सन् 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर बना उत्तराखंड राज्य आज तक अपनी तकदीर नहीं बदल पाया। हर बार इस आशा में सरकार बदलता है कि शायद इस बार अच्छा होगा...लेकिन इसके अच्छे दिन नहीं आते। भाजपा और कांग्रेस दोनों अदल-बदल कर यहां राज कर रहे हैं लेकिन हर बार नए वादों के सिवा ज़्यादा कुछ नहीं मिला। इस चुनाव चक्र में हम उत्तराखंड की सियासत और सवालों की बात कर रहे हैं।