न्यूज़क्लिक के डेली राउंडअप में हम आपके लिए लेकर आए हैं देश और दुनिया की अहम ख़बरें। आज के एपिसोड में हम बात करेंगे हर्ष मंदर पर चल रहा 'हेट स्पीच' के मुक़दमा, संसद में डायरैक्ट टैक्स बिल और अन्य ख़बरों के बारे में।
अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में हमारी नज़र रहेगी पोलैंड में कम्यूनिस्टों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ दुनिया भर में प्रदर्शन और अन्य ख़बरों पर।