NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
यूपी धर्मांतरण मामला : कुछ का दावा उन्होंने बहुत पहले बदल लिया था धर्म, कुछ ने बदला ही नहीं
मुस्लिम परिवारों और अन्य ने दिल्ली में 2 मुस्लिम मौलवियों की गिरफ़्तारी के बाद यूपी एंटी-टेररिज़्म स्क्वाड पर रेड और जांच के दौरान 'मानसिक प्रताड़ना' का आरोप लगाया है।
अब्दुल अलीम जाफ़री
26 Jun 2021
यूपी धर्मांतरण मामला : कुछ का दावा उन्होंने बहुत पहले बदल लिया था धर्म, कुछ ने बदला ही नहीं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश टेररिज़्म स्क्वाड(एटीएस) द्वारा नई दिल्ली में क़रीब 1000 लोगों का इस्लाम में धर्मांतरण करवाने के इल्ज़ाम में 2 मौलवियों की गिरफ़्तारी के 5 दिन बाद, एटीएस द्वारा 'धर्मांतरण' की जांच हो रही है जिसके तहत मुस्लिम परिवारों और पूरे राज्य में धर्म परिवर्तन करवाने वाले लोगों के घरों पर रेड की जा रही है।

न्यूज़क्लिक ने उन परिवारों के तीन सदस्यों से बात की, जिन पर छापा मारा गया था, जिन्होंने दावा किया कि उन्हें एटीएस टीम द्वारा मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, इस तथ्य के बावजूद कि उन्होंने पांच-छह साल पहले अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपना लिया था। उन्होंने कहा कि उन सभी ने पिछले एक साल में कानूनी कागजी कार्रवाई के लिए नई दिल्ली के जामिया नगर में इस्लामिक दावा सेंटर (आईडीसी) से संपर्क किया था, जो एक पंजीकृत सरकारी संगठन है। सहारनपुर के एक निवासी, जिनसे एटीएस और स्थानीय पुलिस ने पूछताछ की थी, ने दावा किया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि धर्म परिवर्तन के दस्तावेजों में उनका नाम कैसे आया।

इस दौरान, मौलवियों मुहम्मद उमर गौतम और मुफ़्ती क़ाज़ी जहांगीर आलम क़ासमी को यूपी एटीएस ने लोगों को नौकरी, पैसा शादी का लालच देकर ज़बरदस्ती इस्लाम में धर्म परिवर्तन करवाने के इल्ज़ाम पर गिरफ़्तार किया है, जिसकी वजह से हाशिम ख़ान डरे हुए हैं जिन्होंने 2018 में इस्लाम धर्म अपनाया था। ख़ान ने बताया कि मौलवियों की गिरफ़्तारी के बाद से उन्हें लगातार मीडिया घरानों और विभिन्न संगठनों से फ़ोन आ रहे हैं।

ख़ान ने न्यूज़क्लिक को बताया, "पिछले कुछ दिनों से मुख्यधारा का मीडिया लगातार खबरें चला रहा है कि जामिया नगर, नई दिल्ली में स्थित इस्लामिक दावा सेंटर के इशारे पर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, जो समाज के कमज़ोर समूहों/कमज़ोर तबकों को नौकरी आदि के वादों का लालच देकर 'निशाना' बना रहा था। लेकिन यह सब निराधार है।"

उन्होंने आगे कहा: “मैंने उमर गौतम से व्यक्तिगत रूप से मिलने से पहले 2018 में इस्लाम धर्म अपना लिया था। जब मुझे उनके संगठन के बारे में बाद में पता चला, तो मैं वहां धर्मांतरण के बाद कानूनी दस्तावेज प्रक्रिया को जानने के लिए गया, जहां मैं मुफ्ती जहांगीर आलम से मिला, जिन्होंने कानूनी दस्तावेज उपलब्ध कराए थे। लेकिन इससे पहले, एक व्यक्ति को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके लिए कोई भी संगठन आपकी मदद नहीं करता है।"

खान, जो राष्ट्रीय राजधानी में एक निजी कर्मचारी हैं, ने अपनी प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा: "मैंने पटियाला हाउस कोर्ट से ही एक हलफनामा दिया था, गजट अधिसूचना भी मेरे द्वारा तैयार की गई थी, जहां मैंने अपने सभी दस्तावेज जमा किए थे, आधार कार्ड सहित। मैंने अदालत से एक हलफनामा और रूपांतरण प्रमाण पत्र के लिए 1,700 रुपये का भुगतान किया। अंत में, मैंने वीडियो में एक स्व-घोषणा पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें अन्य प्रश्नों के साथ मेरे धर्मांतरित होने का कारण बताया। यह धर्मांतरण की पूरी प्रक्रिया है, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने धर्म को बदलने के लिए कोई "बल" या "दबाव" कैसे डाल सकता है।"

