NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
शाहीन बाग़ और जनता कर्फ़्यू : आज महिलाओं की जगह धरने पर हैं उनकी चप्पलें, ताकि सनद रहे...
शाहीन बाग़ में शनिवार रात से सिर्फ़ पाँच औरतें बैठी हैं, 31 मार्च तक यही स्थिति रहेगी। हां, आज जनता कर्फ़्यू के बीच विरोध का एक और नया तरीका अपनाया गया है कि अन्य महिलाएं धरना स्थल पर अपनी चप्पलें छोड़ गईं हैं, ताकि हाज़िरी रहे। अपडेट ये भी है कि आज सुबह अराजक तत्वों की तरफ़ से करीब साढ़े नौ बजे धरना स्थल पर पेट्रोल बम फेंका गया है।
सईद अयूब
22 Mar 2020
shaheen bagh
Image courtesy: Twitter

कल, शनिवार रात को मैं कुछ देर के लिए धरना स्थल पर गया था। एक तो वहाँ की स्थिति देखना चाहता था और दूसरे वहाँ बात करना चाहता था कि किसी तरह यह धरना अभी स्थगित किया जाए। धरना स्थल की ज़िम्मेदारी संभाल रहे लोगों में से जिनको जानता हूँ उनमें से दो लोगों से मुलाक़ात हुई। मुझ सहित बहुत से लोग हैं जो चाहते हैं कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए धरना अभी स्थगित किया जाए लेकिन वहाँ की महिलाओं का कहना है कि सरकार का आदेश है कि लोग अपने घरों में रहें और अनावश्यक आवाजाही ना करें।

चूंकि सीएए, एनआरसी और एनपीआर विरोधी इस संघर्ष में धरना स्थल ही उनका घर हो चुका है वे वहाँ से तब तक नहीं हटेंगी जब तक कि सरकार लिखित में यह आश्वासन नहीं देती कि वह एनआरसी नहीं करवाएगी और एनपीआर पुराने क़ानून के अनुसार होगा साथ ही सीएए जैसा संविधान विरोधी और धार्मिक भेदभाव पर आधारित क़ानून वापस नहीं लेती। उनका कहना है कि सब कुछ बहुत आसान है। सरकार लिखित में आश्वासन दे और वे एक मिनट के अंदर धरना स्थल ख़ाली कर देंगी।

कोरोना के मौजूदा संकट को वे बेहतर ढंग से समझ रही हैं और वहाँ पिछले कई दिनों से वे तमाम उपाय किये जा रहे हैं जो इस महामारी से बचने के लिए किए जाने चाहिए।

90867757_10157582930558564_7042684851387891712_n.jpg

1) वहाँ पिछले एक सप्ताह से ज़मीन पर बैठने के बजाय लगभग तीस की संख्या में लकड़ी के तख़्त (चौकियाँ) डाल दिये गए हैं। दो तख्तों के बीच कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी है। एक तख़्त पर सिर्फ़ एक महिला को बैठने की इजाज़त है। कल रात से चूंकि सिर्फ़ पाँच महिलाएँ प्रतीकात्मक प्रतिरोध के रूप में वहाँ रह रही हैं सबके बीच की दूरी और ज़्यादा बढ़ गयी है।

2) सभी तख़्त सहित पूरे प्रदर्शन स्थल को नियमित अंतराल पर प्रापर्ली सैनेटाइज किया जा रहा है।

3) वहाँ एक मेडिकल टीम हर वक़्त मौजूद है जो लगातार इस वायरस के ख़िलाफ़ सभी को ना केवल जागरुक कर रही है बल्कि स्थिति पर भी नज़र रख रही है।

90691908_10157582930343564_9058930881690861568_n.jpg

4) केवल उन्हीं महिलाओं और वालियंटर्स को वहाँ रहने की इजाज़त है जो पूरी तरह स्वस्थ हैं यानी जिनको बुख़ार, खाँसी, ज़ुकाम आदि बीमारियाँ नहीं हैं।

5) प्रदर्शन स्थल पर बच्चों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है।

