NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
तिरछी नज़र: 'सरकार जी' ने भक्तों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित उस मीटिंग में सरकार जी ने सबसे पहले भक्तों को भक्त होने का महत्व बताया। भक्तों को बताया कि वह चमचों से किस तरह अलग हैं।
डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
31 Oct 2021
satire
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार

पर्वों का मौसम है। सभी भक्त लोग अपने अपने प्रभु की पूजा में लीन हैं। तो इस बार ‘सरकार जी’ ने सोचा कि क्यों न अपने भक्तों से मिला जाए, अपने भक्तों से बातचीत की जाए। इसलिए सरकार जी ने इस दिवाली के शुभ अवसर पर अपने भक्तों से बातचीत के लिए वर्चुअल मीटिंग रख ली। उस वर्चुअल मीटिंग में पूरे देश से हजारों भक्त आए।

वैसे तो सरकार जी को सुनने की आदत बिल्कुल भी नहीं है। सरकार जी को सुनने की नहीं, सिर्फ और सिर्फ सुनाने की, मतलब अपने मन की बात सुनाने की आदत है। सरकार जी तो अपने सभासदों की भी नहीं सुनते हैं, तो भक्तों की क्या सुनते। सरकार जी बात-चीत में भी सिर्फ बातें करते हैं, चीत को उससे दूर ही रखते हैं। सरकार जी तो साक्षात्कार भी सिर्फ उन्हीं को देते हैं जो सरकार जी से कुछ खास पूछते नहीं हैं बल्कि सिर्फ सरकार जी की ही सुनते हैं।

दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित उस मीटिंग में सरकार जी ने सबसे पहले भक्तों को भक्त होने का महत्व बताया। भक्तों को बताया कि वह चमचों से किस तरह अलग हैं। सरकार जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा, "भक्तों, तुम मेरी वजह से ही भक्त हो। मेरे से पहले तुम्हें, नेताओं के चमचों को भक्त नहीं, चमचा ही कहा जाता था। पर अब मेरी वजह से ही तुम्हें, सिर्फ मेरे चमचों को ही भक्त कहा जाने लगा है। अन्य नेताओं के चमचों को अभी भी चमचा ही कहा जाता है। भक्त तो सिर्फ मेरे चमचों को ही कहा जाता है। मुझ सरकार जी की वजह से ही तुम्हें भक्त कहा जाता है।"

सरकार जी ने अपने भक्तों को आगे समझाया, "चमचों को थोड़ी बहुत स्वतंत्रता होती है पर भक्तों को तो बिल्कुल भी स्वतंत्रता नहीं होती है। भक्तों को तो अपने प्रभु की सभी बातें माननी होती हैं, सभी बातों की प्रशंसा करनी होती है। चमचा अपने नेता को छोड़ सकता है, उसकी आलोचना कर सकता है। पर भक्त अपने मालिक को, अपने प्रभु को कभी भी नहीं छोड़ सकता है। वह अपने मालिक की आलोचना करने की बात तो छोड़ो, आलोचना सुन भी नहीं सकता है। अपनी भक्ति निभाने के लिए भक्त अपने प्रभु की आलोचना करने वालों के प्राण तक ले सकता है। और यदि भक्त को प्रभु के लिए अपने प्राण भी न्योछावर करने पड़ें तो भी वह पीछे नहीं हटता है"।

इतनी बात के बाद, यहां पर कुछ बातचीत हुई। सरकार जी ने एक बुजुर्ग भक्त से पूछा कि आप कहां से हैं। 

भक्त ने जवाब दिया, "जी, जयपुर से"। 

सरकार जी ने आगे पूछा, "आप कब से मेरे भक्त हैं"। 

बुजुर्ग ने जवाब दिया, "जी, जन्म से"।

सरकार जी को आश्चर्य हुआ, "जन्म से"! 

