महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक विभाजन जैसे मसले अपने मुल्क की स्थायी समस्या हो गये हैं. ऐसे गहन संकट में अयोध्या जैसी नगरी को दंगा-फसाद में झोकने की साजिश खतरे का बड़ा संकेत है. बहुसंख्यक समुदाय के ऐसे कुछ तत्वो के क्या इरादे थे, उनके योजनाकार कौन थे? अचानक पैदा हुए बिजली संकट की असली कहानी क्या है? कोयले की कमी क्यों हुई? विपक्षियो को फंसाने के मिज़ाज के पीछे कौन होता है? ऐसे कई सवालों पर #HafteKiBaat के नये एपिसोड में चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश: