NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
तमिलनाडु: मछली पालन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर मछुआरों का विरोध प्रदर्शन
इस बिल से आशंका है कि अगर यह कानून बना तो मछली पकड़ने के कारोबार को कॉरपोरेट के हाथों सौंपे जाने की प्रकिया को तेज कर देगा।
नीलाबंरन ए
10 Aug 2021
तमिलनाडु: मछली पालन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर मछुआरों का विरोध प्रदर्शन

मछुआरों को चेन्नई के मरीना बीच में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। सोमवार को समूचे तमिलनाडु के मछुआरों ने भारतीय समुद्री मत्स्य पालन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, रैलियां और हडतालें आयोजित कीं। विरोध प्रदर्शन के दौरान मछुआरा बस्तियों में काले झंडे फहराए गए और जिला कलेक्टरों को जनहित याचिकाएं सौंपी गईं, जिसमें विधयेक को वापस लिए जाने की मांग की गई थी।

चेन्नई में, मरीना बीच पर मछुआरों को समुद्र तट की घेराबंदी करने से रोकने के लिए भारी बंदोबस्त के साथ बैरिकेडिंग की गई थी। थूथुकुडी में, सभी मछुआरों ने विधयेक पर अपने विरोध को दर्ज करने के लिए मछली पकड़ने के लिए काम पर जाने का बहिष्कार किया। तमिलनाडु-पुड्डुचेरी मछुआरा महासंघ, कई मछुआरा यूनियनों के एक छतरी निकाय, ने विधेयक के खिलाफ अनवरत संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया है।

‘हितधारकों के साथ कोई विचार-विमर्श नहीं’

मछुआरा संघों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर प्रस्तावित कानून को आगे बढ़ाने से पहले हितधारकों से परामर्श नहीं करने का आरोप लगाया है।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए, मरीना बीच पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले के. भारती का कहना था: “बिल में पारंपरिक मछुआरों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार नहीं किया गया है। इसका उद्देश्य मछुआरों से सिर्फ लाइसेंस और जुर्मानों के लिए धन उगाही करने का है। चूँकि भारत सरकार ने इस बारे में किसी भी हितधारकों से परामर्श नहीं किया है, यही वजह है कि उन्होंने मछुआरा समुदाय की परंपराओं और संस्कृति को नहीं समझा है।” सभी छोटे, फाइबर एवं स्वचालित नावों को मछली पकड़ने वाले पोत के रूप में मान्यता देने के प्रावधान ने इस समुदाय के गुस्से को मुख्य रूप से बल दिया है।

मरीना बीच की ओर मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारी (चित्र साभार: श्रीधर राव)

“मीनावम काप्पोम” (मत्स्य व्यवसाय बचाओ) अभियान के धर्मराज ने इस परिभाषा की खिल्ली उड़ाई। उनका कहना था “यह केंद्र सरकार की मछुआरों द्वारा उपयोग में लाये जाने वाली विभिन्न प्रकार की मछली पकड़ने वाली नावों के बारे में अज्ञानता को दर्शाता है। पारंपरिक मछुआरों और नावों के मालिकों के पास अपनी नावों में परिष्कृत उपकरण स्थापित करने की क्षमता नहीं है। सिर्फ बड़े पोतों में इस प्रकार की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। सभी नावों को एक ही श्रेणी के तहत लाना बेतुका है।” 

‘सजा को प्राथमिकता दी गई है’

विधेयक में मछुआरों द्वारा अन्य चीजों के अलावा, लाइसेंस हासिल करने और प्रतिबंधित क्षेत्रों में बने रहने जैसे मामलों के उल्लंघन करने पर दंड को सूचीबद्ध किया गया है। परंपरागत मछुआरा समुदाय अनुकूल समय के हिसाब से समुद्र में प्रवेश करते हैं, जिसे वे न्यूनतम तकनीक के सहारे तय करते हैं।

