NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
कृषि कानूनों की वापसी के बाद क्या सोच रहे हैं पंजाब के लोग?
कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद पंजाब में जश्न का माहौल है। पंजाब के लोग इसे किसान आंदोलन की बड़ी जीत के रूप में देख रहे हैं। लेकिन भाजपा के प्रति विरोध और गुस्से का भाव कम होने का नाम नहीं ले रहा।
शिव इंदर सिंह
29 Nov 2021
PUNJAB
लुधियाना : कृषि क़ानूनों की वापसी की ख़ुशी। फोटो साभार: अश्विनी कुमार/दैनिक ट्रिब्यून

एक साल से चल रहे किसान आंदोलन के दबाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 19 नवंबर को तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने की घोषणा की और 24 नवंबर को केंद्रीय कैबिनेट ने कृषि कानून वापसी बिल को अनुमति दे दी। आज, सोमवार, 29 नवंबर को शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में इन कानूनों की वापसी के बिल पहले ही दिन दोनों सदनों में पास कर दिए गए।

कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद पंजाब में जश्न का माहौल है। पंजाब के लोग इसे किसान आंदोलन की बड़ी जीत के रूप में देख रहे हैं। लेकिन भाजपा के प्रति विरोध और गुस्से का भाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। लोग भाजपा नेताओं व उनके समर्थकों द्वारा किसानों के लिए बोले गए खालिस्तानी, माओवादी, मवाली जैसे शब्दों को भूले नहीं हैं । आंदोलन के दौरान हुई 700 किसानों की मृत्यु और लखीमपुर खीरी घटना के लिए पंजाब के किसान भाजपा की मोदी सरकार को बड़ा गुनाहगार मानते हैं । लोगों के मन में यह धारणा भी कहीं न कहीं बैठी हुई है कि मोदी सरकार किसी न किसी रास्ते कानूनों को दोबारा न ले आए, उनको मोदी सरकार पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है। कानून वापसी के बाद आम किसान एमएसपी की मांग को जोर-शोर से उठा रहा है ।

ज़िला लुधियाना का नौजवान युवराज सिंह गिल अपनी भावनाओं को प्रगट करते हुए कहता है, “19 नवंबर को गुरुपर्व था, उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने काले कानूनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया। मैं और मेरे दोस्तों ने ख़ुशी में सुबह से ही पटाखे चलाने शुरू कर दिए। यह हमारे किसान भाइयों के लम्बे संघर्ष, उनके हौसलें, जज़्बे और किसान नेताओं की सही अगुआई की जीत है जिन्होंने मोदी जैसे अहंकारी नेता को भी झुकने को मजबूर किया है।”

ज़िला संगरूर के किसान जगजीत सिंह का कहना है, ”कानून वापसी की हमें खुशी है पर यह देरी से आया फैसला है। यदि यह ऐलान पहले हो जाता तो हमारे 700 किसान भाई-बहनों को शहादत का जाम न पीना पड़ता न ही लखीमपुर खीरी जैसी घटना होती। मुझे हंसी आती है जब गोदी मीडिया कानून वापसी का सेहरा भी मोदी को देता हुआ कहता है कि मोदी ने किसानों के लिए यह कदम उठा कर बड़ा दिल दिखाया। यही गोदी मीडिया इन कानूनों के फ़ायदे गिनाता रहा है। मोदी ने यह कानून वापस लेकर हमारे पर कोई उपकार नहीं किया है बल्कि ऐसा उसने किसान आंदोलन के आगे घुटने टेक कर किया है क्योंकि पूरे देश के किसान-मजदूरों की एकता से उसे डर लगने लगा था और अपनी हार नज़र आने लगी थी। हमारे आंदोलन ने कानून वापस करा कर ऐतिहासक जीत दर्ज की है। अब एमएसपी की बड़ी मांग के साथ हमारी कुछ और मांगें हैं। मुझे आस है कि हमारा मोर्चा इस पर भी जीत हासिल करेगा और दिल्ली की सरहदों पर बैठे हमारे भाई-बहन जीत कर ही अपने घर आएंगे।”

