NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कृषि
चुनाव 2022
मज़दूर-किसान
विधानसभा चुनाव
यूपी चुनाव : किसानों ने कहा- आय दोगुनी क्या होती, लागत तक नहीं निकल पा रही
"हमें तो खेती करने के लिए और क़र्ज़ ही लेना पड़ रहा है फ़ायदे की तो बात ही छोड़ दीजिए। अभी तो हाल यह हो गया है कि खेती में लागत का पैसा भी नहीं निकल पा रहा है।"
एम.ओबैद
15 Feb 2022
यूपी चुनाव : किसानों ने कहा- आय दोगुनी क्या होती, लागत तक नहीं निकल पा रही
किसान बिरेंद्र सिंह

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण कल समाप्त हो गया। सभी पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए फिर से जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही हैं। पहले के चुनावों में भी जनता से इसी तरह के वादे किए गए थे। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी होने का वादा किया था। इस साल का फरवरी महीना लगभग आधा बीत गया है लेकिन जब उत्तर प्रदेश के कासगंज के किसानों और किसान नेता से न्यूज़क्लिक ने बात की तो जमीनी सच्चाई कुछ अलग दिखी। उनका कहना है कि कृषि पर लागत जितना बढ़ा उसके अनुसार उपज के दाम नहीं मिल रहे है। वे कहते हैं कि हालत ये है कि लागत दोगुनी से ज्यादा हो गई है लेकिन उपज की कीमत जो आज से चार-पांच साल पहले थी वही है। ऐसे में आय दोगुनी होनी तो दूर उसकी लागत तक नहीं निकल पा रही है।

करीब 25-30 बिगहा में कृषि करने वाले ग्राम नगला के किसान बिरेंद्र सिंह न्यूज़क्लिक से फोन पर हुई बातचीत में कहते हैं "हमें तो इस काम को करने के लिए और कर्ज ही लेना पड़ रहा है फायदे की तो बात ही छोड़ दीजिए। अभी तो हाल यह हो गया है कि खेती में लागत का पैसा भी नहीं निकल पा रहा है। इसी मौसम में हमने आलू बोया था जिसको सुअरों ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया। लागत भी निकल पाना मुश्किल है। हमलोग काफी परेशान है। हमारा पूरा परिवार इसमें लगा हुआ है। खेती ही आजीविका का एक सहारा है। इसे छोड़ना भी मुश्किल है।"

वहीं "ग्राम नगला हुंडा के रहने वाले किसान सोरन सिंह बताते हैं कि हमारा कुछ अपना खेत है और कुछ पट्टे पर ले रखा है। कुल मिलाकर 20 बिगहा जमीन पर खेती करते हैं। पूरा परिवार इससे जुड़ा हुआ है। हमलोग दूसरा कोई काम करने के लायक हैं नहीं इसलिए यही आजीविका का मुख्य साधन है। दूसरा कोई काम नहीं कर सकते हैं इसलिए इसमें लगे हुए हैं।"

ऑल इंडिया किसान सभा कासगंज के किसान नेता सुनिल सिंह न्यूजक्लिक से बातचीत में कहते हैं कि "इस क्षेत्र की बात करें तो किसानों का कोई अनाज एमएसपी पर नहीं खरीदा जाता है। सरकार ने मक्का की खरीद की बात की तो केवल एक दिन किसानों से खरीदारी के लिए कांटा लगाया गया और प्रशासन ने लोगों को सूचना दे दी कि अब खरीदारी पूरी हो गई है। अब कोई खरीदारी नहीं होगी। ज्यादातर किसानों का मक्का जब प्राइवेट मंडी में जा चुका था तब ये कांटा लगाया गया था। इसको लेकर किसान सभा की लगातार मांग रही है लेकिन जिले के तमाम अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बावजूद आगे की कार्रवाई नहीं हुई।"

उन्होंने कहा कि, "धान या गेहूं हो किसी कभी अनाज की खरीदारी एमएसपी पर यहां नहीं होती है। इन्होंने (सरकार ने) वादा किया था कि हम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगे और उसके अनुसार किसानों से अनाज की खरीदारी की जाएगी और किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुणा कीमत दिया जाएगा लेकिन सरकार ने इस पर हमारे क्षेत्र में कोई काम नहीं किया।"

सुनिल सिंह कहते हैं, "खाद, बीज, मजदूरी समेत कीटनाशक आदि की कीमतें पहले के मुकाबले दोगुना से ज्यादा बढ़ गईं हैं। इस तरह की लागत लगातार बढ़ रही हैं और उत्पादित चीजों की उचित कीमत किसानों को बाजार में मिल नहीं रही है और सरकार भी उनके उत्पादन पर कोई ध्यान नहीं देती है। इस तरह किसान चारो तरफ की मार झेल रहे हैं।"

किसान नेता बताते हैं, "गेहूं की ही बात करें तो पिछले चार-पांच वर्षों से सीजन के समय मजबूरी के तहत किसान 15-16 सौ रूपये प्रति क्विंटल बेच देते हैं। बाद में जब ये बड़े-बड़े दुकानदारों और बिचौलियों के पास चला जाता है तब इसकी कीमत बढ़ जाती है।"

