आज के बाद यूपी का फ़ैसला बस एक क़दम दूर रह गया है। आज छठे चरण में पूर्वांचल के 10 ज़िलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ।
यूपी चुनावों के छठे चरण की एक-एक सीट बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस बार ख़ुद योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि माहौल पिछली बार से बिल्कुल अलग है, ऐसे में भाजपा के लिए विपक्षियों से पार पाना आसान नहीं होगा।