उत्तर प्रदेश में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया हैI एक लड़की के रुदाली का वीडियो. मुद्दा यह है कि उसके पिता की हत्या कर दी गई और वह भी उस शख्स द्वारा जिसने आज से करीब ढाई साल पहले उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की थी। आज बोल के लब आज़ाद हैं तेरे में अभिसार शर्मा बता रहे हैं कि किस तरह से समाज प्रशासन सरकार और पुलिस हमारी बेटियों के खिलाफ काम करता आया हैI