NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
हरिद्वार में ‘धर्म संसद’ के नाम पर तीन दिन तक चलते रहे अल्पसंख्यक विरोधी भाषण, प्रशासन मौन! 
‘धर्म संसद' नाम का इस्तेमाल कर उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक एक ऐसी सभा का आयोजन हुआ जिसमें सब कुछ अपवित्र और आपत्तिजनक था।
अजय कुमार
23 Dec 2021
dharm sansad

हिंदू दर्शन के मुताबिक 'धर्म’ का मतलब ‘कर्तव्य' होता है। दुनिया के सभी धर्मों की तरह हिंदू धर्म का मर्म भी इंसानियत है। इसलिए कोई भी ऐसा कर्तव्य जो इंसानियत के खिलाफ जाता हो वह हिंदू धर्म नहीं हो सकता। 'संसद' आधुनिक राज्य प्रणाली की एक ऐसी व्यवस्था है जहां पर समाज के सुधि जन इकट्ठा होकर स्वतंत्रता समानता न्याय शांति जैसे आधुनिक मूल्यों को मकसद मानकर समाज की प्रगति के लिए चर्चा करते हैं। इस तरह से देखा जाए तो 'धर्म संसद’ एक पवित्र शब्द हुआ।

लेकिन 'धर्म संसद' नाम का इस्तेमाल कर उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक एक ऐसी सभा का आयोजन हुआ जिसमें सब कुछ अपवित्र था। सब कुछ धर्म संसद के खिलाफ था। उग्र दक्षिणपंथी और हिंदुत्ववादी संगठन के पैरोकारों ने लगातार तीन दिनों तक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आतंक और जहर की ऐस बातें कहीं जो संविधान के खिलाफ तो थीं हीं साथ में दुनिया के किसी भी धर्म के मर्म के खिलाफ थी। इस बैठकी में खुल्लम-खुल्ला मुस्लिमों के नरसंहार की उद्घोषणा की गई।

इस सभा में हिंदुत्व से जुड़ी नामी-गिरामी हस्तियां शामिल थीं। हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी, हिंदू महासभा की जनरल सेक्रेटरी साध्वी पूजा पांडे, स्वामी आनंद स्वरूप, यति नरसिंहानंद, धर्मराज महाराज, सिंधु सागर स्वामी, भाजपा प्रवक्ता स्वामी उपाध्याय, सुदर्शन चैनल के सुरेंद्र चव्हाणके, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह- यह सारे वे नाम हैं, जिन्होंने तीन दिनों तक धर्म संसद जैसे शब्द की आड़ लेकर मानवता के खिलाफ आतंक फैलाने का काम किया। इन सभी नामों के साथ बड़ी बात यह है कि यह पहले भी खुल्लम-खुल्ला समाज में मुस्लिम नफरत का कारोबार चला चुके हैं। इनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज है। लेकिन इन पर सरकार ने किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की है। 

इन सब से जुड़ी ऐसी तमाम खबरें हैं जो यह साफ-साफ बताती हैं कि यह सभी नाम किसी ना किसी तरह से भाजपा सरकार के सांप्रदायिक मशीनरी का हिस्सा हैं। भाजपा सरकार के कई बड़े नेताओं के साथ इनका उठना-बैठना है। भारतीय समाज की निगरानी अगर संविधान के जरिए होती तो ऐसे लोगों का सार्वजनिक जीवन में किसी भी तरह का स्वीकार नहीं होता। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद ये लोग खुल्लम-खुल्ला जहर घोल रहे हैं। 

इसमें कोई संदेह नहीं है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के ठीक पहले मुस्लिमों के खिलाफ जहर का प्रसारण हिंदू मुस्लिम ध्रुवीकरण के मकसद से किया गया है। ऐसी बातें की गई हैं जिन्हें अगर कोई भाजपा विरोधी बोलता तो अब तक वह जेल में होता। अगर सच में भारत में हिंदू धर्म के मर्म को समझने वाली कोई सरकार होती तो शर्मसार हो चुकी होती कि हिंदू धर्म का नाम लेकर कितनी अनर्गल बातें की जा रही हैं।

तीन दिनों तक चले आतंक के प्रसार की इस बैठकी में क्या कहा गया उसकी बानगी देखिए। द क्विंट के मुताबिक निरंजिनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और हिंदू महासभा के महासचिव अन्नपूर्णा मां ने कहा, “अगर आप उन्हें खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें मार डालें ... हमें 100 सैनिकों की जरूरत है जो इसे जीतने के लिए 20 लाख को मार सकें।" बिहार के धर्मदास महाराज ने कहा, "अगर मैं संसद में मौजूद होता जब पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार है, तो मैं नाथूराम गोडसे का अनुसरण करता, और उनके सीने में छह बार रिवॉल्वर से गोली मार दी होती."

