NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
किसानों के साथ छात्र -युवा भी परेशान, लाखों की संख्या में ट्वीट कर ज़ाहिर की अपनी पीड़ा
27 सितंबर को देशभर के लाखों नौजवान छात्रों ने एक मेगा ट्विटर कैम्पेन किया जहाँ 40 लाख से अधिक ट्वीट्स के साथ रेलवे के छात्रों ने अपनी पीड़ा को ज़ाहिर किया।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
28 Sep 2021
Students and youth are also upset with farmers, expressed their pain by tweeting in lakhs
फ़ोटो साभार: जागरण

वर्तमान दौर में चाहे किसान हो या नौजवान सभी बदहाल व्यवस्था, सरकारी लापरवाही व अनदेखी से त्रस्त हैं। जहां एक ओर कल यानी 27 सितंबर को किसानों का भारत बंद था वहीं दूसरी तरफ़ उसी समय देशभर के लाखों नौजवान छात्रों ने एक मेगा ट्विटर कैम्पेन किया जहाँ 40 लाख से अधिक ट्वीट्स के साथ रेलवे के छात्रों ने अपनी पीड़ा को ज़ाहिर किया। यह कोई पहला मौका नहीं है जब युवाओं ने अपने हक़ के लिए इस तरह का अभियान चलाया हो। पिछले कुछ सालों से देश में नौकरी के अवसर बढ़ने के बजाए घट रहे हैं। जिससे युवाओं में घोर निराशा के साथ ही भारी गुस्सा भी है। वो अलग-अलग समय पर सड़को से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखता भी रहा है।

सोमवार को ऐसे ही एक सवाल को लेकर युवाओं ने सोशल मीडिया पर सरकार से गंभीर सवाल पूछे। दरअसल रेलवे की एक परीक्षा जिसकी अधिसूचना साल 2019 में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले जारी हुई थी आज तक उस भर्ती के लिए पहले चरण की भी परीक्षा नही कराई जा सकी है जिसके परिणामस्वरूप लाखों आक्रोशित छात्रों ने ट्विटर के माध्यम से अपनी आवाज़ और तकलीफ को सरकार को सुनाने की कोशिश की है।

आख़िर छात्रों को ट्विटर कैम्पेन की ज़रूरत क्यों पड़ी?

पिछले कुछ सालों से हमारे देश में सरकारी भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक अजीबोगरीब पैटर्न सा बन गया है जिसमें छात्रों को अधिसूचना से लेकर परीक्षा तारीखों और उसके बाद परिणाम से लेकर जॉइनिंग तक के लिए मजबूरन आंदोलन करना पड़ता है कभी सड़कों पर उतरकर तो कभी ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के सहारे। आज का ट्विटर आंदोलन भी रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा तारीखों की मांग को लेकर किया गया।

दरअसल रेलवे की तरफ से फरवरी 2019 में ग्रुप-डी भर्ती की अधिसूचना जारी की गई थी जिसके बाद 2.5 साल से अधिक का वक्त बीत चुका है, साल 2021 जाने को है लेकिन आजतक पहले चरण की भी परीक्षा आयोजित नही हुई है। इसकी परिणति आज के इस मेगा कैम्पेन के रूप में हुई। 3.32 मिलियन यानी 30 लाख से अधिक ट्वीट्स के साथ #railway_groupd_examdate हैशटैग भारत में टॉप ट्रेंडिंग में रहा। #railway_groupd_examdate इस हैशटैग के साथ अभ्यर्थियों ने परीक्षा तारीखों के ऐलान की मांग की।

क्या है पूरा मामला?

