NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
यूपी: हिरासत, गिरफ़्तारी, नज़रबंदी के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे
भारत बंद के दौरान कई जगह गिरफ़्तार किए गए आंदोलनकारियों को मंगलवार की देर रात पुलिस ने रिहा कर दिया तो कुछ आंदोलनकारियों को जेल भेज दिया गया है।
गौरव गुलमोहर
09 Dec 2020
यूपी

केंद्र की मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों के किसान आज 14वें दिन भी दिल्ली बार्डर पर डेरा जमाये बैठे हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच पांच चरणों की बेनतीजा रही वार्ता के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को लगभग सभी विपक्षी दल सड़कों पर दिखे। वहीं बसपा प्रमुख ने बंद का समर्थन किया लेकिन बसपा कार्यकर्ता सड़क पर आंदोलन करते नजर नहीं आये। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला।

हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर भारत बंद के आह्वान के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय नज़र आई। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पर पुलिस का पहरा रहा। वहीं दूसरी ओर इलाहाबाद, वाराणसी, आज़मगढ़, फैज़ाबाद, लखनऊ से एक दिन पूर्व आधीरात को ही कई सामाजिक कार्यकर्ता व नेताओं को हिरासत में लिया गया, गिरफ़्तारियां की गईं या फिर घर में ही नज़रबंद कर दिया गया। यानी उन्हें घर से ही बाहर नहीं निकलने दिया गया।

देश के कई राज्यों में मंगलवार को पूर्ण बंदी रही तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विपक्षी दलों, मज़दूर और छात्र संगठनों ने चक्का जाम व रेल रोक कर भारत बंद का समर्थन किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मार्च कर रहे एनएसयूआई के छह व वामपंथी छात्र संगठन आइसा, एसएफआई, आरवाईए के लगभग तीस से अधिक छात्रों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया।

शहर के दूसरे हिस्से सुभाष चौराहे पर मार्च कर रहे किसान, मजदूर संगठनों के आंदोलनकारियों को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ़्तारी से पहले भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो ने गिरफ़्तारी को जन अधिकारों पर हमला बताते हुए कहा कि "खेती की नीलामी, किसान की गुलामी के खिलाफ यह दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन है। लोगों को लग रहा था कि पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है, पूरे देश में कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश का बड़ा हिस्सा इस आंदोलन में शामिल रहा।"

भारत बंद के समर्थक विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी

उत्तर प्रदेश में भारत बंद के एक दिन पूर्व से ही गिरफ़्तारी का सिलसिला जारी रहा। बनारस से लेकर इलाहाबाद तक सैकड़ों नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उनके घरों में नज़रबंद रखा या कई नेताओं को आधी रात में ही गिरफ़्तार कर लिया गया। इलाहाबाद के मऊ आइमा से सीपीआईएम के तीन कार्यकर्ता अज़ीज, रिजवान व भीम सिंह को पुलिस ने रात के दो बजे उनके घर से गिरफ़्तार किया। वहीं बनारस पुलिस ने सीपीआई-एमएल के जिला सचिव अमरनाथ राजभर को आधी रात को ही गिरफ़्तार कर कोतवाली ले गई।

बनारस में वामपंथी दलों ने मगलवार को रैलियां निकालकर भारत बंद का समर्थन किया। आंदोलन में बुनकर समाज के साथ ही मल्लाह समुदाय के लोग भी बंद के समर्थन में शामिल रहे। बुनकर साझा मंच के संयोजक मंडल सदस्य मनीष शर्मा कहते हैं कि "पुलिस भाजपा के लठैतों की तरह व्यवहार कर रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश में बेइंतहा दमन के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। भारत बंद के समर्थन में उतरे लोगों द्वारा अराजकता नहीं फैलाई गई लेकिन इसके बावजूद हर जगह पुलिस ने अवैध तरीके से लोगों की गिरफ़्तारी की"

किसान आंदोलन के समर्थन में बंद से एक दिन पूर्व सोमवार को इलाहाबाद में ट्रैक्टर से 'किसान यात्रा' निकाल रहे समाजवादी पार्टी के लगभग 60  से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ़्तारी की। बंद के दिन मंगलवार को सुबह के समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज स्टेशन पर बुन्देलखण्ड एक्प्रेस को रोक कर बन्द का समर्थन किया। हालांकि सभी को गिरफ़्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गया।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप यादव गिरफ़्तारी के बाद कहते हैं कि "हम लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को रोक कर अपना विरोध दर्ज कराया। भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का गला घोंट रही है। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है उनपर जब भी कोई हमला होगा हम उनके साथ खड़े होंगे"।

गिरफ़्तारी को बताया अघोषित आपातकाल

तीन कृषि कानून के खिलाफ और किसानों के समर्थन में जहां दस मज़दूर संगठन शामिल रहे वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित भारतीय किसान संघ (बीकेएस) व मज़दूर संगठन भारतीय मज़दूर संघ (बीएमएस) आंदोलन में शामिल नहीं रहा। इसके अलावा व्यापारी व ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं ट्रांसपोर्ट सेक्टर के संगठन भारत बंद के समर्थन में नहीं रहे।

