NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
यूपी: अवैध धर्मांतरण कानून को लेकर पुलिस पर अतिसक्रियता और दोहरे रवैए का आरोप क्यों लग रहा है?
इस कानून के तहत धड़ाधड़ एफ़आईआर और गिरफ्तारियां तो सुर्खियों में हैं ही साथ ही कट्टर हिंदूवादी संगठनों के दवाब के चलते पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है।
सोनिया यादव
12 Dec 2020
love jihad
Image courtesy: Arre

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अवैध धर्मांतरण कानून के तहत हो रही कार्रवाई और इस संबंध में पुलिस की अतिसक्रियता पर एक के बाद एक कई सवाल उठ रहे हैं। कई मामले संदेह के घेरे में हैं तो वहीं कुछ में पुलिस पर दोहरा रवैया अपनाने जैसे आरोप भी लग रहे हैं। हालांकि महिलावादी संगठन, नागरिक समाज के लोग और कुछ जानकर पहले ही इस पूरे अध्यादेश को लाने के पीछे सरकार की असली मंशा पर सवाल उठा चुके हैं।

क्या है पूरा मामला?

देश के सबसे बड़े सूबे, उत्तर प्रदेश में इस कानून के लागू होते ही इस मामले में धड़ाधड़ एफ़आईआर दर्ज होने लगीं, कहीं गिरफ्तारियां हुईं तो कहीं शादी तक रुकवा दी गई। कई लोगों का ये भी आरोप है कि कुछ कट्टर हिंदूवादी संगठनों की अति सक्रियता भी इन मामलों में पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बना रही है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ऐसे ही एक मामले में कथित ‘लव जिहाद’ की खबर सुन कुशीनगर जिले की एक शादी में पुलिस पहुंच गई। कासया पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक शख्स के घर पर हैदर अली और शबीला की शादी हो रही थी। पुलिस पहुंची तो घर के मालिक समेत हैदर, शबीला और मौलवी एजाज़ खान को अपने साथ थाने ले गई।

पुलिस को पूछताछ और छानबीन में पता चला कि शबीला आज़मगढ़ की रहने वाली है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने में दर्ज है। इसलिए पुलिस ने शबीला के घरवालों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।

शबीला के मुताबिक वो बालिग है और अपनी मर्ज़ी से हैदर से शादी कर रही है। उसने बताया कि वो अपने घरवालों को बताए बिना आज़मगढ़ से भागकर उसके पास आ गई थी। चूंकि, शबीला और हैदर दोनों बालिग थे और एक ही समुदाय से थे तो कोई केस बनता नहीं था।

क्या कहना है पुलिस का?

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना मिलने पर ही पहुंची थी। लेकिन पूछताछ में जब पता चला कि दोनों एक ही समुदाय के हैं और बालिग हैं, इसलिए दोनों को रिहा कर दिया गया। इसमें ‘लव जिहाद’ का मामला नहीं था।

पुलिस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप

गौरतलब है कि इस अध्यादेश के तहत राज्य में पहला मामला बरेली ज़िले में दर्ज हुआ जिसमें पुलिस ने अभियुक्त को एक हफ़्ते के भीतर गिरफ़्तार करके जेल भी भेज दिया। लेकिन इसी ज़िले में एक हफ़्ते बाद जब एक लड़की के परिजन ने एफ़आईआर दर्ज कराई तो पुलिस ने नए अध्यादेश के तहत धाराएं दर्ज करने से मना कर दिया।

हालांकि ऐसे ही एक मामले में पड़ोसी ज़िले मुरादाबाद में इसी अध्यादेश के तहत मामला दर्ज किया गया है। और उस मामले में हुई कार्रवाई को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं।

बरेली का मामला

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पांच दिसंबर को बरेली ज़िले के प्रेमनगर थाने में यहां के निवासी शाहिद मियाँ ने अपनी 22 वर्षीया बेटी के अगवा होने की एफ़आईआर दर्ज कराई। परिजनों ने सिद्धार्थ सक्सेना उर्फ अमन, उनकी बहन चंचल और एक फ़र्म के मालिक मनोज कुमार सक्सेना पर केस दर्ज कराया है। शाहिद मियां की बेटी चंचल के साथ मनोज कुमार सक्सेना के फ़र्म में ही काम करती थीं।

शाहिद मियां कहते हैं, "एक दिसंबर को बेटी बैंक से पैसे निकालने गई थी और उसके बाद वापस नहीं आई। बाद में उसका नंबर भी बंद हो गया। फिर हमने 5 दिसंबर को प्रेमनगर थाने में तहरीर दी की मेरी बेटी का मनोज और अमन ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने अगले ही दिन लड़की को बरामद तो कर लिया लेकिन हमलोगों से न तो बात कराई और न ही मिलने दिया गया। हमें डर है कि उसे कुछ हो न जाए।"

