NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कृषि
भारत
राजनीति
पश्चिम बंगाल: आलू की फ़सल के लिए एमएसपी की मांग को लेकर हुगली के किसानों का धरना
किसानों ने मांग की है कि न्यूनतम दर 600 रुपये प्रति 50 किलोग्राम निर्धारित की जाए क्योंकि पहले वाली दर उस उत्पादन लागत को भी पूरा नहीं कर पा रही है जिसमें ज़बरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
संदीप चक्रवर्ती
11 Mar 2021
आलू
प्रतीकात्मक फ़ोटो। साभार: द हिंदू

कोलकाता। हुगली जिले के तारकेश्वर ब्लॉक के चंपादंगा गांव में सोमवार को किसान यूनियनों और पश्चिम बंगाल किसान कांग्रेस के आह्वान पर सैकड़ों आलू उत्पादक किसान धरने पर बैठ गये। उनकी मांग थी कि राज्य सरकार उनकी उपज को लेकर 1, 200 रुपये प्रति क्विंटल का एक "तर्कसंगत और न्यायसंगत" न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित करे।

किसानों ने इस हक़ीक़त पर रोशनी डालते हुए कहा कि 2010 में जब बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते आलू की कीमतें लुढ़क गयी थीं, तो तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार ने 700 करोड़ रुपये ख़र्च करके आलू ख़रीदा था और किसानों को राहत पहुंचाई थी। उन्होंने इसके अलावा,  इस बात की मांग की कि फ़सल बीमा के लिए बीमा प्रीमियम का भुगतान सरकार की तरफ़ से की जाये और फ़सल बीमा के भुगतान करने के फ़ैसले से पहले उनकी हालत को ध्यान में रखा जाए।

अखिल भारतीय किसान सभा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष, संजय पुतुंड और एआईकेएस के सचिव, अमल हलदर सहित कई किसान नेताओं ने इस बैठक में अपनी बातें रखीं।

पुतुंड ने अपने भाषण में कहा कि आलू राज्य की सबसे अहम नक़दी फ़सलों में से एक है और पश्चिम बंगाल की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य, दोनों ही सरकारें किसानों की समस्याओं को लेकर उदासीन हैं।

ग़ौरतलब है कि आलू उत्पादकों को 7, 000 रुपये प्रति बीघा की दर से नुकसान इसलिए उठाना पड़ रहा है  क्योंकि आलू का बाज़ार मूल्य गिर गया है। राज्य का बाज़ार मूल्य भारी उतार-चढ़ाव का शिकार है और इस मूल्य अस्थिरता के शिकार आलू किसान राज्य में अपनी उपज को एक या दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बेचने के लिए मजबूर किये जाते हैं। इतने सस्ते में अपने उत्पाद बेच देने के बाद बिचौलिए ख़रीदे गये इस आलू को कोल्ड स्टोरेज में डाल देते हैं। क़ीमतें बढ़ने पर ये बिचौलिये मुनाफ़ा कमाते हैं। इस साल अच्छी फ़सल होने के बावजूद किसानों को नुकसान पहुंचा है।

हलदर ने दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों के उस आंदोलन का ज़िक़्र किया, जिसने केंद्र से लड़ाई ठानी हुई है। यह ज़िक़ करते हुए कि "हर क़ीमत पर इस आंदोलन को तोड़ने" की कोशिश कर रही सरकार के ख़िलाफ़ "अन्नदाता" ने इस लड़ाई को बख़ूबी लड़ा है, किसानों ने अब तक अपने ख़िलाफ़ हो रही सभी तरह की "साज़िशों" को नाकाम किया है और समुदायों के बीच सौहार्द की भावना पैदा करके एक मिसाल पेश कर दी है।

उन्होंने यह भी कहा,  ‘त्रिपुरा जैसे राज्यों में जहां भाजपा सत्ता में है,  वहां उसने “पूरी लोकतांत्रिक प्रणाली” को ही हड़प लिया है। हमारे राज्य में भाजपा और उसके दल-बल, टीएमसी को भी हराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान नेता पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और कोलकाता के रामलीला मैदान में किसानों को संबोधित करेंगे।

राज्य में आलू किसानों की स्थिति पर माकपा के पूर्व विधायक और एआईकेएस के ज़िला सचिव,  भक्तराम पान ने कहा कि इस साल आलू की उत्पादन लागत कई गुना बढ़ गयी है और प्रति पचास किलो आलू की क़ीमत 600 रुपये ही एकलौता उपाय है, जिससे किसानों को उनके भारी नुक़सान से बचाया जा सकता है।

इस समय किसानों को जो मूल्य मिल रहा है, वह 350 रुपये से 380 रुपये प्रति 50 किलोग्राम है और राज्य सरकार ने कोल्ड स्टोरेज मालिकों को उपज ख़रीदने और स्टोर करने के लिए निर्धारित दर के रूप में 300 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की क़ीमत घोषित की है।

