NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
मैं जेल में हूँ...मेरे झोले में है एक किताब 'हमारा संविधान'
'इतवार की कविता' में पढ़ते हैं मनीषा की एक नई कविता जो उन्होंने इस वक्त CAA-NRC के विरोध में चल रहे देशव्यापी आंदोलन से प्रभावित होकर लिखी है। इसमें आपको वे तमाम छवियां मिलेंगी जो इस समय इस आंदोलन की वजह से जेल में हैं। ये मर्मस्पर्शी कविता हमको सत्ता के दमन, उसकी चालाकियों और आने वाले ख़तरों से भी आगाह करती है।
मनीषा
29 Dec 2019
 Activist Ekta and Ravishekhar
वाराणसी के एक्टिविस्ट एकता और रविशेखर। CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के आरोप में दोनों को 19 दिसंबर को गिरफ़्तार किया गया, जिसके बाद से वे जेल में हैं। इनके पीछे इनकी 14 माह की बेटी चंपक का बुरा हाल है। फोटो साभार : दैनिक भास्कर

मैं जेल में हूँ…


मैं जेल में हूँ
मेरी दुधमुँही बच्ची दूध के बिना
कमज़ोर पड़ रही है
मैं इस देश के संविधान की रक्षा के लिए
संवैधानिक तरीके से प्रदर्शन कर रही थी
मैं जेल में हूँ

 

मैं जेल में हूँ जहाँ
मेरे साथ मेरी माँ और पिता हैं
मैैं जेल में हूँ क्योंकि मेरे पिता के पास उनके पिता के काग़ज़ात नहीं हैं
माँ का तो ख़ैर कोई घर ही नहीं है

 

मैं जेल में हूँ,
मुझे हर रोज़ एक आदमी खाना देने आता है
ये वही है जिसने चुपके से मुझे मेरा झोला लौटा दिया था
मेरे झोले में है एक शाॅल
मेरे बच्चों के बचपन के दो कपड़े
और एक किताब 'हमारा संविधान '
वो रोज़ मुझे उदास आँखों से देखता है
कहता कुछ नहीं बस खाना देता है
और देख कर चला जाता है

 

किसी ने कहा हमें छोड़ दिया जाएगा
पर कहाँ? नहीं पता

 

खाना देने वाला आज दोबारा आया है
उसने ताला खोल कर हमें निकाला है
साथ ले जा रहा है कहाँ नहीं पता
उसकी आँखें इतनी उदास हैं कि
कुछ भी पूछ पाना मुश्किल है


वह हमें ले जाता है समुद्र के किनारे
बैठा देता है एक नाव में
आँखों से कह देता है विदा
मैं महसूस करती हूँ मेरा झोला मेरे पास नहीं है

 

मैं ज़ोर से उसे आवाज़ देती हूँ
दोस्त! मेरा झोला रह गया
वह भी पहली बार कहता है
अब नहीं दे पाऊँगा

 

नाव चल देती है
कुछ दूर जाने के बाद समंदर से पानी
कम होने लगता है नाव गहराई की ओर चल पड़ती है
लगा जैसे मुक्त हुए इस जीवन से
पर नाव कहीं जाकर पलट जाती है
हम जहाँ खड़े हुए वहाँ हर तरफ़ सलाखें थीं
सीलन थी सर्दी थी
माँ थी जो बहुत घबराती थी, पिता थे जो
जाने कितना बर्दाश्त कर जाते थे
मैने पिता से कहा मैं आप लोगों को यहाँ नहीं देख पाऊँगी

 

वे लोग बड़े शातिर थे जाने कैसे जान लेते थे
लोगों की ख्वाहिशें और ज़रूरतें
वो उन्हें वही दिखा कर देते थे यातना
जैसे भूखे को रोटी दिखा कर यहाँ लाया गया
प्यासे को दिखाया पानी
बेरोज़गार को रोज़गार
बच्चों को मुफ़्त पढ़ाई
बीमार को सस्ती दवाई
गुलाम को रिहाई

 

आज सब हैं यातना गृह में
नहीं हैं अब नागरिक
उनके मुताबिक
यहाँ नहीं है मेरा झोला
जिसमें है संविधान की
किताब
बस बची है लड़ाई
संविधान की झूठी शपथ लेने वालों से
स्वप्न में आते यातनागृह
जगाते हैं डरा कर
आँखें भीगी होती हैं
दिल बहुत भारी
जेल में भी रहेगा
ये संघर्ष जारी ।

 

(मनीषा एक कवि के साथ-साथ एक योग इंन्सट्रक्टर भी हैं)

इसे भी पढ़े:…तो हमें देश की सुरक्षा से ख़तरा है

इसे भी पढ़े:  जो इस पागलपन में शामिल नहीं होंगे, मारे जाएँगे

Sunday Poem
CAA
NRC
Protest against NRC
Protest against CAA
NPR
Constitution of India
Indian democracy
Freedom of silence
modi sarkar
BJP
Activist Ekta
Activist Ravishekhar

Related Stories

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने क्यों कर रखा है आप और भाजपा की "नाक में दम”?

NEP भारत में सार्वजनिक शिक्षा को नष्ट करने के लिए भाजपा का बुलडोजर: वृंदा करात


बाकी खबरें

  • कृष्णकांत
    भारत को मध्ययुग में ले जाने का राष्ट्रीय अभियान चल रहा है!
    10 May 2022
    भारत किसी एक मामले में फिसला होता तो गनीमत थी। चाहे गिरती अर्थव्यवस्था हो, कमजोर होता लोकतंत्र हो या फिर तेजी से उभरता बहुसंख्यकवाद हो, इस वक्त भारत कई मोर्चे पर वैश्विक आलोचनाएं झेल रहा है लेकिन…
  • सोनाली कोल्हटकर
    छात्रों के ऋण को रद्द करना नस्लीय न्याय की दरकार है
    10 May 2022
    छात्र ऋण अश्वेत एवं भूरे अमेरिकिर्यों को गैर-आनुपातिक रूप से प्रभावित करता है। समय आ गया है कि इस सामूहिक वित्तीय बोझ को समाप्त किया जाए, और राष्ट्रपति चाहें तो कलम के एक झटके से ऐसा कर सकते हैं।
  • khoj khabar
    न्यूज़क्लिक टीम
    अब झूठ मत बोलिए, सरकारी आंकड़ें बोलते- मुस्लिम आबादी में तेज़ गिरावट
    09 May 2022
    खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि किस तरह से अंतर्राष्ट्रीय negative ranking से घिरी नरेंद्र मोदी सरकार को अब PR का भरोसा, मुस्लिम आबादी का झूठ NFHS से बेनक़ाब |
  • एम.ओबैद
    बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक कांड मामले में विपक्षी पार्टियों का हमला तेज़
    09 May 2022
    8 मई को आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग के 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला करना शुरू कर…
  • सत्यम् तिवारी
    शाहीन बाग़ ग्राउंड रिपोर्ट : जनता के पुरज़ोर विरोध के आगे झुकी एमसीडी, नहीं कर पाई 'बुलडोज़र हमला'
    09 May 2022
    एमसीडी की बुलडोज़र कार्रवाई का विरोध करते हुए और बुलडोज़र को वापस भेजते हुए शाहीन बाग़ के नागरिकों ने कहा कि "हम मुसलमानों के दिमाग़ पर बुलडोज़र नहीं चलने देंगे"।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License