NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
यूपी चुनाव: सियासत की पटरी पर आमने-सामने खड़ा हो गया बिहार का डबल इंजन!
बिहार के राजनीतिक दिग्गज अब यूपी में दम दिखाने के लिए तैयार हैं, एक ओर जहां जेडीयू ने बीजेपी से अलग बगावती तेवर अपना लिए हैं, वहीं मुकेश साहनी और चिराग पासवान ने भी ताल ठोक दी है।
रवि शंकर दुबे
19 Jan 2022
यूपी चुनाव: सियासत की पटरी पर आमने-सामने खड़ा हो गया बिहार का डबल इंजन!

सियासत का खेल भी बड़ा ही अजीबो-गरीब है, जो सरकार बिहार के बड़े-बड़े मंचों से खुद में डबल इंजन का दम बताकर विकास की दुहाई देती है, सीमा पार करते ही वह डबल इंजन खुलकर एक ही पटरी पर आमने-सामने आ जाते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश की सियासी हैं कि, इसने बिहार सरकार का तीसरा इंजन भी खोलकर रख दिया।

दरअसल हम बात कर रहे हैं बिहार सरकार के गठबंधन में शामिल बीजेपी, जेडीयू और वीआईपी की... क्योंकि उत्तर प्रदेश के चुनावों में जेडीयू ने अकेले ही ताल ठोक दी हैं। उधर, बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP के अध्यक्ष मुकेश साहनी पहले ही उत्तर प्रदेश की 160 सीटों पर दावेदारी पेश कर चुके हैं। यानि ये कहना ग़लत नहीं होगा कि उत्तर प्रदेश में आते-आते बिहार सरकार के दो नहीं बल्कि तीन फाड़ हो चुके हैं।

यूं ही अकेले नहीं लड़ रही JDU

कहने को तो बीजेपी की ओर से गठबंधन के फैसले में देरी के बाद JDU ने अकेले लड़ने का फैसला किया है, लेकिन सियासत में यूं ही कोई फैसला नहीं किया जाता, दरअसल पूर्वांचल का सामाजिक समीकरण बहुत हद तक जेडीयू के पक्ष में जाता है। पटेल, मौर्य, चौहान, राजभर और निषाद जैसी पिछड़ी व अति पिछड़ी जातियों के प्रमुख चेहरे भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर सपा से जा मिले हैं। ऐसे में अब JDU की रणनीति इन जातियों में से ही नए चेहरों को सामने लाकर पूर्वांचल में अपनी अलग पैठ बनाने की है।

नीतीश कुमार की पार्टी की नजर पूर्वांचल के उन प्रमुख राजनीतिक चेहरों पर भी है जिन्हें टिकट से वंचित होना पड़ रहा है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा या सपा से टिकट की दावेदारी में पिछड़ने वाले कई दिग्गज भी संपर्क में हैं।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, JDU पूर्वांचल के 11 जिलों की 51 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर चुकी है, प्रत्याशियों के आवेदन भी जमा करा लिए गए हैं और इनकी सूची केंद्रीय कमेटी को भी सौंप दी गई है। इसमें वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बहराइच, लखनऊ, कानपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी के नाम हैं।  

‘हम नाराज़ नहीं निराश हैं’

इससे पहले जेडीयू के यूपी प्रभारी केसी त्यागी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि जेडीयू नाराज़ नहीं बल्कि निराश होकर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। इतना ही नहीं केसी त्यागी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही उन्नाव रेप पीड़िता की मां का समर्थन भी किया था, उन्होंने कहा कि वे नारी अस्मिता की लड़ाई लड़ रही हैं, उनको आगे बढ़ाना चाहिए और उनका निर्विरोध चुनाव करना चाहिए। अब केसी त्यागी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बोलकर क्या संदेश देना चाह रहे थे, ये तो आने वाला वक्त तय कर देगा। लेकिन बिहार में शराबबंदी को लेकर जिस तरह से बीजेपी और जेडीयू ने अलग-अलग राहें पकड़ी हैं, उसका असर यूपी में भी देखने को मिल जाए तो कोई बड़ी बात नहीं।

‘स्पेशल इकोनॉमिक राज्य घोषित हो पूर्वांचल’

इसके अलावा केसी त्यागी ने दो ऐसे मुद्दे भी छुए जिनको लेकर भारतीय जनता पार्टी अक्सर कटघरे में रहती हैं। त्यागी ने पूर्वांचल को स्पेशल इकोनॉमिक राज्य घोषित किए जाने की बात कही, उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में वाराणसी के सौंदर्यीकरण को छोड़ कर पूर्वांचल के दूसरे जिलों में कोई काम नहीं हुआ है, केसी त्यागी ने मांग की है कि पूर्वांचल को स्पेशल इकोनॉमिक राज्य घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा हमारी पहली मांग है कि एमएसपी पर क़ानूनी गारंटी दी जाए। यह किसानों के लिए वरदान साबित होगा। केसी त्यागी ने जातीय जनगणना की मांग को भी को भी उठाया।

