NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
दिल्ली के दंगा पीड़ितों को मिल रही मनो-सामाजिक राहत के मायने  
पीपल्स इनिशिएटिव फॉर एक्शन ऑन रिहैबिलिटेशन, दिल्ली का एक विविध स्वयंसेवी समूह है। इसने उन दंगा पीड़ित परिवारों के सदस्यों को जिन्होंने अपनों को और अपनी आजीविका को खोया है, उन्हें सामर्थ्यवान बनाने का दुष्कर कार्य अपने हाथों में ले रखा है।
टिकेंदर सिंह पंवार
20 Mar 2020
दिल्ली के दंगा पीड़ित

सेंडई फ्रेमवर्क एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जिसका उद्द्येश्य आपदा जोखिमों में कमी लाना है। यह ढांचा पीड़ित समुदायों की असहायता की स्थिति का आंकलन करता है और जिस प्रकार की आपदाओं का उन्हें सामना करना पड़ रहा है, उससे निकल पाने में उनकी मदद करता है। ये आपदाएं चाहे प्राकृतिक हों या प्राकृतिक वातावरण में जलवायु परिवर्तन के चलते पैदा हुई हों, यह लोगों को आपदाओं से लड़ने में सक्षम बनाता है।

पीड़ितों के जीवन में जोखिम कम करना और उनकी ताक़त में इज़ाफ़ा करना इसके सर्वप्रमुख लक्ष्यों में से एक है। हालाँकि दुनिया भर में ऐसा कोई प्रोटोकॉल नहीं बना है यदि यह आपदा किसी बहुलतावादी राज्य की ओर से या उसके गुर्गों द्वारा सामूहिक नरसंहार के रूप में अंजाम दी गई हो। यह तो लोगों की दृढ इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है कि वे किस प्रकार से इसका मुकाबला करते हैं और चीज़ों को ‘सामान्य’ स्थिति में वापस लाते हैं। हालाँकि पूरी तरह से सामान्य हो पाना कभी इनके लिए संभव तो नहीं हो पाता।

इसके बजाय देखने में ये आया है कि इस प्रकार के हर नरसंहार का अन्त लोगों के अधिकाधिक घेटोआइज़ेशन (एक समुदाय के लोगों का अधिकाधिक मलिन बस्तियों में जुड़ते जाना) में हुआ है और उनके अंदर पहले से अधिक असुरक्षा की भावना पनपी है। इसी प्रकार का एक नमूना जनवरी 2020 के दिल्ली नरसंहार के तत्काल बाद देखने में आया है। इस उत्तर पश्चिमी दिल्ली के इलाके में कई संस्थाएं, व्यक्तिगत तौर पर कई लोग, समूह, नेटवर्क और राजनीतिक दल मिलजुलकर नरसंहार से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में जुटी हैं। राहत सामग्री के तौर पर भोजन के पैकेट्स, बर्तन, बिस्तर, कपड़े वगैरह इकट्ठे किये गए थे और किये जा रहे हैं। यहाँ तक कि हिंसा के शिकार पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद भी मुहैया कराई गई। 

लेकिन बेहद आश्चर्य और विडंबना की बात तो तब देखने में आई जब इन बस्तियों में से किसी एक इलाके में राहत सामग्री वितरित की जा रही थी, उस दौरान वह घटना घटी। भोजन के पैकेट जब इस बस्ती में वितरित किये जा रहे थे, तो उनमें से अधिकतर पीड़ितों ने भोजन सामग्री लेने से इसलिये इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें संदेह था कि इसमें जहर मिला हो सकता है। यह आघात के एक नए स्तर को दर्शाता है जो इस प्रकार के जघन्य हत्याकाण्ड से उपजते हैं, जिसे मनोवैज्ञानिक-सामाजिक आघात के रूप में संबोधित किया जा सकता है। और इस प्रकार के नरसंहार के बाद पीड़ितों की मनोवैज्ञानिक ज़रूरतों को संबोधित कर सकने की हालत में कुछ ही प्रारूप हमारे पास मौजूद हैं।

