यूपी पुलिस मुसलमानों के लिए एक दंगाई और लुटेरा बनकर सामने आई है। CAA-NRC के विरोध-प्रदर्शनों को शांत कराने के नाम पर मुसलमानों के घरों को लूटा जा रहा है. महिलाएं, बुजुर्ग और यहां तक कि बच्चों पर भी बेतहाशा लाठियां बरसाई जा रही हैं। पीड़ित लोगों का कहना है कि अगर हमारे घर में लूट या डकैती हो जाती तो भी ऐसा हाल ना होता जैसा यूपी पुलिस ने कर दिया है।