NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
सरकार-जी की तपस्या में भला क्या कमी!
सरकार जी भी तपस्या कर रहे थे, यह हमें तभी पता चला जब सरकार जी ने खुद हमें बताया कि शायद तपस्या में कमी रह गई है। अन्यथा हमें तो यह ही पता था कि सरकार जी तो अपने राजमहल में मशरूम खा रहे हैं और आराम फरमा रहे हैं।
डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
28 Nov 2021
cartoon
कार्टून, कार्टूनिस्ट मंजुल के ट्विटर हैंडल से साभार

इन तीन कृषि कानूनों को वापस लेते हुए 'सरकार जी' ने कहा कि लगता है कि उनकी तपस्या में ही कोई कमी रह गई है। हमने अजीब सरकार जी चुने हैं, जब सरकार चलाते हैं तो सरकार चलाने में कमी रह जाती है। जब फकीर बनते हैं तो फकीरी में कमी रह जाती है। और जब तपस्या करते हैं तो तपस्या में कमी रह जाती है। ऐसे सरकार जी भी भला किस काम के।

सरकार जी भी तपस्या कर रहे थे, यह हमें तभी पता चला जब सरकार जी ने खुद हमें बताया कि शायद तपस्या में कमी रह गई है। अन्यथा हमें तो यह ही पता था कि सरकार जी तो अपने राजमहल में मशरूम खा रहे हैं और आराम फरमा रहे हैं। और विदेशों के दौरे खुलते ही, विदेशों का दौरा कर रहे हैं। पर अब जब कह रहे हैं कि तपस्या में कमी रह गई तो जरूर ही रह गई होगी। तो हमने सोचना शुरू किया कि सरकार जी और उनके लोगों ने इस कानून के लिए क्या क्या तपस्या की कि तपस्या में कमी रह गई।

सरकार जी ने जब यह कानून शुरू किया तो पहली तपस्या यह की कि यह कानून अध्यादेश ला कर शुरू किया। बहुत ही अधिक जरूरी कानून था, अध्यादेश लाना पड़ा। कानून आने में दो चार दिन की भी देरी होने से देश का, देश के किसानों का और उससे भी अधिक सरकार जी के मित्रों का नुकसान हुआ जा रहा था। एक-एक दिन की देरी मित्रों को भारी पड़ रही थी। मित्र हैं, तो देश है। मित्र हैं, तो सरकार जी हैं और मित्र हैं इसीलिए सरकार जी की सरकार है। मित्र हैं, तो चुनावी जीत है। मित्र हैं तो सारी दुनिया है। मित्र नहीं तो कुछ भी नहीं। सरकार जी को मित्रों की अहमियत पता है। तो पहली तपस्या तो यही की कि बिना देरी किए, अध्यादेश ला कर मित्रों की इच्छानुसार कानून बनाया गया। उस समय तो तपस्या में कहीं भी कोई भी कमी नहीं रह गई थी।

दूसरी तपस्या सरकार जी ने तब की जब बिल को संसद में पेश किया गया और पास करवाया गया। कोई बहस नहीं, कोई मतदान नहीं। बस ध्वनि मत से, शोर-शराबा कर, चीख-चिंघाड़ कर पास करा लिया गया। इतनी तपस्या तो की ही गई न कि संसद में बहसों और मतदान से अधिक महत्व जोर-जोर से बोलने को दे दिया गया। क्या यह तपस्या कुछ कम थी जो कहा गया कि तपस्या में कमी रह गई है।

तपस्या तो सिर्फ सरकार जी ने ही नहीं, सरकार जी के वजीरों ने भी की और भरपूर की। आंदोलन कर रहे किसानों की तो सरकार जी ने सिर्फ आंदोलन जीवी और परजीवी कह कर ही प्रशंसा की परन्तु सरकार जी के वजीरों और अन्य सभासदों ने तो आंदोलनकारियों की प्रशंसा के पुल ही बांध दिए। उन्होंने तो आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी कहा, खालिस्तानी कहा, देशद्रोही कहा, मवाली कहा, और न जाने क्या क्या कहा। कहा कि ये तो किसान नहीं, दलाल हैं। इतनी प्रशंसा करने के बाद क्या कुछ और भी प्रशंसा करनी बाकी रही थी जो कहा जा रहा है कि तपस्या में कमी रह गई।