आनंद स्वरूप महाराज ने कहा, "अगर सरकारें हमारी मांग नहीं सुनती हैं (उनका मतलब अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के माध्यम से एक हिंदू राष्ट्र की स्थापना) है, तो हम 1857 के विद्रोह की तुलना में कहीं अधिक भयानक युद्ध छेड़ेंगे."

Dharamdas Maharaj from Bihar
"If I was present in the parliament when PM Manmohan Singh said that minorities have first right over national resources, I would've followed Nathuram Godse, I'd have shot him six times in the chest with a revolver. #HaridwarHateAssembly pic.twitter.com/p5Li3gkPN2

— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 22, 2021

Anand Swaroop claims to have threatened People/hotels in Haridwar not to celebrate Christmas. He says, For this year, he won't allow Muslims and Christians to celebrate their festivals in Uttarkhand since it belongs only to Hindus. #HaridwarHateAssembly pic.twitter.com/j43qFS8PzS

— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 22, 2021

“I keep repeating again and again that keep 5000 rupee mobile but buy a 1 lakh rupee weapon. You should at least have sticks and swords.” says Sagar Sindhuraj Maharaj pic.twitter.com/ga7EajDdMB

— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 22, 2021

BJP leader Ashwini Upadhyay presents "Bhagwa Constitution" to his "Gurudev" Yati Narsinghanand Saraswati. Earlier he was accused in Jantar Mantar Hate Speech case. #HaridwarHateAssemblypic.twitter.com/yNGzXI0row

— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 22, 2021

सागर सिंधुराज महाराज ने जोर देकर कहा, "मैं बार-बार दोहराता रहता हूं कि 5000 रुपये मोबाइल खरीदने के बजाय 1 लाख रुपये का हथियार खरीदो. आपके पास कम से कम लाठी और तलवारें तो होनी ही चाहिए.” शास्त्र मेव जयते' का नारा देते हुए नरसिंहानंद ने कहा, "आर्थिक बहिष्कार से काम नहीं चलेगा। हिंदू समूहों को खुद को अपडेट करने की जरूरत है। तलवारें मंच पर ही अच्छी लगती हैं. ये लड़ाई बेहतर हथियार वाले लोग ही जीतेंगे।"

इस तरह की तमाम बातें हुईं जो धर्म संसद की पवित्रता के खिलाफ थीं। इंसानियत के खिलाफ थीं। मानवता के खिलाफ थीं। भारत के संविधान के खिलाफ थीं। हिंदू धर्म के खिलाफ थीं। अगर धर्म संसद होती तो धर्म के विद्वान भौतिक दुनिया के दुखों पर बात करते। इंसान की निजी और सार्वजनिक जीवन की परेशानी पर बात करते।  दुखों से छुटकारा पाने पर बात करते। नैतिक प्रतिमान और जीवन शैली पर बात करते। धर्म की भूमिका पर बात करते कि कैसे हिंदू धर्म के भीतर मौजूद बहुत बड़ा समुदाय बेतहाशा गरीबी में जी रहा है। जीवन के मकसद पर बात करते। सत्य पर बात करते। व्यक्ति के अस्तित्व की भूमिका पर बात करते। हिंदू धर्म की खामियों पर बात करते। मुस्लिम धर्म पर बात करते तो हिंदू धर्म और मुस्लिम धर्म के साहचर्य पर बात करते। वैमनस्य भाव से रहित मुस्लिम धर्म की खामियों पर बात करते। मुस्लिम धर्म के विद्वानों के साथ बात करते। वह तमाम तरह की चर्चाएं होतीं जिसमें सहमति असहमति सब कुछ होती। लेकिन सबका मकसद इंसानियत को निखारना होता ना कि बर्बाद करना। अगर कुछ ऐसा होता तो यह वाकई धर्म संसद कहलाता। धर्म संसद की पवित्रता को दर्शाता। भारतीय संस्कृति के उत्थान का मार्ग होता।

लेकिन धर्म संसद के नाम पर जिस तरह का जहर घोला गया। वह हिंदू धर्म के खिलाफ था। हिंदू धर्म का कोई भी प्रतिबद्ध उपासक और अनुयाई यह नहीं कह सकता कि उसका धर्म दूसरे धर्म के लोगों के नरसंहार की वकालत करता है। इसलिए ऐसे आयोजनों से इंसानियत, भारतीय संविधान, भारत की समरसता और सद्भाव की भावना तो शर्मसार होती ही है लेकिन सबसे अधिक शर्मसार हिंदू धर्म होता है। 

