NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अभी केवल बेल मिली है लड़ाई लंबी है : नितिन राज
आख़िर कौन है यह 23 वर्षीय नौजवान नितिन राज जो पिछले एक साल से सत्ता और पुलिस की दमनकारी नीति का शिकार बना हुआ है, यह जानना बेहद जरूरी है, जरूरी इसलिए क्योंकि ऐसे उदाहरण हमें सत्ता के उस चरित्र तक ले जाते हैं जहां हम साफ़ तौर पर यह देख सकते हैं कि संघर्षशील ताकतों को किस हद तक रौंदा जा रहा है।
सरोजिनी बिष्ट
27 Mar 2021
अभी केवल बेल मिली है लड़ाई लंबी है : नितिन राज
ज़मानत मिलने पर जेल से बाहर आते हुए नितिन राज। फोटो : सोशल मीडिया से साभार

लखनऊ: आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद नितिन को करीब ढाई महीने बाद बेल मिल ही गई। जेल से बाहर आने के बाद इधर लगातार मेरी कोशिश रही कि उससे बात हो जाए, पर बार बार मोबाइल नंबर मिलाने पर भी जब उसके नंबर पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था तो यह बात समझते देर न लगी कि शायद अभी तक उसका मोबाइल पुलिस के ही कब्जे में है। खैर कभी कोशिश के बाद एक ऐसा नंबर हाथ लगा जिस पर नितिन से बात हो सकती थी। वह नंबर उनके दादा जी का था। सोचा, पता नहीं अभी वे बात करने की स्थिति में है भी की नहीं, और जैसी जानकारी भी मिल रही थी कि फिलहाल अभी वह किसी से मुलाक़ात या बातचीत से दूर है। स्वाभाविक भी लगा, ज़ाहिर है ऐसी स्थिति में किसी की भी मनोदशा कुछ समय शांति से परिवार के साथ समय बिताने की हो ही सकती है, इसलिए यह तय किया कि कुछ दिन बातचीत न करना ही बेहतर विकल्प है।

जेल से बाहर आने के कुछ दिन बाद जब नितिन को फोन लगाया तो आवाज़ में वही गर्मजोशी और जज्बे में वही बुलंदी महसूस हुई जो एक कॉमरेड में होनी चाहिए। हाल चाल पूछने के बाद जब मैंने यह कहा कि तुम पर एक स्टोरी करना चाह रही हूं, क्या तुम इसके लिए सहमत हो, तो उसने  तुरन्त सहमति दे दी।

फाइल फोटो, सोशल मीडिया से साभार

आख़िर कौन है यह 23 वर्षीय नौजवान नितिन राज जो पिछले एक साल से सत्ता और पुलिस की दमनकारी नीति का शिकार बना हुआ है, यह जानना बेहद जरूरी है, जरूरी इसलिए क्योंकि ऐसे उदाहरण हमें सत्ता के उस चरित्र तक ले जाते हैं जहां हम साफ तौर पर यह देख सकते हैं कि संघर्षशील ताकतों को किस हद तक रौंदा जा रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके नितिन छात्र संगठन आइसा से जुड़े हुए हैं। अपने क्रांतिकारी तेवरों के साथ न केवल छात्रों के मुद्दों पर मुखर रहे, बल्कि हर उस तबके की भी लड़ाई में अग्रणी भूमिका में भी दिखाई दिए जो समाज के हाशिए पर पड़ा है। स्वाभाविक है ऐसी ताकतें हमेशा तानाशाह सरकार के निशाने पर रहती हैं। हमारे सामने ऐसे अनेकों नाम मौजूद हैं जो केवल इसलिए इस सरकार की हिट लिस्ट में दर्ज हैं क्योंकि वे सरकार की गलत नीतियों और दमन के ख़िलाफ़ खुलकर बोलने की हिम्मत रखते हैं, क्योंकि वे समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग की आवाज़ हैं। नितिन भी इनमें से एक है और यही कारण है कि वह पिछले एक साल से अपने खिलाफ पुलिस द्वारा लगाई ऐसी धाराओं को झेल रहा है जो उसका अपराध रहा ही नहीं।

