होम सर्विस मुहैया करवाने वाले प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी के खिलाफ बीती 8 अक्टूबर को महिला कर्मचारियों का एक बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला. अर्बन कंपनी, इन महिलाओं को कर्मचारी न मानकर 'पार्टनर्स' की श्रेणी में रखता है, इसलिए इनका वेतन, भत्ता, काम करने के घंटे कुछ भी तय नहीं हैं. इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कंपनी के सामने शिकायतों की एक लम्बी लिस्ट रखी. हालाँकि यह प्रदर्शन केवल एक दिन चला पर इससे जुड़ी महिलाएं इसे एक लम्बे आंदोलन के तौर पर देखती हैं. इन्ही में से कुछ महिलाओं से हमने बात की और उनके शिकायतें, हालात जानने की कोशिश की.