NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
उत्पीड़न
भारत
राजनीति
बलिया: अपराध के बढ़ते ग्राफ के बीच शासन मस्त और जनता त्रस्त!
खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में कहा था कि “अब तो बलिया का नाम लेते ही डर लगता है”, बात हँसी में कही गई थी, लेकिन ये हँसी नहीं वास्तविकता है और ज़िले के रहने वालों को अपराधियों से डर लगता है। 
सोनिया यादव
08 Jun 2021
बलिया: अपराध के बढ़ते ग्राफ के बीच शासन मस्त और जनता त्रस्त!
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

“देश और प्रदेश का विकास हो रहा है। इसका सीधा लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।”

ये बयान योगी सरकार में खेल, युवा कल्याण और पंचायती राज मामलों के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी का है। उपेंद्र तिवारी बलिया के फेफना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और आए दिन विवादों में रहते हैं। हालांकि उनका ये बयान कुछ महीनों जरूर पुराना है लेकिन बलिया के ताज़ा हाल से एकदम उलट है। मंत्री जी के गृह नगर में अपराधी बेलगाम है और लोग दहशत में हैं। ताज़ा मामला एक युवती से गैंगरेप कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का है। हालांकि ये अकेली घटना नहीं है, आए दिन जिले में ऐसी घटनाएं हो रही है, जो शायद राष्ट्रीय मीडिया में जगह नहीं बना पाती।

बीते महीने ही बलिया शहर से सटे बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टाउन पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में एक 35 वर्षीय महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला था। आशंका जताई जा रही थी कि महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। इससे ठीक पहले बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था। नाबालिग पीड़िता का कहना था कि वह शाम को जब खेत से लौट रही थी तभी उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया।

दिन दहाड़े हुई घटनाओं की बात करें तो बलिया का गोलीकांड कई वजहों से सुर्खियों में था। बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुए इस घटना के ठीक बाद ही एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और फिर उसे घर में घुसकर जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

इसे भी पढ़ें: बलिया कांड: क्या बीजेपी ख़ुद अपनी फ़ज़ीहत कराने में लगी है?

इससे पहले  मंत्री उपेंद्र तिवारी के विधानसभा क्षेत्र फेफना से ही एक नाबालिग़ के साथ गैंगरेप और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की भयावह मामला सामने आया था। वीडियो में पीड़िता बदमाशों से भईया-भईया..कहकर उसे छोड़ने की मिन्नतें करती नज़र आ रही थी। बावजूद इसके आरोपी लगातार उसका शोषण उत्पीड़न कर रहे थे।

आपको बता दें कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिन दहाड़े अपराधों को रोकने में नाकाम बलिया पुलिस साइबर अपराधों को पर भी लगाम नहीं लगा पा रही है। जिले के साइबर सेल में इस साल कुल 138 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से महज़ 31 को ही पुलिस सुलझा पाई है।

गौरतलब है कि मीडिया ने जब महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं पर मंत्री जी से सवाल किया तो जवाब में उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया। मंत्री उपेंद्र तिवारी जी ने कहा था, “रेप का अलग-अलग नेचर (प्रकार) होता है। अब जैसे कोई नाबालिग लड़की है, उसके साथ रेप हुआ है, तो उसको तो हम रेप मानेंगे, लेकिन कहीं-कहीं यह भी सुनने में आता है कि विवाहित महिला है, उम्र 30-35 साल है। कई बार 7-8 साल से प्रेम संबंध चल रहा है, मगर आरोप लगाते हैं कि मेरे साथ रेप हुआ है, तो यह आम सवाल होता है कि 7 साल पहले इस बारे में सोचना चाहिए था, तो अलग-अलग नेचर होता है रेप का।”

इस बयान का काफी विरोध भी देखने को मिला था। हालांकि बीजेपी के मंत्री, सांसद और विधायक अक्सर ही महिला विरोधी बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। बलिया के ही बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने तो बलात्कार को लड़की के संस्कारों से ही जोड़ दिया था। उन्होंने हाथरस कांड पर दिए अपने एक विवादित बयान में कहा था कि यदि परिवार वाले लड़कियों को अच्छे संस्कार दें, तब ही रेप की घटनाएं रुकेंगी।

मुख्यमंत्री को बलिया के नाम से डर लगता है!

गौरतलब है कि बीते साल जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या, पूर्व सांसद भारत सिंह के पौत्र को गोली मारने का मामला और हल्दी थाना क्षेत्र के जवरी दियारा गांव में बदमाशों का पत्नी के सामने ही पति की गोली मारने के मामले पर भी खूब बवाल देखने को मिला था।

खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में कहा था कि “अब तो बलिया का नाम लेते ही डर लगता है”, बात हँसी में कही गई थी, लेकिन ये हँसी नहीं वास्तविकता है और ज़िले के रहने वालों को अपराधियों से डर लगता है। 

इसे भी पढ़ें: बलिया: मुख्यमंत्री को नाम से डर लगता है और ज़िले वालों को अपराधियों से!

