NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
अब यूपी सरकार ने कहा,''ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत'’, लोगों ने कहा- ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने जैसा!
कोरोना की दूसरी लहर को भला कौन ही भूल पाएगा, ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोने का दुख अभी भी लोगों के ज़हन में बिल्कुल ताज़ा है, ऐसे में योगी सरकार की ओर से एक बेतुका बयान ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों का जमकर माखौल उड़ाता है...
रवि शंकर दुबे
17 Dec 2021
oxygen
Image courtesy : PTI

अब शायद भूख से हुई मौत की तरह ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत को भी साबित करना मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार की तर्ज पर यूपी सरकार ने भी कहा है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई। लखनऊ विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने विधानसभा में दिए गए एक लिखित पत्र में कहा कि-

''अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत होने पर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र डॉक्टर लिखकर देते हैं। उत्‍तर प्रदेश में अब तक कोविड-19 के कारण जिन 22,915 मरीजों की मृत्यु हुई है, उनमें से किसी के भी मृत्यु प्रमाण पत्र में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी से मौत का जिक्र नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'इन लोगों की मौत विभिन्न बीमारियों और असाध्य रोगों की वजह से हुई। सब जानते हैं कि दूसरे प्रदेशों से लाकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई थी।’'

इस बयान को अपने ज़हन में रखकर ज़रा कोरोना की दूसरी लहर के दौर को याद करिए, कि कैसे आपके शहर में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा था, लंबी लंबी लाइनें लगीं थीं। याद करिए न्यूज़ चैनल्स की स्क्रीन को जिस पर रात-दिन ऑक्सीजन के लिए परेशान हाल भटकते, रोते-बिलखते लोग नज़र आ रहे थे।

उन दिनों हर दूसरे फोन से मौत की ख़बर आ जाया करती थी, हमें पता भी नहीं चलता था और हमारे पड़ोस में रहने वाला कोई दम तोड़ जाता था, किसी परिवार में अभिभावकों की मौत हो जाती और सिर्फ बच्चे बचते थे, ऐसे ही न जाने कितने लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया , जिसमें आधे से ज्यादा लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण मर गए, लेकिन सरकार को अब भी अपनी गद्दी बचाने से फुरसत नहीं है।

ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोने वाले कहते हैं कि सरकार का यह बयान ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने जासा है। उनका कहना है कि योगी सरकार के मंत्री के जवाब से इतना तो साफ है, कि या तो सरकार के पास आंकड़े ग़लत हैं या फिर सरकार झूठ बोल रही है, और अगर इन दोनों में से कुछ नहीं हैै तो कोरोनो मरीजों का इलाज करने वाले सभी अस्पतालों पर जांच बैठानी चाहिए।

दरअसल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दीपक सिंह के पूछे गए एक सवाल पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ये जवाब दिया था, कि कोरोना के किसी भी मरीज की ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है।

योगी सरकार के इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हमलावर हो गए, उन्होंने रायबरेली में रथ यात्रा के दौरान कहा कि- जब जरूरत थी तब सरकार ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा पाई, सरकार कहती है कि बिना ऑक्सीजन के किसी की जान नहीं गई, इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता। हम सबने देखा है लोग भागते रहे ऑक्सीजन के लिए, लोग भागते रहे दवा के लिए, लोग भागते रहे अपनों की जान बचाने के लिए..., लोग श्मशान में लाइन लगाते रहे।'’

अप्रैल, 2021 में देश के कई हिस्सों से हृदय-विदारक खबरें आ रही थीं, महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी। क्‍या दिल्‍ली, क्‍या यूपी... बड़े-बड़े राज्‍यों में ऑक्सीजन की किल्‍लत हो गई। परिजन सुबह से शाम तक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लाइन में लगे रहते। अस्‍पतालों में बिस्‍तर खाली नहीं थे। मरीज कहीं गाड़ी में तो कहीं सड़क पर ही पड़े रहने को मजबूर थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल के आखिरी दिनों में आगरा से आई एक तस्‍वीर ने सबको तोड़कर रख दिया। 43 साल की रेणु सिंघल अपने कोविड संक्रमित पति को ऑटो में लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंची थीं। ऑक्सीजन कहीं थी नहीं तो रेणु अपने मुंह से पति को सांसें देने की कोशिश करती रही। लाख जतन के बावजूद वह पति की जान नहीं बचा पाईं। पति को मुंह से ऑक्सीन देते रेणु की तस्वीर ने देश के लोगों में एक अजीब सा खौफ भर दिया था।

ऑक्सीजन नहीं मिल पाने के कारण हुई ये सिर्फ एक मौत नहीं है, न जाने कितने लोगों ने तो ऑक्सीजन की कमी से रास्ते में ही दम तोड़ दिया, न जाने कितने लोग अपने घर से नहीं निकल पाए… कितने ही परिवार सिर्फ इसलिए अपनों को नहीं बचा पाए क्योंकि ऑक्सीजन का सिलेंडर 50-50 हजार का बिक रहा था। और अब सरकार कहती है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई, तो इसे क्या समझा जाए।

Uttar pradesh
Yogi Adityanath
yogi government
COVID-19
Oxygen Shortage in UP
Lack of oxygen
UP Health Care Facilities
UP ELections 2022

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

महामारी में लोग झेल रहे थे दर्द, बंपर कमाई करती रहीं- फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License