इस मामले में बरेली के एसपी सिटी रवींद्र कुमार कहते हैं कि लड़की ने ख़ुद यह बात स्वीकार की है कि वो उसी लड़के के साथ रहना चाहती है।

रवींद्र कुमार कहते हैं, "मामले को दर्ज करके अगले ही दिन पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया। लड़की का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए गए। लड़का और लड़की दोनों बालिग़ हैं और लड़की ने कोर्ट में लड़के के पक्ष में बयान दिए हैं जिसके बाद कोर्ट ने लड़की को अमन के साथ उसके घर भेज दिया। धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है।"

पुलिस का कहना है कि लड़की ने अपने बयान में कहा है कि उसने 29 सितंबर को आर्य समाज मंदिर में अमन से शादी की थी और उन्होंने यह जानकारी अपने परिवार से छिपाई थी। लड़की के पास शादी के दस्तावेज़ भी थे।

पुलिस ने इस मामले को नए अध्यादेश के तहत दर्ज नहीं किया है क्योंकि पुलिस के मुताबिक़, परिजनों ने तहरीर में इस बात का ज़िक्र नहीं किया था कि लड़की का धर्मांतरण कराया गया है जबकि लड़की के पिता शाहिद मियां कहते हैं कि उन्होंने नए क़ानून के तहत ही केस दर्ज करने को कहा था लेकिन पुलिस ने अपने हिसाब से तहरीर लिखवाई और हमारी सुनी नहीं गई।

मुरादाबाद का मामला

रविवार, 6 दिसंबर को मुरादाबाद ज़िले में 22 वर्षीय एक युवक राशिद अली और उनके भाई को कांठ क्षेत्र में उस वक्त गिरफ़्तार किया गया जब वह अपनी पत्नी के साथ शादी का पंजीकरण करवाने जा रहे थे।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पंजीकरण कार्यालय में दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल के लोगों ने इन्हें पकड़ा लिया, पहले औपचारिकताओं को पूरा करने से रोका और उसके बाद फिर तीनों को स्थानीय पुलिस स्टेशन ले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए 1 मिनट और 11 सेकंड के वीडियो में पुरुष मुरादाबाद के कांठ थाने के परिसर के अंदर महिला को घेरे हुए हैं।

"हमें धर्म परिवर्तन करने के लिए डीएम की परमिशन दिखाओ" इनमें से एक आदमी लड़की से ये कह रहा है, जबकि वहां दो पुलिसवाले खड़े थे जिनमें से एक ने लाठी ले रखी थी। फिर एक और आदमी ने कहा, "आपने नया कानून पढ़ा है या नहीं? ', एक और ने आगे जोड़ा.."ये तुम जैसे लोगों के लिए ही बनाना पड़ा है।"

हालांकि, महिला ने पत्रकारों को बताया कि उसकी और पुरुष की सहमति से शादी हुई थी। महिला ने कहा, "मैं एक वयस्क हूं, मेरी उम्र 22 साल है। मैंने 24 जुलाई को अपनी मर्जी से शादी कर ली। यह पांचवां महीना है हमारी शादी हुए।"

उधर पुलिस ने कहा कि मामले में शिकायत हिंदू महिला की मां ने दर्ज की थी जिसने दावा किया था कि मुस्लिम व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ धोखे से शादी और धर्मांतरण करवाया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विद्या सागर ने एक बयान में कहा,  "हमने दोनों पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूरी जांच करेंगे। गिरफ्तार किए गए लोगों को उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 की धारा 3 के तहत दर्ज किया गया है, जो कि जबरन धर्म परिवर्तन से संबंधित है।”

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पुरुष या महिला ने धर्म परिवर्तन किया था या नहीं या फिर ये लोग ऐसी कोई योजना बना रहे थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बजरंग दल के कुछ लोगों ने इस मामले में काफ़ी हंगामा किया और पुलिस पर दबाव बनाया कि वो ग़ैर-क़ानूनी धर्मांतरण अध्यादेश के तहत मुक़दमा दर्ज करके अभियुक्त को गिरफ़्तार करे। इसी दबाव के चलते आनन-फ़ानन में यह कार्रवाई की गई।

बरेली और मुरादाबाद के इन दोनों ही मामलों में लड़की की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई, बल्कि परिजनों की ओर से की गई। लेकिन एक मामले में पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर उसके पति के पास रहने की छूट दे दी जबकि दूसरे मामले में लड़की के यह स्वीकार करने के बावजूद कि उसने स्वेच्छा से शादी की है, लड़के को गिरफ़्तार कर लिया।

दोनों मामलों को लेकर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि बरेली में अभियुक्त हिन्दू हैं और उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि मुरादाबाद वाले मामले में अभियुक्त को तुरंत गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया क्योंकि वो मुस्लिम है।