थूथूकुडी में एक रैली निकालते हुए मछुआरे

भारती ने कहा “विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में मछली पकड़ने के लिए मछुआरों को लाइसेंस हासिल करना; शुल्क चुकाने पर, मछली पकड़ने के लिए उनके समय-सीमा को सीमित करना और उन्हें दण्डित करना, उनके मछली पकड़ने के अधिकारों के खिलाफ जाता है। हर प्रकार से यह विधेयक मछुआरों के सिर्फ अधिकारों को ही छीनने के काम आएगा और उन्हें कुछ क्रियान्वयन कराने वाले अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए मजबूर करने वाला साबित होता है।”

विरोध कर रहे मछुआरों के नेताओं को भी डर है कि विधेयक से मछली पकड़ने के कारोबार को कॉरपोरेट्स के हाथों में सौंपे जाने की प्रक्रिया तेज हो जायेगी। धर्मराज ने दावा किया “इतने सारे प्रतिबंधों के साथ, पारंपरिक मछुआरे समुद्र में जाने और मछली पकड़ने के व्यवसाय से ही खुद को दूर करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। यह कॉरपोरेट्स द्वारा समुद्र में खजाने की लूट का मार्ग प्रशस्त करेगा जिनके पास ऐसा करने के लिए फिर खुली छूट होगी।”

भारती ने आगे कहा “इस 16 पन्नों के विधेयक में से 14 पृष्ठों को पारंपरिक मछुआरा समुदाय को आतंकित करने के लिए ही समर्पित कर दिया गया है। यह मछुआरा समुदाय की पीड़ा और दुर्दशा के बारे में शायद ही कोई बात करता है।”

‘विधयेक को वापस लो और मछुआरों को बचाओ’

अंतर्देशीय मछली विक्रेता और मछुआरे भी विधेयक के विरोध में एकजुट हैं और इसके तत्काल वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। तमिलनाडु मछली श्रमिक संघ (सीटू) के महासचिव एस. एंथनी ने कहा: “अंतर्देशीय मछुआरे और मछली पालन ने शामिल महिलाएं भी इस विधेयक से प्रभावित होंगी। इससे उपभोक्ताओं के लिए कीमत में बढ़ोत्तरी होगी और जिसके चलते लोगों के रोजगार को नुकसान पहुंचेगा।”

नागेरकोइल में बिल के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन आयोजित करते अंतर्देशीय मछुआरे।

इस बारे में नेताओं का कहना था कि विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय समझौतों के प्रति “सरकार की वचनबद्धता” को “पूरा” करने के लिए इस विधेयक का मसौदा तैयार किया गया था। भारती ने कहा “विधेयक में मछुआरा समुदाय की लंबे समय से लंबित मांगों में से किसी पर भी विचार नहीं किया गया है, लेकिन सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय समझौतों के प्रति अपनी वचनबद्धता को बनाये रखने की मंशा को जाहिर किया है। मछुआरों को समुद्र से बाहर करने के लिए मजबूर करने से न सिर्फ राज्य और केंद्र सरकार को विदेशी मुद्रा के मामले में नुकसान होने जा रहा है, बल्कि आम जनता के लिए आसानी से उपलब्ध होने वाला पौष्टिक भोजन भी इससे प्रभावित होगा।”

कन्याकुमारी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते मछुआरे।

विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले विभिन्न यूनियनों के नेताओं ने विधेयक को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है और “केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष को जारी रखने” की कसम खाई है। 

इस लेख को अंग्रेजी में इस लिंक के जरिए पढ़ा जा सकता है

Tamil Nadu: Fishermen Hold Massive Protests Demanding Withdrawal of Fisheries Bill

Indian Marine Fisheries Bill 2021
Traditional Fishermen Oppose Fisheries Bill
exclusive economic zone
Blue Economy
Definition of Fishing Vessels
CITU
Tamil Nadu Puducherry Fishermen Confederation

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई

मुंडका अग्निकांड: लापता लोगों के परिजन अनिश्चतता से व्याकुल, अपनों की तलाश में भटक रहे हैं दर-बदर

तमिलनाडु: छोटे बागानों के श्रमिकों को न्यूनतम मज़दूरी और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है

LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम

रोहतक : मारुति सुज़ुकी के केंद्र में लगी आग, दो कर्मियों की मौत

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License