NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
तिरछी नज़र: विश्व गुरु को हंसना-हंसाना नहीं चाहिए
अब अगर हम हंसने-हंसाने में ही लगे रहेंगे तो विश्व गुरु कैसे बनेंगे। विश्व गुरु बनने के लिए हमें इस हंसने और हंसाने की आदत को बिल्कुल ही छोड़ना होगा।
डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
05 Dec 2021
cartoon

देश में हंसना मना है। और हंसने से ज्यादा तो हंसाना मना है। जब देश विश्व गुरु बनने की कगार पर है तो ऐसे में हंसना-हंसाना और भी अधिक मना है। अब अगर हम हंसने-हंसाने में ही लगे रहेंगे तो विश्व गुरु कैसे बनेंगे। विश्व गुरु बनने के लिए हमें इस हंसने और हंसाने की आदत को बिल्कुल ही छोड़ना होगा। विश्व गुरु को हंसना-हंसाना तो बिल्कुल ही नहीं चाहिए।

देश में पहले भी हंसाने वाले राजाओं के दरबार में होते थे और वजीर का रुतबा पाते थे। राज्य की प्रजा भी उनकी कहानियां खूब सुना करती थी और आज तक सुनती है। अकबर के दरबार में बीरबल थे, तो राजा कृष्णदेव के दरबार में तेनालीराम थे। तब के जमाने में इन लोगों को इतनी स्वतंत्रता थी कि राजा पर भी चुटकुले बना देते थे। बीरबल तो अकबर को आम की गुठलियां तक खिला देते थे। पर आजकल, सरकार जी का जमाना है।

आजकल स्टैंड अप कॉमेडी यानी खड़े होकर कॉमेडी करने का जमाना है। सरकार जी और सभी नेता भी खड़े होकर ही बोलते हैं, चाहे चुनावी सभा में बोलें या फिर चुनाव से पहले की सभाओं में बोलें। बस अफसर लोग ही कभी-कभी बैठे बैठे बोल देते हैं। हां तो, स्टैंड अप कॉमेडी में कॉमेडी करने वाला बंदा एक बंद कमरे में खड़ा होकर बोलता है और सैकड़ों लोग पैसे दे कर, टिकट ले कर उसे देखने सुनने जाते हैं। लेकिन अब यह बंद कमरे में स्टैंड अप कॉमेडी नहीं चलेगी, जो भी कॉमेडी चलेगी, चुनावी सभाओं में ही चलेगी। लोग पैसा खर्च करें और वह भी हंसने के लिए। ऐसा अब नहीं चलेगा। अरे भाई अगर पैसा है तो शेयर मार्केट में लगाओ। उसे हंसने हंसाने पर क्यों बर्बाद कर रहे हो। तुम्हारे लिए ही तो सरकार जी ने गिरती इकोनॉमी में भी शेयर मार्केट इतना ऊपर पहुंचा रखा है।

अब मुनव्वर फारुकी को ही देखो। बंदा कॉमेडी करने के चक्कर में मध्यप्रदेश में गिरफ्तार भी हो गया। जेल में भी बंद रहा। पर फिर भी कॉमेडी बंद नहीं की। लोगों को हंसाना जारी ही रखा। पर अब बेंगलुरु की सरकार चेती है। बेंगलुरु में वहां की सरकार ने उसका कॉमेडी शो बंद ही करा दिया है। पर वह भी पात-पात निकला। उसने कहा कि वह आगे से कॉमेडी करेगा ही नहीं। कॉमेडी छोड़ ही देगा। अपना काम बदल लेगा। कोई और धंधा कर लेगा, पर अब लोगों को हंसाने का काम नहीं करेगा। वैसे भी अगर मुन्नवर हंसाने की बजाय रुलाने का धंधा करें तो सरकार को कोई दिक्कत नहीं होगी। सरकार भी तो यही काम कर रही है।

एक और कॉमेडियन है, वीर दास। वह भी कॉमेडी शो ही करता है। इधर सरकार जी तो देश को एक-एक करके थक गए। एक देश, एक खानपान, एक वेशभूषा, एक धर्म, एक चुनाव। सब कुछ एक ही। 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत'। पर उधर अमरीका में वीर दास दो-दो भारत की बात करने लगा। अरे भाई! भारत में ही दो-दो भारत की बात कर लेते। यहां, भारत में तो आप दो-दो स्वतंत्रता दिवस भी मना सकते हैं। स्वयं सरकार जी मना चुके हैं। पहला स्वतंत्रता दिवस पंद्रह अगस्त को मनाया और दूसरा स्वतंत्रता दिवस जीएसटी लागू करने के दिन। वह जीएसटी लागू करने का दिन बिल्कुल ठीक पंद्रह अगस्त 1947 की तरह ही तो मनाया गया था न। वही रात को बारह बजे। वही संसद के सेंट्रल हॉल में। आप यहां भारत में दो-दो आजादी की बात भी कर सकते हैं। और वह सब देशभक्ति ही होता है। पर वहां अमरीका में दो-दो भारत की बात, विदेश में जा कर ऐसी बातें, इतना देशद्रोह, ना बाबा ना। 

