NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
यूपीः योगी सरकार में मनरेगा मज़दूर रहे बेहाल
प्रदेश में काम न मिलने के अलावा मनरेगा से जुड़े मज़दूरों को समय पर भुगतान में देरी का मामला अक्सर सामने आता रहता है। बागपत में इस योजना के तहत काम कर चुके मज़दूर पिछले दो महीने से मज़दूरी के लिए तरस रहे हैं।
एम.ओबैद
19 Jan 2022
यूपीः योगी सरकार में मनरेगा मज़दूर रहे बेहाल
साभारः अमर उजाला, प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्रामीण मज़दूरों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के उद्देश्य से लागू की गई मनरेगा योजना से जो उम्मीद थी वह हासिल नहीं हो पाई है। इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार, मजदूरों को 100 दिनों का काम न मिलने, समय पर मजदूरी का भुगतान न होने जैसी अन्य समस्याओं से जुड़ी खबरें अतीत में देश भर से सामने आती रही हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश भी इन समस्याओं से अछूता नहीं है जहां पिछले पांच वर्षों से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी के सरकार है। योगी सरकार मनरेगा को लेकर बड़े-बड़े दावे तो करती रही है लेकिन मजदूरों की स्थिति में बदलाव नहीं आया।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिसंबर में राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि 18 दिसंबर2021 तक मनरेगा के तहत 15.63 करोड़ हाउसहोल्डर्स के पास जॉब कार्ड हैं। इनमें से सबसे ज्यादा जॉब कार्ड उत्तर प्रदेश (2.11करोड़) में है।

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की हाल में आई सोशल ऑडिट रिपोर्ट के हवाले से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में वित्त वर्ष 2017-18 से 2021-22 के बीच मनरेगा के तहत करीब 26.40 करोड़ रुपये घोटाले का मामला सामने आया है। इसमें से 7.41 करोड़ रुपये का घोटाला पिछले दो वर्षों में हुआ है। इस राशि में से मात्र33.88 लाख रुपये की वसूली ही हो पाई है। ये राशि घोटाले में सामने आई कुल राशि का महज 1.28 फीसदी ही है।

मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को काम देने के मामले उत्तर प्रदेश में समय समय पर उदासीनता देखने को मिली है। यूपी के संतकबीरनगर जिले में मनरेगा योजना के तहत काम मांगने पर भी मजदूरों को काम नहीं मिलने की खबर पिछले साल अक्टूबर महीने में सामने आई थी। जिले के आठ ब्लॉकों की 86 ग्राम पंचायतों में अक्टूबर महीने तक मनरेगा के तहत कार्य शुरू नहीं हो पाया था। इस समय तक जिले में 2,04,861 जॉबकार्ड धारक थें। इनमें से 1,13,205 जॉबकार्ड धारक सक्रिय थें। पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर तक 1,35,412 मजदूर ऑनलाइन रोजगार की मांग कर चुके थें जिनमें से सिर्फ 78.03 प्रतिशत मजदूरों को ही रोजगार मिल पाया था। जिले की 754 ग्राम पंचायतों में से 84 ग्राम पंचायतों में अक्टूबर तक मनरेगा का कार्य शुरू हुआ था। इस समय तक मेंहदावल के 11, बेलहर के 5, सांथा के 3, नाथनगर के 5, पौली के 17, बघौली के 7, सेमरियावां के 23 और खलीलाबाद की 13 ग्राम पंचायतों में काम नहीं हो रहा था।

अमर उजाला की अक्टूबर की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम में 84,605 मस्टर रोल मनरेगा में भरे गए थे जिसमें 9308 मस्टर रोल की मॉनीटरिंग मोबाइल सिस्टम से की गई। चार ब्लॉकों में 157 महिला मेट बनाई गई थीं जिनमें से सिर्फ दो महिला मेट को ही काम दिया गया था। जिले के खराब प्रगति वाले ब्लॉकों में बघौली, पौली, सेमरियावां और खलीलाबाद था। डीसी मनरेगा उमाशंकर तिवारी ने कहा था कि यह सच है कि मनरेगा में मजदूूूरों को मांग के सापेक्ष काम नहीं दिया जा सका। समय पर भुगतान में भी जिला पिछड़ गया। फेल ट्रांजक्शन का मामला भी रहा है।

पिछले वर्ष अगस्त महीने में ही हरदोई के कोथावां विकास खंड में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की स्थिति बेहद खराब होने की बात सामने आई थी। हाल यह रहा कि मनरेगा से शुरू कराए गए वर्ष 2018-19 से वर्ष 2020-21 तक 2835 कार्य अगस्त तक पूरे ही नहीं हो पाए थें। इतना ही नहीं बीडीओ ने इस संबंध में कोई कार्रवाई भी नहीं की थी। ब्लाक से 16 महिला मेट मनरेगा के तहत चयनित थीं लेकिन तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी भी महिला मेट को एक भी दिन का कार्य उपलब्ध नहीं कराया गया था।

प्रदेश के महराजगंज जिले की बात करें तो पिछले साल दिसंबर की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नौ माह गुजर जाने के बावजूद जिले में मनरेगा के तहत 61,191 मजदूरों में से मात्र 3,183 मजदूरों को ही विभाग 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करा सका था।

काम न मिलने के अलावा प्रदेश में मजदूर द्वारा किए गए काम का पैसा न मिलने का भी मामला अक्सर देखने को मिलता है। दो दिनों पहले बागपत से ये खबर सामने आई कि मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूर काम करने के बावजूद मजदूरी के लिए तरस रहे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो महीने से उन्हें मजदूरी नहीं मिली है। जिम्मेदार अफसर भी हाथ खड़े कर चुके है। इससे मजदूर और उनके परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

Uttar pradesh
MGNREGA
Labour
Yogi Adityanath
BJP
Coruuption

Related Stories

छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया

छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार

योगी सरकार द्वारा ‘अपात्र लोगों’ को राशन कार्ड वापस करने के आदेश के बाद यूपी के ग्रामीण हिस्से में बढ़ी नाराज़गी

यूपी : 10 लाख मनरेगा श्रमिकों को तीन-चार महीने से नहीं मिली मज़दूरी!

तमिलनाडु: छोटे बागानों के श्रमिकों को न्यूनतम मज़दूरी और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है

ग्राउंड रिपोर्ट: जल के अभाव में खुद प्यासे दिखे- ‘आदर्श तालाब’

ब्लैक राइस की खेती से तबाह चंदौली के किसानों के ज़ख़्म पर बार-बार क्यों नमक छिड़क रहे मोदी?

मनरेगा: न मज़दूरी बढ़ी, न काम के दिन, कहीं ऑनलाइन हाज़िरी का फ़ैसला ना बन जाए मुसीबत की जड़

आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार

किसान-आंदोलन के पुनर्जीवन की तैयारियां तेज़


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License