NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
घटना-दुर्घटना
भारत
राजनीति
तमिलनाडु: नेवेली पावर प्लांट हादसे में छह लोगों की मौत, इनका जिम्मेदार कौन?
मई में इसी तरह की घटना में इस पावर प्लांट के चार कर्मचारियों की मौत हुई थी। एकबार फिर एनएलसी इंडिया के थर्मल संयंत्र में बुधवार को एक बॉयलर में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
02 Jul 2020
नेवेली पावर प्लांट हादसे में छह लोगों की मौत
image courtesy : Social Media

नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) इंडिया के थर्मल संयंत्र में बुधवार को एक बॉयलर में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। संयंत्र को सुरक्षा जांच के लिए बंद कर दिया गया है। ‘नवरत्न’ सार्वजनिक उपक्रम कंपनी ने कहा कि एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और इस संबंध में उच्च स्तरीय और एक आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक जताया है। वहीं, इस घटना में 17 लोग घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि दो महीने में यह दूसरा हादसा है। इससे पहले 7 मई को इसी प्लांट में इसी तरह की एक घटना में चार श्रमिकों की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे।

tn3.jpg

यह हादसा थर्मल बिजली स्टेशन-II (210 मेगावाटx7) की पांचवीं इकाई में बुधवार सुबह उस समय हुआ जब श्रमिक काम शुरू करने की प्रक्रिया में थे। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के तेजी से स्वस्थ होने की कामना की है।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार मरने वाले छह लोग 25-42 आयु वर्ग के हैं और घायलों में कम से कम सात ऐसे हैं जो 50 फीसदी तक झुलस गए।

मरने वालों के परिवार को 3 लाख देने की घोषणा

पलानीस्वामी ने मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि जबकि गंभीर और हल्के रूप से झुलसे लोगों के लिए एक लाख रुपये और 50,000 रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा थर्मल बिजली स्टेशन-II (210 मेगावाटx7) की पांचवीं इकाई में सुबह उस समय हुआ जब श्रमिक काम शुरू करने की प्रक्रिया में थे।

tn1.jpg

गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख

इस बड़ी घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया। गृहमंत्री ने ट्वीट में कहा, 'तमिलनाडु में नेवेली बिजली संयंत्र के बॉयलर में विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुखी हूं। इस मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी से बात की और उन्हें हर संभव का आश्वासन दिया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर मौजूद है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

6 श्रमिकों की मौके पर हुई मौत

एनएलसी इंडिया ने एक बयान में बताया कि विस्फोट के बाद बॉयलर क्षेत्र में आग लग गई जिसमें रखरखाव टीम घायल हो गई। इस टीम में एक कार्यकारी, दो निरीक्षक, तीन-गैर कार्यकारी कर्मी और 17 अनुबंध श्रमिक थे। कंपनी ने बताया कि मौके पर मौजूद 23 लोगों में से ठेके पर बहाल छह श्रमिकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं 16 को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया जबकि आंशिक रूप से झुलसे व्यक्ति का इलाज एनएलसी अस्पताल में हो रहा है।

इस हादसे को लकेर उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दे दिए गए हैं।

Tamil-Nadu.png
जनसत्ता की ख़बर के मुताबिक इस प्लांट में कुल 3940 मेगावाट बिजली बनाई जाती है। जिस बॉयलर में यह धमाका हुआ, वहां 1470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एनएलसी में 27 हजार कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 15 हजार अनुबंध पर हैं। मई में भी प्लांट के बॉयलर में धमाका हुआ था। बॉयलर की ऊंचाई 84 मीटर थी। तब चार लोगों की मौत हो गई थी और 8 जख्मी हो गए थे।

हादसों का जिम्मेदार कौन?