पीपल्स इनीशिएटिव फॉर एक्शन ऑन रिहैबिलिटेशन, दिल्ली जिसका संक्षिप्त नाम पीआईएआरई दिल्ली (PIARE Dilli) है, उसने अपने ज़िम्मे इस दुष्कर कार्यभार को लिया है। इसने दंगा पीड़ितों जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोने के साथ-साथ अपनी भौतिक सम्पदा और यहाँ तक कि अपने पड़ोसियों तक के भरोसे को खो दिया है, के बीच उनका हौसला बढ़ाने के काम को अपने हाथ में लिया है। राहत सामग्री पहुँचाने के बीच कैसे वे फिर से अपने आत्मविश्वास को वापस पा सकते हैं? पीआईएआरई दिल्ली ठीक इसी दिशा में काम कर रहा है और दिल्ली के ढेर सारे कालेजों के विद्यार्थियों के विभिन्न बैचों में उन्हें प्रशिक्षित करने के काम में जुटा है। वे उनके बीच घटनास्थल पर स्वंयसेवी के रूप में जाकर काम करते हैं, पीड़ितों से बातचीत करते हैं और उनके मानसिक क्षमताओं को एक बार फिर से वापस अपनी स्थिति में लाने के प्रयासों में जुटे हैं।

पीआईएआरई दिल्ली जो कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए समानधर्मी लोगों का एक स्वंयसेवी समूह है, जो दर्द और निराशा से पीड़ित अपने देशवासियों को आगे बढ़कर मदद पहुँचाने का एक जरिया है। यह टीम विविधताओं से भरपूर है जिनमें वकीलों, डॉक्टरों, अध्यापकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नौजवान स्वंयसेवकों की टोली शामिल है, जिनमें से अधिकतर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं।

delhi violence_0.JPG

इस प्रकार की पहलकदमी की ज़रूरत दो साल पहले तब प्रकाश में आई थी जब केरल को फ़्लैश फ्लड के रूप में अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा का सामान करना पड़ा था। अगस्त 2018 के पहले दो हफ़्तों में आने वाली इस आपदा ने राज्य के लोगों पर भयानक विपदा और कहर ढाने का काम किया था।

वर्तमान में पीआईएआरई दिल्ली इन आघात से पीड़ितों को ‘मानसिक-सामाजिक देखभाल’ प्रदान करने में लगा है। इस बारे में अनुमान है कि दंगे या किसी हत्याकाण्ड के बाद उसमें से बचे अधिकांश लोग (जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे होते हैं) को अत्यधिक भावनात्मक तनावों जैसे कि भय, बैचेनी, तनाव, मस्तिष्क आघात, गहरी पीड़ा, हिंसा, बौखलाहट, कचोटती यादों और निराशा के बीच गुजरना पड़ता है। इन्हें भावनात्मक संबल देने के साथ-साथ यह समूह इन प्रभावित लोगों को उनकी जरूरतों के हिसाब से इस इलाके में कार्यरत विभिन्न सहयोगी स्वंयसेवी संगठनों से भी जोड़ने का काम कर रहा है।

पिआरे दिल्ली की टीम वैज्ञानिक ज्ञान के आधार पर काम करती है और इसे ‘आपदा-उपरांत समुदाय आधारित साइको-सोशल केयर’ का प्रशिक्षण मिलता है। यह प्रशिक्षण इन्हें एक जापानी समूह “संवेदित नागरिक परियोजना” की ओर से प्रदान की जाती है। यह समूह इन स्वंयसेवकों को देखभाल करने वालों के रूप प्रशिक्षु करता है, जिससे कि प्रभावित लोगों को परामर्श और सहायता पहुँचाई जा सके।