इस आयोजन को रोका जा सकता था। इस तरह की हिंसक चर्चाएं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आती हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत वैसी अभिव्यक्ति नहीं आ सकती है, जो खुल्लम-खुल्ला हिंसा को उकसावा दे। ऐसी बातें करें जो किसी दूसरे समुदाय के प्रति सार्वजनिक तौर पर नफरत को बढ़ावा देकर हिंसा का माहौल बनाएँ। यहां पर तो सार्वजनिक तौर पर सभा और सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश को सुनाया जा रहा था कि मुस्लिमों का नरसंहार कर दिया जाए। यह पहली ही नजर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है। आपराधिक प्रवृत्ति का जीता जागता उदाहरण है। ऐसी बातों के लिए वक्ताओं को सीधे जेल भेजना चाहिए। लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। 

सोशल मीडिया पर वे सभी जहरीले भाषण चल रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म अगर खुद को लोक व्यवस्था के अंतर्गत बताते हैं तो उन्हें उन वक्तव्य को हटा लेना चाहिए। उस सभा में केवल वक्ता नहीं थे बल्कि उसे सुनने वाले भी थे। उन्होंने भी तालियां बजाईं। यह आयोजन हरिद्वार में हो रहा था। इस तरह की हिंसा का आयोजन पर हरिद्वार के लोगों का विरोध होना चाहिए था। पुलिस और प्रशासन को इस आयोजन की खबर लगते ही इसे बंद करा देना चाहिए था। उत्तराखंड की सरकार को उन सभी वक्ताओं पर गंभीर कार्यवाही करनी चाहिए थी, जिन्होंने जहर घोलने का काम किया। प्रधानमंत्री समेत भारत की सरकार को खुलेआम कहना चाहिए था कि किसी भी दूसरे समुदाय के प्रति किसी व्यक्ति के जरिए की गई ऐसी अभिव्यक्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी? लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। यही दुख की बात है। यहीं सबसे घातक बात है। यही वह डर है जो भारत की आत्मा को मारे जा रहा है।

यह बात छिपी हुई है मगर जगजाहिर है कि मुस्लिमों के प्रति ज़हर घोलने की यह सारी कार्यवाही भाजपा के इशारे पर सरकार के देखरेख में हो रही थी। अगर सरकार के शीर्ष नेता इसे खारिज कर देते तो यह नहीं होता। लेकिन वह खारिज नहीं करने वाले। और ऐसे प्रकरण होते रहेंगे। इसका नुकसान केवल आज का समय नहीं बल्कि आने वाला समय भी सहेगा। 

अगर देश की आत्मा को बचाना है और देश की समरसता को बचाना है तो केवल प्रधानमंत्री सहित भाजपा के कुनबे को दोष देना ही काफी नहीं है। अगर देश केवल चंद लोगों की बपौती बनकर रह जाए तो वह देश नहीं कहलाता है। लोक व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल राजनीतिक पदों पर बैठे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नहीं होती। मोदी और योगी की नहीं है। बल्कि संविधान से संचालित होने वाले प्रशासनिक अधिकारियों और न्यायाधीशों की भी है। 

भारत के संविधान के खिलाफ जाते हुए देशभर में जहर की सार्वजनिक दुकानदारी की जा रही हो और उस पर कार्यपालिका और न्यायपालिका भी राजनीतिक लोगों का गुलाम बन कर रह जाए तो देश को कोई नहीं बचा सकता। हरिद्वार में अभिव्यक्त हुई जहरीली बातें बर्दाश्त के बाहर होती हैं। लेकिन यह तभी होती है जब अथॉरिटी की भूमिका में मौजूद सभी लोगों की स्वीकृति होती है। हरिद्वार में मुस्लिमों के खिलाफ उगली हुई अभिव्यक्ति इतनी गलत है कि इसे आतंकवादी अभिव्यक्ति भी कहा जाए तो अतिरेक नहीं होगा।

सरकार अगर ऐसी व्यवस्था का नाम है जिसकी जिम्मेदारी लोक व्यवस्था को बनाए रखने की है तो वह हरिद्वार में लगातार तीन दिन तक बोले गए जहरीले भाषणों पर चुप नहीं रह सकता। अगर वह चुप है, कुछ भी नहीं कर रहा, कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है तो इसका मतलब है कि देश सरकार विहीन हो चला है। देश को कोई मोदी सरकार नहीं चला रही। बल्कि मोदी गिरोह चला रहा है। 

UTTARAKHAND
Communalism
Hate Speech
haridwar
Hindutva
dharm sansad
BJP
RSS
Muslims

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License