NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात
रविवार को इज़राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ जो बाइडेन की फोन पर हुई बातचीत के गहरे मायने हैं।

एम के भद्रकुमार
27 Apr 2022
israel

कई वजहों से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की रविवार को इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ हुई फोन वार्ता अपने-आप में बेहद महत्वपूर्ण है। चार हफ़्तों के दौरान बेनेट के साथ बाइडेन की यह दूसरी बार फोन पर बातचीत है। 30 मार्च को, बाइडेन ने तीन इजरायली शहरों पर हुए आतंकवादी हमलों में 11 लोगों के मारे जाने पर अपनी “गहरी संवेदना” व्यक्त करने के लिए फोन कॉल किया था। 

इस बार, उनकी ओर से किया गया फोन कॉल कीव में रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा सचिवों की संयुक्त बैठक के साथ ही हुआ, जो इस बात को दर्शाता है कि वाशिंगटन रूस के साथ अपने संघर्ष को तेज कर रहा है और शुरूआती हिचक के बाद संघर्ष में गहराई तक उतरने की तैयारी का संकेत देते हुए अपनी ओर से तत्परता का संकेत देता है। 

अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी यूक्रेन को भारी साजो-सामान और अधिक उन्नत हथियार प्रणाली की आपूर्ति करने के लिए तैयार नजर आते हैं। कीव की यात्रा के बाद, रक्षा सचिव ऑस्टिन ने पोलैंड में पत्रकारों को बताया कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन जीत सकता है, यदि उसके पास सही उपकरण मौजूद हों। उन्होंने कहा, “हमारा विश्वास है कि हम जीत सकते हैं, यदि उनके पास सही उपकरण और सही समर्थन हासिल हो तो वे जीत सकते हैं।”

इससे पहले कीव में अधिकारियों ने उन हथियारों की एक सूची तैयार की जिनकी उन्हें अमेरिका से तत्काल आपूर्ति की आवश्कता है, जिसमें एंटी-मिसाइल और एंटी-एयरक्राफ्ट प्रणालियाँ शामिल हैं। यूक्रेन के बारे में पता है कि उसने पूर्व में रूस के खिलाफ उपयोग करने के लिए इजराइल से मशहूर “आयरन डोम” एंटी-मिसाइल सिस्टम और कुख्यात पेगासस स्पाईवेयर सहित आधुनिकतम हथियारों की आपूर्ति की मांग की थी। लेकिन सीरिया में ईरानी ठिकानों के खिलाफ अपने अभियान के दौरान मास्को के साथ अपने मौन गैर-टकराव के उपायों को खतरे में डालने के भय से इजराइल यूक्रेन के मामले में अपनी गर्दन नहीं फंसाना चाहता था।  

हालाँकि, पिछले पखवाड़े से चीजें नाटकीय ढंग से बदली हैं, क्योंकि इजराइल ने रूस के विशेष अभियान के प्रति अपनी तटस्थता से किनारा कर लिया है और मास्को पर युद्ध अपराधों में लिप्त होने का अओर्प लगाया है। बाइडेन की बेनेट के साथ बातचीत एक ऐसे समय में हो रही है जब रूस-इजराइल के रिश्ते तेजी से बिगड़ने लगे हैं। दिलचस्प बात यह है कि व्हाइट हाउस के कथन में बाइडेन के द्वारा इजराइल के आयरन डोम सिस्टम के एक स्पष्ट संदर्भ को विशेष रूप से संदर्भित किया गया है। 

व्हाइट हाउस के कथन (यहाँ) और बेनेट के कार्यालय से आया बयान (यहाँ) दोनों ने ईरान के इर्दगिर्द की स्थिति का जिक्र किया है। यह बात पूरी तरह से जग-जाहिर है कि यूक्रेन संघर्ष में रूस के समकक्ष इजराइल के रुख में आया यह अचानक से अस्पष्ट बदलाव किन वजहों से हुआ होगा, जिसमें बाइडेन प्रशासन के द्वारा ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को हटाने जैसे कुछ उपायों ने तात्कालिक रूप से समझौते के रुख के लिए प्रेरित किया है।  

