NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
यह एक और असाधारण प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने का समय है 
जिस प्रकार खुलकर हमले लोकतान्त्रिक आजादी पर हो रहे हैं, उसे देखते हुए विधायिका की ओर से उसके प्रतिकार में गंभीर प्रतिरोध देखने को नहीं मिले हैं।
हिरेन गोहेन
23 Sep 2020
लोकतान्त्रिक आजादी
मात्र प्रतिनिधित्व हेतु।

हाल के दिनों में चली संसदीय कार्यवाही को लेकर की गई प्रेस रिपोर्टों को मैं बेहद उत्सुकता के साथ स्कैन कर रहा था, जिसने सरकार द्वारा की गई अनेकों गंभीर अनियमितताओं एवं अवैधानिक कृत्यों को देशभक्ति कानूनों और संविधान के नियमों के कड़ाई से पालन करने की आड़ में छुपाने का काम किया है। यह सब देखकर मुझे बेहद निराशा हो रही है।  

बेशक इसमें समय की कमी का भी एक योगदान अवश्य है। ऐसे बहुतेरे तात्कालिक एवं दबाव वाले मुद्दे मुहँ बाए खड़े हैं जिनके तत्काल समाधान की जरूरत है, लेकिन महामारी के चलते उनके समाधान के काम में और अधिक “घटोत्तरी” करनी पड़ रही है। लेकिन जो मुद्दे उपर वर्णित किये गए हैं, वे यदि ज्यादा नहीं तो किसी से कम महत्वपूर्ण भी नहीं हैं। विशेष तौर पर यूएपीए और अन्य काले कानूनों के खुल्लम-खुल्ला दुरुपयोग के मसले को ही ले लें। कुछ लोग जो आज भी आपातकाल के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका के बारे में काँव-काँव करते फिरते हैं, वे इस बात को बड़ी आसानी से भुला देते हैं कि तब उन्होंने वास्तव में इन्हीं सब वजहों के चलते एक निरंकुश शासन से लोहा लिया था, अर्थात इसके लोकतांत्रिक राज्य को अपने अधीन कर लेने के खिलाफ आवाज बुलंद की थी।

इस बीच कुछ हलचल भी देखने को मिली है, उदाहरण के लिए सांसद मोहुआ मोइत्रा की ओर से केंद्र की वित्तीय जिम्मेदारियों एवं दायित्वों को लेकर दी जाने वाली भावपूर्ण एवं अकाट्य सवाल-जवाब वाले कुछ पल। लेकिन इसके बावजूद यह खेदजनक है कि लोकतांत्रिक आजादी पर किये जा रहे खुल्लम-खुल्ला हमले को देखकर भी विधायिका की ओर से गंभीर प्रतिरोध नहीं देखने को मिल रहा है। केंद्र सातवीं अनुसूची में मौजूद खामियों का इस्तेमाल राज्यों की अधिकाँश मामलों में सीमित ताकतों को खुद के लिए हथियाने के तौर पर इस्तेमाल में ला रहा है और हमारी न्यायिक व्यवस्था में मौजूद उन अंतर्निहित मानदंडों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहा है। यहाँ यह संभव नहीं कि हर चीज लिख कर रख दी जाए और कानून का शासन सिर्फ अपने कवच के साथ मौजूद रहे।

कांग्रेस के लिए इस प्रकार की भूमिका में खुद को संचालित कर पाना असहज होता जा रहा है, जिसका पूर्वानुमान सहज ही लगाया जा सकता है, लेकिन यह सब दुर्भाग्यपूर्ण भी है। इतिहास में की गई खुद की खामियों के चलते आज यह प्रेत बाधा का शिकार है। सत्ता के मद में चूर होकर सबसे पहले इसने ही इस विनाशकारी दिशा की तरफ, हालाँकि लजाते हुए कदम बढाये थे। यूएपीए, टाडा के साथ-साथ कई कानूनों में तोड़-मरोड़ की मूल वजह इनकी सत्ता में किसी भी तरह बने रहने की भूख एवं थैलीशाहों को किसी भी तरह से खुश रखने की वजह से हुई थी। जिस नरम हिंदुत्व वाले सहअपराधी को इसने प्रश्रय दिया, के लिए आगे चलकर इसने और अधिक क्रूर एवं बेरहम किस्म के प्रयोगों के लिए मार्ग प्रशस्त करने का काम कर डाला था। यहाँ तक कि इसके कुछ वरिष्ठ नेताओं को हाल के दिनों में पार्टी हदबंदी को तोड़ते हुए वर्तमान सरकार द्वारा अपनाए गए कुछ कठोर क़दमों की जमकर तारीफ़ करते देखा गया था।

लेकिन ऐसी कोई वजह नजर नहीं आती कि वे इस बारे में साफ़-सुथरे फेफड़ों से साँस नहीं ले सकते और खुद में सुधार लाने का वायदा न कर सकें। वे यदि चाहें तो अभी भी शासन में लोकतांत्रिक सिद्धांतों को अपना सकते हैं, इससे पहले कि वे अपनी पार्टी की साफ़-सफाई के काम में आगे बढ़ें, जिसके बारे में वे काफी लंबे वक्त से वादा कर रहे हैं। हमारे संविधान के सामने आई इस विपदा की घड़ी में भी यदि वे चाहें तो अपनी प्रतिबद्धता साबित कर अपने प्रति विश्वसनीयता एवं व्यापक जनसमर्थन को हासिल कर सकते हैं। लेकिन उनकी दिलचस्पी इस सबमें नहीं है, और वे अभी भी सत्ता में अपनी पुनर्वापसी के लिए भाजपा के प्रति बढ़ते जन-असंतोष एवं उनके द्वारा उठाये जा रहे गलत क़दमों पर ही भरोसा लगाये बैठे हैं।

