NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
अंतरराष्ट्रीय
हम भारतीयों को भी वेंटिलेटर की ज़रूरत है, मिस्टर ट्रंप
इज़रायल की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली भी भारत की तरह ही लचर अवस्था में है और वह भी इतने बड़े संकट से निपटने के लिए क़तई तैयार नहीं है।
एम. के. भद्रकुमार
10 Apr 2020
Translated by महेश कुमार
ट्रंप
कोरोना वायरस पर राष्ट्रपति ट्रंप की भीड़ भरी व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ़्रेंस एक दैनिक कार्यक्रम बन गई है, वाशिंगटन, डीसी, 13 मार्च, 2020।

अक्सर मुझे यह पहेली सा लगता है कि विश्व के नेताओं की उच्च-स्तरीय यात्राओं के दौरान ऐसा क्या होता होगा। इस तरह की यात्राओं के दौरान होने वाली बैठकों को मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बड़े धूमधाम और भव्यता के साथ आयोजित किया जाता है और यह बैठकें अंतर-देशीय संबंधों पर प्रभाव डालती हैं जिन्हें चुपचाप और शांत रूप से शेरपा (नौकरशाह) हैंडल करते हैं। (बेशक, वहाँ शेरपा और शेरपा हैं।) क्या यह पर्यटन है जो मुख्य रूप से वीआईपी नेताओं को आकर्षित करता है? या, क्या वे उम्मीद करते कि व्यक्तिगत स्तर पर ख़ुद की अक्षमता को दूर करने के लिए वे विदेश में बैठे अपने समकालीन नेताओं की कुशलता को देखे और पता करे कि वे कैसे बेहतर ढंग से काम करते हैं?

यह सवाल 2017 में पीएम मोदी की 5 दिनों की विस्तारित इज़रायल यात्रा के दौरान काफ़ी पेचीदा हो गया था। मोदी स्पष्ट रूप से हिंदुत्व और ज़ायोनीवाद के बीच वैचारिक बंधन को मज़बूत करने के लिए गए थे। लेकिन इसके अलावा कुछ और भी है जिस पर ध्यान देने की ज़रूरत है।

एक बात तो इज़रायल की नीतियों के आलोचक भी स्वीकार करेंगे कि देश का काम करने का तरीक़ा बेहतरीन होने के साथ ही उनकी कार्य नीति की नैतिकता की राष्ट्रीय विशेषता भी है।

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू हमेशा अपने विदेश दौरे के दौरान अपने कोट की जेब में इच्छा सूची लेकर चलते हैं ताकि वे अपने समकक्षों से सभी सही सवाल पूछ सकें, फिर सवाल चाहे वे कुछ भी हो, लेकिन वे "इज़रायल" के लिए उपयोगी होने चाहिए। पुतिन भी एक उनकी तरह के एक  नेता हैं। और, ज़ाहिर है, डोनाल्ड ट्रंप भी कुछ ऐसे ही हैं।

हमारे मामले में यह विषमता इससे अधिक नहीं हो सकती है। जिस क्षण ट्रंप के संज्ञान में यह बात लाई गई कि भारत ने मलेरिया-रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, जो दवा कोविड-19 रोगियों के इलाज में उपयोगी हो सकती है, ट्रंप ने दूसरे ही क्षण मोदी को फोन कर दिया और मांग की कि वे अमरीका के लिए दावा पर निर्यात प्रतिबंध हटा दे। मोदी ने सहमति जताई और अमेरिका के लिए प्रतिबंध हटा दिया। (मेरा पिछले ब्लॉग पढ़ें, Modi, Trump and the Covid-19 drug.)

लेकिन, क्या ट्रंप के साथ भारत के लिए एक पारस्परिक फ़ैसला नहीं हो सकता था जिसमें भारतीय पक्ष की मांग भी रखी जा सकती थी? विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में इसका जवाब 'नहीं' है। मोदी ने इसके बजाय आयुर्वेद के गुणों की चर्चा की।

अब भारत के हाथ एक अवसर है। बीबीसी ने एक घंटे पहले ही ख़बर दी थी कि ट्रंप "हताश देशों" को वेंटिलेटर्स देने पर विचार कर रहा हैं जैसे कि ब्रिटेन को जो अमेरिकी गोदामों में अतिरिक्त संख्या में पड़े हैं। उन्होंने विशेष रूप से यूके का उल्लेख किया। शायद, पीएम रविवार को ट्रंप के नोटिस को ध्यान में रखते हुए खोए हुए अवसर को वापस पा सकते थे और मांग कर सकते थे कि भारत को वेंटिलेटर की "सख़्त" आवश्यकता है। व्हाईट हाउस का स्विचबोर्ड बंद होने से पहले क्यों न आज रात को ही फ़ोन कर दिया होता।

हमारी सरकार कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ अपनी आगामी लड़ाई में मज़बूती से उतरने का दावा नहीं कर सकती है। निश्चित रूप से, बहुत सारी चीज़ें हैं जिनकी वजह से भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली बुरी अवस्था में है। विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जब हम "मज़बूत एकजुटता और सहयोग" की बात करते हैं – तो यह हमेशा एक-तरफ़ा ही क्यों होती है?

