NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
तमिलनाडु चुनाव : क्यों उभर रहा है संदिग्ध किस्म का प्रतियोगी लोकप्रियतावाद?
यह सत्य है कि प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से तमिलनाडु राज्यों में तीसरे नंबर पर है। लेकिन प्रति व्यक्ति आय की गणना करने के लिए सकल राज्य घरेलू उत्पाद यानी जीएसडीपी को राज्य की जनसंख्या से भाग करना होता है; पर इससे जनसंख्या के निचले हिस्से में गैरबराबरी और सापेक्षिक आय विपन्नता तथा बदतर जीवन-स्थितियां अदृष्य हो जाती हैं।
बी. सिवरामन
05 Apr 2021
AIADMK और DMK ने जो वायदे किये हैं उनका सरकारी ख़जाने पर बोझ आएगा 45,000 करोड़ से लेकर 50,000 करोड़ प्रति वर्ष, जो बजट का 1/6 हिस्सा है।
AIADMK और DMK ने जो वायदे किये हैं उनका सरकारी ख़जाने पर बोझ आएगा 45,000 करोड़ से लेकर 50,000 करोड़ प्रति वर्ष, जो बजट का 1/6 हिस्सा है।

हर कोई जानता है कि विरोधियों के खिलाफ आयकर छापा भाजपा नेतृत्व के प्रतिशोधी राजनीति का एक राजनीतिक हथियार बन गया है। पर प्रधानमंत्री सहित बहुतों को यह नहीं मालूम कि यह उन्हीं पर ‘बैकफायर’ कर सकता है। तमिलनाडु के प्रमुख विपक्षी नेता एमके स्टालिन की बेटी व दामाद सबारीसन के घर पर ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ रेड ने उन लोगों तक में नकारात्मक प्रतिक्रिया पैदा की है, जो न ही किसी के प्रतिबद्ध मतदाता हैं न स्टालिन या डीएमके के समर्थक।

तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों के लिए मंगलवार, 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। लेकिन मतदान के केवल तीन दिन पूर्व जिस निर्लज्जता से ये रेड कराए गए, उसने व्यापक खेमे में चिंता पैदा कर दी है। कइयों को लगने लगा है कि यह केंद्र में बैठे भाजपा नेतृत्व की हताशा का द्योतक है। ऐसा लग रहा है कि सत्ताधारी समस्त आत्म-संयम खो चुके हैं और राजनीति में मर्यादित व्यवहार को तिलांजलि दे चुके हैं।

यहां तक कि जो लोग अच्छी तरह जानते हैं कि केंद्र का मोदी-शाह शासन तानाशाह है, वे भी चौंक गए हैं कि सत्ता कैसे सारी सीमाएं लांघ रही है। बहुतों को यह चिंता सताने लगी है कि इस रफ्तार से तो भारत का लोकतंत्र संगठित गुंडागर्दी (gangsterism) में बदल जाएगा।

लोकतंत्र तो जीत-हार का खेल होता है। इसलिए लोकतंत्र के किसी भी मंजे हुए खिलाड़ी को हार या जीत, दोनों ही स्थितियों में अपना विवेक नहीं खोना चाहिये। क्या हार का तनिक सा आभास भी एक शक्तिशाली नेता को अपना संयम खो देने पर मजबूर कर देता है? ऐसे में लोकतंत्र, या उसका जो कुछ अंश आज बचा हुआ है, के भविष्य के बारे में गहरी चिंता होती है, खासकर तब और भी जब शासन तानाशाह बन गया हो। क्या कारण है ऐसी अति का?

केवल ओपिनियन पोल ही नहीं, यहां तक कि निष्पक्ष एजेंसियां भी कह रही हैं कि तमिलनाडु में सभी दलों के पार्टी कतारों के हिसाब से जमीनी रिपोर्टें बता रही हैं कि डीएमके की स्थिति बेहतर है।

दूसरी ओर, भविष्यवाणी यह भी है कि एआईएडीएमके सरकार ऐंटी-इन्कम्बेंसी झेल रही है। यहां तक कि मोदी की गोदी मीडिया में उनके समर्थक तक इतने तक सीमित हैं कि दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का है पर वे पूरे आत्मविश्वास के साथ दावा नहीं कर पा रहे हैं कि एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन विजयी होगा।

यद्यपि जनवरी के पोंगल (Pongal) त्योहार में अन्नाद्रमुक पार्टी ने राज्य के कोष से खुले हाथों कई मुफ्त उपहार दिये, फिर भी क्यों सत्ता-विरोध की लहर खासा मजबूत दिख रही है? क्यों भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन इतनी अलोकप्रिय है, जबकि मोदी स्वयं राज्य का दौरा कर चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व ढेर सारी स्कीम घोषित कर चुके हैं?