आलू तीन तरह से बाज़ार में पहुंचता है। उपज के एक हिस्से का संग्रह किसान ख़ुद करता है, एक हिस्सा का भंडारण बिचौलिये करते हैं (जो अब इसे 350 रुपये से 380 रुपये में ख़रीद रहे हैं) और एक हिस्सा कोल्ड स्टोरेज मालिकों द्वारा किसानों से 300 रुपये में ख़रीदा जाता है। जब नतून आलू (नया आलू) का स्टॉक ख़त्म हो जाता है, तब जाकर कोल्ड स्टोरेज के मालिक अपने भंडारित आलू को बाज़ार के उताड़-चढ़ाव के हवाले कर देते हैं।

किसानों ने मांग की है कि न्यूनतम दर 600 रुपये प्रति 50 किलोग्राम निर्धारित की जाये, क्योंकि पहले वाली दर उस उत्पादन लागत को भी पूरा नहीं कर पा रही है, जिसमें  ज़बरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है।

पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश के बाद देश के सबसे ज़्यादा आलू उगाने वाले राज्यों में से एक है और यह वाम मोर्चा सरकार के शासन के दौरान इस मामले में अग्रणी राज्य हुआ करता था। हुगली ज़िला राज्य के आलू उत्पादन का केंद्र है और राज्य की कुल आलू की खेती में इसका 40% से ज़्यादा का योगदान है और यह अपनी उच्च गुणवत्ता वाली चंद्रमुखी क़िस्म के लिए मशहूर है। इस ज़िले के 60, 000 से ज़्यादा किसान अपनी रोज़-ब-रोज़ की ज़रूरत को पूरा करने को लेकर इसी आलू की खेती पर निर्भर हैं।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

West Bengal: Farmers’ Sit on Dharna in Hooghly Demanding MSP for Potato Crop

farmers protest
West Bengal Farmers
Hooghly Farmers Protests
Farm Laws
AIKS
potato farmers
Potato farming
MSP

Related Stories

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

अगर फ़्लाइट, कैब और ट्रेन का किराया डायनामिक हो सकता है, तो फिर खेती की एमएसपी डायनामिक क्यों नहीं हो सकती?

युद्ध, खाद्यान्न और औपनिवेशीकरण

किसान-आंदोलन के पुनर्जीवन की तैयारियां तेज़

MSP पर लड़ने के सिवा किसानों के पास रास्ता ही क्या है?

किसान आंदोलन: मुस्तैदी से करनी होगी अपनी 'जीत' की रक्षा

बिहार: कोल्ड स्टोरेज के अभाव में कम कीमत पर फसल बेचने को मजबूर आलू किसान

सावधान: यूं ही नहीं जारी की है अनिल घनवट ने 'कृषि सुधार' के लिए 'सुप्रीम कमेटी' की रिपोर्ट 

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा

बंगाल: बीरभूम के किसानों की ज़मीन हड़पने के ख़िलाफ़ साथ आया SKM, कहा- आजीविका छोड़ने के लिए मजबूर न किया जाए


बाकी खबरें

  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    'राम का नाम बदनाम ना करो'
    17 Apr 2022
    यह आराधना करने का नया तरीका है जो भक्तों ने, राम भक्तों ने नहीं, सरकार जी के भक्तों ने, योगी जी के भक्तों ने, बीजेपी के भक्तों ने ईजाद किया है।
  • फ़ाइल फ़ोटो- PTI
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?
    17 Apr 2022
    हर हफ़्ते की कुछ ज़रूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन..
  • hate
    न्यूज़क्लिक टीम
    नफ़रत देश, संविधान सब ख़त्म कर देगी- बोला नागरिक समाज
    16 Apr 2022
    देश भर में राम नवमी के मौक़े पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जगह जगह प्रदर्शन हुए. इसी कड़ी में दिल्ली में जंतर मंतर पर नागरिक समाज के कई लोग इकट्ठा हुए. प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि सरकार हिंसा और…
  • hafte ki baaat
    न्यूज़क्लिक टीम
    अखिलेश भाजपा से क्यों नहीं लड़ सकते और उप-चुनाव के नतीजे
    16 Apr 2022
    भाजपा उत्तर प्रदेश को लेकर क्यों इस कदर आश्वस्त है? क्या अखिलेश यादव भी मायावती जी की तरह अब भाजपा से निकट भविष्य में कभी लड़ नहींं सकते? किस बात से वह भाजपा से खुलकर भिडना नहीं चाहते?
  • EVM
    रवि शंकर दुबे
    लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में औंधे मुंह गिरी भाजपा
    16 Apr 2022
    देश में एक लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के नतीजे नए संकेत दे रहे हैं। चार अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License