उन्हें ये फ़िक्र है हर दम नई तर्ज़-ए-जफ़ा क्या है
हमें ये शौक़ है देखें सितम की इंतिहा क्या है
गुनह-गारों में शामिल हैं गुनाहों से नहीं वाक़िफ़
सज़ा को जानते हैं हम ख़ुदा जाने ख़ता क्या है
ये रंग-ए-बे-कसी रंग-ए-जुनूँ बन जाएगा ग़ाफ़िल
समझ ले यास-ओ-हिरमाँ के मरज़ की इंतिहा क्या है
नया बिस्मिल हूँ मैं वाक़िफ़ नहीं रस्म-ए-शहादत से
बता दे तू ही ऐ ज़ालिम तड़पने की अदा क्या है
चमकता है शहीदों का लहू पर्दे में क़ुदरत के
शफ़क़ का हुस्न क्या है शोख़ी-ए-रंग-ए-हिना क्या है
उमीदें मिल गईं मिट्टी में दौर-ए-ज़ब्त-ए-आख़िर है
सदा-ए-ग़ैब बतला दे हमें हुक्म-ए-ख़ुदा क्या है
शायर- कुँवर प्रतापचन्द्र आज़ाद
ज़ब्तशुदा नज़्में...पृष्ठ 44
(यह ग़ज़ल 'रेख़्ता' पर बृज नारायण 'चकबस्त' के नाम से दर्ज है।)
विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें : हमें यह शौक़ है देखें सितम की इंतिहा क्या है : भगत सिंह की पसंदीदा शायरी
इसे भी पढ़ें : विशेष: भगत सिंह के बाद क्रांतिकारी आंदोलन का क्या हुआ?
शहीद भगत सिंह : ट्रोल आर्मी का झूठ और इतिहास की सच्चाई