NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
भारत
राजनीति
उत्तर प्रदेश: फ़ीस जमा न कर पाने के लिए विद्यालय ने छात्रा को अपमानित किया, रोते-रोते हुई मौत
फ़ीस माफ़ी का प्रार्थना-पत्र लेकर जब छात्रा स्कूल गई, तो प्रिंसिपल सत्येंद्र शुक्ला ने उसे अपमानित किया और तिमाही परीक्षा में बैठने से भी मना कर दिया। इस से आहत होकर छात्रा रोते हुए घर लौटी, जहां आकर वह बेहोश होकर गिर पड़ी। जब उसे ज़िला अस्पताल लाया गया तो वहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
असद रिज़वी
12 Aug 2021
उत्तर प्रदेश: फ़ीस जमा न कर पाने के लिए विद्यालय ने छात्रा को अपमानित किया, रोते-रोते हुई मौत
'प्रतीकात्मक फ़ोटो' साभार: The Indian Express

बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ नारे को धराशाही माना जाना चाहिए, अगर एक छात्रा की फ़ीस जमा न कर पाने के कारण रोते-रोते मृत हो जाये। 

उन्नाव के एक स्कूल में हाईस्कूल छात्रा (14) को फ़ीस के लिए कथित तौर पर स्कूल में अपमानित किये जाने के बाद हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा स्मृति अवस्थी के पिता सुशील कुमार अवस्थी आर्थिक तंगी के कारण अपनी इकलौतीबेटी की फ़ीस जमा नहीं कर सके। उन्नाव शहर के आदर्शनगर निवासी सुशील अवस्थी एक तंबाकू फ़ैक्टरी में मज़दूरी का काम करते हैं। 

कोविड-19 के कारण हुई तालाबंदी के कारण सुशील काफ़ी समय से आर्थिक संकट में चल रहे थे। इसके कारण वह अपनी बेटी की दो-तीन महीने की बकाया फीस, जो 2000 रुपए बताई जा रही है, उसे जमा करने में असफल रहे।

आरोप है कि 5 अगस्त गुरुवार को फ़ीस माफ़ी का प्रार्थना-पत्र लेकर जब छात्रा स्कूल गई, तो प्रिंसिपल सत्येंद्र शुक्ला ने उससे मिलने से इनकार कर दिया। इसके अलावा उसको स्कूल में अपमानित भी किया गया और तिमाही परीक्षा में बैठने से भी मना कर दिया गया।

इस से आहत होकर छात्रा रोते हुए घर लौटी, जहां आकर वह बेहोश होकर गिर पड़ी। घर में मौजूद लोगों द्वारा छात्रा पर पानी के छींटे डालने और हिलाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न होने पर उसे ज़िला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

इस मामले की ख़बर फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के पिता ने इस मामले में स्कूल के ख़िलाफ़ मुक़ामा दर्ज कराया है। उन्नाव पुलिस के अनुसार धारा 306 (आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित/उकसाना) के तहत मुक़दमा थाना कोतवाली में दर्ज किया गया है। 

लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है।

मृतक छात्रा के मामा राकेश तिवारी का कहना है कि पुलिस ने नामज़द एफ़आईआर होने के बावजूद भी अभी तक आरोपित प्रिंसिपल को गिरफ़्तार नहीं किया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं लिखा गया है।

तिवारी का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन दबाव में है “क्योंकि कॉलेज प्रबंधन का सीधा सम्बंध आरएसएस और संघ से हैं और सत्ता में उन्हीं के लोग बैठे हैं”। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कहा गया है कि मृतक के शरीर के कुछ अंशो को जांच के लिए भेजा गया है, उसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पुलिस भी इस मसले पर खुल कर कोई बयान देने से बच रही है।इस मामले में क्षेत्राधिकारी (सिटी) कृपा शंकर ने न्यूज़क्लिक को बताया कि मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और विवेचना चल रही है। स्कूल प्रबंधन और आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ़्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विवेचना की रिपोर्ट आने से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है।

अब उन्नाव के अभिभावक संघ भी प्रशासन पर स्मृति की मौत की निष्पक्ष जांच कराने के लिए दबाव बना रहा है। अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात कर छात्रा की मौत के आरोपियों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनित तिवारी ने बताया कि उनकी मांग है फ़ीस के लिए छात्रा को अपमानित करने वाले दोषियों ख़िलाफ़ तुरंत करवाई की जाये। 

तिवारी के अनुसार प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाए ताकि फ़ीस के लिए अभिभावकों या विद्यार्थियों पर दबाव ना बनाया जाये। ताकि स्मृति जैसी घटना भविष्य में दोबारा न हो क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में अभिभावकों के कोविड-19 की तालाबंदी से कारोबार ठप हुए हैं, नौकरियां डूब गई हैं, जिसके कारण वह आर्थिक संकट से गुज़र रहे हैं।