6) वहाँ चल रहे पुस्तकालय, बच्चों के स्कूल आदि को बंद कर दिया गया है।

7) माइक और स्टेज का प्रयोग बंद कर दिया गया है।

8) जो भी प्रदर्शनकारी महिलाएं और वालियंटर्स वहाँ हैं सबके पास पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर्स और मास्क हैं जिनका प्रयोग वे बख़ूबी कर रहे हैं।

90031571_10157582989113564_582847351492706304_o.jpg

9) लोगों से अपील की गई है और बार-बार की जा रही है कि वहाँ बेवजह आवाजाही न करें।

10) आज के जनता कर्फ़्यू जो असल में सरकार द्वारा लगाया गया कर्फ़्यू है, वे उसका पूर्ण समर्थन कर रही हैं और आज न तो वे वहाँ से कहीं जाएंगी और न ही दूसरे लोग धरना स्थल पर जाएंगे।

11) सीएए, एनआरसी, एनपीआर के ख़िलाफ़ उनका यह विरोध प्रदर्शन अब केवल प्रतीकात्मक विरोध के रूप में सिर्फ़ पाँच महिलाओं द्वारा तब तक ज़ारी रहेगा जब तक कि कोरोना के प्रकोप से देश मुक्त नहीं हो जाता या सरकार उन्हें इन काले क़ानूनों को वापस लेने की लिखित आश्वासन नहीं दे देती।

मैं उनकी इन तैयारियों और जज़्बे को सलाम करता हूँ लेकिन फिर भी, बार-बार यह अपील करूँगा कि सबसे बेहतर यह होगा कि अभी यह धरना और देश भर में चल रहे तमाम धरने स्थगित किये जायें। अभी कई सारे ख़तरे हैं जिनके बारे में मैं अपनी पिछली पोस्ट में लिख चुका हूँ।

FB_IMG_1584863349534.jpg

लेकिन कल से मैं कुछ लोगों की पोस्ट देख रहा हूँ। अच्छे-भले लेखक लोग हैं लेकिन जिस भाषा में वे शाहीन बाग़ की इन महिलाओं को कोस रहे हैं वह अत्यंत निंदनीय है और मैं उनकी भाषा और उनकी सोच की भर्त्सना करता हूँ। उदहारण के लिए एक कथाकार महोदय ने लिखा है कि शाहीन बाग़ की सभी औरतों को फ़ौरन जेल में ठूँस दिया जाए। महोदय, आपके इस तर्क से देश की आधी से भी ज़्यादा आबादी को जेल में ठूँस देना चाहिए। शाहीन बाग़ की ये औरतें तो फिर भी हालात को समझते हुए तमाम सुरक्षात्मक उपाय आज से नहीं, पिछले एक सप्ताह से बल्कि उससे पहले से कर रही हैं लेकिन पूरे देश में आधी से भी ज़्यादा आबादी है जो लगातार हर तरह के दिशा निर्देशों की अवहेलना करती आई है।

कल और परसों ट्रेनों और बसों में भर-भर कर दिल्ली-मुम्बई और दूसरे महानगरों से भाग कर जो भीड़ अपने-अपने गाँव गयी है, उन्हें क्यों ना जेल में ठूँस दिया जाए? परसों तक चल रही संसद के सभी सदस्यों को मय प्रधानमंत्री क्यों न जेल में ठूँस दिया जाए? अभी परसों तक महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा लगातार बैठकें, भोज और लोगों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए क्यों ना जेल में डाल दिया जाए? उस पूरे होटल स्टॉफ को क्यों ना जेल में डाला जाए जहाँ कनिका कपूर पाँच सौ लोगों के साथ पार्टी कर रही थीं? वसुंधरा राजे सिंधिया, उनके बेटे सांसद दुष्यंत, दुष्यंत के ससुराल के तमाम लोग, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों सहित उन सभी लोगों को क्यों न जेल में ठूँस दिया जाए जो उस पार्टी में शामिल हुए थे? उन सभी लेखकों, कलाकारों, कवियों, शायरों को क्यों न जेल में ठूँस दिया जाए जो कल तक इधर-उधर घूम रहे थे, कविता-कहानी-ग़ज़लों की महफ़िलों में वाहवाही लूट रहे थे?