उस बुजुर्ग भक्त ने कहा, "जी, हम सभी को यही उत्तर रटाया गया है"।

"मुझे पता है कि मेरे भक्तों ने कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ा है"। सरकार जी ने वार्ता को आगे बढ़ाया, "मेरे भक्त हमेशा मेरे हर कार्य को उचित ठहराते रहे हैं। मेरे द्वारा की गई नोटबंदी से आप भक्तों को भी बहुत कष्ट हुआ होगा। आप लोग भी लाइनों में लगे रहे होंगे। पर आपने उफ़ तक नहीं की। बल्कि नोटबंदी के लाभ ही गिनाते रहे। उसके बाद जीएसटी लगाने से भी बहुत सारे भक्तों का कारोबार ठप हो गया था। परंतु मेरे भक्त मेरे ही बने रहे। हालिया महामारी में भक्तों को भी अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिला, आक्सीजन भी नहीं मिली, भक्तों तक को दवाइयां नहीं मिलीं पर वे विचलित नहीं हुए। लाखों भक्तों के परिजन परलोक सिधार गए। लाशों की पंक्तियां लग गईं। मेरे भक्तों को क्लेश तो हुआ पर उनकी भक्ति मुझ में कम नहीं हुई"।

अब फिर बीच में वार्तालाप का सैशन प्रायोजित था। एक अन्य भक्त उठा। सरकार जी ने उससे पूछा, "आप कहां से हैं"।

उसने उत्तर दिया, "जी आगरा से"। 

सरकार जी ने मजाक किया, "आगरा की तो दो ही चीजें प्रसिद्ध है, ताजमहल और पागल खाना। आप इनमें से कहां से हैं"। 

"जी पागल खाने से", भक्त ने उत्तर दिया। 

"अच्छा! तो आप पागल खाने में नौकरी करते हैं"।

"जी नहीं, मैं तो वहां इलाज के लिए भर्ती हूं"। भक्त ने बताया। सारे भक्त हंसने लगे।

तभी एक और भक्त उठ खड़ा हुआ। वह बीच में ही बोलने लगा, "सरकार जी, सरकार जी, यह महंगाई बहुत ही बढ़ गई है। पेट्रोल डीजल और खाने के तेल के दामों ने तो जीना ही दूभर कर दिया है..."। वह आगे कुछ बोलता इससे पहले ही पीछे से कोई आया और उसने उसे दबा कर बैठा दिया। 

"भक्तों", सरकार जी ने आगे कहा, "मेरी लीला अपरंपार है। मैं अंतर्यामी हूं। मुझे सब कुछ पता है। तुम्हारे बिना बताए ही मैं तुम्हारे सभी कष्ट समझता हूं। मुझे पता है कि आजकल तुम लोग महंगाई नाम के दानव से परेशान हो लेकिन अभी भी मेरे साथ ही हो। भक्तों, तुम्हें तो पता ही है कि भगवान भक्तों का परीक्षा लेते रहते हैं। तो यह महंगाई मेरे द्वारा ली गई तुम भक्तों की परीक्षा ही है। यदि मैं चाहूं तो इस महंगाई को जब चाहूं समाप्त कर सकता हूं परंतु मैं अभी यह चाह नहीं रहा हूं। अभी मेरे भक्तों की परीक्षा बाकी है"। 

सरकार जी ने कहा, "इस महंगाई को घटाना, इस मंहगाई को कंट्रोल करना तो मेरे बाएं हाथ का खेल है। पर मैं अभी अपने दाएं हाथ से काम कर रहा हूं। या सच में कहा जाए तो काम ही नहीं कर रहा हूं। बस अभी चुनाव आने दो, मैं काम करना शुरू कर दुंगा। अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में चुनाव हैं, उत्तराखंड और पंजाब में भी चुनाव हैं, अन्य राज्यों में भी चुनाव हैं। चुनाव आते ही महंगाई तो अपने आप ही कंट्रोल में आ जाएगी"।