गेहूं की प्रतिक्विंटल लागत और उससे होने वाले मुनाफे पर चर्चा करते हुए सुनिल सिंह कहते हैं, "एक क्विंटल गेहूं पर किसानों के खर्च की बात करें तो खेत का पट्टा, किसानों की मेहनत और उपज पर लागत समेत तमाम चीजों को जोड़ ली जाए तो यह खर्च करीब ढ़ाई हजार रुपये तक पहुंच जाएगा। ऐसे में किसानों का प्रति क्विंटल पर एक हजार रुपये नुकसान हो रहा है। किसानों की अभी भी बहुत बुरी हालत है। जो लोग काफी समय से खेती किसानी में लगे हुए हैं उनको दूसरा काम करने का अनुभव है नहीं इसलिए वे अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए इसी काम को कर रहे हैं। अब ये किसान अपने बच्चों खेती-किसानी करने नहीं दे रहे हैं क्योंकि इसमें कोई फायदा है नहीं और न ही भविष्य ही सुरक्षित है। ऐसे में किसान अपने बच्चों को मजदूरी करने के लिए शहर की तरफ भेज रहे हैं। यहां के किसानों को खेती किसानी के समानांतर अगर कोई काम मिल जाए तो किसान इसको खुशी-खुशी छोड़ देगा। मजबूरी में लोग कृषि कर रहे हैं।"

किसान नेता सुनिल सिंह व अन्य

इस क्षेत्र में सिंचाई को लेकर उन्होंने कहा कि "इसकी भी यहां गंभीर समस्या है। यहां पर सिंचाई के दो मुख्य साधन है। पहला है डिजल इंजन और दूसरा है नहर, बंबा आदि। खेतों में पटवन का समय जब होता है तो ये बंबा, नहर सूखे रहते हैं। इंजन सेट से पानी पटाना काफी महंगा हो जाता है। जो किसान भाड़े पर ये सेट लेकर पानी पटाते हैं तो उनका खर्च और बढ़ जाता है। इस तरह किसान बुरी तरह पीस रहे हैं।"

वे आगे कहते हैं कि, "डीजल की कीमत लगातार बढ़ने से सिंचाई करना हर किसानों के बस की बात नहीं रह गई है। चार-पांच वर्षों में इसकी कीमत दोगुनी हो गई है। इससे किसानों का कृषि लागत बढ़ गया लेकिन गेहूं, धान या अन्य उपज उसी रेट पर बिक रहा है जो चार-पांच वर्ष पहले बिकता था।"

सुनिल सिंह कहते हैं, "कासगंज जिले में सात-आठ बंबे ऐसे हैं जिनमें काफी समय से बिल्कुल पानी नहीं आ रहा है। स्थानीय तौर पर इसे ठीक कराने के लिए किसान सभा के नेतृत्व में आंदोलन चलाया गया था लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से इसकी अनदेखी लगातार होती रही है। पहले इस विभाग का मुख्यालय कासगंज जिले में ही होता था लेकिन अब इसे वहां से हटाकर अलीगढ़ ले जाया गया है। कासगंज में छोटे कर्मचारी रह गए हैं और बड़े अधिकारी अलीगढ़ के कार्यालय में रहते हैं। ऐसे में हमलोग जब इन कर्मचारियों से इन समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हैं तो वे बड़े अधिकारियों का हवाला देकर बात टाल देते हैं। नहरों आदि की सफाई हर साल की जाती है लेकिन पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।"

आवारा पशुओं को लेकर वे कहते हैं, "यहां जंगली जानवर जैसे नीलगाय, बंदर, सुअर के साथ साथ आवारा पशु किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं जिससे भी किसान परेशान हैं। इन जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान रात-रात भर जाग कर अपने फसलों की रखवाली करता है।"

गन्ना किसानों की स्थिति को लेकर सिंह बताते हैं, "यहां गन्ने की फसल काफी अच्छी होती है। न्यौली एक मात्र शुगर मिल है जिस पर पिछले साल किसानों का करीब सत्तर-अस्सी करोड़ रुपया बकाया था। गन्ना किसानों को पिछले साल की पैदावार का भुगतान हुआ भी नहीं फिर इस साल किसानों को मजबूरन अपने गन्ना को फिर इस मिल को किसानों को देनी पड़ी। इन किसानों को उम्मीद थी कि मिल की ओर से भुगतान हो जाएगा लेकिन उनका भुगतान हुआ नहीं। किसानों ने फिर से गन्ने की बुआई कर दी तो अब किसान के सामने यह समस्या आ गई कि वे इनको कहां लेकर जाएं। आखिरकार फिर किसानों को अपने गन्ने की उपज इसी मिल को देनी पड़ी। दूसरी बात ये है कि गंगा नदी के तराई क्षेत्र में गन्ने के अलावा दूसरी फसल लगा भी नहीं सकते हैं।"

 

UP Election
farmers
income
2022
Agriculture
Production
Irrigation

Related Stories

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर

आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार

MSP पर लड़ने के सिवा किसानों के पास रास्ता ही क्या है?

उप्र चुनाव: उर्वरकों की कमी, एमएसपी पर 'खोखला' वादा घटा सकता है भाजपा का जनाधार

देशभर में घटते खेत के आकार, बढ़ता खाद्य संकट!

ख़बर भी-नज़र भी: किसानों ने कहा- गो बैक मोदी!

कृषि उत्पाद की बिक़्री और एमएसपी की भूमिका

पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसान बनाम हिंदू पहचान बन सकती है चुनावी मुद्दा

किसानों की बदहाली दूर करने के लिए ढेर सारे जायज कदम उठाने होंगे! 


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License