NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
राजन के समोसे, नन्हे की आमलेट और नौकरी का इंतजार
युवा मानते हैं कि सरकार हर दो महीने पर दो हजार रुपए अगर किसानों मजदूरों के खातों में डालती है तो उससे उनका पेट भरना दूभर है, आत्मनिर्भरता क्या आएगी। वे मानते हैं कि इसमें महामारी का उतना दोष नहीं है जितना सरकार की कार्यप्रणाली का।
अरुण कुमार त्रिपाठी
05 Sep 2020
राजन के समोसे, नन्हें की आमलेट और नौकरी का इंतजार

राजन पकौड़े नहीं बनाता। वह समोसे और पकौड़ियां तलता है और जलेबी छानता है। यही उसका रोजगार है। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक गांव में सड़क के किनारे उसकी छोटी सी दुकान है। वहां शाम को गांव के बेरोजगार युवकों का जमघट लगता है। राजन इस जमघट से खुश भी होता है और डरता भी है। खुशी किसे नहीं होगी जिसके सामान हाथों हाथ बिके और जिसके यहां खरीदने वालों की भीड़ लगे।

डर इस बात से कि कोराना के इस दौर में बिना मास्क वाली भीड़ देखकर पुलिस कब डंडा बजाने लगे कुछ कहा नहीं जा सकता। शुक्र है उसकी भट्ठी से सटी हुई एक किराना की दुकान है। इसलिए दोनों एक दूसरे की पूरक हैं। जो राशन, सब्जी, मसाले और दूसरी खिर्ची मिर्ची लेने आता है वह समोसे और जलेबी भी खा लेता है या बंधवा लेता है।

राजन ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। पच्चीस साल का यह युवक सिर्फ कक्षा एक तक पढ़ा है फिर भी उसकी शब्दावली में अंग्रेजी के शब्द आते हैं। परिवार गरीब रहा इसलिए पढ़ने की उम्र में मुंबई चला गया। वहां पीओपी का काम करता था और हर महीने दस हजार रुपए तक कमा लेता था। लेकिन चार साल पहले बीमार हुआ और मुंबई छोड़नी पड़ी।

उसे यह तो नहीं मालूम कि पकौड़ा तलेगा तो कितनी आमदनी होगी लेकिन समोसे और जलेबी से पूंजी निकाल कर सौ दो सौ रुपये कमा लेता है। क्या करे गांव में उधार खाने वाले भी तो हैं। यही हाल बगल की गुमटी में उबले अंडे और आमलेट बेचने वाले नन्हे का भी है।

दलित बिरादरी के नन्हे अजमेर में तंदूर लगाते थे। अच्छा कमा लेते थे। महामारी फैली तो भागना पड़ा। वे अपनी गुमटी सड़क वालों की मर्जी से हटाते रहते हैं। उनके यहां शाम को पीने वाले की भीड़ लगती है। उनका चखना मशहूर है। लेकिन अगर नन्हे के बेटे होनहार न होते तो वे यह दुकान न चला पाते और न ही इतनी आमदनी से परिवार का पेट पाल सकते थे। आखिर सौ दो सौ रुपये रोज की आमदनी से क्या होता है? इतने में न तो राजन उनके आमलेट खा सकता है और न ही वे उसके समोसे। लेकिन राजन और नन्हे में किसी तरह का रोष नहीं है। उन्होंने इन कामों को अपनी नियति मान लिया है।

इस बीच यह खबर पूरे इलाके में चर्चा में है कि अमेठी के एक युवक को पकौड़े के लिए बैंक से कर्ज नहीं मिला। उस युवक ने यूको बैंक और पीएनबी बैंक में पकौड़े की दुकान खोलने के लिए प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना के तहत एक लाख के कर्ज के लिए आवेदन किया था। बैंक ने मना कर दिया। युवक भाजपा से जुड़ा भी रहा है और उसने इस काम के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखा। उसने जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा को भी पत्र लिखा। उसे इंतजार है मंत्रियों के जवाब का। इस खबर को स्थानीय अखबारों ने चटखारे लेकर छापा है।

रोष उन युवाओं में जरूर हैं जो सुबह सड़क पर लेट कर योग करते हैं, दोपहर में किसी के खाली घर में ताश खेलते हैं और शाम को इन दुकानों पर समोसे, जलेबी और आमलेट का स्वाद लेते हैं। गौरीशंकर पिछले साल फरवरी से ही सहायक शिक्षक की नौकरी ज्वाइन करने का इंतजार कर रहे हैं।

प्रदेश में सहायक शिक्षकों की 69,000 रिक्तियां आई थीं और उसमें परीक्षा के बाद उनका चयन भी हुआ था लेकिन शिक्षामित्रों ने केस कर दिया। सरकार चाहती थी मेरिट का कटआफ 60 से 65 प्रतिशत पर रुके ताकि गुणवत्ता बने जबकि शिक्षामित्र चाहते थे कि कटआफ 40 से 45 प्रतिशत तक जाए।

यह मामला पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट गया और अभी तक फैसला नहीं आया। गौरीशंकर की बहन की शादी नहीं हो पाई। उनका घर टूटा है उसकी भी मरम्मत नहीं हुई। उसकी अपनी शादी का नंबर इन सबके बाद है। इसलिए वह भी लटक गई।