इस बीच, सहारनपुर जिले के शीतला खेरा गांव के निवासी प्रवीण कुमार, जिनका नाम धर्मांतरण दस्तावेजों में "अब्दुल समद" के रूप में दिखाई दिया, ने धर्मांतरण के दावों से इनकार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन के दस्तावेजों में उनका नाम आने के बाद से ही उन्हें एटीएस और स्थानीय पुलिस द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

कुमार ने कहा, "लखनऊ से आई एटीएस टीम और स्थानीय पुलिस ने मुझसे इसी तरह के प्रश्न-उत्तर पैटर्न के साथ पूछताछ की कि मैं इस्लाम में कैसे और क्यों परिवर्तित हुआ, मेरा नाम रूपांतरण दस्तावेज़ों में कहां से आया आदि। मेरे परिवार के सदस्य और मुझे पूरी जांच के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इस्लाम में धर्मांतरण नहीं करवाया है और उन्हें नहीं पता कि एटीएस के पास वह काग़ज़ात कहाँ से आये हैं।

कुमार, जो एक चीनी मिल में गन्ना विकास अधिकारी के रूप में काम करते हैं, ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किताबें लिखी हैं और एक "अति-राष्ट्रवादी" होने का दावा किया।

कुमार ने कहा, "मेरी दो किताबें - 'नमो गाथा: मोदी, एक विचार' और 'योगी राज से योगीराज तक' ने आज मुझे बचाया और एटीएस टीम ने मुझ पर विश्वास किया जब मैंने कहा कि मेरा धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है।" कुमार ने यह भी कहा कि यदि उन्होंने यह किताबें नहीं लिखी होतीं तो वह अभी तक जेल में होते।

बी.टेक पूरा करने के बाद शिक्षण पेशे में आये अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने पिछले साल फ़रवरी में आईडीसी के साथ अपना नाम पंजीकृत कराया था। उन्होंने कहा, "लेकिन मैंने 2016 में अपने संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत अपनी मर्ज़ी से धर्म परिवर्तन किया था। मैं धर्मांतरण से पहले सभी क़ानूनी प्रक्रियाओं से गुजरा, यहां तक ​​कि मजिस्ट्रेट का भी सामना करना पड़ा। जब यह कोई मुद्दा नहीं था, तो इसे सात साल बादइतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है?"

इसी तरह सूफ़ियान ने पिछले साल फ़रवरी में अपना नाम बदलने के लिए आईडीसी से संपर्क किया था, लेकिन एटीएस द्वारा जांच के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर संकलित सूची में उनका नाम आने के बाद वह डरे हुए हैं। उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया, "मैंने बहुत पहले धर्म परिवर्तन किया था और अपना धर्म परिवर्तन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आईडीसी से संपर्क किया था। इस्लाम अपनाने का फ़ैसला मेरा अपना था।"

यूपी एटीएस ने 21 जून को नई दिल्ली के जामिया नगर से दो मौलवियों को डर पैदा कर लोगों का धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पुलिस ने पाया कि गौतम ने खुद इस्लाम कबूल किया था। यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दावा किया, “उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने अब तक कम से कम 1,000 लोगों को इस्लाम में परिवर्तित किया है। दो लोगों ने यह भी खुलासा किया है कि आईडीसी को लोगों को इस्लाम में परिवर्तित करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी धन प्राप्त हुआ था।"

कुमार ने आरोप लगाया कि उमर गौतम और उनके सहयोगी सामूहिक धर्मांतरण के लिए आईडीसी चला रहे थे और आईएसआई सहित विदेशी फंडिंग भी प्राप्त कर रहे थे। दोनों और उनके द्वारा चलाए जा रहे संगठन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 120 बी, 153 ए, 153 बी, 295 और 511 के तहत मामला दर्ज किया गया था और धारा 3/5 उत्तर प्रदेश धर्म के गैरकानूनी धर्मांतरण निषेध अध्यादेश 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उमर गौतम की बेटी, यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करते हुए, ने न्यूज़क्लिक को बताया: "एटीएस और यूपी एडीजी द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार और निराशाजनक हैं। मेरे पिता आईडीसी में काम करते हैं और यह क़ानूनी है। यहां तक ​​कि गजट नोटिस और प्रमाण पत्र भारत के संविधान और भारत सरकार द्वारा स्थापित नियमों और विनियमों के तहत बनाए गए थे। आईडीसी या मेरे पिता की एक कर्मचारी होने की भूमिका किसी को भी इस्लाम में परिवर्तित करने की नहीं है, बल्कि लोगों को धर्मांतरण के बाद आवश्यक कानूनी दस्तावेज पर मार्गदर्शन करने के लिए है।" उन्होंने कहा कि उनके पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा था जिसे पुलिस ने उनकी "अवैध गिरफ़्तारी" के बाद रिकॉर्ड किया था।

