NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
भारत
राजनीति
बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां
कोरोना वायरस संक्रमण काल में चुनाव प्रचार के दौरान दो मीटर की सामाजिक दूरी और मास्क को अनिवार्य बताया गया था लेकिन बीजेपी समेत दूसरे दलों की रैलियों में इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
मुकुंद झा
13 Oct 2020
बिहार

"धन्य है ये धरती चंपारण, निरहुआ सटल रहे तबो कोरोना नइखे सटल, कोरोना हमनी के ना होई। ऐसे ना होई की इंहा सीता जी के शक्तिभूमि ह, वाल्मीकि जी के तपो भूमि ह, बस जाना है वोट करना है कमल का बटन दबाना है।" बिहार के बेतिया रमना मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के लौरिया से विधायक विनय बिहारी ने ये बात कही।

मज़े की बात यह है कि विधायक खुद सपरिवार कोरोना पॉजटिव हो चुके हैं। वो 14 दिन आइसोलेशन में रहे थे, इसके बाद भी भरी भीड़ में जनता को जागरूक करने के बजाय भ्रामक जानकारी दे रहे हैं।

विनय बिहारी ने ये बयान बीजेपी के राज्य अध्यक्ष के मौजूदगी में उनके गृह जिले पश्चिमी चम्पारण के बेतिया विधानसभा क्षेत्र में दिया। जहाँ दूसरे चरण में मतदान होना है। बेतिया विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री रेणु देवी ने बीजेपी के सिंबल से नामांकन भरा है। रेणु देवी ने नामांकन से पहले शहर भ्रमण करते हुए बेतिया के रमना मैदान में पहुंची थी, जहां चुनावी सभा का आयोजन किया था। चुनावी सभा में हैलीकाप्टर से बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पहुंचे थे। इसके अलावा यहां कई बड़े बीजेपी के नेता भी पहुंचे थे।

जायसवाल ने कहा कि,"मैं आपलोगों का बेटा हूं, आपलोगों के आशीर्वाद से आज हैलीकॉप्टर से आपके बीच में आया हूं। आपलोग बेतिया से रेणु देवी को जिता दीजिये, नहीं तो मैं पटना में क्या जवाब दूंगा।" यह सीट बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का गृह क्षेत्र है और यहां हमेशा बीजेपी का कब्जा रहा है। लेकिन पिछली बार यह सीट कांग्रेस ने जीत ली थी।

नड्डा की रैली में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वैसे इन नेताओं का क्या ही कहें जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के रैली में भी कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्जियाँ उड़ी। वैसे नड्डा की बिहार विधानसभा चुनाव की पहली चुनावी रैली रविवार को हुई थी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाईं गयी। स्थानीय रिपोर्ट के मुतबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण देते समय अधिकांश कुर्सियां खाली हो गई।

गौरतलब है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और कोरोना महामारी से बचने के लिए केंद्र ही राज्य सरकारों को दिशा-निर्देश देता है। कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले सात महीने से लगातार देश की जनता को संदेश दे रहे हैं, लेकिन उन्हीं की पार्टी के सरपंच यानि राष्ट्रीय अध्यक्ष ही उनकी बातों को पालन नहीं कर रहे है।

BJP RALLY.PNG

विपक्ष भी नहीं कर रहा पालन

पूरे बिहार में हो रही चुनावी रैलियों और सभाओं में समर्थक कंधे से कंधा मिलाकर रैली में बैठे नजर आते हैं। देश में वर्चुअल रैली के बाद फिजिकल रैली की अनुमति दी गई थी। रैली आयोजकों को सख्त निर्देश दिया गया था कि सभी लोग मास्क लगाकर प्रवेश करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, बहुत कम लोग मॉस्क लगाए हुए रहते है और सोशल डिस्टेंसिंग का तो ख्याल भी नहीं है।

लगता है जैसे कोरोना बिहार से ख़त्म हो गया है, हालंकि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,97000 पहुंच गई है। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 732 नए मामले सामने आए। जबकि राज्य में अब तक 955 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

क्या है गाइडलाईन

कोरोना वायरस से संक्रमित ऐसे मरीज़ जो क्वॉरन्टीन में होंगे उन्हें मतदान के आखिरी घंटे में वोट देने की सुविधा के साथ ही प्रचार के दौरन भी कई दिशानिर्देश दिए थे,जो शायद भारतीय चुनाव व्यवस्था में मुमकिन नहीं है।

दिशानिर्देशों के मुताबिक इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स के इस्तेमाल के अलावा कई बातों का ध्यान रखना होगा। पूरे चुनाव प्रकिया में सभी लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना होगा।

उम्मीदवार को डोर टू डोर कैंपेन में सिर्फ 5 लोगों के जाने की इजाज़त होगी। इसके अलावा नामांकन के दौरान उम्मीदवार को अपने साथ दो लोग और दो गाड़ियों को ही ले जाने की इजाज़त होगी। इसके अलावा पहली बार जमानत राशि ऑनलाइन भरने की सुविधा दी गई है।

पब्लिक मीटिंग और रोड शो की अनुमति गृह मंत्रालय और राज्यों के कोरोना पर दिशानिर्देशों के अनुसार मिलेगी. रोड शो में 5-5 गाड़ियों के बीच में आधे घंटे का गैप रखना ज़रूरी होगा।

कोरोना संक्रमितों के लिए भी व्यवस्था

कोरोना पॉज़िटिव या जो कवांरटीन में हैं, उन्हें मतदान के दिन सबसे आखिरी घंटे में वोट देने की सुविधा होगी और इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद होंगे, ताकि तमाम प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके।

अगर किसी मतदाता का टेम्प्रेचर स्वास्थ्य मंत्रालय के तय तापमान से अधिक होता है, तो ऐसे मतदाता को सर्टीफिकेट दिया जाएगा और मतदान के आखिरी घंटे में मत देने के लिये बुलाया जाएगा। यही नहीं कोरोना पॉज़िटिव और संदिग्ध मतदाता को चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलट की सुविधा भी प्रदान की है।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस शील्ड, मास्क, थर्मल स्कैनर का इस्तेमाल होना है। चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों और पोलकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड और ग्लव्स मिलेगा। मतदाता रजिस्टर पर हस्ताक्षर और ईवीएम का बटन दबाने से पहले सभी मतदाताओं को हैंड ग्लव्स दिया जाएगा।

पोस्टल बैलट का भी विस्तार

चुनाव में पोस्टल बैलट की सुविधा 4 कैटेगरी के लोगों को मिलेगी। पहला, दिव्यांग मतदाता, दूसरा, 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता, तीसरा, आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाता और चौथा, कोरोना पॉज़िटिव और कोरोना संदिग्थ को पोस्टल बैलट से वोट देने की सुविधा होगी। हाल में नियमो में बदलाव के जरिये चुनाव आयोग ने कोरोना के मरीजों को पोस्टल बैलट की सुविधा देने वालों में जोड़ा है।

Bihar
Bihar Elections 2020
COVID-19
Coronavirus
Social Distancing
BJP
jdu
JP Nadda
Bihar Election Update

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License