अगर नेतन्याहू मोदी की जगह होते, तो वे अवसर की इस अवसर के माध्यम से ट्रंप से कुछ भी ऐसा मांगते जो इज़रायल के लिए कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई में फ़र्क़ डालता। दरअसल, इज़रायल कोरोनो वायरस का मुक़ाबला करने के मामले में दीवार से अपनी पीठ लगाए लड़ रहा है। यहाँ आज तक, मरने वालों की संख्या 71 हो गई है और संक्रमित मामलों की संख्या 9404 है। एक छोटे से देश के लिए, ये चौंकाने वाले आंकड़े हैं।

इज़रायल बहुत सख्त लॉकडाउन से गुज़र रहा है। बहरहाल, इसमें जो कुछ बेहद आकर्षक है वह यह देखना है कि इज़रायल किस तरह से इस स्थिति का सामना करता है। इज़रायल के पास भी भारत के समान ही खराब स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली है जो इतने बड़े संकट से निपटने के लिए सक्षम नहीं है। लेकिन यह वह जगह है जहाँ काम की नैतिकता की बात आती है।

यहाँ थाली नहीं पिटी जा रही है, न ही 9 मिनट का अंधेरा रखा जा रहा है, अंतरराष्ट्रीय सर्किट में कोई वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन नहीं हो रहा है। नेतन्याहू के कार्यालय आने वाले दिनों में उपकरणों और दवाओं में संभावित कमी का व्यापक मूल्यांकन कर रहा है-जिसमें सर्जिकल मास्क, एन95 श्वासयंत्र मास्क, वेंटिलेटर और जांच किट, एम्बुलेंस कर्मियों के लिए चौग़ा आदि। इसके बाद इस सूची को इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद को दे दिया जाता है।

रात भर में ही, मोसाद रेड क्रॉस में तब्दील हो गया, और इसने विदेशों से भारी आपूर्ति हासिल कर ली है। इस पूरे के पूरे ऑपरेशन की देखरेख एजेंसी के निदेशक योसी कोहेन ने स्वयं की थी। दिलचस्प बात यह है कि कुछ खरीद ऐसे देशों से भी हुईं जिनके साथ इजरायल के राजनयिक संबंध भी नहीं थे। पिछले हफ्ते ही, मोसाद एक अज्ञात विदेशी स्थान से इज़राइल के लिए 4 लाख कोरोनोवायरस परीक्षण किट ले आया था।

समाचार एजेंसी सिनहुआ ने मंगलवार को बताया कि इज़रायल ने नॉवेल कोरोनोवायरस की जांच  करने के लिए उपकरण और पदार्थ की आपूर्ति के लिए चीनी बायोटेक दिग्गज बीजीआई जीनोमिक्स के साथ 25.2 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सौदा इजरायल में एक ही दिन में कम से कम 10,000 कोरोनो वायरस परीक्षणों को करने में मदद करेगा। सिन्हुआ ने गुप्त रूप से बताया कि, "रक्षा मंत्रालय के सहयोग से खरीदे जाने वाले उपकरणों की दो से तीन सप्ताह में छह (इज़रायली) परीक्षण प्रयोगशालाओं में पहुँचने की उम्मीद है।"

नेतन्याहू खुद आइसोलेशन में हैं। लेकिन इज़रायल की संसद में कोरोनॉयरस से निपटने के लिए बनी विशेष समिति इज़रायल में प्रकोप को रोकने के लिए सरकारी प्रयासों की देखरेख कर रही है।

भारत और इज़रायल दोनों ही लोकतांत्रिक देश हैं। लेकिन क्या उनकी कार्य नैतिकता या काम करने के तौर तरीके में कोई अंतर नहीं है? वास्तव में, एक निर्वाचित सरकार के लिए इससे ज्यादा महत्वपूर्ण क्या हो सकता है कि वह जनता की सुरक्षा और कल्याण का ऐसा कम करे जो उसे सत्ता में पहुंचाता है, विशेष रूप से एक आपातकालीन स्थित में जो सार्वजनिक स्वास्थ्य को बड़े रूप में प्रभावित करती है?

