NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के पीछे हटने ने अफ़गान शांति वार्ता को प्रेरित करने का काम किया है
बेहद विस्मयकारी हक़ीक़त यह है कि अमेरिकी-नेतृत्व में चल रहे युद्ध और दानदाताओं दोनों के ही बीच में थकान पसरती जा रही है।
एम. के. भद्रकुमार
21 Dec 2020
आंतरिक रूप से विस्थापित बच्चे अफगानिस्तान के खोस्त प्रान्त के एक शरणार्थी शिविर में 17 नवंबर, 2020 को एक तंबू के बाहर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं।
आंतरिक रूप से विस्थापित बच्चे अफगानिस्तान के खोस्त प्रान्त के एक शरणार्थी शिविर में 17 नवंबर, 2020 को एक तंबू के बाहर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं।

तालिबान, अफगान सरकारी बलों एवं अमेरिकी वायु सेना की हाल के दिनों में हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसके चलते भारी पैमाने पर नागरिक हताहत हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद शांति प्रक्रिया का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है। 5 जनवरी को दोहा में अफगान शांति वार्ता के एक बार फिर से शुरू होने की संभावनाएं हैं। स्थायी शांति के समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के लिए हिंसा में कमी लाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक आम राय के आधार को तैयार किया गया है।

इस बिंदु तक पहुँचने वाली दो अत्यंत प्रभावशाली घटनाओं में से एक थी 16 नवंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मध्य-जनवरी तक अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाकर 2500 तक कर देने के निर्णय पर पेंटागन की घोषणा और दूसरा 19 नवंबर को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का काबुल का पथ-परिवर्तनकारी दौरा रहा।

अगर ट्रम्प ने इस बार के लिए यह संकेत दिया कि अपने व्हाईट हाउस के दूसरे कार्यकाल की संभावना के साथ वे इस बार गंभीरतापूर्वक सैन्य वापसी की अपनी इच्छा पर बल देने का इरादा रखते हैं। तो वहीं इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री के तौर पर पहली काबुल यात्रा को उभरते परिदृश्य में एक गंभीर प्रयास के तौर पर देखा जाना चाहिए जिसमें वे अशांत पाकिस्तान-अफगानिस्तान रिश्तों में इस क्षेत्र में शांति के लिए एक प्रमुख साझीदार के तौर पर दिखने के प्रयास में हैं।

इस्लामाबाद और काबुल दोनों के ही बीच में इस बढ़ते एहसास कि बिडेन प्रशासन में भी कोई बुनियादी नीतिगत बदलाव नहीं होने जा रहा है, इन दो अंतर-सम्बंधित रास्तों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। इसके साथ ही जिनेवा में (23-24 नवंबर) को हुए आभासी 2020 अफगानिस्तान सम्मेलन के संयतपूर्ण प्रभाव को भी ध्यान में रखे जाने की आवश्यकता है।

जिनेवा में हुए अफगान सम्मेलन ने 2021-24 की अवधि के लिए 12-13 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता का वचन लिया गया था, जो कि 2017-20 के वचन की तुलना में 20 प्रतिशत तक की गिरावट का प्रतिनिधित्व करता है, जो देश की जरूरत के लिए यूएनडीपी अनुमानों से काफी नीचे है। जितने धन का वचन दिया गया है, उससे किसी तरह सिर्फ अफगान राज्य को चलाए रखना ही संभव है।

असल में देखें तो महामारी के बाद के हालात में यह देखा जाना शेष है कि क्या ये वादे भी पूरे किये जाते हैं या नहीं। कई दानदाताओं ने अपने वचन के साथ शर्तें भी जोड़ रखी हैं, जिसमें मुख्य तौर पर अशरफ गनी के नेतृत्व वाली अफगान सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों पर गंभीर कदम उठाने की शर्त शामिल है।

अमेरिकी-नेतृत्व वाले युद्ध में बेहद हैरान कर देने वाली वास्तविकता और हक्का-बक्का कर देने वाला एहसास यह देखने को मिल रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के दानदाताओं के बीच में भी इस बीच थकान दिखने लगी है। कुछ देशों, जिनमें अमेरिका सबसे बड़े दानदाताओं में से एक है, ने भी समूचे चार-साल की अवधि तक के लिए अपनी वचनबद्धता को न देकर अफगानिस्तान के विकास को अस्थिर धरातल पर ला दिया है।

राजनीतिक दृष्टि के लिहाज से तालिबान के साथ सत्ता-साझाकरण एक प्रमुख मुद्दा बनता जा रहा है। इसका कोई अन्य विकल्प भी मौजूद नहीं है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी पक्ष के लिए भी “शर्तों पर आधारित” अमेरिकी सैन्य वापसी अब कोई यथार्थवादी विकल्प नहीं रह गया है। तालिबान पर किसी भी प्रकार के “सशर्त समर्थन” की हालत में अमेरिका नहीं रह गया है, जिसका कहना है कि जब तक मई तक पूरी तरह से सैन्य वापसी नहीं हो जाती, वे नाटो सेनाओं के खिलाफ युद्ध में वापस चले गए हैं।

