"पड़ताल दुनिया भर की" में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने फेसबुक की व्हिसल ब्लोअर फ्रांसिस हॉजन के फेसबुक द्वारा नफ़रत फैलाने के प्रमाण दुनिया के सामने लाने और विवादों में घिरे फेसबुक द्वारा मेटावर्स लॉन्च करके अपना मार्केट बचाने के दांव पर न्यूज़क्लिक के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ से बातचीत की।