NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
उत्पीड़न
भारत
राजनीति
उन्नाव: पोस्टमार्टम में ज़हर खाने से मौत की पुष्टि, छावनी में तब्दील हुआ बबुरहा गांव
एक खेत से बेहोशी की हालत में मिलीं तीन दलित नाबालिग लड़कियों के गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की भारी तैनाती है। एक ओर मीडिया को मृतकों के परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सीबीआई जांच की मांग को लेकर गांव वाले धरने पर बैठे हैं।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
18 Feb 2021
उन्नाव
Image Courtesy : Social Media

उत्तर प्रदेश का उन्नाव ज़िला एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां बुधवार, 17 फरवरी को देर शाम एक खेत में तीन दलित नाबालिग लड़कियां बेहोशी की हालत में कथित तौर पर कपड़े से बंधी पाई गईं। अस्पताल ले जाने पर तीन में से दो को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं तीसरी को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है।

इस घटना का संज्ञान उत्तर प्रदेश मनवाधिकार आयोग ने भी लिया है। फिलहाल प्रशासन द्वारा इन लड़कियों के गांव बबुरहा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अमर उजाला के अनुसार गांव में आने-जाने के रास्तों पर पुलिस ने बैरियर लगाए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की भारी तैनाती है।  यहां तक कि मीडिया को भी मृतकों के परिजनों से नहीं मिलने दिया जा रहा है।

अब तक क्या-कुछ हो चुका है?

-गुरुवार 18 फरवरी को आई पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लड़कियों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। दोनों ने मौत से करीब 6 घंटे पहले खाना खाया था। दोनों के पेट में 100 से लेकर 80 ग्राम तक खाना मिला है।

-अब तक इस मामले की जांच के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बगल के गांव के चार लड़कों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

-इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा पीड़ित परिवार को नजरबंद करने की भी खबर है। पुलिस द्वारा कथित तौर पर परिजनों को परेशान करने के विरोध में गांव वाले धरने पर बैठ गए और घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

- गुरुवार दोपहर प्रशासन जब जेसीबी मशीन के जरिए कब्र खुदवाकर मृतक लड़कियों के अंतिम संस्कार की तैयारी में लगा था, तब ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध किया। उनका कहना था जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी तब तक वह लड़कियों के शव को दफनाने नहीं देंगे।

पुलिस क्या कह रही है?

इस घटना के संबंध में उन्नाव के पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने मीडिया को बताया कि बबुरहा गांव में एक ही परिवार की तीन लड़कियां दोपहर करीब तीन बजे जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकली थीं। देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो वे तीनों गांव के बाहर खेत में अचेत मिलीं और वे एक दुपट्टे से बंधी हुई थीं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लड़कियों के पोस्टमार्टम की आ चुकी है। उसी के आधार पर उनकी मौत की जांच आगे बढ़ पाएगी। डॉक्टरों के मुताबिक, प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत की वजह जहर खाना है। मौके पर झाग मिलने की भी जानकारी मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही मामला स्पष्ट हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक जिन दो लड़कियों की मौत हुई है, उसमें से एक की उम्र 13 और दूसरे की 16 साल थी। वहीं तीसरी लड़की 17 साल की है। मृत युवतियां बुआ-भतीजी थीं, 13 वर्षीय लड़की चचेरी बहन थी।

आनंद कुलकर्णी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा स्वाट व सर्विलांस टीमें भी काम कर रही हैं। गंभीर किशोरी के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुलासे के लिए अहम हैं। दोनों का इंतजार किया जा रहा है। जल्द ही घटना से पर्दा उठा जाएगा। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला जहर से मौत का प्रतीत हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: यूपी: बेहतर कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर उठते सवाल!, दलित-नाबालिग बहनों का शव तालाब में मिला

विपक्ष ने फिर उठाया योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल

बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अक्सर प्रदेश में ‘बेहतर लॉ एंड ऑडर’ का दावा करती है, लेकिन राज्य में लगातार घट रही आपराधिक घटनाएं कुछ और ही बयां कर रही हैं। कभी समाजवादी पार्टी को कानून व्यवस्था के नाम पर घेरने वाली बीजेपी अब खुद इस मुद्दे पर चौतफा घिरी नज़र आ रही है। बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं प्रशासन जांच के नाम पर चुप्पी साधे बैठा है।

उन्नाव की इस घटना को लेकर एक बार फिर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कोई मुख्यमंत्री का इस्तीफ़ा मांग रहा है तो कोई यूपी में महिलाओँ, दलितों को असुरक्षित बता रहा है। कहीं हाथरस नहीं दोहराने की मांग हो रही है तो कहीं न्याय के लिए दबाव बनाने की बात कही जा रही है।