हिसना, हिमा, रज़ा और सुभाष चंद्रा ने दिल्ली के दंगों में मारे गए जमालुद्दीन की विधवा और रिश्तेदारों से मुलाक़ात की। उसके बच्चे 8 साल से भी कम की उम्र के हैं। समूह ने इस परिवार की नियमित तौर पर काउन्सलिंग की है और इसके सभी सदस्यों से लगातार संवाद को बनाए रखा है। इसी प्रकार पिआरी दिल्ली ने खुद को छह अलग अलग उप-समूहों में बाँट रखा है। ये समूह पीड़ित घरों में जाकर उनसे मिलते-जुलते हैं और उनके साथ नियमित बातचीत और संवाद बनाए हुए हैं, ताकि जिन्दा बचे पीड़ित लोगों की पीड़ाओं और कष्टों को साझा करने के जरिये इसे कम किया जा सके। इन्हीं सबके बीच यह भी कोशिश रहती है कि जितना सम्भव हो वो मदद इन्हें पहुँचाई जा सके। 

ऐसा करना क्यों ज़रूरी है और वो भी इस घड़ी में? इसका उत्तर आपको परिवारों में शोक की घड़ी में पारम्परिक प्रथाओं पर नजर दौडाने से मिल सकती है। परिवार में जब कोई मौत होती है तो शोकाकुल परिवार को शुरुआती दिनों में यदि कोई मजबूत सम्बल मिलता है तो यह उन्हें अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और अन्य शुभचिंतकों से ही प्राप्त होता आया है। यह प्रथा हिन्दुओं और मुस्लिम दोनों ही समुदायों में व्यापक रूप से प्रचलित है। किसी अपने के हमेशा के लिए बिछड़ने के गहरे सदमे और पीड़ा से जूझ रहे परिवार के लिए इस मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए यह एक बहुत बड़े संबल के रूप में काम आता है।

पीआईएआरई दिल्ली इन परिवारों को एक नए प्रारूप में मदद पहुँचा रही है। यहाँ पर इन दुःख में डूबे परिवारों की मदद की जाती है ताकि वे ख़ुद को अकेला न महसूस करें और इस शहरी सामाजिक व्यवस्था में कहीं और अधिक अलग-थलग न पड़ जाएँ। सरकारों से उम्मीद की जानी चाहिए, वो चाहे दिल्ली की हो या केंद्र की, कि वे पीड़ितों को ऐसे परामर्शदाता मुहैया करा सकें। ताकि ये लोग ख़ुद को इस आघात से उबार पाने में सक्षम हो सकें और एक बार फिर से इनकी जिन्दगी पटरी पर वापस लौट सके। 

लेखक शिमला के पूर्व उप-महापौर हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

The Importance of Psycho-Social Relief for Delhi Victims

Delhi Pogrom
Delhi Communal Violence
Riot victims
PIARE Dilli
Delhi Relief Camps
Psyco-Social Relief
Post-Riot Trauma

Related Stories

जहांगीरपुरी हिंसा: वाम दलों ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने पिंजरा तोड़ की सदस्य और छात्रा देवांगना कलिता को जमानत दी

देवांगना के कथित भड़काऊ भाषण का कोई वीडियो अदालत में पेश नहीं कर पाई दिल्ली पुलिस

दिल्ली हिंसा : इकलौती एफ़आईआर से जुड़ी शिकायतों का मसला 

दिल्ली हिंसा: मारूफ़ की हत्या- ‘मनगढ़ंत’ बयानों की एक गाथा, विरोधाभासी पुलिस डायरी

कोरोना लॉकडाउन : ऐसे संकट में दंगा पीड़ितों को मत भूल जाना!

‘जनता कर्फ़्यू’ के दौरान छज्जे से CAA, NPR, NRC का विरोध करेंगे अनेक लोग

दिल्ली हिंसा: मिलिए उस वकील से जो अपना सबकुछ गंवाकर भी दूसरों के लिए लड़ रहा है

दिल्ली: शाहीन बाग़, राहत शिविर और जनता कर्फ़्यू

NEWSCLICK EXCLUSIVE : यौन हिंसा और हमले की अनकही कहानियां


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License