सत्ता जब चुंबक की तरह आकर्षित करने लगती है और सीमेंट की भांति मजबूत नजर आती है तो ऐसे में बीजेपी के लिए असंतुष्ट नेताओं और सदस्यों को बहकाना आसान हो जाता है। जिन 23 वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी ऑफिस एवं विभिन्न पदों के लिए स्पष्ट लोकतांत्रिक चुनावों की अपील की थी, उन्होंने असल में इससे भी कहीं ज्यादा जरूरी विचारधारात्मक आग्रह को अनदेखा करने का काम किया है। निश्चित तौर पर यह स्पष्ट नजर आ रहा था कि कुछ कांग्रेसी मानसिकता वाले सामाजिक कार्यकर्ता भी इस लड़ाई में सबसे आगे खड़े थे और वे ईमानदारी एवं उद्देश्य की गंभीरता में कुछ भी योगदान नहीं दे सकने की स्थिति में हैं। इसलिए रिकॉर्ड पूरी तरह से खाली नहीं है।

यहाँ पर कुछ सोच-विचार की गुंजाइश नजर आती है कि क्या मोनोपोली कैपिटल के साथ अपने संबंधों के चलते ही कांग्रेस, लोकतंत्र की इस बेहद अहम लड़ाई में मजबूती से आगे बढ़कर लड़ने में हिचक रही है, जिसे कि स्वयं उसके द्वारा ही कभी प्रायोजित और पोषित करने का काम किया गया था? अब उसने अपनी लॉयल्टी भगवाकरण के प्रति तब्दील कर ली है, क्योंकि बाद वाले के साथ अपनी मनमानी करने की कहीं ज्यादा छूट मिली हुई है। लेकिन चूँकि अभी भी इस क्षेत्र में कुहासा छाया हुआ है, इसलिए इस पर पर्याप्त रौशनी के लिए मेरे पास अभी उपकरण मौजूद नहीं हैं। मैं आगे की जांच के लिए फिलहाल इसे मात्र एक कूबड़ के तौर पर छोड़ रहा हूं।

यह मुझे सिविल सोसाइटी की ओर से उठाये जा रहे सामरिक क़दमों की ओर ले जाता है जिससे अभी भी कुछ अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। न्यायमूर्ति एपी शाह के सर्वोच्चतम न्यायपालिका को नींद से जगाने वाले साहसिक एवं स्पष्ट आह्वान में वे लोकतांत्रिक राज्य को निरंकुश शक्तियों के घातक लेकिन निरंतर हमलों से ढहने से बचाने के लिए आह्वान करते नजर आते हैं, जो मृतप्राय उम्मीद की चिंगारी को पुनर्जीवित करने का पर्याय बनती दिखती है। शायद प्रख्यात एवं योग्य न्यायिक हस्तियों की ओर से एक बार फिर से प्रेस-कांफ्रेंस को आहूत करने का समय आ चुका है, जिसके खुद के पास अपनी कोई राजनीतिक कुल्हाड़ी नहीं है!

लेखक सामाजिक-राजनीतिक विषयों के टिप्पणीकार एवं सांस्कृतिक आलोचक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं। 

अंग्रेजी में प्रकाशित मूल लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Time for Another Extraordinary Press Conference

right-wing
AP Shah
democracy
UAPA
BJP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • itihas ke panne
    न्यूज़क्लिक टीम
    मलियाना नरसंहार के 35 साल, क्या मिल पाया पीड़ितों को इंसाफ?
    22 May 2022
    न्यूज़क्लिक की इस ख़ास पेशकश में वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय ने पत्रकार और मेरठ दंगो को करीब से देख चुके कुर्बान अली से बात की | 35 साल पहले उत्तर प्रदेश में मेरठ के पास हुए बर्बर मलियाना-…
  • Modi
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: मोदी और शी जिनपिंग के “निज़ी” रिश्तों से लेकर विदेशी कंपनियों के भारत छोड़ने तक
    22 May 2022
    हर बार की तरह इस हफ़्ते भी, इस सप्ताह की ज़रूरी ख़बरों को लेकर आए हैं लेखक अनिल जैन..
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : 'कल शब मौसम की पहली बारिश थी...'
    22 May 2022
    बदलते मौसम को उर्दू शायरी में कई तरीक़ों से ढाला गया है, ये मौसम कभी दोस्त है तो कभी दुश्मन। बदलते मौसम के बीच पढ़िये परवीन शाकिर की एक नज़्म और इदरीस बाबर की एक ग़ज़ल।
  • diwakar
    अनिल अंशुमन
    बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका
    22 May 2022
    बिहार के चर्चित क्रन्तिकारी किसान आन्दोलन की धरती कही जानेवाली भोजपुर की धरती से जुड़े आरा के युवा जन संस्कृतिकर्मी व आला दर्जे के प्रयोगधर्मी चित्रकार राकेश कुमार दिवाकर को एक जीवंत मिसाल माना जा…
  • उपेंद्र स्वामी
    ऑस्ट्रेलिया: नौ साल बाद लिबरल पार्टी सत्ता से बेदख़ल, लेबर नेता अल्बानीज होंगे नए प्रधानमंत्री
    22 May 2022
    ऑस्ट्रेलिया में नतीजों के गहरे निहितार्थ हैं। यह भी कि क्या अब पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन बन गए हैं चुनावी मुद्दे!
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License