सच्चाई यह है कि अन्नाद्रमुक पार्टी का ‘फ्री फॉल’ 2017 के बाद से शुरू हो गया था, जब राज्य ने 140 वर्षों में सबसे भयंकर सूखाड़ का सामना किया था। जबकि 2018 में केवल 3 जिलों को सूखा-प्रभावित घोषित किया गया था। किसान आकस्मिक बाढ़ की चपेट में आ गए थे। पुनः 2019 में 22 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ा। अगले साल लॉकडाउन का तांडव चला।

दूसरों का अधिकार हड़पने (Usurper) के आरोपी मुख्यमंत्री एड्डापाडी के पलानीस्वामी ने सोचा था कि वे पोंगल पर तोहफे बांटकर जनाक्रोश को ठंडा करने में सफल होंगे। पर 2019 के लोकसभा चुनाव ने दिखा दिया कि अन्नाद्रमुक सरकार के प्रति लोगों की भावना कैसी है।

यह भांपते हुए कि चुनावी जमीन उनके पैरों तले खिसक रही है, एआईएडीएमके ने हताशा में चुनावी आचार संहिता लागू होने से एक दिन पूर्व विधानसभा में एक कानून पारित किया। इसके तहत पीएमके की मांग के अनुसार ओबीसी (OBC) आरक्षण के भीतर वन्नियर समुदाय के लिए 10.5 प्रतिशत पृथक आरक्षण ऑफर किया गया। पीएमके वन्नियर समुदाय का दल है और उसने इसे गठबंधन की शर्त बनाया था। इस कानून के बनते ही गठबंधन बन गया और एआईएडीएमके (AIADMK) ने आशा की कि इस गठबंधन के कारण वे उत्तरी जिलों में जीत सकेंगे, जहां डीएमके मजबूत है और जहां वन्नियर वोट अधिक हैं। पर ओपिनियन पोल उत्तरी जिलों में अन्नाद्रमुक पार्टी के लिए बहुत अधिक बढ़त के संकेत नहीं दे रहे। परंतु आरक्षण के चलते दक्षिणी जिलों में तीन ओबीसी जातियों- थेवर, कल्लर, अगामुडयर (Thevar, Kallar, Agamudayar) से बनी श्रेणी, मुक्कुलाथोर (Mukkulathor) समुदाय के बीच अप्रत्याशित प्रतिक्षेप हुआ। इन्हें लगने लगा कि उनकी कीमत पर अब वन्नियर (Vanniyar) समुदाय को लाभ मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें संपूर्ण ओबीसी कोटे में 10.5 प्रतिशत कम नौकरियों व सीटों में से अपना हिस्सा लेना होगा।

इत्तेफाक से, AIADMK की विद्रोही नेता शशिकला भी कल्लर समुदाय से आती हैं। और उप-मुख्यमंत्री, ओ. पनीरसेल्वम जो मुख्यमंत्री एड्डपडी के प्रतिद्वन्द्वी हैं, कल्लर समुदाय से हैं। यद्यपि शुरुआत में ऐसा आभास हुआ कि AIADMK पार्टी ने एक विकट जातीय गठबंधन बना लिया है, एक अप्रत्याशित सामाजिक व क्षेत्रीय विभाजन दिखाई पड़ रहा है, जिसके चलते चुनावी धक्का लग सकता है। पर इसका एक और कारण है कि AIADMK के बढ़ते चुनावी उपहार (sops) अब घटते चुनावी लाभांश देने लगे हैं।

चुनावी उपहारों के पीछे की सच्चाई क्या है?

तमिलनाडु में प्रतिद्वन्द्वी दल एक दूसरे को मात देने के लिए बड़े-से-बड़े तोहफे ऑफर करते हैं। राज्य के बाहर के राजनीतिक पर्यवेक्षक अक्सर ऐसे मुफ्त उपहारों की झड़ी देखकर दंग रह जाते हैं। तमिलनाडु में भी यह परिहास का विषय बनता जा रहा है। एक स्वतंत्र प्रत्याशी, जिसने मदुरई की सीट के लिए नामांकन भरा था, ने एक दिखावटी घोषणापत्र (mock manifesto) जारी किया था, जिसमें उसने हर परिवार के लिए ‘फ्री हेलिकॉप्टर, स्विमिंग पूल, और यहां तक कि चांद तक निःशुल्क यात्रा’ का वायदा किया।

तमिलनाडु जैसे उन्नत राज्य में ऐसी राजनीतिक संस्कृति को लेकर जग-हंसाई हो रही है। पर इस राजनीतिक संस्कृति की जड़ें गहरी हैं और यह दशकों से इन्हीं तमाम पार्टियों के शासनकाल में हुए राज्य के विकृत विकास में निहित है।

यह सत्य है कि प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से तमिलनाडु राज्यों में तीसरे नंबर पर है। पर प्रति व्यक्ति आय की गणना करने के लिए सकल राज्य घरेलू उत्पाद यानी जीएसडीपी को राज्य की जनसंख्या से भाग करना होता है; पर इससे जनसंख्या के निचले हिस्से में गैरबराबरी और सापेक्षिक आय विपन्नता तथा बदतर जीवन-स्थितियां अदृष्य हो जाती हैं।