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है। लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे।”

केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है।

लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे।#Save_Unnao_Ki_Beti

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 18, 2021

उन्नाव में हम, हाथरस नहीं दोहराने देंगे

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने ट्वीट कर कहा, “उन्नाव केस की एकमात्र गवाह बच्ची का बेहतर इलाज व उसकी सुरक्षा सबसे जरूरी है बच्ची को तत्काल एयर एंबुलेंस से एम्स  दिल्ली लाया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार का अपराधियों को संरक्षण व अपराधियों के मामले में सरकार की कार्यशैली को देश हाथरस कांड में देख चुका है। कहा कि सरकार जान ले उन्नाव में हम, हाथरस नहीं दोहराने देंगे।”

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की टीम Regency hospital कानपुर, जहाँ पीड़ित बेटी भर्ती है, वहाँ पहुँच चुकी है। सरकार जान ले उन्नाव में हम, हाथरस नही दोहराने देंगे। #Save_Unnao_Ki_Beti

— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 17, 2021

न्याय के लिए दबाव बनाएं

गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी लोगों से मेरी अपील है कि जब तक उन्नाव की दुर्घटना की पीड़ित बहनों के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनकी लाश को स्वीकार न करें, न्याय के लिए दबाव बनाएं। एक बहन की अच्छे से अच्छे अस्पताल में चिकित्सा की जाए।

उत्तर प्रदेश के सभी लोगों से मेरी अपील है की जब तक उन्नाव की दुर्घटना की पीड़ित बहनों के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनकी लाश का स्वीकार न करें, न्याय के लिए दबाव बनाएं। एक बहन की अच्छे से अच्छे अस्पताल में चिकित्सा की जाए। #Save_Unnao_Ki_Beti pic.twitter.com/HYdvg22y3Z

— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) February 17, 2021

इसे भी पढ़ें: यूपी: एक ही दिन में तीन नाबालिगों के साथ गैंगरेप, कहां है कानून? कहां है व्यवस्था?

महिलावादी संगठन क्या कह रहे हैं?

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक लगातार महिलाओँ के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर महिलावादी संगठन पहले भी कई बार आंदोलन कर चुके हैं। हाथरस की घटना के बाद ऐपवा, एडवा सहित कई संगठनों ने यूपी से दिल्ली तक सड़क से सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध दर्ज करवाया था। सरकार से महिला सुरक्षा के साथ ही महिलाओँ के मुद्दों के प्रति संवेदनशील होने की मांग भी ये संगठन लगातार करते रहे हैं।

उन्नाव की इस घटना के संबंध में अखिल भारतीय जनवादी महिला संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कहा कि यूपी में रोज ऐसी घटनाएं हो रही हैं और यूपी सरकार सिर्फ अपने एजेंडे में लगी है। सरकार का इस प्रकार की घटनाओं पर कोई ध्यान नहीं है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है। देखा जाए तो अब उत्तर प्रदेश बहू-बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है।

Outside the hospital where young dalit girl from Unnao is in a critical condition. She was found in a field yesterday with her sisters who were dead. Very gruesome. UP govt has much to answer for pic.twitter.com/5VpTIHkYnd

— Subhashini Ali (@SubhashiniAli) February 18, 2021

ऐपवा की राष्ट्रीय सचिव कविता कृष्णनन ने यूपी में दलित लड़कियों के खिलाफ हिंसा को भयावह बताते हुए कहा कि ये हद हो गई है। योगी आदित्यनाथ को अब मुख्यमंत्री का पद छोड़ देना चाहिए।

More horrific violence against Dalit girls in UP. This is too much. Yogi Adityanath must not remain CM, he is presiding over this spate of gender, caste based, communal violence, and murders by the police. Shame on @IndiaToday type publications claiming he's a "development" hero. pic.twitter.com/4Wf31LXsIe

— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) February 18, 2021

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर ट्वीट कर कहा, “उन्नाव की तीसरी बेटी को तुरन्त इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाए। हर हाल में बच्ची को बचाना है।”

उन्नाव की तीसरी बेटी को तुरन्त इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाए। हर हाल में बच्ची को बचाना है!

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 18, 2021

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दी कड़ी प्रतिक्रिया

उन्नाव की इस घटना को लेकर राजनीतिक दल के साथ फिल्मी जगत के लोग भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने उन्नाव को महिलाओं के लिए नर्क बताया।

ऋचा चड्ढा ने लिखा, “स्वर्ग और नरक धरती पर हैं और उन्नाव महिलाओं के लिए नरक है. जिंदगी की खातिर जंग लड़ रही लड़की के लिए प्रार्थना, इसे रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिस वजह से ऐसा बार-बार हो रहा है। उन्नाव हाथरस नहीं बनेगा। दोषियों को सजा दी जाए तुरंत...”

बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर ने सीधा सीएम आदित्यानाथ पर हमला बोला। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, "और क्या होना बाकी है???? उत्तर प्रदेश में और क्या होना है कि अजय बिष्ट की सरकार का इस्तीफा मांगा जा सके.. और राष्ट्रपति शासन लागू हो?"

और क्या होना बाक़ी है???? उत्तर प्रदेश में और क्या होना है कि अजय बिष्ट की सरकार का इस्तीफ़ा माँगा जा सके.. और राष्ट्रपति शासन लागू हो? #SackAjayBisht #Unnao #Save_Unnao_Ki_Beti

— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 18, 2021

बता दें कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता बताने वाली बीजेपी की योगी सरकार में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों एक के बाद एक बलात्कार और हत्या की घटनाओं ने रामराज पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की बीते साल जनवरी में आई सालाना रिपोर्ट कहती है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश अव्वल राज्यों में शामिल है। देश में महिलाओं के ख़िलाफ़ 2018 में कुल 378,277 मामले हुए और अकेले यूपी में 59,445 मामले दर्ज किए गए। यानी देश के कुल महिलाओं के साथ किए गए अपराध का लगभग 15.8%।

इसके अलावा प्रदेश में कुल रेप के 4,322 केस हुए। यानी हर दिन 11 से 12 रेप केस दर्ज हुए। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये उन अपराधों पर तैयार की गई रिपोर्ट है जो थानों में दर्ज होते हैं। इन रिपोर्ट से कई ऐसे केस रह जाते हैं जिनकी थाने में कभी शिकायत ही दर्ज नहीं हो सकी। एनसीआरबी देश के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

दलितों के ख़िलाफ़ बढ़ते अपराध

दलितों के खिलाफ भी यूपी में अपराध तेज़ी से बढ़े हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों को देखें तो उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों में, बलात्कार, हत्या, हिंसा और भूमी से संबंधित मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश का नाम शीर्ष राज्यों में रहता है।

एनसीआरबी के अनुसार, यूपी में दलितों के खिलाफ अपराधों में वर्ष 2014 से 2018 तक 47 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद गुजरात और हरियाणा हैं, जहां क्रमश: 26 और 15 फीसदी अपराध बढ़े हैं।

इसे भी पढ़ें: यूपी: क्या ‘रामराज’ में कानून व्यवस्था ‘भगवान भरोसे’ है?

गौरतलब है कि ‘लॉ एंड ऑर्डर बेहतर स्थिति में है और आगे भी बेहतर स्थिति में रहेगा' कहने वाले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन तमाम घटनाओं के चलते कानून व्यवस्था के नाम पर नाकामी का आरोप झेल रहे हैं। जानकारों के अनुसार प्रदेश में पुलिस प्रशासन का खौफ़ नहीं है। अपराधी लॉ एंड ऑर्डर की खुले-आम धज्जियां उड़ा रहे हैं और सरकार इसे बाहरी साजिश के नाम पर लीपा-पोती करने में लगी है। आए दिन सामने आ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही तो वहीं दबंगों में क़ानून का भय न के बराबर है। कई मामलों में तो सत्ता पक्ष के नेता खुलेआम आरोपियों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं, जिससे उनका मनोबल और बढ़ता है। ऐसे में यह कहना बड़ा मुश्किल है कि अपराधियों में क़ानून का भय है और सीएम के रामराज के दावे में सच्चाई।

इसे भी पढ़ें : ‘मीटू’ के बाद जुलाई में मिलीं महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध की सर्वाधिक शिकायतें, उत्पीड़न में यूपी सबसे आगे

UttarPradesh
unnao
crime in up
UP police
UP Government
crimes against women
violence against women
women safety

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

चंदौली पहुंचे अखिलेश, बोले- निशा यादव का क़त्ल करने वाले ख़ाकी वालों पर कब चलेगा बुलडोज़र?

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

चंदौली: कोतवाल पर युवती का क़त्ल कर सुसाइड केस बनाने का आरोप

प्रयागराज में फिर एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, दो साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतारा

प्रयागराज: घर में सोते समय माता-पिता के साथ तीन बेटियों की निर्मम हत्या!

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

लखीमपुर हिंसा:आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने के लिए एसआईटी की रिपोर्ट पर न्यायालय ने उप्र सरकार से मांगा जवाब


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License