लेखक हैं तो थोड़ा संवेदनशील और तमीज़दार बनिये।

अपडेट ये है कि आज सुबह अराजक तत्वों की तरफ़ से करीब साढ़े नौ बजे धरना स्थल पर पेट्रोल बम फेंका गया। लेकिन लोग डरे नहीं हैं। हां, आज विरोध का एक और नया तरीका अपनाया गया है कि महिलाएं आज धरना स्थल पर अपनी चप्पलें छोड़ गईं हैं, ताकि हाज़िरी भी रहे और बचाव भी।

Janta curfew
Covid and Janta Curfew
Shaheen Bagh
Shaheen Bagh Protests
CAA
NRC
NPR
Coronavirus
novel coronavirus

Related Stories

शाहीन बाग से खरगोन : मुस्लिम महिलाओं का शांतिपूर्ण संघर्ष !

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

देश बड़े छात्र-युवा उभार और राष्ट्रीय आंदोलन की ओर बढ़ रहा है

सड़क पर अस्पताल: बिहार में शुरू हुआ अनोखा जन अभियान, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जनता ने किया चक्का जाम

दिल्ली पुलिस की 2020 दंगों की जांच: बद से बदतर होती भ्रांतियां

निमहांस के बर्ख़ास्त किये गए कर्मचारी जुलाई से हैं हड़ताल पर

यादें हमारा पीछा नहीं छोड़तीं... छोड़ना भी नहीं चाहिए

सीएए : एक और केंद्रीय अधिसूचना द्वारा संविधान का फिर से उल्लंघन

समान नागरिकता की मांग पर देवांगना कलिता, नताशा नरवाल को गिरफ्तार किया गया: पिंजरा तोड़

ग़ैर मुस्लिम शरणार्थियों को पांच राज्यों में नागरिकता


बाकी खबरें

  • Nisha Yadav
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    चंदौली: निशा यादव हत्या मामले में सड़क पर उतरे किसान-मज़दूर, आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग उठी
    14 May 2022
    प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा- निशा यादव का कत्ल करने के आरोपियों के खिलाफ दफ़ा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
  • Delimitation
    रश्मि सहगल
    कैसे जम्मू-कश्मीर का परिसीमन जम्मू क्षेत्र के लिए फ़ायदे का सौदा है
    14 May 2022
    दोबारा तैयार किये गये राजनीतिक निर्वाचन क्षेत्रों ने विवाद के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि विधानसभा चुनाव इस पूर्ववर्ती राज्य में अपेक्षित समय से देर में हो सकते हैं।
  • mnrega workers
    सरोजिनी बिष्ट
    मनरेगा मज़दूरों के मेहनताने पर आख़िर कौन डाल रहा है डाका?
    14 May 2022
    "किसी मज़दूर ने 40 दिन, तो किसी ने 35, तो किसी ने 45 दिन काम किया। इसमें से बस सब के खाते में 6 दिन का पैसा आया और बाकी भुगतान का फ़र्ज़ीवाड़ा कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा जो सूची उन्हें दी गई है…
  • 5 वर्ष से कम उम्र के एनीमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या में वृद्धि, 67 फीसदी बच्चे प्रभावित: एनएफएचएस-5
    एम.ओबैद
    5 वर्ष से कम उम्र के एनीमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या में वृद्धि, 67 फीसदी बच्चे प्रभावित: एनएफएचएस-5
    14 May 2022
    सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, 2015-16 में किए गए सर्वेक्षण में 5 वर्ष से कम उम्र (6-59 महीने) के 58.6 प्रतिशत बच्चे इससे ग्रसित थे जबकि एनएफएचएस-5 के 2019-21 के सर्वे में इस बीमारी से ग्रसित बच्चों की…
  • masjid
    विजय विनीत
    ज्ञानवापी मस्जिद: कड़ी सुरक्षा के बीच चार तहखानों की वीडियोग्राफी, 50 फीसदी सर्वे पूरा
    14 May 2022
    शनिवार को सर्वे का काम दोपहर 12 बजे तक चला। इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के करीब आधे हिस्से का सर्वे हुआ। सबसे पहले उन तहखानों की वीडियोग्राफी कराई गई, जहां हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं की…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License