NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
बीते साल का सूत्र वाक्य: 'आपदा में अवसर'
पूरे विश्व में बीता साल कोरोना के साल के रूप में ही जाना जायेगा पर भारत में 'अवसर' के रूप में याद किया जायेगा। पूरे विश्व में सिर्फ़ हमारा देश ही ऐसा रहा जिसने 'आपदा को अवसर' मान कर भुनाया। 
डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
03 Jan 2021
cartoon

2020 बीत गया और 2021 आ गया। 2020 बहुत ही कठिनाई में बीता। आपदा में बीता। कोरोना ने पूरे विश्व में कहर ढा दिया। पूरे विश्व में बीता साल कोरोना के साल के रूप में ही जाना जायेगा पर भारत में 'अवसर' के रूप में याद किया जायेगा। पूरे विश्व में सिर्फ हमारा देश ही ऐसा रहा जिसने 'आपदा को अवसर' मान कर भुनाया। 

कोरोना फैलना शुरू ही हुआ था कि सरकार जी ने 'आपदा में अवसर' का लाभ उठाना शुरू कर दिया। लोगों से भी कहना शुरू कर दिया कि 'आपदा में अवसर' ढूंढें। अब लोग तो आपदा में आपदा (बीमारी) से बचने में लगे थे, अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। वे अवसर कहाँ से ढूंढते। वे तो नौकरी बचा रहे थे, खाने की लाइनों में लगे थे, अवसर कहाँ तलाशते। लोग तो घर पहुँचने के लिए पैदल चल रहे थे, लाठियाँ खा रहे थे, रास्ते में मर रहे थे, अवसर कहाँ से पहचानते।

लोगों के लिए तो अवसर यही था कि मालिक चाहे आधी तनख्वाह दे दे पर नौकरी से न निकाले। खाने को मिल जाये भले ही आधा पेट मिले या दिन में एक बार मिले। बिना हाथ पैर टूटे, सही सलामत घर गाँव पहुँच जायें, रास्ते में ही न गुजर जायें। अवसर यह भी था कि गाँव जाने के लिए रेल मिल जाये और सरकार बिना खाने के, बिना पानी के डेढ़ दिन का सफर चार दिन में पूरा करा बस गाँव पहुँचा दे। जिस जनता को जान बचाने की पड़ी थी, वह अवसर कहाँ से ढूंढती और उसे अवसर कहाँ से मिलता। 

लेकिन सरकार जी का तो आह्वान था, आदेश था 'आपदा में अवसर' ढूंढने का। बेचारी जनता तो आज्ञा का पालन कर नहीं पा रही थी। तो सरकार ने ही सरकार जी की आज्ञा का पालन करना शुरू दिया। इस तरह से वर्ष 2020 रहा सरकार द्वारा 'आपदा में अवसर' भुनाने का वर्ष। 

इधर वर्ष 2020 शुरू हुआ, कोरोना के रुप में आपदा ने देश में पदार्पण किया, सरकार ने उसे अवसर बना लाभ उठाना शुरू कर दिया। 'नमस्ते ट्रम्प' का आयोजन तो किया ही, उत्तर पूर्व दिल्ली में अवसर ढूंढ, दंगा मैनेज करा अहिंसक और शांतिपूर्वक ढंग से चलने वाले सीएए और एनआरसी विरोधी आंदोलनों को भी कुचल दिया। और जो बचे-खुचे आंदोलन था उसे लॉकडाउन से खत्म किया। यह तो 'आपदा को अवसर' बनाने की  शुरुआत भर थी। इसके बाद और भी कई ऐसे मौके आये जब सरकार ने 'आपदा में अवसर' ढूंढ निकाला।

देश में कोरोना की आपदा पधार चुकी थी। उसके स्वागत में जनता कर्फ्यू लग चुका था और थाली ताली भी बज चुके थे। सरकार जी को छोड़ कर अन्य किसी को नहीं पता था कि दो ही दिन बाद लॉकडाउन लगने वाला है। यहाँ भी 'कर्मठ' सरकार ने 'अवसर' हाथ से नहीं निकलने दिया। बीच में ही तख्तापलट कर मध्य प्रदेश में पक्ष को विपक्ष और विपक्ष को पक्ष बना दिया।

'अवसर' हाथ में आये और पैसा न बनाया जाए, यह तो नौसिखिएपन की निशानी होती। तो सरकार जी ने आपदा के प्रबंधन के लिए अलग से 'पीएम केयर्स फंड' बना लिया। इस फंड में सरकार जी को किसी को भी यह न बताने की सुविधा है कि सरकार जी ने कहां और कितना खर्च किया। जनता पर किया या फिर बस जनता के नाम पर ही किया। आपदा पर कुछ खर्च किया भी या फिर कुछ भी खर्च नहीं किया। 