सरकार जी की इस तपस्या में सरकार जी के दोस्त मीडिया ने, जिसे प्रेम पूर्वक गोदी मीडिया भी कहते हैं, भी बहुत सहयोग किया। सरकार जी से ज्यादा तो उन्होंने कानून को बिना समझे ही, किसानों को समझाया कि इस कानून से किसानों को कितना लाभ है। उन्होंने भी किसानों को प्यार भरे विभिन्न अलंकारों से नवाजा। उन्होंने ही तो जनता को बताया कि ये किसान तो पिज्जा खाते हैं, ट्रैक्टर में बैठते हैं, ए.सी. में रहते हैं, मुलायम गद्देदार बिस्तरों पर सोते हैं और पैरों की मसाज करवाते हैं। ये किसान फटी धोती और गंदा कुर्ता नहीं, जींस पहनते हैं। अरे! ये तो अमीर हैं। ये किसान हो ही नहीं सकते हैं। किसान तो गरीब ही होता है और उसे गरीब ही रहना चाहिए। सरकार जी का यही मानना है, हम मध्य वर्ग को भी यही लगता है। सरकार जी इसी के लिए ही तो तपस्या कर रहे थे। आखिर कमी रह कहां गई? 

सरकार जी की तपस्या में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने भी भरपूर साथ दिया। एक अभिनेत्री को उसके अभिनय के लिए तो पुरस्कार मिला ही, उसने सरकार जी की तपस्या में इतना सहयोग किया कि सरकार जी को उसके इस सहयोग के लिए पद्म पुरस्कार भी देना पड़ गया। उस अभिनेत्री ने भी अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी। उसने इस पुरस्कार देने के अहसान का बदला अगले दिन ही चुका दिया, जब उसने सरकार जी के सरकार बनाने के वर्ष को ही असली आजादी का वर्ष घोषित कर दिया। सरकार जी तो अब अपनी तपस्या भंग कर चुके हैं पर वह अभिनेत्री अभी भी तपस्या में लीन है।

सरकार जी की इस तपस्या में सरकार जी के दल की राज्य सरकारों ने भी सहयोग किया और भरपूर सहयोग किया। 'दिल्ली चलो' का नारा दे दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोकने की पूरी तैयारी की। रास्ते खुदवाये, वाटर कैनन चलवाई, बड़े-बड़े कंटेनरों से सड़क रूकवाई। जब किसानों के जत्थे दिल्ली बार्डर पर पहुंचे तो बैरिकेडिंग की, कंटीले तार बिछाये गए, सड़क पर कीलें ठोक दीं। दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए इतनी गंभीर तपस्या की गई और सरकार जी कह रहे हैं कि तपस्या में शायद कोई कमी रह गई।

सरकार जी की ओर से तपस्या में तो और भी बहुत सारे लोग सहयोग कर रहे थे। हरियाणा के एक अफसर ने तो पुलिस को किसानों के सर फोड़ देने के आदेश तक दे दिये। और उधर लखीमपुर-खीरी में एक केंद्रीय मंत्री जी के सुपुत्र ने तो किसानों पर जीप ही चढ़ा दी। अब सबके इतना सहयोग करने के बाद सरकार जी कहते हैं कि तपस्या में शायद कोई कमी रह गई है तो अवश्य ही रह गई होगी।