ये भी सवाल उठ रहा है कि इस मामले में न तो लड़की की बात सुनी गई और न ही लड़के की, जबकि दोनों ही बालिग़ हैं।

सरकारी मंशा पर सवाल

इस संबंध में महिला अधिकारों के लिए कार्यरत शबनम कहती हैं कि जब सरकार इन कानून की बात कर रही थी तभी ये साफ हो गया था कि ये प्यार पर पहरा है।

शबनम ने न्यूज़क्लिक को बताया,  “कई और राज्यों में भी धर्म परिवर्तन के कानून हैं जैसे मध्य प्रदेश और ओडिशा या और भी लेकिन कहीं भी इस में न तो लव जिहाद का जिक्र है और नाही अंतर-धार्मिक विवाह का। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार का ये कानून साफ तौर पर अंतर-धार्मिक विवाहों को क़ानून-व्यवस्था से जोड़ने का कानून है। लड़का-लड़की, घरवाले सब राज़ी हों फिर भी आपको परिमशन चाहिए। ऐसे में मैं समझती हूं कि ये कानून निज़ता के अधिकार का भी हनन है।”

कानून का ज़ोर अपराध रोकने पर होना चाहिए न कि विवाह रोकने पर!

पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता ऋचा सिंह के मुताबिक यूपी पुलिस की कार्रवाई पर कोई आश्चर्य करने जैसी बात ही नहीं है। क्योंकि ये कानून लाया ही इसलिए गया है ताकि कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति हिंदू महिलाओं से शादी न कर सके  और उनका धर्म परिवर्तन न हो।

ऋचा कहती हैं, “महिला सुरक्षा के नाम पर इस कानून को लाया गया है लेकिन आप खुद समझिए हमारे देश में एक साल में लगभग 30 हजार से ज्यादा अंतर-धार्मिक विवाह होते हैं, जिनमें आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश में कोई 5,000 से कुछ अधिक  होते होंगे। वहीं महिलाओँ के खिलाफ अपराध की बात करें तो 2018 की एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक देश के कुल अपराध का 15.8 प्रतिशत यानी 59, 445 मामले अकेले यूपी में दर्ज हुए हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था का ज़ोर अपराध रोकने पर होना चाहिए ना कि अंतर धार्मिक विवाह रोकने पर। सरकार की प्राथमिकता साफ है।”

love jihad
Love Jihad Law
UttarPradesh
UP police
UP Law And Order
Yogi Adityanath
Religion Politics

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

क्या वाकई 'यूपी पुलिस दबिश देने नहीं, बल्कि दबंगई दिखाने जाती है'?

मलियाना नरसंहार के 35 साल, क्या मिल पाया पीड़ितों को इंसाफ?

यूपी: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच करोड़ों की दवाएं बेकार, कौन है ज़िम्मेदार?

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव का समीकरण


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    जम्मू-कश्मीर परिसीमन से नाराज़गी, प्रशांत की राजनीतिक आकांक्षा, चंदौली मे दमन
    07 May 2022
    हफ़्ते की बात के इस अंक में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश बात कर रहे हैं जम्मू-कश्मीर के परिसीमन की। साथ ही वे नज़र डाल रहे हैं प्रशांत किशोर की राजनीतिक सियासत की।
  • रवि शंकर दुबे
    तीन राज्यों में उपचुनाव 31 मई को: उत्तराखंड में तय होगा मुख्यमंत्री धामी का भविष्य!
    07 May 2022
    चुनाव आयोग ने तीन राज्यों की तीन सीटों पर विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उत्तराखंड की चंपावत सीट को माना जा रहा है। क्योंकि यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…
  • पीपुल्स डिस्पैच
    पाकिस्तान में बलूच छात्रों पर बढ़ता उत्पीड़न, बार-बार जबरिया अपहरण के विरोध में हुआ प्रदर्शन
    07 May 2022
    राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद में पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के परिसर से दिन दहाड़े एक बलूच छात्र बेबाग इमदाद को उठाए जाने के बाद कई छात्र समूहों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया।
  • राहुल कुमार गौरव
    पिता के यौन शोषण का शिकार हुई बिटिया, शुरुआत में पुलिस ने नहीं की कोई मदद, ख़ुद बनाना पड़ा वीडियो
    07 May 2022
    पीड़ित बेटी ने खुद अपने पिता की गंदी करतूत का वीडियो बनाया और फिर उसे लेकर थाने पहुंची। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने गुरुवार को 50 वर्षीय आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पीड़िता को अपने…
  • सुबोध वर्मा
    ओडिशा: अयोग्य शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित होंगे शिक्षक
    07 May 2022
    शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध 8 कॉलेजों में 62 फैकल्टी हैं, जिनमें से सिर्फ 20 रेगुलेटरी बॉडी की योग्यता के मानदंडों को पूरा करते हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License