यूपी की 160 सीटों पर VIP की नज़र

बिहार सरकार के गठबंधन में शामिल एक और महत्वपूर्ण विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP यूपी की 160 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रमुख व बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकेश साहनी ने पूर्वांचल के कई जिलों में भी प्रत्याशी तय कर लिए हैं। इनकी नजर निषाद और उनकी अन्य उपजातियों पर है। इनका प्रभाव यूपी की 144 से ज्यादा विधानसभा की सीटों पर है। VIP की ओर से पहले 24 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा चुकी है।

UP विधानसभा चुनाव 2022,पार्टी द्वारा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों का प्रथम सूची जारी किया गया।

गौरतलब हो कि 24 में से 19 उम्मीदवार निषाद समाज तथा उनके उपजातियों में से बनाया गया है। आज सभी को पार्टी का सिम्बल माननीय मंत्री एवं पार्टी सुप्रीमो @sonofmallah जी के द्वारा दिया गया। pic.twitter.com/54ffNGuM4q

— VIKASSHEEL INSAAN PARTY (@VIPPartyIndia) January 18, 2022

वैसे तो उत्तर प्रदेश की सियासत में बिहार के राजनीतिक दलों की पकड़ बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन पूर्वांचल, बिहार के बेहद करीब होने के कारण वहां की जनता बिहार की राजनीति से खूब परिचित है, यही कारण है कि बिहार के नेताओं का जनसंपर्क भी अक्सर पूर्वांचल से बना ही रहा है, और अब इस जनसंपर्क के जरिए अपनी ज़मीन तलाशने की कोशिश चल रही है, जिसके लिए जेडीयू और वीआईपी जैसी पार्टियां पहले ही एंट्री ले चुकी हैं।

100 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकते हैं चिराग

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में हाशिये पर जा चुके चिराग पासवान भी यूपी के इस सियासी टूर्नामेंट में अपनी टीम उतारना चाहते हैं। लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) यूपी चुनावों में 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है।

ग़ौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें सिर्फ एक प्रत्याशी को जीत मिली थी, बाद में वह भी जेडीयू में ही शामिल हो गया था, वहीं उनके चाचा पशुपति पारस ने पार्टी के पांच सांसदों को साथ लेकर बगावत कर दी और ख़ुद केंद्र में मंत्री बन गए। इसके बाद चिराग पासवान अपनी ही पार्टी में अकेले रह गए थे। इसके बाद बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान, चुनाव आयोग ने चिराग पासवान गुट को लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) नाम दिया था।

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हर दिन बेहद दिलचस्प होता जा रहा है, और फिर, अब तो बिहार के राजनीतिक दिग्गज भी पड़ोसी राज्य में डेरा जमा चुके हैं, साथ ही साथ बिहार के सारे इंजन भी खुलकर एक ही पटरी पर आ चुके हैं, ऐसे में भिड़ंत होना तो तय समझिए। लेकिन इस भिड़ंत का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा या नहीं, ये कहना ज़रा जल्दबाजी होगी।
 

UP ELections 2022
Nitish Kumar
VIP
BJP
Double engine government

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक आदेश : सेक्स वर्कर्स भी सम्मान की हकदार, सेक्स वर्क भी एक पेशा
    27 May 2022
    सेक्स वर्कर्स को ज़्यादातर अपराधियों के रूप में देखा जाता है। समाज और पुलिस उनके साथ असंवेदशील व्यवहार करती है, उन्हें तिरस्कार तक का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लाखों सेक्स…
  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    अब अजमेर शरीफ निशाने पर! खुदाई कब तक मोदी जी?
    27 May 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा चर्चा कर रहे हैं हिंदुत्ववादी संगठन महाराणा प्रताप सेना के दावे की जिसमे उन्होंने कहा है कि अजमेर शरीफ भगवान शिव को समर्पित मंदिर…
  • पीपल्स डिस्पैच
    जॉर्ज फ्लॉय्ड की मौत के 2 साल बाद क्या अमेरिका में कुछ बदलाव आया?
    27 May 2022
    ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन में प्राप्त हुई, फिर गवाईं गईं चीज़ें बताती हैं कि पूंजीवाद और अमेरिकी समाज के ताने-बाने में कितनी गहराई से नस्लभेद घुसा हुआ है।
  • सौम्यदीप चटर्जी
    भारत में संसदीय लोकतंत्र का लगातार पतन
    27 May 2022
    चूंकि भारत ‘अमृत महोत्सव' के साथ स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है, ऐसे में एक निष्क्रिय संसद की स्पष्ट विडंबना को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पूर्वोत्तर के 40% से अधिक छात्रों को महामारी के दौरान पढ़ाई के लिए गैजेट उपलब्ध नहीं रहा
    27 May 2022
    ये डिजिटल डिवाइड सबसे ज़्यादा असम, मणिपुर और मेघालय में रहा है, जहां 48 फ़ीसदी छात्रों के घर में कोई डिजिटल डिवाइस नहीं था। एनएएस 2021 का सर्वे तीसरी, पांचवीं, आठवीं व दसवीं कक्षा के लिए किया गया था।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License