सरकार जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि सिर्फ यह मंहगाई ही नहीं, ये बेरोजगारी, ये भुखमरी, जगह-जगह चल रहे ये आंदोलन, और बाकी सभी दुख और कष्ट भक्तों की परीक्षा के लिए ही हैं। भगवान भक्तों की, उनकी सहनशक्ति की परीक्षा लेते ही रहते हैं। इन सब परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो तुम जल्द ही परलोक में स्वर्ग के सुख भोगोगे"। 

इतना कहते हुए सरकार जी ने वर्चुअल मीटिंग समाप्त कर दी। भक्तों ने भी मीटिंग खत्म होने के बाद अपने मित्रों को मीटिंग के बारे में बढ़-चढ़कर बताया। मीटिंग में बोलने वाले भक्तों का चयन करने वाले अफसरों का आगे चलकर क्या हुआ, यह अलग ही विषय है। 

(इस व्यंग्य स्तंभ के लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

tirchi nazar
Satire
Political satire
Diwali
Narendra modi
modi bhakt

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार-जी, बम केवल साइकिल में ही नहीं लगता

विज्ञापन की महिमा: अगर विज्ञापन न होते तो हमें विकास दिखाई ही न देता

तिरछी नज़र: बजट इस साल का; बात पच्चीस साल की

…सब कुछ ठीक-ठाक है

तिरछी नज़र: ‘ज़िंदा लौट आए’ मतलब लौट के...

बना रहे रस: वे बनारस से उसकी आत्मा छीनना चाहते हैं

तिरछी नज़र: ओमीक्रॉन आला रे...

तिरछी नज़र: ...चुनाव आला रे

चुनावी चक्रम: लाइट-कैमरा-एक्शन और पूजा शुरू

कटाक्ष: इंडिया वालो शर्म करो, मोदी जी का सम्मान करो!


बाकी खबरें

  • रवि कौशल
    डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी
    24 May 2022
    दिल्ली विश्वविद्यालय के इस फैसले की शिक्षक समूहों ने तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि इससे विश्वविद्यालय में भर्ती का संकट और गहरा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल
    24 May 2022
    उत्तर बंगाल के ब्रू बेल्ट में लगभग 10,000 स्टाफ और सब-स्टाफ हैं। हड़ताल के निर्णय से बागान मालिकों में अफरा तफरी मच गयी है। मांग न मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का संकेत दिया है।
  • कलिका मेहता
    खेल जगत की गंभीर समस्या है 'सेक्सटॉर्शन'
    24 May 2022
    एक भ्रष्टाचार रोधी अंतरराष्ट्रीय संस्थान के मुताबिक़, "संगठित खेल की प्रवृत्ति सेक्सटॉर्शन की समस्या को बढ़ावा दे सकती है।" खेल जगत में यौन दुर्व्यवहार के चर्चित मामलों ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़…
  • आज का कार्टून
    राम मंदिर के बाद, मथुरा-काशी पहुँचा राष्ट्रवादी सिलेबस 
    24 May 2022
    2019 में सुप्रीम कोर्ट ने जब राम मंदिर पर फ़ैसला दिया तो लगा कि देश में अब हिंदू मुस्लिम मामलों में कुछ कमी आएगी। लेकिन राम मंदिर बहस की रेलगाड़ी अब मथुरा और काशी के टूर पर पहुँच गई है।
  • ज़ाहिद खान
    "रक़्स करना है तो फिर पांव की ज़ंजीर न देख..." : मजरूह सुल्तानपुरी पुण्यतिथि विशेष
    24 May 2022
    मजरूह सुल्तानपुरी की शायरी का शुरूआती दौर, आज़ादी के आंदोलन का दौर था। उनकी पुण्यतिथि पर पढ़िये उनके जीवन से जुड़े और शायरी से जुड़ी कुछ अहम बातें।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License