर और अन्य बीजेपी नेताओं की नफ़रती बयानबाज़ी पर शाहीन बाग़ की महिलाओं ने कहा है कि यह लोग अपने पद की गरिमा को ख़ुद ख़राब कर रहे हैं।
सत्यम् तिवारी, सुमेधा पाल
29 Jan 2020
शाहीन बाग़ की महिलाएँ
तस्वीर सौजन्य : AlJazeera

8 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए की जा रहीं प्रचार रैलियों और चुनावी बयानबाज़ी में नरेंद्र मोदी सरकार मुद्दों के अलावा हर चीज़ पर बात कर रही है। ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के सांसदों ने चुनावी रैलियों को शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हो रहे धरना-प्रदर्शन को निशाना बनाने का ज़रिया बना लिया है। दिल्ली के शिक्षा, रोज़गार, पानी, बिजली के मुद्दों से हट कर यह मंत्री शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रही महिलाओं और पुरुषों पर भद्दी टिप्पणियाँ का रहे हैं, उन्हें गालियाँ दे रहे हैं और जनता को इन शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ भड़काने का काम कर रहे हैं।

शाहीन बाग़ में क़रीब 45 दिन से विवादित नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ और संविधान पर हुए हमलों के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी है। दूसरी तरफ़, बीजेपी नेताओं ने इस प्रदर्शन को लगातार एक नाकारात्मक मुद्दा बना कर पेश करने की कोशिशें की हैं। 28 जनवरी को बीजेपी के सांसद परवेश वर्मा ने कहा, "शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहे लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों का बलात्कार करेंगे, उनकी हत्या करेंगे।" परवेश वर्मा ने इससे पहले कहा था कि 11 फरवरी को अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो वो 1 घंटे के अंदर शाहीन बाग़ को खाली करा देंगे। परवेश वर्मा यहीं नहीं रुकते। उन्होंने एक सभा में यह भी कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार आती है तो वो 1 महीने के अंदर सरकारी ज़मीन पर बनी सारी मस्जिदों को हटा देंगे। सांसद के इस बयान से पहले केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी एक रैली में 'देश के ग़द्दारों को' गोली मारने के नारे लगवाए थे।

अनुराग ठाकुर रीठाला में एक रैली को संबोधित कर रहे थे जहाँ उन्होंने नारा लगवाया था, "देश के ग़द्दारों को, गोली मारो स*** को!" इस रैली में बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे।

परवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर को चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया है और 30 जनवरी की शाम को वो उस पर सुनवाई करेगा। बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक लचर बयान देते हुए कहा, "गोली मारने के नारे नेता नहीं, जनता लगा रही थी।"

शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने का यह सिलसिला नरेंद्र मोदी के उस बयान से शुरू हुआ था जब उन्होंने 15 दिसम्बर को कहा था, "आप प्रदर्शन करने वालों को उनके कपड़ों से देख कर पहचान सकते हैं।" ज़ाहिर बात है कि प्रधानमंत्री प्रदर्शन कर रहे लोगों में सिर्फ़ मुसलमानों को देख रहे थे, और अपने इस बयान से उन पर निशाना साध रहे थे।

न्यूज़क्लिक ने बीजेपी नेताओं के इन बयानों पर शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों से बात की। प्रदर्शनकारी रितु ने कहा, "बीजेपी को रोज़गार, शिक्षा, महिलाओं पर हो रही हिंसा के बारे में बात करनी चाहिए लेकिन यह तानाशाही सरकार इन जीवन से जुड़े मुद्दों को से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बयानबाज़ी कर रही है। यह नेता अपने पद की गरिमा को ख़ुद ख़राब कर रहे हैं।"

नरेंद्र मोदी, परवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर के बयानों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बाबरपुर की एक रैली में कहा था, "चुनाव में बीजेपी का बटन इतनी ज़ोर से दबाओ कि शाहीन बाग़ तक करेंट लगे।"

रितु ने अमित शाह के इस बयान पर कहा, "एक गृह मंत्री हैं, वो करेंट लगने जैसे बयान दे रहे हैं। आज शाहीन बाग़ प्रतीक बन गया है संवैधानिक प्रदर्शन का। यहाँ इस देश की माताएँ बैठी हैं, बहनें हैं। अमित शाह जी एक तरफ़ भारत माता की जय का नारा लगाते हैं। असली भारत माता यहाँ है। वो आज भारत माता को करेंट लगाने की बात कर रहे हैं।"

एनडीटीवी के डाटा के अनुसार 11 दिसम्बर यानी नागरिकता क़ानून पारित होने के बाद से बीजेपी की तरफ़ से हो रही नफ़रती बयानबाज़ी में 700% की बढ़ोतरी हुई है। एनडीटीवी के डाटा में बताया गया है कि 11 दिसम्बर से पहले 30 दिन में 3-4 नफरती बयान दिये जाते थे; इन बयानों की संख्या 11 दिसम्बर के बाद से 30 दिन में 25 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक रैली के दौरान कहा था, "औरतें चौराहे पर हैं, और मर्द घर में सो रहे हैं। कितनी लज्जाजनक बात है!"

shaheen bagh 1.JPG

बीजेपी के इन बयानों पर प्रदर्शनकारी नुसरत आलम कहती हैं, "शाहीन बाग़ की महिलाएं कुछ ग़लत नहीं कर रही हैं। वो अपने हक़ की बात कर रही हैं। हम ऐसे बयान सुनते हैं तो तकलीफ़ होती है, कि सरकार की ऐसी कैफ़ियत है; उसे चाहिए कि वो ख़ुद ब ख़ुद अपनी कुर्सी छोड़े और साइड हो जाए। इनको जितने बयान देने हैं, जो करना है करें। हमें खदेड़ने के लिए आ जाएँ, लेकिन हम नहीं उठेंगे। बिना कुर्बानी के आज तक न इंकलाब आया है, न आएगा।"