इस प्रकार के अभूतपूर्व प्रतिमान में बदलाव की स्थिति ने तात्कालिकता के एहसास को उत्पन्न करने का काम किया है, जिसमें शांति समझौता सभी के हितों के अनुरूप है। यह सच है कि “खेल बिगाड़ने वाले” अभी भी चारों ओर बने हुए हैं और इसके साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा वातावरण में भी असंगत विरोधाभास बने हुए हैं। पाकिस्तान “जीत” गया, इस प्रकार की कोई भी धारणा अपने आप में कुछ भारतीयों के बीच में दिल जलाने के लिए पर्याप्त हो सकती है।

इसके साथ ही ईरान परमाणु मुद्दे पर बिडेन की सफलतापूर्वक प्रगति किसी भी अफगान समझौते में हिस्सेदार के तौर पर तेहरान की प्रतिबद्धताओं को मजबूत कर सकती है। यह ध्यान में रखते हुए कि वाशिंगटन को तेहरान के साथ किसी भी नए समझौते के लिए उसे मास्को और बीजिंग से सहयोग किये जाने की आकांक्षा रहेगी। इस सबके बावजूद कि अमेरिका की वर्तमान प्रतिकूल मानसिकता रूस और चीन के खिलाफ बनी हुई है, इसका कुछ सकारात्मक प्रभाव अफगान शांति प्रक्रिया पर भी अवश्य पड़ने जा रहा है।

यह काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक है कि अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि जालमाय खलीलज़ाद द्वारा पाकिस्तान में हाल ही में परामर्श, अमेरिकी चीफ ऑफ़ स्टाफ के संयुक्त प्रमुख मार्क मिले और तालिबान के बीच दोहा में हुई अब तक पहली बैठक और तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी के नेतृत्व में दोहा स्थित राजनीतिक कार्यालय के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पाकिस्तान की यात्रा शांति वार्ता के नए साँचे को समझने के लिए मार्ग प्रशस्त करने के तौर पर आकलन करने की जरूरत है।

शुक्रवार को तालिबान प्रतिनिधियों के साथ की गई एक बैठक के बाद इमरान खान ने कहा था कि वे “अफगानिस्तान में उच्च स्तर की हिंसा” को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने “सभी पक्षों से हिंसा में कमी लाने, जिससे युद्ध-विराम को गति प्रदान हो” का आह्वान किया और “समावेशी, वैविध्यपूर्ण-आधार वाले एवं व्यापक समाधान को लेकर पाकिस्तान के समर्थन” को दोहराया है। गौरतलब है कि तालिबान नेताओं के साथ मुलाक़ात करने से पहले इमरान खान ने बुधवार को गनी से बात की थी।

भविष्य में बिडेन अफगानिस्तान में “आतंकवाद-विरोधी” अभियानों को सक्षम बनाए रखने के लिए कुछ हद तक अमेरिकी सैन्य उपस्थिति को बनाए रखना चाहेंगे। बदले में तालिबान को संक्रमणकालीन सरकार बनाए जाने की दरकार रहेगी। अमेरिका को संक्रमणकालीन सरकार के प्रति सहमति बनाने के लिए अफगान सरकार के साथ अपने प्रभाव का लाभ उठाना होगा।

देखने में ये सब सौदा पट जाने जैसा दिख सकता है, लेकिन जरुरी नहीं कि ऐसा ही हो। हकीकत तो यह है कि अफगान सरकार का अस्तित्व ही अमेरिकी वित्तीय एवं सैन्य सहायता पर टिका हुआ है।

इस बीच गहरे राजनीतिक अनुगूँज के अनुरूप विकास के तहत संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान के साथ एक समझौते के तहत विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में हजारों स्कूलों की स्थापना के लिए एक समझौता किया है। एक अनुमान के मुताबिक इससे 1,20,000 प्राथमिक स्कूली बच्चे, बच्चियों दोनों को ही दाखिला दिया जा सकता है।

यह प्रतीकात्मकता बेहद गहरा भाव लिए हुए है कि संयुक्त राष्ट्र सीधे तौर पर इस संबंध में तालिबान के साथ समझौते में जा रही है। इससे स्पष्ट तौर पर उसकी वैधता और प्राधिकार को मान्यता प्राप्त होती है। दिलचस्प तथ्य यह है कि अमेरिका और ब्रिटिश दान और सहायता समूह इस परियोजना के लिए वित्तपोषण जुटा रहे हैं।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

US Drawdown Spurs Afghan Peace Talks

Afghan Peace Talks
United States
US Air Force
TALIBAN
Donald Trump
American troops
Pakistan-Afghanistan Relationship
Joe Biden
Afghan conference

Related Stories

बाइडेन ने यूक्रेन पर अपने नैरेटिव में किया बदलाव

भोजन की भारी क़िल्लत का सामना कर रहे दो करोड़ अफ़ग़ानी : आईपीसी

सऊदी अरब के साथ अमेरिका की ज़ोर-ज़बरदस्ती की कूटनीति

गर्भपात प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट के लीक हुए ड्राफ़्ट से अमेरिका में आया भूचाल

अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात

डोनबास में हार के बाद अमेरिकी कहानी ज़िंदा नहीं रहेगी 

नाटो देशों ने यूक्रेन को और हथियारों की आपूर्ति के लिए कसी कमर

तालिबान को सत्ता संभाले 200 से ज़्यादा दिन लेकिन लड़कियों को नहीं मिल पा रही शिक्षा

यूक्रेन में छिड़े युद्ध और रूस पर लगे प्रतिबंध का मूल्यांकन

रूस पर बाइडेन के युद्ध की एशियाई दोष रेखाएं


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License