एनआरसी की खतरनाक मुहिम को अब नागरिकता संशोधन विधेयक के जरिये और पुख्ता किए जाने का संकेत मिल रहा है। जो लोग समझ रहे थे कि मंदिर-मस्जिद पर बहुसंख्यकवादी मानसिकता को जो कामयाबी मिली है, उससे समाज में शायद कुछ समय के लिए नकली ही सही, थोड़ी शांति रहेगी, पर लोगों का यह अनुमान शायद गलत साबित होने वालाहै।
एनआरसी की खतरनाक मुहिम को अब नागरिकता संशोधन विधेयक के जरिये और पुख्ता किए जाने का संकेत मिल रहा है। जो लोग समझ रहे थे कि मंदिर-मस्जिद पर बहुसंख्यकवादी मानसिकता को जो कामयाबी मिली है, उससे समाज में शायद कुछ समय के लिए नकली ही सही, थोड़ी शांति रहेगी, पर लोगों का यह अनुमान शायद गलत साबित होने वालाहै। इस बार शासन और शासकीय एजेंसियों की तरफ से समाज को दहकाने की कोशिश होने के ठोस संकेत मिल रहे हैं। हफ़्ते की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश NRC, JNU ,न्यायपालिका और अन्य महत्वपूर्ण राष्ट्रीय ख़बरों पर चर्चा कर रहे हैं।
VIDEO