NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सांसद गिरिराज सिंह के उकसावे पर बेगूसराय में उन्माद भड़काने की हो रही साजिश : भाकपा माले
केन्द्रीय मंत्री ने एक मामूली घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा, “ यहां भी हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं, वो अब कहाँ जाएं? इसको लेकर विपक्षी दल भाकपा-माले ने गिरिराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि समस्तीपुर के बाद अब भाजपा-आरएसएस बेगूसराय में सांप्रदायिक उन्माद भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
21 Mar 2022
Giriraj Singh

पिछले सप्ताह बिहार के बेगूसराय  में हुई एक घटना को आधार बनाकर अब वहां धार्मिक उन्माद बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।  इसमें स्थानीय सांसद एक कानून व्यवस्था के सवाल को हिन्दू-मुसलमान बनाने में लगे हुए हैं।  उन्होंने इस पूरे घटना के आरोपियों के बचाव में बोलते हुए कहा कि अब यहाँ भी हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं तो, वो अब कहाँ जाएं? ये वक्तव्य अपने आप में बेहद खतरनाक है, वो एक आपराधिक घटना को सांप्रदायिक करने का प्रयास करते दिखे।  

इसको लेकर विपक्षी दल भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने गिरिराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि समस्तीपुर के बाद अब भाजपा-आरएसएस बेगूसराय में साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, और इसके मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि वहां के स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह हैं।  उन्होंने नीतीश कुमार से अपील की है कि ऐसी उन्मादी ताकतों पर अविलम्ब लगाम लगाएं, वरना बिहार को नफरत व हिंसा की आग में झुलसने में देर नहीं लगेगी।

उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि भाजपा-संघ परिवार के द्वारा दंगा भड़काने की हर कोशिश को नाकाम करें और समाज में शांति और सौहार्द बनाये रखें। उन्होंने सरकार और प्रशासन से सभी दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की।  

जानकारी के मुताबिक 12 मार्च 2022 को लगभग 11 वर्षीय बच्चा मोहम्मद चांद चापाकल में पानी पी रहा था। तभी दो बच्चों में इसी बात को लेकर मारपीट हुई। हालांकि बड़ों के हस्तक्षेप के बाद बात वहीं समाप्त हो गई थी।  परन्तु होलिका दहन के दिन एक बार फिर एक बार झगड़ा हुआ। इसका आरोप भाजपा-आरएसएस के लोगों पर लगया गया और  माले नेताओं ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस  ने फिर योजनाबद्ध तरीके से 18 मार्च यानी होलिका दहन की शाम में उसी बच्चे मो. चांद को पकड़ लिया।  नीरज सिह (गांधी ) ने उसके साथ मारपीट की और उसे बांध कर घंटों तक रखा। इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया और सरपंच वहां पहुंचे, जो अल्पसंख्यक समुदाय के ही हैं, तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की गई।  मामला तूल न पकड़ ले इसलिए वे लोग लौट गए। बच्चा नीरज सिंह के ही कब्जा में रहा, बाद में पुलिस बच्चे को छुड़ा कर रात में साथ ले गई।

19 मार्च को स्थानीय भाजपा सांसद केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने रजौड़ा जाकर उकसावापूर्ण वक्तव्य दिया और साम्प्रदायिक तत्वों  को ललकारा। उन्होंने कहा कि “मेरे लोकसभा क्षेत्र में हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है।” बिहार की सरकार में भाजपा भी भागीदार है। रविवार को बेगूसराय की यात्रा पर आए गिरिराज सिंह ने राजौरा गांव में हाल ही में हुई कथित सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कहा कि इस घटना ने मुझे कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा की याद दिला दी।

वो यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान में हिंदूओं को मारा गया, काटा गया, उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया, बांग्लादेश में मंदिर तोड़ा गया, बेगूसराय में हिंदूओं पर बच्चों के विवाद में एक जुट होकर हथियार और तलवार से हमला किया गया, अगर प्रशासन ने मामले में लीपापोती की तो हम कोई भी कदम उठाने को मजबूर होंगे।”

सांसद के लौटने के साथ पुनः साम्प्रदायिक तत्वों ने नीरज सिंह और पूर्व मुखिया टुनटुन सिह की अगुवाई में मो. चांद के पिता महफूज, जो दर्जी हैं, के उपर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए।  

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है, उसे छिपाने के लिए आए दिन बातें बनाई जाती हैं। सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी तरह प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है, इसकी जांच होनी चाहिए।

जबकि  माले ने कहा कि बेगूसराय, रजौड़ा में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ की गई हिंसा एक सोची समझी योजना का हिस्सा है। आज 20 मार्च को माले जिला सचिव दिवाकर कुमार के नेतृत्व मे चन्द्रदेव वर्मा, बैजू सिह, दीपक सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, मो इसराफील, मो मोब्बसीर, मो फहीम, नूरूल इस्लाम जिम्मी, सोनू फर्नाज, मोहित मोहन की टीम रजौड़ा पहुंची और उपर्युक्त घटना के मामले में स्थानीय लोगों से जानकारी ली।

जांच टीम ने कहा कि उन्मादी बयान देनेवाले सांसद गिरीराज सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जिला प्रशासन अविलंब गिरफ्तार करे।  साथ ही साम्प्रदायिक घटना के सूत्रधार नीरज कुमार सिंह (गांधी) एवं पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह की शीघ्र गिरफ्तारी हो। टीम के सदस्यों का कहना है कि गिरिराज सिंह के कारण फिर विवाद बढ़ गया। अभी तक 12 लोग घायल हो चुके हैं। स्थिति पर प्रशासन को तत्काल नियंत्रण स्थापित करना चाहिए।

giriraj singh
CPI ML
Begusarai
Religion Politics

Related Stories

जुलूस, लाउडस्पीकर और बुलडोज़र: एक कवि का बयान

‘हेट स्पीच’ के मामले 6 गुना बढ़े, कब कसेगा क़ानून का शिकंजा?

देश में पत्रकारों पर बढ़ते हमले के खिलाफ एकजुट हुए पत्रकार, "बुराड़ी से बलिया तक हो रहे है हमले"

बुराड़ी हिन्दू महापंचायत: चार FIR दर्ज लेकिन कोई ग़िरफ़्तारी नहीं, पुलिस पर उठे सवाल

विचार: बिना नतीजे आए ही बहुत कुछ बता गया है उत्तर प्रदेश का चुनाव

80/20 : हिंदू बनाम हिंदू की लड़ाई है यूपी चुनाव

खुले में नमाज़ के विरोध को लेकर गुरुग्राम निवासियों की प्रतिक्रिया

..उन्हें क्रिसमस भी बर्दाश्त नहीं, जगह-जगह उत्पात, धमकी, तोड़फोड़

चुनाव 2022: अब यूपी में केवल 'फ़ाउल प्ले' का सहारा!

हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व का फ़र्क़


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License