NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
भारत
राजनीति
कुंभ, कोरोना और राजनीति के बीच हरिद्वार में हुए कोविड टेस्ट की जांच शुरू
उत्तराखंड में 4 अप्रैल से 12 जून, 2021 के दौरान पॉजिटिविटी रेट 10.10% रहा। जबकि इसी दौरान हरिद्वार में पॉजिटिविटी रेट मात्र 3.99 % प्रतिशत दर्ज किया गया।
वर्षा सिंह
15 Jun 2021
हरिद्वार कुंभ के दौरान कोविड टेस्ट में फ़र्ज़ी रिपोर्ट बनाने के मामले की जांच शुरू
हरिद्वार कुंभ के दौरान कोविड टेस्ट में फ़र्ज़ी रिपोर्ट बनाने के मामले की जांच शुरू

उत्तराखंड अपने चुनावी वर्ष में प्रवेश कर चुका है। सबकुछ सामान्य रहा तो दिसंबर में राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। ये सबको मालूम है कि इस बार कुंभ 11वें वर्ष में आयोजित किया गया। जो आमतौर पर 12 वर्षों के अंतराल पर होता है। बताया गया कि खगोलीय स्थिति के चलते इस बार कुंभ 11वें वर्ष में पड़ा। इससे पहले 1939 में ऐसा हुआ था। चुनावी स्थिति के लिहाज से भी कुंभ के आयोजन के लिए यही सही साल था। लेकिन कोरोना के लिहाज से बिलकुल नहीं।

मार्च 2020 से गलत-सही फ़ैसलों के साथ कोरोना प्रबंधन का अनुभव ले चुके त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ के सांकेतिक आयोजन का फ़ैसला लिया था। इसके लिए लगातार साधु-संतों को मनाया जा रहा था। कुंभ गंगा स्नान के साथ ही साधु-संतों और उनके अखाड़ों के दिव्य-भव्य शक्ति प्रदर्शन का ज़रिया भी होता है। कुंभ का आयोजन सांकेतिक रखने के फ़ैसले पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हाथ धोकर खामियाजा भुगतना पड़ा। उनकी जगह तीरथ सिंह रावत को चुनावी वर्ष में सत्ता मिली। मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत हरिद्वार में कुंभ के महा-आयोजन से की।

ये महा-आयोजन अपने साथ कोरोना का महा-संकट लेकर आया। कुंभ आधिकारिक तौर पर 1 से 30 अप्रैल के बीच मनाया गया। ये वही समय था जब उत्तराखंड समेत देशभर में कोरोना के आंकड़े नई ऊंचाइयां छूने लगे। अस्पतालों-श्मशान घाटों की ह्रदय-विदारक तस्वीरों से टेलीविज़न स्क्रीनें चीखने लगीं।

कुंभ के दौरान फ़र्ज़ी कोविड टेस्ट?

लेकिन हरिद्वार में सबकुछ शांत दिखाया जा रहा था। पूरे उत्तराखंड में कोविड के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे थे। अल्मोड़ा, पौड़ी जैसे ज़िलों में स्थिति बिगड़ रही थी। हरिद्वार से सटे देहरादून में कोरोना बम फूट रहा था। लेकिन हरिद्वार, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आए और हज़ारों की संख्या में टेस्ट दिखाए गए, पॉज़िटिव केस बेहद कम थे।

कुंभ के दौरान पंजाब में मौजूद शख्स के पास हरिद्वार के निजी पैथॉलजी लैब से कोविड-19 टेस्ट का एसएमएस आया। जिसमें लिखा था कि कोविड-19 टेस्ट के लिए आपका सैंपल लिया गया है। इस व्यक्ति ने ई-मेल के ज़रिये आईसीएमआर को सूचना दी। आरोप लगाया कि फ़र्ज़ी टेस्ट के लिए उनके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का दुरुपयोग किया गया है।

हरिद्वार प्रशासन की शुरुआती जांच में इस निजी लैब में इस तरह के एक-दो नहीं हज़ारों फ़र्ज़ी टेस्ट और उनकी रिपोर्ट की बात आयी। यही नहीं ज़िले की अलग-अलग निजी लैब से ऐसे तकरीबन एक लाख फ़र्ज़ी कोविड टेस्ट का आंकलन है। शुरुआती जांच में पाया गया कि अलग-अलग फ़ोन नंबर और उनके आधार नंबर के आधार पर फ़र्ज़ी कोविड टेस्ट रिपोर्ट तैयार की गई। मामले की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। जो 15 दिनों के भीतर इस फर्जीवाड़े पर अपनी रिपोर्ट देगी।

दरअसल नैनीताल हाईकोर्ट ने कुंभ के दौरान आने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार में रोज़ाना 50 हज़ार कोविड टेस्ट के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने अदालत में यह तक कहा था कि इतने टेस्ट कराना राज्य सरकार के लिए संभव नहीं है। 22 निजी लैब को भी कोविड टेस्ट की अनुमति दी गई। इसके लिए उन्हें भुगतान किया गया।