करोड़ों नौकरियों और रोज़गार के वायदे के साथ देश की सत्ता पर काबिज़ होने वाली मोदी सरकार के दौर में आसमान छूती बेरोज़गारी एक ऐसा जगजाहिर तथ्य है जिसे खुलेतौर पर खुद मोदी समर्थक भी झुठला नही पाते हैं। ऐसे में साल 2019 में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(RRB) की तरफ से एक लाख से अधिक पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया गया। इस ऐलान के बाद बेरोज़गारी का दंश झेल रहे लाखों युवाओं को एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य की उम्मीद जगी।

रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप-डी की भर्ती के लिए 1 मार्च 2019 और 12 मार्च 2019 को रजिस्ट्रेशन चालू किए, जिसके बाद करीब 1.4 लाख पदों के लिए 2.4 करोड़ से भी अधिक आवेदन प्राप्त किए गए, जो हिंदुस्तान में रोज़गार और नौकरी के सूरत-ऐ-हाल को बखूबी बयां करता है। रजिस्ट्रेशन से लेकर अबतक 2.5 साल से अधिक का वक़्त पूरा हो चुका है लेकिन आजतक इसकी परीक्षा का कोई अता-पता नहीं है।

लोकसभा 2019 का चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों मे पूरा हुआ था और चुनाव से ठीक पहले रेलवे ग्रुप-डी की भर्ती के लिए 12 मार्च 2019 को रजिस्ट्रेशन चालू किए गए थे। मतदान भी हो गए, चुनाव भी हो गए, सत्ता की अभिलाषा रखने वालों को सत्ता भी मिल गयी, नई सरकार का आधा कार्यकाल भी पूरा होने को है लेकिन 2019 का वो बेरोज़गार युवा आज तक बेरोज़गार है क्योंकि उसे पिछले ढाई साल से परीक्षा का इंतजार है।

छात्रों के इस डिजिटल आक्रोश को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अध्यापकों का भी समर्थन प्राप्त हुआ और अध्यापकों ने भी छात्रों के साथ मिलकर इस कैम्पेन को सफल बनाने की भरपूर कोशिश की। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले गणित के एक अध्यापक अभिनय शर्मा ने तंज कसते हुए अपने ट्वीट के माध्यम से कहा,"@AshwiniVaishnaw जी अब तो कार्यभार संभाले भी काफी दिन हो गए । कुछ paper work ऑफिस में ही कर लीजिए या हवाई सफर में ही #railway_groupd_examdate paper work पर sign करोगे आप भी? #railway_groupd_examdate मांगों को ट्रेंड में देखकर जल्द से जल्द परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी लीजिये।"

. @AshwiniVaishnaw जी अब तो कार्यभार संभाले भी काफी दिन हो गए । कुछ paper work ऑफिस में ही कर लीजिए या हवाई सफर में ही #railway_groupd_examdate paper work पर sign करोगे आप भी ? #railway_groupd_examdate मांगों को ट्रेंड में देखकर जल्द से जल्द परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी लीजिये

— Abhinay Maths (@abhinaymaths) September 27, 2021

ऐसे ही एक अध्यापक डॉ गौरव गर्ग लिखते हैं, "अगर हम सरकार से परीक्षा तारीखों की घोषणा करने के लिए कह रहे हैं तो क्या हम बहुत ज़्यादा की मांग कर रहे हैं? वास्तव में यह तो बहुत न्यूनतम चीज है जो हमें पूछनी चाहिए। वे मात्र फॉर्म और आवेदन की लागत के रूप में करोड़ों कमाते हैं। क्या वे जवाबदेह नही हैं?"

Are we asking too much if we are asking the government to declare exam dates? In fact it is the absolute minimum thing we must ask.
They make crores of rupees in form and application costs alone. Aren't they answerable? #railway_groupd_examdate

— Dr Gaurav Garg (@DrGauravGarg4) September 27, 2021

छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं के लिए गणित पढ़ाने वाले एक अध्यापक राकेश यादव लिखते हैं, "उम्मीद की राह पर बहुत भर्तियां निकाली। युवाओं ने घरवालों से 1 साल का समय मांगा उसने जमकर मेहनत की और इसी तरह 1 से 2 साल हो गए फिर 2 से 3 साल हो गए और आज वही युवा पढ़ाई करने बजाय Tweet करने को विवश है।"

उम्मीद की राह पर बहुत भर्तियां निकाली
युवाओं ने घरवालों से 1 साल का समय मांगा
उसने जमकर मेहनत की और इसी तरह
1 से 2 साल हो गए फिर 2 से 3 साल हो गए
और आज वही युवा पढ़ाई करने बजाय
Tweet करने को विवष है।#railway_groupd_examdate

