NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
घटना-दुर्घटना
भारत
राजनीति
विकास दुबे तो मारा गया, लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गया!
इस एनकाउंटर को लकेर कई सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि विकास दुबे के साथ ही कई राज दफ़न हो गए, सबके गुनाहों पर परदा पड़ गया। इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की जा रही है।
सोनिया यादव
10 Jul 2020
Vikas dubey
image courtesy : India Today

“गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिसवालों का हथियार छीनकर भाग निकला। उसे सरेंडर करने का मौका दिया गया था, लेकिन विकास दुबे ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई है।”

ये कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार का बयान है, जिन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी पलटने से कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए थे और उन्हीं घायल पुलिस कर्मियों का पिस्तौल लेकर विकास दुबे भागने की कोशिश कर रहा था। इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

पुलिस के अनुसार, प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स विकास को उज्जैन से सड़क के रास्ते कानपुर लेकर जा रही थी जब गाड़ी पलट गई। इसके बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिसमें अभियुक्त की मौत हो गई।

गोली लगने के बाद विकास दुबे के शव को कानपुर के लाला लाजपत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की।

बता दें कि 3 जुलाई से ही फरार चल रहे विकास दुबे को एक दिन पहले ही गुरुवार, 9 जुलाई को मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से बहुत ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया था। जिसे लेकर बहुत लोगों का मानना था कि ये सरेंडर ही है, जिसे गिरफ्तारी के नाम पर मैनेज किया गया है।

इसके बाद उज्जैन पुलिस ने ही उससे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की और फिर देर शाम उसे यूपी एसटीएफ के हवाले कर दिया था।

मालूम हो कि इससे पहले विकास दुबे के साथी अमर दुबे, प्रभात मिश्रा और बऊआ दुबे का भी एनकाउंटर हो चुका है। वहीं इस मामले में चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी समेत करीब 200 पुलिसवाले शक के दायरे में हैं।

विकास दुबे के एनकाउंटर पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने विकास दुबे की मौत पर एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, "दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है।"

दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “कानपुर पुलिस हत्याकांड के साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यह उच्च-स्तरीय जांच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इंसाफ मिल सके। साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है।”

1. कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड की तथा साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। 1/2

— Mayawati (@Mayawati) July 10, 2020

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?'

अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, सरकार से लोग न्याय की उम्मीद करते हैं, बदले की नहीं…… यही सिपाही और अपराधी में फर्क होता है।

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ''न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी।''

न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी#VikasDubey

— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 10, 2020

कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ''यह पता लगाना आवश्यक है विकास दुबे ने मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर को सरेंडर के लिए क्यों चुना? मध्यप्रदेश के कौन से प्रभावशाली व्यक्ति के भरोसे वो यहाँ उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने आया था?"

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ''मरे हुए आदमी कोई कहानी नहीं सुनाते हैं।''

जस्टिस मार्केंडय काटजू ने लिखा, ''इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस एएन मुल्ला ने एक फ़ैसले में कहा था- मैं पूरी ज़िम्मेदारी से ये बात कहना चाहता हूं कि पूरे देश में एक भी ऐसा आपराधिक गैंग नहीं है, जिसके अपराध क्रिमिनल्स के संगठित रूप जिसे हम इंडियन पुलिस फ़ोर्स के नाम से जानते हैं, उनके क़रीब भी नज़र आएं।''

Justice AN Mulla of the Alld HC said in a judgment “I say with all sense of responsibility, there is not a single lawless group in d whole of d country whose record of crime comes anywhere near than that of the organized gang of criminals known as the Indian Police Force”

— Markandey Katju (@mkatju) July 10, 2020

गीतकार स्वानंद किरकिरे ने भी इस घटना पर ट्वीट किया उन्होंने लिखा है, ''कोई लेखक ऐसा सीन लिख दे तो बोलेंगे बड़ा फिल्मी है।''

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक ट्वीट कर इस पूरे घटनाक्रम पर तंज कसा है। तापसी पन्नू ने लिखा, ''वाह! ये उम्मीद तो बिल्कुल नहीं थी!! और फिर लोग कहते हैं कि बॉलीवुड की कहानियां सच्चाई से बेहद दूर होती हैं।'' 

Wow! We did not expect this at all !!!! ?
And then they say our bollywood stories are far from reality ? https://t.co/h9lsNwA7Ao

— taapsee pannu (@taapsee) July 10, 2020

सोशल मीडिया पर इस एनकाउंटर को लकेर कई सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि विकास दुबे के साथ ही कई राज दफ़न हो गए, सबके गुनाहों पर परदा पड़ गया। तो वहीं कई लोग इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस की मंशा पर भी सवाल उठा रहे हैं।

प्रभात और विकास का एनकाउंटर एक जैसा होना मात्र संयोग है?