चौंकाने वाले रहे हरिद्वार के आंकड़े

कोविड डाटा का विश्लेषण कर रही देहरादून की एसडीसी फाउंडेशन ने बीते 4 अप्रैल से 12 जून 2021 के बीच यानी 10 सप्ताह के दौरान उत्तराखंड में किये गये कुल कोविड टेस्ट का विश्लेषण किया। इस दौरान राज्य में किए गए कुल टेस्ट का 38 प्रतिशत सिर्फ हरिद्वार जिले में किया गया। लेकिन आश्चर्यजनक तौर पर इस दौरान हरिद्वार जिले में पॉजिटिविटी रेट उत्तराखंड से 60 प्रतिशत कम रहा।

उत्तराखंड में 4 अप्रैल से 12 जून, 2021 के दौरान पॉजिटिविटी रेट 10.10 % रहा। जबकि इसी दौरान हरिद्वार में पॉजिटिविटी रेट 3.99 % प्रतिशत दर्ज किया गया।

4 अप्रैल से 12 जून, 2021 के 10 सप्ताह (70 दिन) की अवधि के दौरान पूरे उत्तराखंड में कुल 23,25,968 टेस्ट किए गए और 2,34,902 मामले सामने आए।

4 अप्रैल से 12 जून, 2021 के 10 सप्ताह (70 दिन) की अवधि के दौरान हरिद्वार जिले में कुल 8,82,382 टेस्ट किए गए और 35,168 मामले सामने आए।

1-30 अप्रैल के बीच हरिद्वार में 70 लाख श्रद्धालु आए। उत्तराखंड समेत देशभर में महामारी चरम पर थी। लेकिन कुंभ नगरी में पॉजिटिविटी रेट बहुत कम थ।

ये विश्लेषण स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना जारी होने वाले हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों के आधार पर किया गया है। मेला अधिकारी का ज़िम्मा संभाल रहे दीपक रावत ने न्यूज़क्लिक को बताया था कि हेल्थ बुलेटिन में कुंभ क्षेत्र में किए जा रहे टेस्ट को शामिल नहीं किया गया है। 

निष्पक्ष जांच ज़रूरी

एसडीसी फाउंडेशन के अनूप नौटियाल कहते हैं कि यदि वास्तव में हरिद्वार में कोविड टेस्ट में अनियमितता बरती गई है तो इसका बड़े पैमाने पर प्रभाव पड़ सकता है। इससे राज्य पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए आंकड़ों को फिर से जांचने और जरूरत और इसमें सुधार करने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है कि जांच का दायरा और बढ़ाया जाए।

वह कहते हैं कि झूठे आंकड़े (यदि कोई हैं तो) राज्य में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ चल रही लड़ाई को जीतने में बाधक होंगे। इसके साथ ही संभावित तीसरी वेव की तैयारियों के संदर्भ में लिये जाने वाले निर्णयों पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। ऐसी स्थिति में गलतियां स्वीकार करने और उनमें बदलाव करने में किसी तरह का कोई संकोच नहीं किया जाना चाहिए।

(देहरादून स्थित वर्षा सिंह स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

UTTARAKHAND
KUMBH
COVID-19
Coronavirus
Corona test
haridwar

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • रवि कौशल
    डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी
    24 May 2022
    दिल्ली विश्वविद्यालय के इस फैसले की शिक्षक समूहों ने तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि इससे विश्वविद्यालय में भर्ती का संकट और गहरा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल
    24 May 2022
    उत्तर बंगाल के ब्रू बेल्ट में लगभग 10,000 स्टाफ और सब-स्टाफ हैं। हड़ताल के निर्णय से बागान मालिकों में अफरा तफरी मच गयी है। मांग न मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का संकेत दिया है।
  • कलिका मेहता
    खेल जगत की गंभीर समस्या है 'सेक्सटॉर्शन'
    24 May 2022
    एक भ्रष्टाचार रोधी अंतरराष्ट्रीय संस्थान के मुताबिक़, "संगठित खेल की प्रवृत्ति सेक्सटॉर्शन की समस्या को बढ़ावा दे सकती है।" खेल जगत में यौन दुर्व्यवहार के चर्चित मामलों ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़…
  • आज का कार्टून
    राम मंदिर के बाद, मथुरा-काशी पहुँचा राष्ट्रवादी सिलेबस 
    24 May 2022
    2019 में सुप्रीम कोर्ट ने जब राम मंदिर पर फ़ैसला दिया तो लगा कि देश में अब हिंदू मुस्लिम मामलों में कुछ कमी आएगी। लेकिन राम मंदिर बहस की रेलगाड़ी अब मथुरा और काशी के टूर पर पहुँच गई है।
  • ज़ाहिद खान
    "रक़्स करना है तो फिर पांव की ज़ंजीर न देख..." : मजरूह सुल्तानपुरी पुण्यतिथि विशेष
    24 May 2022
    मजरूह सुल्तानपुरी की शायरी का शुरूआती दौर, आज़ादी के आंदोलन का दौर था। उनकी पुण्यतिथि पर पढ़िये उनके जीवन से जुड़े और शायरी से जुड़ी कुछ अहम बातें।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License