पिछले महीने की शुरुआत में गुजरात के भरूच जिले के दाहेज स्थित एक रसायन फैक्ट्री में विस्फोट से करीब आठ लोगों की मौत हो गई थी। 7 मई को ही तड़के आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के पास एक केमिकल फैक्टरी में गैस रिसाव होने के बाद वहां 11 लोगों की मौत हो गई और करीब एक हजार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इसके बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पेपर मिल में गैस लीक (Gas leak in chhattisgarh) के चलते मजदूरों के बीमार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल थे।

tn 2.jpg

इससे पहले 7 मई को तमिलनाडु के नेवेली में ही बॉयलर फटने से सात लोग घायल हो गए। राज्‍य के कुड्डालोर जिले में नेवेली लिग्‍नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्‍लांट में यह हादसा हुआ था।

लेकिन सवाल है कि इस तरह फैक्ट्रियां लगातार मज़दूरों के लिए खतरनाक हो रही हैं। हर बार घटना के बाद उच्च कमेटी जाँच कमेटी बनती हैं परन्तु उसका नतीज़ा कुछ निकलता नहीं है। इतने घटनाओं के बाद भी यह सवाल बना हुए है इन मौतों और घटना का जिम्मेदार कौन है?

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

tamil nadu
Neyveli Plant
MLC India
Cuddalore
Industrial accidents
boiler blast
workers death
Amit Shah
workers safety

Related Stories

हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन

बनारस: आग लगने से साड़ी फिनिशिंग का काम करने वाले 4 लोगों की मौत

हरियाणा का डाडम पहाड़ी हादसाः"मुनाफे की हवस में गई मज़दूरों की जान"

मुज़फ़्फ़रपुर: हादसा या हत्याकांड!, मज़दूरों ने कहा- 6 महीने से ख़राब था बॉयलर, जबरन कराया जा रहा था काम

भीलवाड़ा में अवैध खदान का मलबा ढहने से सात मज़दूरों की मौत

बसों में जानवरों की तरह ठुस कर जोखिम भरा लंबा सफ़र करने को मजबूर बिहार के मज़दूर?

दर्दनाक: औद्योगिक हादसों में एक ही दिन में कम से कम 11 मज़दूरों ने गंवाई जान, कई घायल

पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, भाई घायल

दिल्ली: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में फिर फैक्ट्री में लगी आग, मज़दूरों ने उठाए गंभीर सवाल

दिल्ली: सेप्टिक टैंक सफ़ाई के दौरान जान गंवाते मज़दूर, 15 दिन के भीतर दूसरा हादसा


बाकी खबरें

  • Modi
    अनिल जैन
    PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?
    01 Jun 2022
    प्रधानमंत्री ने तमाम विपक्षी दलों को अपने, अपनी पार्टी और देश के दुश्मन के तौर पर प्रचारित किया और उन्हें खत्म करने का खुला ऐलान किया है। वे हर जगह डबल इंजन की सरकार का ऐसा प्रचार करते हैं, जैसे…
  • covid
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत
    01 Jun 2022
    महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र में आज तीन महीने बाद कोरोना के 700 से ज्यादा 711 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं।
  • संदीपन तालुकदार
    चीन अपने स्पेस स्टेशन में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना बना रहा है
    01 Jun 2022
    अप्रैल 2021 में पहला मिशन भेजे जाने के बाद, यह तीसरा मिशन होगा।
  • अब्दुल अलीम जाफ़री
    यूपी : मेरठ के 186 स्वास्थ्य कर्मचारियों की बिना नोटिस के छंटनी, दी व्यापक विरोध की चेतावनी
    01 Jun 2022
    प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बिना नोटिस के उन्हें निकाले जाने पर सरकार की निंदा की है।
  • EU
    पीपल्स डिस्पैच
    रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने के समझौते पर पहुंचा यूरोपीय संघ
    01 Jun 2022
    ये प्रतिबंध जल्द ही उस दो-तिहाई रूसी कच्चे तेल के आयात को प्रभावित करेंगे, जो समुद्र के रास्ते ले जाये जाते हैं। हंगरी के विरोध के बाद, जो बाक़ी बचे एक तिहाई भाग ड्रुज़बा पाइपलाइन से आपूर्ति की जाती…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License