गुरुवार को प्रभात दुबे के एनकाउंटर के बाद भी पुलिस ने कुछ इसी तरह का घटनाक्रम बताया था कि पहले पुलिस की गाड़ी पंक्चर हुई फिर प्रभात पुलिसकर्मियों से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश करने लगा और फिर एनकाउंटर में मारा गया। आज भी लगभग सबकुछ उसी तरह से हुआ है, क्या ये मात्र संयोग है?

इस मामले में पुलिस के हाथ से दो दिन में दो बार अपराधी हथियार छीन कर भागने की कोशिश करते हैं। ऐसे में कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिसकर्मी शातिर अपराधियों को ले जाते समय अपने हथियारों को रखने में लापरवाही बरत रहे हैं। आख़िर कैसे कोई बदमाश जो उनके गिरफ्त में है वो उनसे ही हथियार छीन लेता है?

विकास ने अगर कल सरेंडर किया, तो आज भागा क्यों?

विकास दुबे की गिरफ्तारी के सवालों पर भी अभी पुलिस का साफ जवाब नहीं मिला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि विकास दुबे ने खुद मंदिर परिसर में कुछ लोगों को अपनी पहचान बताई थी। यदि वह गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं था तो एक हाई सिक्यॉरिटी जोन में गया ही क्यों? यदि विकास दुबे कल गिरफ्तारी के लिए तैयार था तो आज उसने भागने की कोशिश क्यों की?

विकास के पैर पर गोली क्यों नहीं मारी गई?

एक महत्वपूर्ण सवाल ये भी है कि आखिर काफिले में मौजूद इतनी गाड़ियों में से केवल विकास की गाड़ी ही अचानक कैसे पलटी। यदि इसे संयोग मान लिया जाए तो भी बड़ा सवाल यह है कि जब इतने बड़े अपराधी को पुलिस गाड़ी में ला रही थी तो उसके हाथ खुले क्यों थे? क्या उसे हथकड़ी नहीं लगाई गई थी? यदि विकास ने भागने की कोशिश की तो उसके पैर में गोली क्यों नहीं मारी गई? खबरों के अनुसार विकास को कमर और कंधे में गोली लगी है।

मीडियाकर्मियों को दुर्घटना स्थल से पहले क्यों रोका गया?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में का दावा किया जा रहा है कि कई मीडियाकर्मी भी पुलिस के उस काफिले के साथ ही उज्जैन से आ रहे थे, लेकिन दुर्घटना स्थल से कुछ पहले मीडिया और सड़क पर चल रही निजी गाड़ियों को रोक दिया गया था। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी इसका फुटेज जारी किया है। आखिर क्यों मीडिया को आगे बढ़ने से कुछ देर के लिए रोक दिया गया था?

हालांकि कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल का कहना है कि इस घटना का पूरा ब्यौरा देने के लिए पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और तभी सबकुछ बताया जाएगा।

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिसवालों की संलिप्तता, विकास दुबे के राजनीतिक गठजोड़ के अलावा भी कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अब तक नहीं मिले हैं। 3 जुलाई की घटना के बाद भले ही विकास दुबे राज्य के टॉप अपराधियों की लिस्ट में शामिल कर लिया हो लेकिन इससे पहले सिर्फ एक थाने में ही 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद उसका नाम कानपुर ज़िले के टॉप टेन क्रिमिनल्स या मोस्ट वांटेड की लिस्ट में नहीं था।

Vikas Dubey
Vikas Dubey Encounter
UP police
MP police
yogi sarkar
Yogi Adityanath
BJP

Related Stories

मुंडका अग्निकांड के लिए क्या भाजपा और आप दोनों ज़िम्मेदार नहीं?

जहांगीरपुरी— बुलडोज़र ने तो ज़िंदगी की पटरी ही ध्वस्त कर दी

प्रयागराज: घर में सोते समय माता-पिता के साथ तीन बेटियों की निर्मम हत्या!

टीएमसी नेताओं ने माना कि रामपुरहाट की घटना ने पार्टी को दाग़दार बना दिया है

उत्तराखंड: एआरटीओ और पुलिस पर चुनाव के लिए गाड़ी न देने पर पत्रकारों से बदसलूकी और प्रताड़ना का आरोप

कौन हैं ओवैसी पर गोली चलाने वाले दोनों युवक?, भाजपा के कई नेताओं संग तस्वीर वायरल

भारत में हर दिन क्यों बढ़ रही हैं ‘मॉब लिंचिंग’ की घटनाएं, इसके पीछे क्या है कारण?

बाराबंकी में सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल

यूपी: आज़मगढ़ में पुलिस पर दलितों के घर तोड़ने, महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप; परिवार घर छोड़ कर भागे

यूपी: ‘135 शिक्षक, शिक्षा मित्रों की पंचायत चुनावों में तैनाती के बाद कोविड जैसे लक्षणों से मौत'


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License