पिछले साल मार्च में जब नितिन की गिरफ्तारी हुई थी,   उस दिन को याद करते हुए वे कहते हैं, गिरफ्तारी से ज्यादा अपहरण जैसा महसूस हो रहा था। वे बताते हैं, यही मार्च का महीना था और घंटाघर में CAA और NRC के खिलाफ आंदोलन चल रहा था। आंदोलन को समर्थन देते हुए लगभग हर रोज उनका वहां जाना होता था। 15 मार्च, जिस दिन गिरफ्तारी हुई, उस दिन भी वे वहां मौजूद थे और अन्य साथियों के साथ मिलकर भगत सिंह शहादत दिवस की तैयारियों को लेकर बात कर रहे थे। उनके मुताबिक उन्हें कभी यह एहसास नहीं हुआ कि पुलिस उन पर नजर रख रही है। वे कहते हैं आंदोलन हमेशा शांतिपूर्ण चलता था और हम सब आंदोलनकारी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखते थे, हिंसा या उपद्रव हमारे आंदोलन का हिस्सा कभी रहा ही नहीं। उस दिन भी सब कुछ ठीक चल रहा था।   23 मार्च का कार्यक्रम तय करके जब वे अपने घर जा रहे थे कि अचानक एक कार आकर उनका रास्ता रोक लेती है,  वे कहते हैं एक पल तो वे शॉक्ड हो गए कि आख़िर किसकी कार है, इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते दो पुलिस वाले कार से उतरते हैं, उनसे उनका नाम पूछते हैं और उन्हें जबरदस्ती कार में बैठाने के लिए घसीटने लगते हैं, पुलिस के इस रवैए से हैरान वे जब अपनी मदद को फोन लगाने लगते हैं तो पुलिस द्वारा न केवल उनका फोन छीन लिया जाता है बल्कि उन्हें मारा भी जाता है और जबरदस्ती उन्हें कार में बैठा दिया जाता है। वे कहते हैं पूरा दृश्य अपहरण जैसा था, उन्हें लग रहा था कि जैसे उनका किडनैप किया जा रहा है लेकिन पुलिस उन्हें क्यूं गिरफ़्तार कर रही है, उन्हें समझ नहीं आ रही था।

फाइल फोटो सोशल मीडिया से साभार

नितिन कहते हैं न तो वे उपद्रवी थे न ही कोई हिंसा हुई थी फिर आख़िर पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यूं कर थी सिर्फ इसलिए कि उन्होंने आंदोलन के बीच नारे और पोस्टर लगाए थे, तो नारे लगाना इतना बड़ा अपराध हो गया। उनके मुताबिक जब तक पुलिस उन्हें घसीटते हुए गाड़ी में बैठा रही थी तब तक वे यह तक नहीं बता रही थी कि किस जुर्म के तहत उन्हें अरेस्ट किया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब पुलिस कहती है यह आंदोलन महिलाओं का आंदोलन है इसमें तुम जैसे छात्रों का क्या काम। पुलिस के मुताबिक उसके द्वारा शांति भंग की गई, लेकिन शांति भंग जैसी कौन सी बात हुई, इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं था। गिरफ्तार कर पुलिस सीधे उन्हें ठाकुरगंज थाने ले गई। पूरी रात वहीं रखा और परिवार तक को ख़बर नहीं करने दिया गया तो वहीं परिवार पूरी रात नितिन की खोज में लगा रहा। अगले दिन सुबह कोर्ट ले जाया गया और वहां से 16 मार्च को जेल भेज दिया गया।

नितिन पर धारा 145, 147, 149, 188, 253, 427, 505 (बी) भारतीय दंड संहिता एवं धारा 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट एवं धारा 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

वे कहते हैं उनके ख़िलाफ़ केस को मजबूत बनाने के लिए गिरफ्तारी की आधी रात एक अन्य युवक को भी पुलिस पकड़ कर ले आई ताकि उसे मेरा साथी बताया जा सके। जिसे थाने लाया गया था वह भी आंदोलन समर्थक था। केस कहीं से भी कमजोर न लगे इसके लिए पुलिस ने नितिन के साथ अन्य नामों को भी शामिल किया। नितिन बताते हैं आधी रात को जिस युवक को पुलिस पकड़ कर लाई थी मेरा साथी बताने के लिए उस पर पहले भी गुंडा एक्ट के तहत पुलिस मामला दर्ज कर चुकी थी। दिसम्बर, 2019 को परिवर्तन चौक पर हुई हिंसा का गुनहगार मानते हुए उन पर केस दर्ज था। पुलिस का पूरा प्रयास था कि उसे नितिन का साथी बताया जाए जबकि नितिन उसे जानते तक नहीं थे कुल मिलाकर पुलिस की यह भरसक कोशिश थी कि किसी भी तरह से नितिन के ख़िलाफ़ एक मजबूत केस बनाया जाए ताकि उनकी गिरफ्तारी पर सवाल न उठे।

