NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
शिक्षा
भारत
परीक्षाओं के मसले पर छात्र और यूजीसी क्यों आमने-सामने हैं?
छात्रों का कहना है कि जिस देश में सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध नहीं हैं, स्टडी मटेरियल से लेकर लैपटॉप और इंटरनेट सुविधा का आभाव है वहां ऑनलाइन परीक्षाएं कैसे संभव है? और अगर ऑफलाइन परिक्षाएं होंगी तो क्या सरकार लाखों छात्रों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा की गारंटी दे सकती है?
सोनिया यादव
29 Jul 2020
NewsClick

“जो लोग ये तर्क दे रहे हैं कि परीक्षा रद्द करने से डिग्रियों का मूल्य कम हो जाएगा उन लोगों को ये भी बताना चाहिए कि वर्चुअल एग्जाम से उनका मूल्य कैसे बढ़ जाएगा।”

ये बात यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव थोरठ समेत 27 अन्य शिक्षाविदों ने यूजीसी को लिखे एक पत्र में कही है। पत्र में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे के बीच यूजीसी से परीक्षाएं आयोजित न कराने की अपील की गई है। इस संबंध में दिल्ली, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने भी यूजीसी के दिशा-निर्देशों का विरोध किया है। यूजीसी के इस फैसले के खिलाफ देश भर के विश्वविद्यालयों के छात्र लगातार सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखा है।

क्या है पूरा मामला?

कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के बाद से ही देश के शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन का कार्यक्रम ठप्प है, सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में 6 जुलाई को यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं कराने को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए। इन निर्देशों के मुताबिक सितंबर, 2020 तक सभी विश्वलिद्यालयों को ऑनलाइन या ऑफ़लाइन या मिश्रित (ऑनलाइन+ऑफ़लाइन) तरीकों से परीक्षाएं आयोजित करानी ज़रूरी है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 366 विश्वविद्यालय यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार अब परीक्षाओं का आयोजन करेंगे। हालांकि कोरोना संकट के बीच अधूरे सिलेबस और बदहाल इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुझते छात्र कैसे सुरक्षित परीक्षा दे पाएंगे ये एक बड़ी चुनौती है।

छात्रों के विरोध की क्या वजह है?

छात्रों के विरोध का मुख्य कारण देश में असमान संसाधनों का बंटवारा और महामारी के बीच खस्ता हाल शिक्षा व्यवस्था है। स्टडी मटीरियल से लेकर लैपटॉप और इंटरनेट जैसी सुविधाएं कई छात्रों की पहुंच से अब भी दूर हैं। तो वहीं कई स्टूडेंट्स का अनुसार कोरोना के चलते उनका कोर्स अधूरा रह गया। प्रशासन द्वारा उन्हें सिलेबस की ठीक से जानकारी भी नहीं दी गई है। कई जगह ऑनलाइन क्लासेस हुईं भी तो विकट परिस्थितियों के कारण सभी छात्र उसका लाभ नहीं ले सके हैं। इसके अलावा कई छात्र आर्थिक तौर पर इतने सशक्त नहीं हैं जो शिक्षा के इस बदलते दौर का दबाव उठा सकें।

इंटरनेट कनेक्टीवीटी और कोविड से सुरक्षा

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के अध्यक्ष और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने न्यूज़क्लिक को बताया, “हज़ारों स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके पास फ़ोन नहीं है, इंटरनेट की सुविधा नहीं है। सरकारी आंकड़ों में ही देश के भीतर केवल 40 प्रतिशत के आस-पास इंटरनेट पैनिट्रेशन है, जोकि स्मार्ट फोन पर आधारित है तो ऐसे में छात्र ऑनलाइन परीक्षा कैसे देंगे? अगर ऑफ़लाइन परीक्षा भी होती है, तो 14-15 लाख स्टूडेंट्स के बाहर निकलने से कोविड का संक्रमण बढ़ सकता है। ऐसे में क्या सरकार सभी को सुरक्षा का आश्वासन दे सकती है?”