— RAKESH YADAV🇮🇳 (@RYPofficial) September 27, 2021

वहीं युवाओं और छात्रों की आवाज़ को बढ़चढ़कर उठाने वाली युवा हल्ला बोल की टीम ने आज के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया। युवा हल्ला बोल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "हम लंबे समय से 'मॉडल परीक्षा कोड' की मांग कर रहे हैं ताकि सभी सरकारी नौकरी भर्ती प्रक्रिया 9 महीने के भीतर पूरी हो सके। अंतहीन देरी बेरोजगार युवाओं पर अत्यधिक मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक  बोझ का कारण बनती है। इसे बदलना होगा!"

We have been demanding a 'Model Exam Code' for a long time so that all govt job recruitment process gets completed within 9 months.

The endless delay causes immense mental harassment and financial burden on unemployed youth. This has to change!#railway_groupd_examdate pic.twitter.com/lLv7ELMBDE

— Yuva Halla Bol (@yuvahallabol) September 27, 2021

डिजिटल इंडिया के इस दौर में आज सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्यों एक सरकारी भर्ती की प्रक्रिया एक साल में पूरी नहीं हो सकती? आज जब ज़्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन मोड में कराया जाता है इसके बावजूद क्या कारण है कि एक भर्ती प्रक्रिया में 3-3 साल से अधिक का वक़्त लग रहा है? बेरोज़गारी के इस दौर में सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में खाली पड़े पदों को भरने में सरकार दिलचस्पी क्यों नही दिखाती? ये सारे सवाल सरकार की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं।

ये कोई एक भर्ती का सवाल नहीं है ,पिछले कुछ सालों में यह नियति हो गई है। पहले भर्ती निकलती नहीं है, कहीं निकल जाए तो परीक्षाएं सालों साल नहीं होतीं और कहीं परीक्षाएं हो जाएं तो रिजल्ट की घोषणाओं में वर्षो का इंतज़ार करना पड़ता है। किसी भर्ती का परिणाम आ जाए तो उसमें गड़बड़ी और धांधली होने की खबर के साथ ही उसे कोर्ट में ले जाकर फंसा दिया जाता है।

इसे भी पढ़े : ‘राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस’ मनाने का मौका देने के लिए थैंक्यू मोदी जी! हैप्पी बर्थडे!!

इसको लेकर देश के नौजवान पिछले कुछ सालों से आंदोलित हैं लेकिन सरकार इन सब चिंताओं से दूर अपने गुणगान में व्यस्त है। देश के युवा कई सालों से मनरेगा की तरह ही पढ़े लिखे नौजवानो के लिए भगत सिंह रोज़गार गारंटी योजना की मांग कर रहे हैं। 

हाल ही में दिल्ली सहित देशभर में भारत की जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफ़आई) ने "कहाँ है हमारा रोज़गार" के सवाल को लेकर एक देशव्यापी अभियान चलाया था। इसी के तहत राजधानी में भी विरोध प्रदर्शन हुए थे। जिसमें उन्होंने एक आरटीआई के हवाले से बताया था कि दिल्ली में आधे से अधिक स्वीकृत पद ख़ाली पड़े हैं, जिनपर स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है। अब सवाल यह है कि राजधानी का ये हाल है तो बाक़ी दूर दराज़ इलाकों का क्या हाल होगा।

इसे भी पढ़े :  लोकसभा चुनावों से पहले किया था रेलवे भर्ती का ऐलान, ढाई साल बाद भी एग्ज़ाम का अता-पता नहीं

Bharat Bandh
Railway recruitment
Railway Recruitment Board
RRB
CMIE
NTPC
SSC
#SpeakUpForSSCRailwayStudents
RRB Group D
unemployment
Modi government
Narendra modi

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

वाम दलों का महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कल से 31 मई तक देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के निजीकरण के खिलाफ़ श्रमिकों का संघर्ष जारी, 15 महीने से कर रहे प्रदर्शन

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

बिजली संकट को लेकर आंदोलनों का दौर शुरू


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License