इसलिए, जब विदेश मंत्रालय ने ट्रंप-मोदी फोन कॉल पर इस तरह की एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की, तो यह स्पष्ट हो गया कि इसके भीतर बहुत कुछ सड़ा हुआ है। मोदी ट्रंप से ऐसा कुछ भी पूछना या कहना भूल गए, जिसकी भारत को बहुत आवश्यकता हो सकती थी या है – जबकि चारों तरफ़ इतनी कमी है! लेकिन फिर भी बदले में कुछ न मांगना बस समझ से बाहर की बात लगती है।

क्या हम यह उम्मीद जता रहे हैं कि हम इस झमेले से ऐसे ही बाहर आ जाएंगे? तर्क के लिए, यदि विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति कहती है और अगर वह सच है हमारे नेताओं के दिल इतने उदार है, तो वे विश्व जनमत के साथ शामिल क्यों नहीं हो जाते - संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका और उनके यूरोपीय सहयोगी और रूस और चीन (और पाकिस्तान) – मिलकर ट्रंप से आग्रह क्यों नहीं करते कि ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंध हटा दें? यह "महामारी के मानवीय पहलुओं" पर उपदेश देना और असल में कुछ न करना एक पाखंड है।

Courtesy: INDIAN PUNCHLINE

अंग्रेजी में लिखे गए मूल आलेख को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं

We desperate Indians also need Ventilators, Mr. Trump

Isreal
Russia
USA
Donald Trump
Narendra modi
COVID 19

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

दवाई की क़ीमतों में 5 से लेकर 5 हज़ार रुपये से ज़्यादा का इज़ाफ़ा

क्या कोविड के पुराने वेरिएंट से बने टीके अब भी कारगर हैं?

कोविड पर नियंत्रण के हालिया कदम कितने वैज्ञानिक हैं?

हासिल किया जा सकने वाला स्वास्थ्य का सबसे ऊंचा मानक प्रत्येक मनुष्य का मौलिक अधिकार है

डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने का अमेरिकी संकल्प

अमेरिका में कोविड-19 के 75 प्रतिशत मामले ओमीक्रॉन स्वरूप के, ऑस्ट्रेलिया में भी मामले बढ़े

कोविड-19 : दक्षिण अफ़्रीका ने बनाया अपना कोरोना वायरस टीका

हर नागरिक को स्वच्छ हवा का अधिकार सुनिश्चित करे सरकार

बिहारः तीन लोगों को मौत के बाद कोविड की दूसरी ख़ुराक


बाकी खबरें

  • farmers
    चमन लाल
    पंजाब में राजनीतिक दलदल में जाने से पहले किसानों को सावधानी बरतनी चाहिए
    10 Jan 2022
    तथ्य यह है कि मौजूदा चुनावी तंत्र, कृषि क़ानून आंदोलन में तमाम दुख-दर्दों के बाद किसानों को जो ताक़त हासिल हुई है, उसे सोख लेगा। संयुक्त समाज मोर्चा को अगर चुनावी राजनीति में जाना ही है, तो उसे विशेष…
  • Dalit Panther
    अमेय तिरोदकर
    दलित पैंथर के 50 साल: भारत का पहला आक्रामक दलित युवा आंदोलन
    10 Jan 2022
    दलित पैंथर महाराष्ट्र में दलितों पर हो रहे अत्याचारों की एक स्वाभाविक और आक्रामक प्रतिक्रिया थी। इसने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया था और भारत की दलित राजनीति पर भी इसका निर्विवाद प्रभाव…
  • Muslim Dharm Sansad
    रवि शंकर दुबे
    हिन्दू धर्म संसद बनाम मुस्लिम धर्म संसद : नफ़रत के ख़िलाफ़ एकता का संदेश
    10 Jan 2022
    पिछले कुछ वक्त से धर्म संसदों का दौर चल रहा है, पहले हरिद्वार और छत्तीसगढ़ में और अब बरेली के इस्लामिया मैदान में... इन धर्म संसदों का आखिर मकसद क्या है?, क्या ये आने वाले चुनावों की तैयारी है, या…
  • bjp punjab
    डॉ. राजू पाण्डेय
    ‘सुरक्षा संकट’: चुनावों से पहले फिर एक बार…
    10 Jan 2022
    अपने ही देश की जनता को षड्यंत्रकारी शत्रु के रूप में देखने की प्रवृत्ति अलोकप्रिय तानाशाहों का सहज गुण होती है किसी निर्वाचित प्रधानमंत्री का नहीं।
  • up vidhan sabha
    लाल बहादुर सिंह
    यूपी: कई मायनों में अलग है यह विधानसभा चुनाव, नतीजे तय करेंगे हमारे लोकतंत्र का भविष्य
    10 Jan 2022
    माना जा रहा है कि इन चुनावों के नतीजे राष्ट्रीय स्तर पर नए political alignments को trigger करेंगे। यह चुनाव इस मायने में भी ऐतिहासिक है कि यह देश-दुनिया का पहला चुनाव है जो महामारी के साये में डिजिटल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License