वैसे सिर्फ बलिया का ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का यही हाल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को लेकर बीते दिनों मिशन शक्ति अभियान लॉन्च किया था। जिसे लेकर दावा किया गया था कि आने वाले दिनों में मिशन शक्ति मिशन सख्‍ती में बदल जाएगा, महिलाओं के खिलाफ हिंसा में कमी आएगी लेकिन राज्य सरकार की ये पहल भी कुछ काम करती नहीं नज़र आ रही है। प्रदेश में नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के साथ लगातार आपराधिक मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था के नाम पर यूपी पुलिस के साथ-साथ योगी सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की रिपोर्ट कहती है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। देश में महिलाओं के ख़िलाफ़ 2018 में कुल 378,277 मामले हुए और अकेले यूपी में 59,445 मामले दर्ज किए गए। यानी देश के कुल महिलाओं के साथ किए गए अपराध का लगभग 15.8%।

इसके अलावा प्रदेश में कुल रेप  के 4,322 केस हुए। यानी हर दिन 11 से 12 रेप केस दर्ज हुए। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये उन अपराधों पर तैयार की गई रिपोर्ट है जो थानों में दर्ज होते हैं। इन रिपोर्ट से कई ऐसे केस रह जाते हैं जिनकी थाने में कभी शिकायत ही दर्ज नहीं हो सकी। एनसीआरबी देश के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

UttarPradesh
Ballia
yogi sarkar
Yogi Adityanath
Upendra Tiwari
crimes against women
violence against women
crime in up
women safety
UP police

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

चंदौली पहुंचे अखिलेश, बोले- निशा यादव का क़त्ल करने वाले ख़ाकी वालों पर कब चलेगा बुलडोज़र?

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

चंदौली: कोतवाल पर युवती का क़त्ल कर सुसाइड केस बनाने का आरोप

प्रयागराज में फिर एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, दो साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतारा

प्रयागराज: घर में सोते समय माता-पिता के साथ तीन बेटियों की निर्मम हत्या!

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

उत्तर प्रदेश: योगी के "रामराज्य" में पुलिस पर थाने में दलित औरतों और बच्चियों को निर्वस्त्र कर पीटेने का आरोप


बाकी खबरें

  • padtal dunia ki
    न्यूज़क्लिक टीम
    कोलंबिया में लाल को बढ़त, यूक्रेन-रूस युद्ध में कौन डाल रहा बारूद
    31 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की' में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने लातिन अमेरिका के देश कोलंबिया में चुनावों में वाम दल के नेता गुस्तावो पेत्रो को मिली बढ़त के असर के बारे में न्यूज़क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर…
  • मुकुंद झा
    छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"
    31 May 2022
    एनईपी 2020 के विरोध में आज दिल्ली में छात्र संसद हुई जिसमें 15 राज्यों के विभिन्न 25 विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हुए। इस संसद को छात्र नेताओं के अलावा शिक्षकों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी…
  • abhisar sharma
    न्यूज़क्लिक टीम
    सरकारी एजेंसियाँ सिर्फ विपक्ष पर हमलावर क्यों, मोदी जी?
    31 May 2022
    आज अभिसार शर्मा बता रहे हैं के सरकारी एजेंसियों ,मसलन प्रवर्तन निदेशालय , इनकम टैक्स और सीबीआई सिर्फ विपक्ष से जुड़े राजनेताओं और व्यापारियों पर ही कार्रवाही क्यों करते हैं या गिरफ्तार करते हैं। और ये…
  • रवि शंकर दुबे
    भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़
    31 May 2022
    अटल से लेकर मोदी सरकार तक... सदन के भीतर मुसलमानों की संख्या बताती है कि भाजपा ने इस समुदाय का सिर्फ वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया है।   
  • विजय विनीत
    ज्ञानवापी सर्वे का वीडियो लीक होने से पेचीदा हुआ मामला, अदालत ने हिन्दू पक्ष को सौंपी गई सीडी वापस लेने से किया इनकार
    31 May 2022
    अदालत ने 30 मई की शाम सभी महिला वादकारियों को सर्वे की रिपोर्ट के साथ वीडियो की सीडी सील लिफाफे में सौंप दी थी। महिलाओं ने अदालत में यह अंडरटेकिंग दी थी कि वो सर्वे से संबंधित फोटो-वीडियो कहीं…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License