इसी तरह की बेचैनी उन युवाओं में भी है जिन्होंने कर्मचारी चयन आयोग की गैर तकनीकी श्रेणी की परीक्षा 4 जून 2019 को दी थी। इसके परिणाम अभी तक नहीं आए। उन्हें डर है कि सरकार जिस तेजी से रेलवे का निजीकरण कर रही है कहीं वह परीक्षा रद्द न कर दे।

इस मामले से नाराज युवाओं ने # speakupforrailwaystudent अभियान तेजी से चलाया। उसकी धूम दिल्ली के मुखर्जी नगर से लेकर गांव के चौराहों तक थी। मंगलवार को एक ही दिन में 30 लाख ट्वीट आए और आखिर में आयोग को चार अक्तूबर को परिणाम घोषित करने का आश्वासन देना पड़ा।

वे युवा भी बुरी स्थिति में हैं जो प्रयागराज, दिल्ली के मुखर्जी नगर और कोटा वगैरह में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। लाकडाउन के कारण घर आना पड़ा और सामान उन्हीं मकानों में छोड़ दिया जो किराए पर थे। मकान मालिक किराया मांग रहे हैं और युवाओं के अभिभावक देने की स्थिति में नहीं हैं। उनमें इस बात पर गुस्सा है कि सिर्फ जेईई और नीट की परीक्षा कराई जा रही है बाकी सारी परीक्षाएं अटकी हैं।

राजाराम शर्मा (30) दुबई में लकड़ी यानी बढ़ईगीरी का काम करते थे। उन्हें वहां भारतीय मुद्रा के लिहाज से 40,000 रुपये महीने मिलते थे। छह महीने पहले घर आए थे। इस दौरान कोराना आ गया। सरकार के बार बार इस एलान के बाद कि किसी का वेतन नहीं काटा जाएगा, उनकी कंपनी उन्हें वेतन नहीं दे रही। इस बीच वीजा भी समाप्त हो गया। अब गांव और कस्बे में इधर उधर निठल्ला घूमने के अलावा कुछ सूझ नहीं रहा।

शरद शुक्ला और उनके भाई दिल्ली और गुड़गांव के एक बड़े होटल समूह में काम करते थे। तकरीबन 20,000 रुपये महीने मिल जाते थे। इसके अलावा रोजाना 500 रुपये तक टिप भी नसीब हो जाती थी। महामारी और लाकडाउन से होटल उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए और उन्हें घर लौटना पड़ा। उन्होंने अपने घर के पास किराना की दुकान खोल ली। दुकान चल नहीं रही। जब लोगों के पास कमाई ही नहीं है तो खरीदेगा कौन।

गांवों में मनरेगा के काम का जो हल्ला मचाया जा रहा है उसकी जमीनी हकीकत निराश करने वाली है। अप्रैल में मनरेगा का काम तेज हुआ और मई में ठप हो गया। इस बीच बारिश ने भी दिक्कत पैदा की। बहुत सारे घरों में मनरेगा के जॉब कार्ड रखे हैं लेकिन उनका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा।

कुछ प्रधानों, कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर स्वीकार किया कि इसमें सरकार ढोल ज्यादा पीट रही है लेकिन काम कम हो रहा। भ्रष्टाचार ऊपर से है। ग्राम प्रधान फर्जी काम दिखा देते हैं और लोगों के खाते में पैसा डाल देते हैं। फिर उनके लिए पांच सौ रुपये छोड़कर बाकी सारा पैसा उनसे ले लेते हैं। भ्रष्टाचार की यह जंजीर सफाई कर्मचारियों से लेकर मनरेगा के काम तक फैली है। उसकी गुलामी में क्या अधिकारी या लाभार्थी सभी कैद हैं।

आत्मनिर्भरता की कहानी का युवा मजाक उड़ाते हैं। उनका कहना है कि आत्मनिर्भर होने के लिए पूंजी चाहिए। जो कुछ कमा कर रखा था वह छह महीने में समाप्त हो गया। बैंकों में कर्ज देने की रफ्तार घटी है (या घटाई गई है) इस बात को कुछ वकील और बैंक अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि कर्ज मंजूर करने की गति धीमी की गई है।

युवा मानते हैं कि सरकार हर दो महीने पर दो हजार रुपए अगर किसानों मजदूरों के खातों में डालती है तो उससे उनका पेट भरना दूभर है, आत्मनिर्भरता क्या आएगी। वे मानते हैं कि इसमें महामारी का उतना दोष नहीं है जितना सरकार की कार्यप्रणाली का।

सरकार महामारी से बेहतर तरीके से लड़ सकती थी लेकिन बदइंतजामी, घमंड और भ्रष्टाचार उसे कुछ करने नहीं दे रहा है। इसलिए अमेठी के युवक को पकौड़े की दुकान के लिए कर्ज भले न मिले लेकिन राजन की छोटी पूंजी से बने समोसे और जलेबी तो खाई ही जा सकती है। इसी चकल्लस में बेरोजगारों का समय कट रहा है।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। 

unemployment
Coronavirus
COVID-19
Small shopkeeper
UttarPradesh
poverty
Yogi Adityanath
BJP

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License