 

sb 2.JPG

नुसरत आलम ने आगे कहा, "यहाँ के प्रदर्शन का कोई नेता नहीं है। यह चुनाव का मामला नहीं है। वोट देना हमारा अधिकार है, हम जाएंगे अपना वोट देंगे। यह प्रदर्शन शांति के साथ चल रहा है और इसमें हर जगह महिला है।"

बीजेपी की यह नफ़रत भरी बयानबाज़ी सिर्फ़ दिल्ली या यूपी तक सीमित नहीं है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पिछले दिनों कहा था, "हल्द्वानी में सिर्फ़ हल्द्वानी के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। कोई बाहर से आएगा तो उसे उठा के फेंक दूंगा। यहाँ दूसरा शाहीन बाग़ नहीं बनने दूंगा।"

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शहीन बाग़ को "तौहीन बाग़" और "दिशाहीन बाग़" की भी संज्ञा दे दी थी।

अपना नाम न बताने की शर्त पर एक अन्य पुरुष प्रदर्शनकारी ने कहा, "मैं योगी जी से पूछना चाहता हूँ कि वो शाहीन बाग़ का चरित्र साबित कर रहे हैं, या अपना चरित्र साबित कर रहे हैं। हम शान्तिप्रिय और गांधीवादी लोग हैं, हमारा चरित्र आपके जैसा नहीं है। सरकार के पास कुछ बोलने के लिए नहीं है, इसलिए वो हमें उकसा रहे हैं। भगवान न करे कि उनका आदर निरादर में बदल जाए।"

मध्यप्रदेश से आए दीपांशु ने कहा, "सरकार के किसी नुमाइंदे को यहाँ आ कर बात करनी चाहिए। वो तरह तरह की अफ़वाहें फैला रहे हैं, कि महिलाओं को 500 रुपये दिये जा रहे हैं। गृह मंत्री और मोदीजी बौखलाए हुए हैं, क्योंकि यहाँ सब कुछ शांतिपूर्ण तरीक़े से हो रहा है। यह बात सिर्फ़ सोशल मीडिया और नेशनल मीडिया नहीं, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया भी दिखा रहा है। यहाँ हर धर्म की महिलाएं हैं। मेरी माँ ने कहा है, कि अगर पुलिस मुझे जेल भेज देगी, तो वो मेरे छोटे भाई को यहाँ भेज देंगी।"

BJP
Shaheen Bagh
CAA-NRC
Delhi Election 2020
Amit Shah
Yogi Adityanath.

Related Stories

ख़बरों के आगे-पीछे: केजरीवाल के ‘गुजरात प्लान’ से लेकर रिजर्व बैंक तक

यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती

इस आग को किसी भी तरह बुझाना ही होगा - क्योंकि, यह सब की बात है दो चार दस की बात नहीं

ख़बरों के आगे-पीछे: भाजपा में नंबर दो की लड़ाई से लेकर दिल्ली के सरकारी बंगलों की राजनीति

बहस: क्यों यादवों को मुसलमानों के पक्ष में डटा रहना चाहिए!

ख़बरों के आगे-पीछे: गुजरात में मोदी के चुनावी प्रचार से लेकर यूपी में मायावती-भाजपा की दोस्ती पर..

कश्मीर फाइल्स: आपके आंसू सेलेक्टिव हैं संघी महाराज, कभी बहते हैं, और अक्सर नहीं बहते

उत्तर प्रदेशः हम क्यों नहीं देख पा रहे हैं जनमत के अपहरण को!

जनादेश-2022: रोटी बनाम स्वाधीनता या रोटी और स्वाधीनता

त्वरित टिप्पणी: जनता के मुद्दों पर राजनीति करना और जीतना होता जा रहा है मुश्किल


बाकी खबरें

  • भाषा
    महाराष्ट्र : एएसआई ने औरंगज़ेब के मक़बरे को पांच दिन के लिए बंद किया
    19 May 2022
    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता गजानन काले ने मंगलवार को कहा था कि औरंगजेब के मकबरे की कोई जरूरत नहीं है और उसे ज़मींदोज़ कर दिया जाना चाहिए, ताकि लोग वहां न जाएं। इसके बाद, औरंगाबाद के…
  • मो. इमरान खान
    बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’
    19 May 2022
    रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुत्ववादी भीड़ की हरकतों से पता चलता है कि उन्होंने मुसलमानों को निस्सहाय महसूस कराने, उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और उन्हें हिंसक होकर बदला लेने के लिए उकसाने की…
  • वी. श्रीधर
    भारत का गेहूं संकट
    19 May 2022
    गेहूं निर्यात पर मोदी सरकार के ढुलमुल रवैये से सरकार के भीतर संवादहीनता का पता चलता है। किसानों के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने की ज़िद के कारण गेहूं की सार्वजनिक ख़रीद विफल हो गई है।
  • एम. के. भद्रकुमार
    खाड़ी में पुरानी रणनीतियों की ओर लौट रहा बाइडन प्रशासन
    19 May 2022
    संयुक्त अरब अमीरात में प्रोटोकॉल की ज़रूरत से परे जाकर हैरिस के प्रतिनिधिमंडल में ऑस्टिन और बर्न्स की मौजूदगी पर मास्को की नज़र होगी। ये लोग रूस को "नापसंद" किये जाने और विश्व मंच पर इसे कमज़ोर किये…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी 
    19 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,364 नए मामले सामने आए हैं, और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 29 हज़ार 563 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License