बाइडेन प्रशासन के द्वारा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) को वाशिंगटन की आतंकी समूहों की निगरानी सूची से हटाने की ईरानी मांग को मंजूर करने से रोकने के लिए इजराइल हर संभव प्रयास कर रहा है। इजरायली बयान में न सिर्फ इस बात का उल्लेख किया गया है कि आईआरजीसी मुद्दे पर चर्चा की गई थी, बल्कि बेनेट के हवाले से कहा गया था, “मुझे  दृढ विश्वास है कि राष्ट्रपति बाइडेन, जो इजराइल के सच्चे दोस्त हैं और इसकी सुरक्षा की परवाह करते हैं, वे आईआरजीसी को आतंकी संगठनों की सूची से हटाए जाने की अनुमति नहीं देंगे। इजराइल ने इस मुद्दे पर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट कर दिया है: आईआरजीसी विश्व का सबसे बड़ा आतंकी संगठन है।” बाइडेन ने “आने वाले महीनों में” इजराइल की यात्रा करने के लिए बेनेट के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। 

समूचे पश्चिमी एशिया के परिदृश्य में, इजराइल के सिवाय ऐसा एक भी देश नहीं है जिसे अमेरिका आज के दिन रूस के खिलाफ अपने सहयोगी के रूप में गिन सकता है। स्पष्ट है, कि यदि बाइडेन प्रशासन ने इस बिंदु पर जेसीपीओए से संबंधित वार्ता से मुहं मोड़ लिया तो पश्चिम एशिया में सुरक्षा का वातावरण अभूतपूर्व रूप से बदल सकता है। व्हाइट हाउस के कथन ने इस बात को प्रमुखता से उठाया है कि बाइडेन और बेनेट के द्वारा “ईरान और इसके पिछलग्गुओं द्वारा पैदा किये जाने वाले खतरे सहित साझा क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा से संबंधित चुनौतियों” पर चर्चा की गई।

बेल्टवे में एक ताकतवर लॉबी, जो किसी और के द्वारा शुरू नहीं की गई, बल्कि सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के अध्यक्ष, डेमोक्रेटिक सीनेटर बॉब मेनेंडेज़, ईरान के साथ किसी भी प्रकार के समझौते का विरोध करती है। इन पैरवी करने वालों का तर्क है कि ईरान के द्वारा लगातार अपने परमाणु कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है और यह स्पष्ट कर रहा है कि इसकी बैलिस्टिक मिसाइल और क्षेत्रीय नीतियां समझौते से परे हैं, ऐसे में अमेरिका के लिए जेसीपीओए को नुकसान से उबार लेने के लिए बहुत कम बचा है।

अमेरिकी सीनेट सशस्त्र सेवा समिति में बोलते हुए अमेरिकी जॉइंट चीफ ऑफ़ स्टाफ, जनरल मार्क मिले ने हाल ही में कहा: “मेरे व्यक्तिगत राय में, मेरा मत है कि आईआरजीसी क़ुद्स बल को एक आतंकी संगठन मानना चाहिए, और मैं उन्हें विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाने के पक्ष का समर्थन नहीं करता हूँ।” एक बार फिर से, बाइडेन को एक खुले पत्र में, 70 राष्ट्रीय सुरक्षा पेशेवरों ने आईआरजीसी को एक विदेशी आतंकवादी संगठन की सूची से हटाए जाने का विरोध किया है। एक अन्य खुले पत्र में, 46 सेवानिवृत्त अमेरिकी जनरलों और नौसेनाध्यक्षों ने जारी परमाणु समझौते का विरोध किया है।

एक दूसरे पहलू से देखने पर, अब जबकि यूरोप के द्वारा रूस के खिलाफ तेल/गैस व्यापार निषेध पर विचार नहीं किया जा रहा है, वाशिंगटन पर अब ईरान के उर्जा निर्यात पर प्रतिबंधों को हटाने के लिए दबाव नहीं रह गया है। इसके साथ ही किसी भी सूरत में, अमेरिका इस संभावना के प्रति सजग रहेगा कि पश्चिमी प्रतिबंधों को परास्त करने के लिए ईरान की ओर से रूस को एक नई जीवनरेखा मुहैया कराई जा सकती है। 

इस बीच, बाइडेन प्रशासन की रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों को थोपने की प्राथमिकता में भी बदलाव आ रहा है। पूर्व अमेरिकी सेना के यूरोप कमांडर बेन होजेस के हालिया साक्षात्कार से लिए गए उधार शब्दों में कहें तो - इसके बजाय “अंततः जॉर्जिया, मोल्दोवा, हमारे बाल्टिक सहयोगियों को धमकाने के लिए रूस के बाहर ताकत दिखाने की क्षमता की कमर तोड़ने पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।”

ऑस्टिन ने एक संक्षिप्त नोटिस पर जर्मनी में अमेरिकी ठिकाने पर कल एक बैठक बुलाई है, जिसमें अपने सहयोगी देशों के समकक्षों के साथ दीर्घकालीन आधार पर यूक्रेन को सैन्य आपूर्ति में भारी वृद्धि की गुंजाइश पर चर्चा की जायेगी। बाइडेन के द्वारा उस बैठक से ठीक पहले बेनेट को फोन कॉल इस बात का संकेत है कि अमेरिका ने संभवतः इजराइल को यूक्रेन युद्ध में सक्रिय रूप से भागीदार बनने के लिए राजी कर लिया है, जो रूस को “श्वेत” रक्त “स्राव” के लिए मजबूर कर सकता है।  

इजराइल को जो बात प्रेरित की होगी वह यह है कि बाइडेन प्रशासन अमेरिकी-ईरान परमाणु समझौते पर इसरायली चिंताओं को समायोजित करने के लिए इच्छुक है। यह बेनेट के इस “विश्वास” की व्यख्या करता है कि बाइडेन आईआरसीसी को आतंकी निगरानी सूची से हटाए जाने की ईरान की मांग को स्वीकार नहीं करने जा रहे हैं। 

लब्बोलुआब यह है कि तेहरान के पास अब इस बात के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है, कि वह या तो अब नए प्रस्ताव को स्वीकार कर ले या फिर अपनी मांगों पर अड़ा रहे और उसके नतीजों को भुगतने के लिए तैयार रहे। अमेरिका के अनुमान के मुताबिक तेहरान, प्रतिबंधों को हटाने के लिए अमेरिकी पहल के इतने करीब आ चुका है, जो कि निश्चित रूप से ईरान की जकडबंदी में घिरी अर्थव्यस्था के लिए एक बड़ा गेम चेंजर होगा, और वह खाली हाथ वापस लौटने से पहले इस बारे में दो बार अवश्य सोचेगा। 

बेनेट के साथ बाइडेन की फोन-वार्ता में तेहरान के लिए संदेश है कि यदि विएना में वार्ता विफल हो जाती है तो अमेरिका अन्य विकल्पों की ओर रुख करने के लिए तैयार है। 

अंग्रेजी में मूल रूप से लिखे लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे

https://www.newsclick.in/US-Recruits-Israel-Against-Russia

 

Israel
ukraine
Russia
Russia Ukraine conflict
USA
Joe Biden

Related Stories

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

बाइडेन ने यूक्रेन पर अपने नैरेटिव में किया बदलाव

डेनमार्क: प्रगतिशील ताकतों का आगामी यूरोपीय संघ के सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने पर जनमत संग्रह में ‘न’ के पक्ष में वोट का आह्वान

रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने के समझौते पर पहुंचा यूरोपीय संघ

यूक्रेन: यूरोप द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाना इसलिए आसान नहीं है! 

पश्चिम बैन हटाए तो रूस वैश्विक खाद्य संकट कम करने में मदद करेगा: पुतिन

और फिर अचानक कोई साम्राज्य नहीं बचा था

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव

अमेरिकी आधिपत्य का मुकाबला करने के लिए प्रगतिशील नज़रिया देता पीपल्स समिट फ़ॉर डेमोक्रेसी

90 दिनों के युद्ध के बाद का क्या हैं यूक्रेन के हालात


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License