अरे! हंसना है, कॉमेडी देखनी है, तो पैसा खर्च करने की क्या जरूरत है। कॉमेडियन की जरूरत ही क्या है। इतने सारे नेता हैं न, बड़े-बड़े अफसर हैं न, सरकार के छोटे-बड़े वजीर हैं, और सबसे बढ़कर सरकार जी भी तो हैं न। क्या आपको उनकी बातों पर हंसी नहीं आती है जो आपको स्टैंड अप कॉमेडी की जरूरत है।

क्या आपको तब हंसी नहीं आती है जब कोई अफसर कहता है कि शराब पीने वाले लोग झूठ नहीं बोलते हैं। या फिर तब जब आपको कोई बताता है कि मोरनी मोर के आंसू पीने से गर्भवती हो जाती है? या फिर क्या आपको तब हंसी नहीं आती है जब पता चलता है कि पुलिस द्वारा जब्त बोतल में बंद शराब को चूहे ही पी गए? हंसी तो इस बात पर भी आती है कि गाय सांस लेने में आक्सीजन ही अंदर लेती है और आक्सीजन ही छोड़ती है। पर आप डर की वजह से अंदर ही अंदर हंस लेते हैं। फिर कॉमेडी की जरूरत ही क्या है? 

सरकार जी भी कम हंसोड़ नहीं हैं। बादलों को न भेद पाने वाली रेडार, वह भी आज के जमाने में, सुन हंसी भले ही न आये परन्तु चेहरे पर मुस्कान तो आ ही जाती है। जब सरकार जी गंदी नाली की गैस से चाय बनाने और रोजगार में पकोड़े तलने की बात कहते हैं तो भले ही डर कर ठहाके न लगाएं पर ठहाके लगाने को मन तो करता ही है। सरकार जी के तो बहुत सारे किस्से हैं जिन पर आप जी भर कर ठहाके लगा सकते हैं।

अंग्रेजी में कहावत है 'लाफ्टर इज बेस्ट मेडिसिन'। पर यह कहावत अंग्रेजों के लिए ही है। हमें तो हंसी-वंसी की कोई जरूरत ही नहीं है। 'बेस्ट मेडिसिन' के नाम पर हमारे पास गाय का पेशाब (गौमूत्र) और गाय का पाखाना (गोबर) तो है ही न। तो हमें इस हंसने-हंसाने की क्या जरूरत? यह हंसना-हंसाना तो उन विदेशियों के लिए ही है जिनके पास गाय तो हमारे से ज्यादा हैं, पर गौमूत्र और गोबर बिल्कुल भी नहीं। इन सब कॉमेडी करने वालों को तो पाकिस्तान या फिर अफगानिस्तान भेज देना चाहिए। और हमें जितनी हंसी की जरूरत है उससे अधिक तो हमें हमारे नेता और अफसर दे ही देते हैं।

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

tirchi nazar
Satire
Political satire
Narendra modi
Modi Govt

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार-जी, बम केवल साइकिल में ही नहीं लगता

विज्ञापन की महिमा: अगर विज्ञापन न होते तो हमें विकास दिखाई ही न देता

तिरछी नज़र: बजट इस साल का; बात पच्चीस साल की

…सब कुछ ठीक-ठाक है

तिरछी नज़र: ‘ज़िंदा लौट आए’ मतलब लौट के...

बना रहे रस: वे बनारस से उसकी आत्मा छीनना चाहते हैं

तिरछी नज़र: ओमीक्रॉन आला रे...

तिरछी नज़र: ...चुनाव आला रे

चुनावी चक्रम: लाइट-कैमरा-एक्शन और पूजा शुरू

कटाक्ष: इंडिया वालो शर्म करो, मोदी जी का सम्मान करो!


बाकी खबरें

  • covid
    न्यूज़क्लिक टीम
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 30,615 नए मामले, 514 मरीज़ों की मौत
    16 Feb 2022
    देश में लगातार कम हो रहे कोरोना में मामलो में आज बढ़ोतरी हुई है | देश में 24 घंटो में कोरोना के 30,615 नए मामले सामने आए है, जबकि कल 15 फ़रवरी को कोरोना के 27,409 नए मामले सामने आए थे |
  • New Planet
    संदीपन तालुकदार
    प्रॉक्सिमा सेंटॉरी की परिक्रमा करने वाले नए ग्रह में पानी मिलने की संभावना 
    16 Feb 2022
    वैज्ञानिकों के मुतबिक प्रॉक्सिमा सेंटॉरी डी नाम का नया ग्रह संभवतः पृथ्वी से छोटा है।
  • Musician Bappi Lahiri passes away
    भाषा
    गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन
    16 Feb 2022
    लाहिड़ी का जुहू के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में मंगलवार रात को निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।
  • inflation
    अजय कुमार
    क्या आपको पता है कि ₹23 हजार करोड़ जैसे बैंक फ्रॉड भी महंगाई के लिए जिम्मेदार है? 
    16 Feb 2022
    “शिपयार्ड कंपनी के 23 हजार करोड़ रुपए ऐसे लोगों के हाथों में चले गए जिन्होंने 23 हजार करोड़ रुपए के बदले किसी भी तरह का उत्पादन नहीं किया। सिंपल भाषा में समझें तो यह कि पैसे का संचरण तो बढ़ा लेकिन…
  • MP
    काशिफ काकवी
    मध्य प्रदेश : धमकियों के बावजूद बारात में घोड़ी पर आए दलित दूल्हे
    16 Feb 2022
    मध्य प्रदेश में पिछले तीन हफ़्तों में चार दलित दूल्हों की बारात पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली गई है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License