NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
ट्रंप के स्वागत में अहमदाबाद से लेकर आगरा तक अजीबो-ग़रीब कोशिशें, विरोध हुआ तेज़
अहमदाबाद में झुग्गियों के आगे दीवार खड़ी करने के बाद सड़कों पर महारास कराने की योजना का विरोध हो रहा है। रास कलाकारों ने कहा कि ब्रज संस्कृति का परिचय मान्यताओं और मर्यादा के तहत होना चाहिए।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
19 Feb 2020
trump in india

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के नाम पर अहमदाबाद से लेकर आगरा-मथुरा तक क्या-क्या दिखाने और छिपाने की कोशिश हो रही है, उसे लेकर बहुत असहज और हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गई। वृंदावन के रास कलाकार ट्रंप के स्वागत में ब्रज संस्कृति से जुडे़ महारास एवं कृष्णलीला जैसे कार्यक्रमों के प्रस्तावित आयोजन को लेकर क्षुब्ध हैं। उनका कहना है कि भगवान कृष्ण और राधा के अनन्य प्रेम के प्रतीक महारास तथा अन्य लीलाओं का इस तरीके से प्रदर्शन किया जाना ब्रज संस्कृति के विरुद्ध है। इसी तरह एक दिन के लिए यमुना का पानी साफ दिखाने के लिए उसमें गंगाजल मिलाने की कवायद की जा रही है। इतना ही नहीं अहमदाबाद की झुग्गी-बस्तियां छुपाने के लिए उनके आगे दीवार बनाने का काम न सिर्फ़ शर्मिंदगी की वजह बना है, बल्कि इसने गुजरात मॉडल की हक़ीक़त एक बार फिर बयां कर दी है।

Gujarat wall.jpg

उल्लेखनीय है कि अपने भारत दौरे के दौरान ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ 24 फरवरी को आगरा भी आएंगे जहां उनके स्वागत के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए शहर के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। खेरिया हवाईअड्डे से लेकर ताजमहल तक अतिक्रमण हटाने के साथ सफाई और मरम्मत का काम चल रहा है।

ट्रंप 24 फरवरी को पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति का आगरा में ताजमहल देखने का कार्यक्रम है।

आगरा में जिस मार्ग से ट्रंप गुजरेंगे, वहां सड़क के दोनों तरफ और चौराहों पर देशभर के तीन हजार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर उन्हें ब्रज की संस्कृति के अवगत कराएंगे। 

वृंदावन स्थित श्याम सदन में मंगलवार को आयोजित बैठक में जाने-माने रास कलाकार हरि वल्लभ शर्मा ने कहा कि आगरा आ रहे ट्रंप के स्वागत में ब्रज संस्कृति से जुड़ा महारास, चुरुकला नृत्य, बरसाना की लट्ठमार होली और फूलों की होली आदि जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस पर उपस्थित लोगों और रास कलाकारों ने कहा कि ब्रज संस्कृति का परिचय धर्म की मान्यताओं और मर्यादा के तहत होना चाहिए। इसलिए सरकार को इस प्रकार के कार्यक्रम नहीं करने चाहिए। यदि प्रदेश सरकार ने इसे नहीं रोका तो वो इसका खुलकर विरोध करने को बाध्य होंगे।

आगरा में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आगरा के मेयर नवीन जैन करेंगे। इस दौरान उन्हें चांदी की चाबी और ताजमहल की संगमरमर से निर्मित प्रतिकृति भेंट की जाएगी। चाबी पर ताजमहल की प्रतिकृति के साथ शहर का लोगो होगा। 

आगरा में ट्रंप ताजमहल का दीदार करेंगे। शहर में उनका ढाई घण्टे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह शाम सवा चार बजे से पौने सात बजे तक आगरा में रहेंगे। 

ताजमहल का दीदार करने के बाद ट्रंप दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

इस संबंध में आगरा आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि ट्रंप के स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। सड़कों की मरम्मत की जा रही है। नगर निगम को विश्वस्तरीय सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए देशभर से लगभग तीन हजार सांस्कृतिक कलाकारों को बुलाने की कोशिश है। 

यमुना का पानी साफ दिखाने के लिए गंगनहर से जाएगा पानी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले अहमदाबाद में झुग्गी-बस्तियों के सामने दीवार खड़ी करने संबंधी खबरों के बीच उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने ‘‘आगरा में यमुना को स्वच्छ अविरल बनाने के लिए’’ गंगनहर से पानी देने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सिंह फोगाट ने भाषा को बताया कि ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) के आगरा आगमन को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी की पर्यावरणीय स्थिति में सुधार के लिए मांट नहर के रास्ते 500 क्यूसेक गंगाजल मथुरा में छोड़ा गया है। यह पानी अगले तीन दिन में मथुरा और उसके 24 घण्टे बाद 21 फरवरी की दोपहर तक आगरा पहुंचेगा।’’ फोगाट ने कहा, ‘‘विभाग की कोशिश है कि गंगाजल की यह मात्रा यमुना में 24 फरवरी तक निरंतर बनी रहे।’’

प्रशासन के इस कदम पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता डॉक्टर अरविन्द कुमार ने बताया, ‘‘यदि आगरा में यमुना नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 500 क्यूसेक गंगाजल छोड़ा गया है तो वह निश्चित रूप से प्रभाव डालेगा। मथुरा के साथ-साथ आगरा में भी यमुना नदी में घुले ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी तथा बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड व केमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड की मात्रा में कमी आएगी। इतना होने पर यमुना का पानी पीने योग्य भले ही न हो पाए, परंतु उसके दुष्प्रभाव व बदबू में तो कमी होने की आशा कर सकते हैं।’’
पिछले दो दशक से भी ज्यादा वक्त से मथुरा में यमुना की स्वच्छता के लिए काम कर रहे श्रीमाथुर चतुर्वेद परिषद के गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी का कहना है, ‘‘गंगा से पानी छोड़कर कुछ खास लाभ नहीं होने वाला। इससे भले ही एक दिन के लिए सरकार की लाज बच जाए लेकिन कुछ नहीं बदलेगा। गंदगी शायद दूर हो जाए लेकिन बदबू दूर होने की संभावना क्षीण है।’’

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है।

Gujarat wall3_0.jpg

अहमदाबाद में ट्रंप का पहले साबरमती आश्रम जाने और फिर वहां से इंदिरा ब्रिज के रास्ते हाल में बने मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक जाने का कार्यक्रम है। स्टेडियम जाने के रास्ते में कुछ दूर तक झुग्गी-बस्तियां हैं, जहां गुजरात सरकार सड़क के किनारे-किनारे ऊंची दीवार बना रही है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Donand Trump
India
USA
Narendra modi
Gujarat
UttarPradesh

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?

भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License