सोलह दिन जेल में रहने के बाद एक अप्रैल 2020 को उन्हें पैरोल पर छोड़ दिया गया। करोना के चलते कोर्ट बन्द थे तो इसलिए करीब नौ महीने तक नितिन को बेल नहीं मिल पाई।

पैरोल की अवधि खत्म होने पर 12 जनवरी 2021 को नितिन ने स्वयं पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। वे कहते हैं उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें कुछ दिन के अंदर जमानत मिल जाएगी लेकिन उस पर भी दो महीने लग गए। पिछले मार्च से लेकर इस मार्च तक पूरा एक साल किस मानसिक हालात में बीता, इस सवाल के जवाब पर वे कहते हैं जब आपको जबरदस्ती गुनहगार बना दिया जाता हो तो मानसिक तनाव होना स्वाभाविक है, इस पूरे दौर में परिवार भी बहुत मानसिक तनाव में रहा। नितिन के परिवार में मां पिताजी बहन और दादा जी हैं। वे बताते हैं तनाव था और मुझसे ज्यादा परिवार को, क्यूंकि हम आज जिस खतरनाक दौर में हैं वहां सत्ता को चुनौती देने वाली हर ताकत के ख़िलाफ़ साजिशें रचना इस शासकीय तंत्र का चरित्र बन चुका है और उस पर वामपंथी विचारधारा का होना इस तंत्र में सबसे बड़ा गुनाह बन चुका है, तो वे मेरे ख़िलाफ़ किसी भी हद तक जा सकते हैं, इसका डर परिवार को हमेशा रहता था। यदि आप महिला हैं तो आपका चरित्रहनन करने से लेकर और पुरुष हैं तो आपको उग्रवादी बताने तक कुछ भी इस सिस्टम में संभव है। वे कहते हैं मैंने अपने तनाव पर कभी डर को हावी नहीं होने दिया क्योंकि हम जानते हैं कि जीत अंत में सच्चाई की ही होगी।

इस जेल यात्रा से भी पहले भी नितिन मई 2017 में 27 दिन की जेल काट चुके हैं। मसला बस इतना भर था कि लखनऊ यूनिवर्सिटी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुछ छात्रों ने काला झंडा दिखाया था जिसमें सब की गिरफ्तारी हुई इसमें नितिन भी शामिल थे। 

इसमें दो राय नहीं कि नितिन एक होनहार छात्र रहे हैं पिछले एक साल के मानसिक तनाव के दौर में भी उन्होंने न तो अपनी विचारधारा से समझौता किया न ही पढ़ाई से जिसका नतीजा यह हुआ कि उस दौर में भी उन्होंने नेट, पीएचडी और जेएनयू से सिनेमा स्टडी में एमफिल करने के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। नितिन बताते हैं कि उनकी कुछ किताबें, 900 रुपये और मोबाइल अभी तक पुलिस के पास है।

वे कहते हैं लंबे समय तक बेल न मिलने के कारण वे दिल्ली भी न जा सके लेकिन अब ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं। हालांकि इन सब झंझट के चलते वे समय से क्लासेज नहीं कर पाए। काफी कोर्स छूट जाने के कारण जो कोर्स उनका दो साल में पूरा होना था अब 6 महीना और अतिरिक्त लग जाएगा। वे कहते हैं अभी वे अपना पूरा समय अपनी पढ़ाई को दे रहे हैं लेकिन ऐसा हरगिज नहीं कि इस पूरे कठिन दौर ने उनके हौसले पस्त कर दिए हैं, बल्कि इस पूरे दौर ने उनके अंदर लड़ने की और ताकत पैदा कर दी है।

नितिन हंसकर कहते हैं ताकत और हौसला तो बचाए रखना ही होगा क्योंकि अभी केवल बेल मिली है लड़ाई लंबी है दौर इससे बुरा समय भी आ सकता है।

(लेखिका स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

UttarPradesh
Nitin Raj
UP police
UP Government
CAA
NRC

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

क्या वाकई 'यूपी पुलिस दबिश देने नहीं, बल्कि दबंगई दिखाने जाती है'?

मलियाना नरसंहार के 35 साल, क्या मिल पाया पीड़ितों को इंसाफ?

ख़ान और ज़फ़र के रौशन चेहरे, कालिख़ तो ख़ुद पे पुती है

मनरेगा मज़दूरों के मेहनताने पर आख़िर कौन डाल रहा है डाका?

लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी

शाहीन बाग़ : देखने हम भी गए थे प तमाशा न हुआ!


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License