सरकार ने' आपदा को अवसर' बनाते हुए न जाने कितने आंदोलनकारियों को, चाहे वे डॉक्टर रहे हों या छात्र, गिरफ्तार कर लिया। जो भी सरकार के विरोध में था उसे देशद्रोही मान लिया। वैसे इसका आपदा से कोई लेना-देना नहीं है। देश में मोदी और प्रदेश में योगी का विरोध करने पर देशद्रोह की धारायें तो अपने आप में ही लग जाती हैं। अगर अल्पसंख्यक हों तो और भी कड़ी लग जाती हैं। 

सरकार ने 'आपदा में अवसर' का लाभ तो बहुत उठाया पर मास्टर स्ट्रोक अभी बाकी था। सरकार में 'इन्वेस्ट' करने वालों का सरकार पर दवाब बढ़ रहा था। उन्होंने सरकार जी को चेता दिया था कि अब बस और सब्र नहीं होता है, आखिर सब्र की भी कीमत होती है। सरकार जी को 'फाइनेंसर्स' को कीमत चुकानी ही थी। 'आपदा को अवसर' बनाया गया। कृषि कानूनों पर अध्यादेश लाया गया। बाद में इन कानूनों को संसद में भी बिना बहस, चीख चिल्ला कर पास करवाया गया। आपदा में अवसर बना, सारा देश 'फाइनेंसर' कारोबारियों के पास गिरवी रख दिया। 

अब कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर जमे हैं। पूस की इस कंपकंपाती ठंड में डटे हैं। और अब तो बारिश भी शुरू हो गई है। लेकिन सरकार को कोई जल्दी नहीं है। वह तो बंद कमरों में हीटर पर हाथ सेंक रही है। वह आंदोलन को कुचलने के लिए अवसर तलाश रही है। आपदा अभी खत्म नहीं हुई है। आपदा अभी जारी है। 

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

tirchi nazar
Satire
Political satire
Year 2020
Opportunity in disaster
Narendra modi
COVID-19
PM CARES fund
Modi government

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

महामारी में लोग झेल रहे थे दर्द, बंपर कमाई करती रहीं- फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां


बाकी खबरें

  • जितेन्द्र कुमार
    मुद्दा: बिखरती हुई सामाजिक न्याय की राजनीति
    11 Apr 2022
    कई टिप्पणीकारों के अनुसार राजनीति का यह ऐसा दौर है जिसमें राष्ट्रवाद, आर्थिकी और देश-समाज की बदहाली पर राज करेगा। लेकिन विभिन्न तरह की टिप्पणियों के बीच इतना तो तय है कि वर्तमान दौर की राजनीति ने…
  • एम.ओबैद
    नक्शे का पेचः भागलपुर कैंसर अस्पताल का सपना अब भी अधूरा, दूर जाने को मजबूर 13 ज़िलों के लोग
    11 Apr 2022
    बिहार के भागलपुर समेत पूर्वी बिहार और कोसी-सीमांचल के 13 ज़िलों के लोग आज भी कैंसर के इलाज के लिए मुज़फ़्फ़रपुर और प्रदेश की राजधानी पटना या देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों का चक्कर काट…
  • रवि शंकर दुबे
    दुर्भाग्य! रामनवमी और रमज़ान भी सियासत की ज़द में आ गए
    11 Apr 2022
    रामनवमी और रमज़ान जैसे पर्व को बदनाम करने के लिए अराजक तत्व अपनी पूरी ताक़त झोंक रहे हैं, सियासत के शह में पल रहे कुछ लोग गंगा-जमुनी तहज़ीब को पूरी तरह से ध्वस्त करने में लगे हैं।
  • सुबोध वर्मा
    अमृत काल: बेरोज़गारी और कम भत्ते से परेशान जनता
    11 Apr 2022
    सीएमआईए के मुताबिक़, श्रम भागीदारी में तेज़ गिरावट आई है, बेरोज़गारी दर भी 7 फ़ीसदी या इससे ज़्यादा ही बनी हुई है। साथ ही 2020-21 में औसत वार्षिक आय भी एक लाख सत्तर हजार रुपये के बेहद निचले स्तर पर…
  • JNU
    न्यूज़क्लिक टीम
    JNU: मांस परोसने को लेकर बवाल, ABVP कठघरे में !
    11 Apr 2022
    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दो साल बाद फिर हिंसा देखने को मिली जब कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबद्ध छात्रों ने राम नवमी के अवसर कैम्पस में मांसाहार परोसे जाने का विरोध किया. जब…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License