उन्होंने दावा किया, "वीडियो में दावा किया गया है कि मेरे पिता ने अब तक कम से कम 1,000 गैर-मुसलमानों को इस्लाम में परिवर्तित किया था। यह गढ़ा गया है। वास्तविकता यह है कि इन सभी लोगों ने 1999 से 2004 के दौरान बहुत पहले धर्म परिवर्तन किया था। इन सभी को भारत सरकार से हलफनामा प्राप्त हुआ है। उन्होंने कानूनी दस्तावेज के लिए आईडीसी से संपर्क किया था, और मेरे पिता ने औपचारिकताओं के साथ उनमें से अधिकांश की मदद की।"

ग़ाज़ियाबाद के मसूरी पुलिस स्टेशन ने उमर गौतम को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा और बाद में कई दौर की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। फिर से पुलिस ने उन्हें सभी दस्तावेज़ लाने के लिए कहा, जैसे परिवार के सदस्यों की आईडी, उनके खाते का विवरण, आईडीसी खाता संख्या आदि। उनके परिवार ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ गए लेकिन रात में घर नहीं लौटे।

उनकी परेशान बेटी ने न्यूज़क्लिक को बताया, "मेरे भाई, जो उनके साथ गए थे, रात में लौट आए, लेकिन हमें मेरे पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हमें मीडिया के माध्यम से पता चला कि उन्हें एटीएस लखनऊ ले गई है।" उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता को बिना किसी वारंट और पूर्व क़ानूनी नोटिस के "अवैध रूप से हिरासत में" लिया गया था।

उन्होंने आगे कहा: "स्थानीय पुलिस और एटीएस ने फ़तेहपुर ज़िले में मेरे पिता के पैतृक गांव पंथुआ का भी दौरा किया और लोगों से इस्लाम में धर्म परिवर्तन में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की, लेकिन सभी ने इनकार किया। हमारे चाचाओं और उनके बच्चों के साथ हमारे स्वस्थ संबंध हैं, जो हिन्दू हैं। मेरे पिता ने उन्हें कभी भी छिपने के लिए मजबूर नहीं किया। इसके बजाय, कलंक और वर्जना के कारण धर्म परिवर्तन के बाद उन्हें क्रोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि हम एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं। मेरे पिता कभी भी धर्मांतरण गतिविधियों में नहीं थे।"

इस ख़बर को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

UP Conversion Charges -- Some Claim They Converted Long Ago, Some Didn’t Convert at All

UP ATS
religious conversion
IDC
Islamic Dawa Center
Umar Gautam
Qazi Jahangir Alam

Related Stories

मध्य प्रदेश : मुस्लिम साथी के घर और दुकानों को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद अंतर्धार्मिक जोड़े को हाईकोर्ट ने उपलब्ध कराई सुरक्षा

नई रिपोर्ट ने कर्नाटक में ईसाई प्रार्थना सभाओं के ख़िलाफ़ हिंसा को दर्ज किया

मध्य प्रदेश: वेद और जीसस के उद्धरणों से लिखे लेख ने एक शिक्षाविद् को पहुंचाया जेल

“क्या तुमने लव जिहाद किया है? ...जी नहीं लव मैरेज की है”

तथाकथित ‘लव जिहाद’ के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश लाएगा क़ानून


बाकी खबरें

  • रवि कौशल
    डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी
    24 May 2022
    दिल्ली विश्वविद्यालय के इस फैसले की शिक्षक समूहों ने तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि इससे विश्वविद्यालय में भर्ती का संकट और गहरा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल
    24 May 2022
    उत्तर बंगाल के ब्रू बेल्ट में लगभग 10,000 स्टाफ और सब-स्टाफ हैं। हड़ताल के निर्णय से बागान मालिकों में अफरा तफरी मच गयी है। मांग न मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का संकेत दिया है।
  • कलिका मेहता
    खेल जगत की गंभीर समस्या है 'सेक्सटॉर्शन'
    24 May 2022
    एक भ्रष्टाचार रोधी अंतरराष्ट्रीय संस्थान के मुताबिक़, "संगठित खेल की प्रवृत्ति सेक्सटॉर्शन की समस्या को बढ़ावा दे सकती है।" खेल जगत में यौन दुर्व्यवहार के चर्चित मामलों ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़…
  • आज का कार्टून
    राम मंदिर के बाद, मथुरा-काशी पहुँचा राष्ट्रवादी सिलेबस 
    24 May 2022
    2019 में सुप्रीम कोर्ट ने जब राम मंदिर पर फ़ैसला दिया तो लगा कि देश में अब हिंदू मुस्लिम मामलों में कुछ कमी आएगी। लेकिन राम मंदिर बहस की रेलगाड़ी अब मथुरा और काशी के टूर पर पहुँच गई है।
  • ज़ाहिद खान
    "रक़्स करना है तो फिर पांव की ज़ंजीर न देख..." : मजरूह सुल्तानपुरी पुण्यतिथि विशेष
    24 May 2022
    मजरूह सुल्तानपुरी की शायरी का शुरूआती दौर, आज़ादी के आंदोलन का दौर था। उनकी पुण्यतिथि पर पढ़िये उनके जीवन से जुड़े और शायरी से जुड़ी कुछ अहम बातें।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License