बालाजी आगे कहते हैं, “फाइनल ईयर के छात्र तो वैसे भी सभी छात्रों के मुकाबले सबसे अधिक परिक्षाओं से गुज़रे होते हैं। ऐसे में पिछले सालों के प्रदर्शन, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के आधार पर अंतिम वर्ष या समेस्टर का मूल्यांकन आसानी से निकाला जा सकता है। वैसे भी किसी एक सेमेस्टर से किसी की शैक्षणिक गुणवत्ता का फै़सला नहीं किया जा सकता। हमारी मांग है कि परिक्षाओं को रद्द किया जाए।”

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट एक्शन कमेटी सदस्य राज अभिषेक का कहना है कि बीएचयू के 80 प्रतिशत विद्यार्थी ग्रामीण इलाकों से आते हैं, जहां इंटरनेट सही तरीके से काम नहीं करता, साइबर कैफे जैसी सुविधाएं भी नहीं हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने घर से असाइनमेंट का लंबा-चौड़ा काम थमा दिया है।

राज अभिषेक बताते हैं, “ज्यादातर छात्रों के पास फिलहाल अपना सामान और किताबें भी नहीं है क्योंकि वो सब होली में बिना तैयारी के अपने घर चले गए थे, जिसके बाद लॉकडाउन के चलते वहीं फंसे रह गए हैं। इसलिए हम छात्र किसी भी तरह की ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाओं का बहिष्कार करते हैं। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन और ABVP दोनों को छात्र विरोधी कार्यों के प्रति आंदोलन की चेतावनी देते हैं।”

28_07_2020-28ara3-c-2_20568291_23481.jpg

बिहार, असम और कश्मीर जैसे राज्यों का क्या?

आइसा से जुड़े विवेक ऑनलाइन परिक्षाओं के संबंध में कहते हैं कि ये हमारे देश में संभव ही नहीं है। क्योंकि यहां इंटरनेट फैसिलिटी हर जगह एक जैसी नहीं है। यह हवा हवाई फरमान जमीनी हक़ीक़त के एकदम उलट है और ऐसे फरमान समानता के अधिकारों का हनन है। ये फैसले आर्थिक रूप से कमजोर और देश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को हतोत्साहित और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है। हम और हमारा संगठन ऐसे किसी भी फैसले का विरोध करेंगे जिससे किसी एक भी छात्र के अधिकारों का हनन हो।

 विवेक ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा, “अभी भी देश के सैकड़ों जिलों में इंटरनेट तो दूर की बात ठीक से कॉलिंग भी संभव नहीं है। हमारे यूनिवर्सिटी में झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के आदिवासी क्षेत्र से सैकड़ों छात्र हैं उनके यहां ठीक से नेटवर्क नहीं काम करता है ऐसे में वो ऑनलाइन एग्ज़ाम कैसे दे पाएंगे। लगभग पिछले एक साल से कश्मीर में इंटरनेट बन्द है वहां के छात्र एग्जाम कैसे दे पाएंगे। बिहार और असम में भीषण रूप से बाढ़ की चपेट में, लाखों लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं वहां के छात्र इस स्थिति में परीक्षा कैसे दे पाएंगे। लाखों छात्रों के पास एंड्रॉयड मोबाइल और लैपटॉप नहीं है और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वो ऑनलाइन परीक्षा के लिए तत्काल मोबाइल लैपटॉप खरीद सके। ऐसे स्थिति में ऑनलाइन एग्जाम की फरमान सिर्फ सरकार और एचआरडी मिनिस्ट्री की तानशाही है।

ऑनलाइन परीक्षा निजीकरण की ओर एक कदम है!

छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्षरत क्रांतिकारी युवा संगठन के हरीश गौतम का कहना है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच विश्वविद्यालयों पर परीक्षा करवाने का दबाव बनाकर, यूजीसी के पीछे से भाजपा शासित केंद्र सरकार, शिक्षा के अनौपचारिकरण को बढ़ावा देने का पुरजोर प्रयास कर रही है।

हरीश कहते हैं, “देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बीच विश्वविद्यालयों के लिए तृतीय वर्ष छात्रों की परीक्षाएं करवाने के लिए एकमात्र शेष रास्ता ऑनलाइन माध्यम बचेगा क्योंकि विभिन्न राज्यों ने लगे partial लॉकडाउन के बीच छात्रों के लिए बनाये गए कुछ परीक्षा सेन्टर जाना भी असंभव ही है, जिस कारण अंततः वे ऑनलाइन माध्यम से परीक्षायें देने के लिए मजबूर होंगे। ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने का यह रवैया भाजपा सरकार द्वारा पिछले कुछ सालों में शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण और अनौपचारिकरण लाने के प्रयासों की कड़ी में ही देखे जाने चाहिए। भाजपा सरकार निजीकरण और अनौपचारिकरण के एजेंडे को कोरोना काल में अमली जामा पहनाने के लिए प्रतिबद्ध जान पड़ रही है।”

एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने परिक्षाओं पर दिया ज़ोर

बता दें कि इससे पहले मानव संसाधान विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से कहा था, “ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि किसी भी शिक्षा प्रणाली में विद्यार्थियों का मूल्यांकन महत्वपूर्ण होता है। परीक्षाओं में प्रदर्शन विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और संतुष्टि देता है।”

हालांकि छात्र जो परिक्षाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं, वो एचआरडी मंत्री से इत्तेफाक नहीं रखते। यूजीसी के परीक्षा करवाने संबंधी निर्देशों को लगभग 31 स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिनमें एक स्टूडेंट कोविड-19 के मरीज़ भी हैं। वहीं इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में भी सुनवाई जारी है।

सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में बीकॉम ऑनर्स के अंतिम वर्ष के छात्र कबीर सचदेवा ने परीक्षाओं के ख़िलाफ़ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं। उनके वकिल ध्रुव पांडे का कहना है कि "मार्च के बाद जब परीक्षाएं टाली गईं तब देश में कोरोना संक्रमण के कम मामले थे और जुलाई में मामले बढ़ने पर परीक्षाएं अनिवार्य की जा रही हैं. इस वक़्त सभी बच्चों के पास समान संसाधन और स्थितियां नहीं हैं. मान लीजिए कि परीक्षा के दौरान किसी स्टूडेंट के घर पर बिजली चली जाती है और वहीं, कोई दूसरा स्टूडेंट घर में ऐसी में बैठकर पेपर देता है, तो परीक्षण में बराबरी कैसे होगी?"

बता दें कि डीयू में हाल ही में ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर एक मॉक टेस्ट हुआ था। इसमें स्टूडेंट्स के पास गलत प्रश्न पत्र पहुंच गए और कई बच्चों की आंसर शीट सब्मिट ही नहीं हो पाई। ऐसे में परीक्षाएं लेने से पहले तकनीकी पक्ष को मज़बूत करना यूजीसी और विश्वविद्यालयों के समक्ष एक अहम चुनौती है।

गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर देशभर के तमाम विश्वविद्यालयों के छात्र संघ और छात्र संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। हाल ही में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया दिल्ली ने सोमवार, 27 जुलाई को मानव संसाधन मंत्रालय के समक्ष परिक्षाओं के आयोजन को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई साथ ही इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने मंगलवार 28 जुलाई को देश भर में विरोध प्रदर्शन आयेजित किया। बुधवार, 29 जुलाई को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (एआईफुक्टो) ने यूजीसी के दिशा-निर्देशों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। इसके अलावा ‘ऑल इण्डिया फोरम टू सेव पब्लिक एजुकेशन’ नाम के तहत एक संयुक्त मंच बनाकर 11 जुलाई से 14 जुलाई तक सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बड़ा प्रदर्शन भी किया गया था।

इसे भी पढ़ें: परीक्षा का मसला: छात्रों का सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन जारी

UGC Circular
Mandatory Exams for Final Year Students
Online Exams
Corporatisation of Education
privatisation of education
UGC
MHRD
Access to education
Public Education
Higher education
Lockdown Impact on Students
Pandemic Impact on Education

Related Stories

बीएचयू: सोते हुए छात्रों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई, थाना घेराव के बाद गिरफ़्तार छात्र हुए रिहा

दिल्ली : विश्वविद्यालयों को खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में  लिया

सुपवा: फीस को लेकर छात्रों का विरोध, कहा- प्रोजेक्ट्स-प्रैक्टिकल्स के बिना नहीं होती सिनेमा की पढ़ाई

बीएचयू: प्रवेश परीक्षा के ख़िलाफ़ ‘छात्र सत्याग्रह’ जारी, प्रशासन का किसी भी विरोध से इंकार

परीक्षा का मसला: छात्रों का सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन जारी

ओपन बुक परीक्षा: अन्याय और भेदभाव पर आधारित

बीएचयू: छात्रावास में लगा ताला, जबरन हॉस्टल खाली कराने के ख़िलाफ़ छात्रों का धरना!

गार्गी कॉलेज जैसी घटनाएं होना बेहद ख़तरनाक लेकिन इनपर चुप्पी और भी बड़ा अपराध!

गार्गी कॉलेज यौन हमला : डीयू के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस की कार्रवाई भी कठघरे में

गार्गी कॉलेज प्रकरण: अब हमले हमें डरा नहीं रहे, बल्कि एकजुट होना और बोलना सिखा रहे हैं


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License