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2015-16 ने दर्शाया था कि तमिलनाडु की जनसंख्या के मात्र 31 प्रतिशत हिस्से को घर में पाइपलाइन से पानी मिल रहा था, जबकि महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, हरियाणा और पंजाब में 57 प्रतिशत जनसंख्या को मिल रहा था।

गैरबराबरी को नापा जाता है गिनी कोइफिशियेंट इंडेक्स (Gini Coefficient Index) से और यद्यपि तमिलनाडु ने 2005 से सबसे अधिक विकास प्रदर्शित करने वाले राज्यों में अपने को दर्ज किया था, उसका गिनी कोइफिशियेंट भी काफी अधिक रहा। उसका ग्रामीण गैरबराबरी के मामले में गिनी कोइफिशियेंट 2012 तक स्थिर बना रहा।

तमिलनाडु में काफी उच्च स्तर का शहरीकरण (urbanization) हुआ और अब राज्य की लगभग 55 प्रतिशत जनसंख्या शहरी है। पर 2017 के विश्व बैंक रिपोर्ट के अनुसार शहरी तमिलनाडु का गिनी कोइफिशियेंट केवल 0.2 प्रतिशत गिरा। इसके मायने हैं कि विकास तमिलनाडु के उच्च वर्ग (top layers) को ही अधिक सम्पन्न बना रहा है, जिससे कि वह सामाजिक व आर्थिक रूप से बहुत अधिक ध्रुवीकृत प्रदेश बन गया है। राज्य के 40 प्रतिशत से अधिक गैर-कृषि श्रमिक निम्न आय वाले अनौपचारिक मज़दूर हैं। यह उपहारों की संस्कृति ऐसी गैरबराबरी का ही परिणाम है।

तमिलनाडु क़र्ज़ के जाल में फंसता जा रहा है

वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम द्वारा हाल में पेश किये गए 2020-21 राज्य बजट के अनुसार, 2020-21 का जीएसडीपी करीब 21 लाख करोड़ रुपये था, पर तमिलनाडु का लगभग 5 लाख करोड़ का ऋण था। इस कर्ज पर सालाना ब्याज 42,000 करोड़ है। राज्य अभी से ऋण जाल में फंसता नजर आ रहा है, क्योंकि उसके पास ऋण अदा करने के लिए पैसे नहीं हैं।

यहां तक स्थिति बिगड़ गई है कि ब्याज भरने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। 2020-21 में, यानी महामारी वर्ष में, तमिलनाडु का जीएसडीपी (GSDP) विकास केवल 2 प्रतिशत रहा, इसलिए उच्च राजस्व विकास के कोई लक्षण नहीं नजर आते। राज्य में हाल का राजस्व व्यय 2.5 लाख करोड़ है और कुल व्यय 3 लाख करोड़ है।

AIADMK और DMK ने जो वायदे किये हैं उनका सरकारी खजाने पर बोझ आएगा 45,000 करोड़ से लेकर 50,000 करोड़ प्रति वर्ष, जो बजट का 1/6 हिस्सा है। तब, आखिर इन वायदों को पूरा करने के लिए पैसे कहां से आएंगे?

कुल मिलाकर इन वायदों के लिए राजकोषीय गुंजाइश है ही नहीं। फिर भी वायदों पर वायदे किये जा रहे हैं और कोई दल यह बताने की जहमत नहीं उठाता कि इनको पूरा करने के लिए राजस्व कैसे जुटाया जाएगा। तो हम कह सकते हैं कि यह एक फर्जी लोकप्रियतावाद है (fraud populism) जिसे मतदाताओं पर आज़माया जा रहा है।

इससे भी अधिक चिंता का विषय है कि तमिलनाडु चुनावी लोकतंत्र के पतन के लिए देश में अव्वल है। तमिलनाडु चुनाव में वोट एक व्यापार-योग्य वस्तु बन चुका है और कुछ चुनाव क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रति वोट 2000-2500 रुपये कैश या इतनी कीमत का सामान दिया जाता है। मतदाता के निराशावाद की भी हदें पार हो चुकी हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि भ्रष्ट लोग ही सत्ता में आएंगे और सरकारी खजाने को लूटेंगे, वे एक-एक वोट की कीमत भी ले लेना चाहते हैं! इसने लोकतंत्र का माखौल बना दिया है। चुनाव के माध्यम से तत्काल इस समस्या का निदान तो संभव नहीं है, पर जो लोग लोकतंत्र को पतन से बचाना चाहते हैं, उन्हें अब भी चेत जाना चाहिये और भविष्य में इस दिशा में काम करना चाहिये।

(लेखक आर्थिक और श्रम मामलों के जानकार और राजनीतिक विश्लेषक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Tamil Nadu Election
BJP
AIADMK
DMK
tamil nadu
GSDP
Narendra modi
Amit Shah

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License