भारत बंद का समर्थन कर रहे संगठनों ने तीन कृषि कानून को काला कानून बताया। नवाब यूसुफ रोड पर सएपीआई-एमएल के प्रदेश सचिव कमल उसरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए सरकार के तीन कृषि कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि "सरकार तीन किसान विरोधी कानून ले आई है, जो किसान अपना अनाज न्यूनतम समर्थम मूल्य पर बेचने की बजाय आढ़तियों के पास औने-पौने दामों पर फसल बेचने के लिए मजबूर हैं, उनसे किसी दूसरे जिले या राज्य में जाकर अपना अनाज बेचने के लिए आज़ाद होने की बात करना, उनका मज़ाक उड़ाने जैसा है"। हालांकि सभा के दौरान की मौजूद लगभग बीस से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।

इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य  गिरफ़्तारी के बाद कहते हैं कि "किसानों के समर्थन में पूरे देश का नौजवान सड़कों पर उतरा है, किसान के बेटे-बेटियां लड़ रहे हैं। पहले ही बहुत कुछ निजी हाथों में  सौंप दिया गया है यदि खेती भी निजी हाथों में सौंपी गई तो देश का युवा दोहरी मार झेलने वाला है। सरकार अपने काले करतूतों को छिपाने के लिए दमनपूर्ण रवैया अपना रही है। लेकिन हम नौजवान इस सरकार और इसके दमन से डरने वाले नहीं हैं"। 

पूर्वीय उत्तर प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गिरफ़्तारी को अघोषित आपातकाल बताते हुए कहा कि "पूरे पूर्वांचल में एनएसयूआई द्वारा किसानों के आह्वान पर भारत बंद में कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर विरोध दर्ज कराया गया और  भारत बंद को सफल बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारे कई जिलाध्यक्षों को यूपी पुलिस गिरफ़्तार कर चुकी है व कईयों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। यह अघोषित आपातकाल नहीं तो क्या है??"

बंदियों की देर रात हुई रिहाई

इलाहाबाद से लेकर लखनऊ, आजमगढ़, बनारस तक सैकड़ों किसानों, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, गिरफ़्तारी की गई या फिर घरों में नज़रबंद किया गया। आजमगढ़ में बंद का समर्थन कर रहे विपक्षी दलों, किसानों व छात्र संगठनों के लगभग 400 आंदोलनकारियों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया। बनारस में विभिन्न चौराहों से लगभग 200 से अधिक लोगों को पुलिस गिरफ़्तार कर पुलिस लाइन में ले गई। इलाहाबाद में विभिन्न दलों और संगठनों से लगभग 300 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। लखनऊ में आम आदमी पार्टी, सपा व वामपंथी दलों के लगभग 500 लोगों को गिरफ़्तार कर इको गॉर्डन में दिनभर बैठाया गया।

कई जगहों पर मंगलवार की देर रात बंदियों को पुलिस ने रिहा किया तो कुछ जगह गिरफ़्तार किए गए आंदोलनकारियों को जेल भेज दिया गया है।

बनारस में गिरफ़्तारी के बाद रिहा हुए आल इंडिया सेकुलर फोरम संयोजक, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ बंद को सफल मानते हैं।

वे कहते हैं कि "फासिस्ट सरकार के खिलाफ किसान लामबंद हुए हैं। देश के मुस्लिम, क्रिश्चियन को जब निशाना बनाया गया तब लामबन्दी ऐसी नहीं रही लेकिन किसानों के साथ सभी समुदाय या वर्ग के लोग खड़े हैं। सरकार यकीनन बैकफुट पर है। सरकार हमेशा की तरह इस बार भी किसानों को खालिस्तानी और पाकिस्तानी बोलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रही। जिस तरह किसान डटे हैं ऐसे में सरकार को पीछे हटना ही होगा। पिछले सात सालों में मोदी सरकार इतनी डिमोरलाइज नहीं थी।"

स्त्री मुक्ति संगठन की ओर से बंद में शामिल पद्मा सिंह कहती हैं कि "अभी इस आंदोलन को और व्यापक बनाना होगा। पहली बार किसानों के इस आंदोलन में भाजपा सरकार हिन्दू-मुसलमान करने में असफल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह केंद्र सरकार से दस कदम आगे जाकर गिरफ़्तारी कर रही है यह बेहद दमनकारी तरीका है। यदि इस आंदोलन को आमजनता के बीच इसी तरह ले जाया गया तो निश्चित रूप से सरकार असफल होगी और उसे तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे"।

 लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं।

Uttar pradesh
Lockdown
Agitators
UP Agitators
Yogi Adityanath
UP police
BJP
Religion Politics
social workers
CITU
left parties
farmers protest

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License