इतनी सारी तपस्याएं गिनाने के बाद हमने सोचा कि आखिर कमी रही क्या होगी? सरकार जी जब स्वयं कमी की बात कर रहे हैं तो कमी जरूर ही रही होगी। सरकार जी ने अपनी जिंदगी में पहली बार अपनी कोई कमी मानी है नहीं तो वे नेहरू और गांधी की कमियां ही गिनवाते रहते हैं। अब अपनी कमी कह रहे हैं तो कमी रही ही होगी। सबकुछ कर लिया फिर भी कुछ कमी रह गई। लेकिन जब बहुत सोचा-विचारा तब ध्यान में आया कि सरकार जी ने सबकुछ तो कर लिया बस किसानों पर गोली चलवाना ही भूल गए। बस एक कमी गोली चलवाने की ही रह गई। उन्होंने किसानों पर गोली तो चलवाई ही नहीं। बस, समझ में आ गया कि उनकी 'तपस्या' में यही कमी रही होगी जिसकी सरकार जी ने उन्नीस नवंबर को बात की थी।

(इस व्यंग्य स्तंभ के लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

tirchi nazar
Satire
Political satire
New Farm Laws
Narendra modi
Modi government

Related Stories

हिजाब बनाम परचम: मजाज़ साहब के नाम खुली चिट्ठी

तिरछी नज़र: सरकार-जी, बम केवल साइकिल में ही नहीं लगता

विज्ञापन की महिमा: अगर विज्ञापन न होते तो हमें विकास दिखाई ही न देता

तिरछी नज़र: बजट इस साल का; बात पच्चीस साल की

…सब कुछ ठीक-ठाक है

तिरछी नज़र: ‘ज़िंदा लौट आए’ मतलब लौट के...

बना रहे रस: वे बनारस से उसकी आत्मा छीनना चाहते हैं

तिरछी नज़र: ओमीक्रॉन आला रे...

तिरछी नज़र: ...चुनाव आला रे

चुनावी चक्रम: लाइट-कैमरा-एक्शन और पूजा शुरू


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर
    30 Apr 2022
    मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी केंद्रों पर गेहूं ख़रीद शुरू हुए दस दिन होने को हैं लेकिन अब तक सिर्फ़ चार किसानों से ही उपज की ख़रीद हुई है। ऐसे में बिचौलिये किसानों की मजबूरी का फ़ायदा उठा रहे है।
  • श्रुति एमडी
    तमिलनाडु: ग्राम सभाओं को अब साल में 6 बार करनी होंगी बैठकें, कार्यकर्ताओं ने की जागरूकता की मांग 
    30 Apr 2022
    प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 अप्रैल 2022 को विधानसभा में घोषणा की कि ग्रामसभाओं की बैठक गणतंत्र दिवस, श्रम दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के अलावा, विश्व जल दिवस और स्थानीय शासन…
  • समीना खान
    लखनऊ: महंगाई और बेरोज़गारी से ईद का रंग फीका, बाज़ार में भीड़ लेकिन ख़रीदारी कम
    30 Apr 2022
    बेरोज़गारी से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। ऐसे में ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि ईद के मौक़े से कम से कम वे अपने बच्चों को कम कीमत का ही सही नया कपड़ा दिला सकें और खाने पीने की चीज़ ख़रीद…
  • अजय कुमार
    पाम ऑयल पर प्रतिबंध की वजह से महंगाई का बवंडर आने वाला है
    30 Apr 2022
    पाम ऑयल की क़ीमतें आसमान छू रही हैं। मार्च 2021 में ब्रांडेड पाम ऑयल की क़ीमत 14 हजार इंडोनेशियन रुपये प्रति लीटर पाम ऑयल से क़ीमतें बढ़कर मार्च 2022 में 22 हजार रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं।
  • रौनक छाबड़ा
    LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम
    30 Apr 2022
    कर्मचारियों के संगठन ने एलआईसी के मूल्य को कम करने पर भी चिंता ज़ाहिर की। उनके मुताबिक़ यह एलआईसी के पॉलिसी धारकों और देश के नागरिकों के भरोसे का गंभीर उल्लंघन है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License