NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
भारत
यूपी: पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय ने आत्महत्या की या हुई हत्या?
कई मीडिया रिपोट्स के अनुसार मणिमंजरी राय के पिता ने कहा कि मणिमंजरी ने कई ठेकेदारों की फाइल को रिजेक्ट किया था। जिसके चलते उनकी हत्या हुई है। विपक्ष भी इस मामले में सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।
सोनिया यादव
08 Jul 2020
Image Courtesy:  Social Media
Image Courtesy: Social Media

“…पलकों पे नींद आने दे

 जरा फिर से मुस्कुराने दे

ए ज़िंदगी !

तू थोड़ी सी रुक जरा

थोड़ा सा वक़्त दे”

 ये पंक्तियां उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय द्वारा फेसबुक पर लिखी गईं थी। मणिमंजरी राय अब हमारे बीच नहीं रहीं। सोमवार, 6 जुलाई की देर रात उनके आत्महत्या करने की खबरें मीडिया में आईं। जिसके बाद यूपी प्रशासन में हड़कंप मच गया। एक ओर परिवार ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया तो वहीं अब विपक्ष भी इस मामले में सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजीपुर की रहने वाली 30 वर्षीय मणिमंजरी राय ने दो साल पहले ही बलिया के मनियर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। वह जिला मुख्यालय के ही आवास-विकास कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थीं और यहीं से उनका मनियर आना-जाना था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार को मणिमंजरी राय अपने तीसरे तल के मकान में अकेले ही थी। आस-पास के लोगों को जब कमरे की खिड़की के शीशे से कुछ अनहोनी की आशंका हुई। तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद जब दरवाजा खोला तब पता लगा कि पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय ने अपने बेडरूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस अधीक्षक ने तत्काल फोरेंसिक टीम बुलाई। रात तक डीएम-एसपी मौके पर मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं किया जा रहा है।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मणिमंजरी राय के आत्महत्या मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, फर्जी पेमेंट कराने के लिए हत्या हुई है। कई मीडिया रिपोट्स के अनुसार मणिमंजरी राय के पिता ने कहा कि मणिमंजरी ने कई ठेकेदारों की फाइल को रिजेक्ट किया था। जिसके चलते उनकी हत्या हुआ है।

अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक मणिमंजरी राय के पिता जय ठाकुर राय ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या कर ही नहीं सकती। लगातार उसकी परिवार वालों से बात हो रही थी। वह किसी तरह के तनाव में नहीं थी लेकिन बेटी को लगातार परेशान किया जा रहा था।

जय ठाकुर ने कुछ अधिकारियों, ठेकेदारों की ओर भी इशारा किया। उनका कहना है कि मणिमंजरी राय लगातार इस बारे में उन्हें बताया करती थीं। रविवार, 6 जुलाई को भी उनकी बात हुई थी, जिसमें बेटी ने बताया था कि शनिवार को उसका ड्राइवर हटा दिया गया और अब वह खुद गाड़ी लेकर आने जाने लगी है।

पिता ने कहा कि फर्जी पेमेंट को लेकर उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। इसे लेकर वह काफी शिकायतें भी कर रही थी लेकिन उसे कोई तनाव नहीं था। पिता ने शिकायत कि की उनको बेटी के कमरे में भी नहीं जाने दिया गया। रात में केवल बॉडी दिखाई गई। इस मामले की शासन जांच कराए और हमें न्याय दे।

सरकारी महकमे से कई जुड़े लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस आत्महत्या के पीछे दो महीने पहले हुए विकास कार्य के दो करोड़ रुपये का टेंडर हो सकता है। इस टेंडर के दौरान सरकारी नियम-कानून की बात महिला पीसीएस ने खड़ी की थी। दो करोड़ रुपये के टेंडर को लेकर आदेश कार्य के जारी क्रम में मणि मंजरी राय पर लगातार दबाव बन रहा था।

क्या कहा विपक्ष ने?

महिला पीसीएस अफसर मणिमंजरी के आत्महत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कई सवाल उठाए हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला। खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे। मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए, सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है।'

समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।

सपा ने एक पोस्ट में लिखा, “'बलिया में तैनात अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी का खुद के खिलाफ हो रहे षड्यंत्र से हार कर आत्महत्या करना दुखद एवं गंभीर सवाल खड़े करता है। कौन हैं वों जो साजिश कर प्रताड़ित कर रहे थे? सुसाइड नोट को आधार बनाकर न्याय दे सरकार।

गौरतलब है कि मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि पीसीएस अधिकारी के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उल्लेख किया गया है कि “मैं दिल्ली, मुंबई से बचकर बलिया चली आईं, लेकिन यहां मुझे रणनीति के तहत फंसाया गया है। इससे मैं काफी दुखी हूं। लिहाजा मेरे पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं हैं। हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा।” 

 

UttarPradesh
PRIYANKA GANDHI UP
Yogi Adityanath govt
PCS Officer
Mani Manjari Rai
Ballia
SAMAJWADI PARTY

Related Stories

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

प्रयागराज में फिर एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, दो साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतारा

प्रयागराज: घर में सोते समय माता-पिता के साथ तीन बेटियों की निर्मम हत्या!

आज़म खान-शिवपाल का साथ छोड़ना! क्या उबर पाएंगे अखिलेश यादव?

उत्तर प्रदेश: योगी के "रामराज्य" में पुलिस पर थाने में दलित औरतों और बच्चियों को निर्वस्त्र कर पीटेने का आरोप

यूपी: मुज़फ़्फ़रनगर में स्कूली छात्राओं के यौन शोषण के लिए कौन ज़िम्मेदार है?

यूपी: प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड में पुलिस की जांच पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

यूपी: प्रयागराज हत्या और बलात्कार कांड ने प्रदेश में दलितों-महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठाए सवाल!

जंगलराज: प्रयागराज के गोहरी गांव में दलित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या

पड़ताल: जौनपुर में 3 दलित लड़कियों की मौत बनी मिस्ट्री, पुलिस, प्रशासन और सरकार सभी कठघरे में


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License