न्यूज़क्लिक ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सत्येंद्र शुक्ला से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, “स्मृति मेरी बेटी जैसी थी, मुझे भी उसकी मृत्यु का दुःख है।” 

हालांकि, उन्होंने फ़ीस के लिए छात्रा को अपमानित करने या आहत करने के आरोप को ख़ारिज कर दिया।

प्रिन्सिपल के अनुसार “छात्रा की माता ने 4 अगस्त (बुधवार) को 2,000 रुपये जमा किए थे। बाक़ी बची फ़ीस की माफ़ी के लिए छात्रा स्वयं अर्ज़ी लेकर 5 अगस्त को स्कूल आई थी, लेकिन उसको किसी तरह अपमानित या आहत नहीं किया गया था। प्रिंसिपल ने अपनी सफ़ाई में यह भी कहा कि फ़ीस की बात कभी बच्चों से नहीं, बल्कि अभिभावकों से की जाती है।

दूसरी ओर, कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी) से संबद्ध अखिल भारतीय जनवादी समिति कोविड-19 काल में फ़ीस के लिए छात्रों को प्रताड़ित किए जाने के मुद्दे पर अभियान चला रही है। समिति ने स्मृति की रहस्यमय मौत की जांच की मांग की है। समिति की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधु गर्ग  के अनुसार उन्होंने मंडल आयुक्त से मिलकर स्कूल प्रशासन और प्रिन्सपल की शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस-प्रशासन ने छात्रा की मौत की जांच में कोई ढिलाई दिखाई तो वे आंदोलन के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश में बड़े स्तर पर ग़रीब अभिभावकों पर निजी स्कूलों द्वारा फ़ीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यह भाजपा की योगी सरकार की नाकामी है कि कोरोना काल में फ़ीस को लेकर उसके प्रशासन द्वारा कोई स्पष्ट आदेश नहीं दिया गया है।

UttarPradesh
PRIVATE SCHOOL
School fee
beti bachao beti padhao
Yogi Adityanath
yogi government
BJP
AIDWA

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

चंदौली पहुंचे अखिलेश, बोले- निशा यादव का क़त्ल करने वाले ख़ाकी वालों पर कब चलेगा बुलडोज़र?

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

चंदौली: कोतवाल पर युवती का क़त्ल कर सुसाइड केस बनाने का आरोप

प्रयागराज में फिर एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, दो साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतारा

रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन

हिमाचल प्रदेश के ऊना में 'धर्म संसद', यति नरसिंहानंद सहित हरिद्वार धर्म संसद के मुख्य आरोपी शामिल 

प्रयागराज: घर में सोते समय माता-पिता के साथ तीन बेटियों की निर्मम हत्या!


बाकी खबरें

  • uttarakhand
    कौशल चौधरी, गोविंद शर्मा
    उत्तराखंड के ग्राम विकास पर भ्रष्टाचार, सरकारी उदासीनता के बादल
    23 May 2022
    सिमगांव के निवासी पंचायत और जिला प्रशासन स्तर पर शोषित हो रहे हैं।
  • gyanvapi
    सुबोध वर्मा
    क्या ज्ञानवापी के बाद ख़त्म हो जाएगा मंदिर-मस्जिद का विवाद?
    23 May 2022
    दिसंबर 2021 में, दिल्ली में एक दीवानी न्यायाधीश ने उस याचिका को खारिज़ कर दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि दिल्ली में कुतुब मीनार परिसर में 27 जैन और हिंदू मंदिरों को नष्ट करने के बाद बनाया गया थ
  • corona
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA.4 और BA.5 का एक-एक मामला सामने आया
    23 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए हैं | कल रविवार को INSACOG ने तमिलनाडु में स्ट्रेन BA.4 और तेलंगाना में स्ट्रेन BA.5 के एक-एक मामले के मिलने की पुष्टि की है।
  • indian railways
    भाषा
    ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट बहाल करें रेल मंत्री: भाकपा नेता विश्वम
    23 May 2022
    विश्वम ने एक पत्र में लिखा कि वरिष्ठजन को दी जाने वाली छूट वापस लेने के रेलवे के फैसले के कारण देशभर में करोड़ों बुजुर्ग प्रभावित हुए हैं।
  • MNS
    बादल सरोज
    मनासा में "जागे हिन्दू" ने एक जैन हमेशा के लिए सुलाया
    23 May 2022
    कथित रूप से सोये हुए "हिन्दू" को जगाने के "कष्टसाध्य" काम में लगे भक्त और उनके विषगुरु खुश तो बहुत होंगे आज।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License