याद रहे संयुक्त किसान मोर्चा की तीनों कानूनों की वापसी के अलावा कुछ और मांगें भी हैं जिसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी व गिरफ़्तारी, बिजली संशोधन बिल की वापसी, आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवज़ा व पुनर्वास तथा उनकी स्मृति में सिंघु मोर्चा पर स्मारक निर्माण के लिए भूमि आवंटन और किसानों पर हुए मुकदमें वापस लेना मुख्य मांगे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है जब तक हमारी ये मांगें नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा।

ज़िला बरनाला के सुखपुरा गांव की 80 साल की बज़ुर्ग नछत्तर कौर 26 नवंबर के टिकरी बार्डर पर हुए प्रोग्राम में पंजाब से जाते समय मुझे कहती है, “पुत्तर, मैं गरीब किसानी परिवार से आती हूँ, हमारे पास 2 किले ज़मीन है। परिवार के सिर 35 लाख का कर्ज़ था जिस कारण दुखी हो कर मेरे बेटे ने खुदकुशी कर ली। मैं किसान मोर्चा से शुरू से जुड़ी हुई हूँ। कल (26 नवंबर) को हमारे मोर्चा की जीत का जश्न दिल्ली में मनाया जा रहा है मैं उसमें शामिल होने जा रही हूँ। मुझे आंदोलन लड़ रहे इन सभी जवानों में अपना पुत्तर दिखाई देता है। मेरे पुत्तरों ने ज़ालिम हुकूमत को झुका कर रख दिया है।”

पंजाब में आपको हर आयु वर्ग के लोग मिल जायेंगे जो पिछली 26 नवंबर (जब से आंदोलन दिल्ली बार्डरों पर पहुंचा था) से दिल्ली के बार्डरों पर आंदोलन में सेवा कर रहे हैं, मानो घर उनको भूल ही गया। इनमें से ही एक है जिला बरनाला के गांव छीनीवाल का बजुर्ग किसान मेजर सिंह। एक साल पहले जब किसान आंदोलन पंजाब से चल कर दिल्ली बार्डरों पर पहुंचा तो मेजर सिंह भी अपने घर वालों को यह कहकर आंदोलन में चला गया, “खाली झोली ले कर वापिस नहीं आऊंगा।” अब जब क़ानून वापसी की बात हुई तो परिवार वाले उसे फोन कर बोले अब तो घर वापस आ जाओ लेकिन मेजर सिंह का जवाब था, “ऐसे कैसे आ जाऊँ? झूठे मोदी के कहने पर? पहले लिखती तौर पर कोई सबूत तो हाथ आ जावे।” इसी तरह जिला बठिंडा का नौजवान यादविंदर सिंह साल पहले जब ट्राली में दिल्ली बार्डर की तरफ निकला तो बोल कर गया, “इसी ट्राली में वापिस आऊंगा, जीत कर नहीं आया तो मेरी लाश आएगी इस ट्राली में।” लुधियाना का 20 साल का युवक जादू साल-भर से दिल्ली बैठा है। गर्मी- सर्दी और हुकुमती ज़ुल्म भी उसने झेले पर वह डटा हुआ है मोर्चे पर।

पंजाब में कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के साथ ही खेती वाली जमीनों का मूल्य फिर से उठने लगा है। साल पहले जब कृषि कानून बने थे तो खेती जमीनों के दाम गिर गये थे और जमीनों की खरीदो -फरोख्त भी रुक गई थी, यहाँ तक कि जमीनों का ठेका भी गिर गया था। ठेके वाली जमीनों के ग्राहक भी घट गए थे। अब कानूनों की वापसी से खेती जमीनों की हालत फिर से साज़गार होने लगी है । पिछले सात दिनों से खबरें आनी शुरू हुई हैं कि ठेके पर जमीन लेने वाले ग्राहक भी बढ़ने लगे हैं। पंजाब में करीब 41 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में खेती होती है जिस पर करीब 10.50 लाख किसान खेती करते है। इन में से 36 प्रतिशत छोटे किसान हैं। पिछले डेढ़ दशक में करीब दो लाख किसान खेती से बाहर हो गए हैं। कृषि कानूनों के डर से किसानों को खेत अपने हाथों से छिनते हुए नज़र आने लगे। इसी एक साल में खेती जमीनों के सौदे कम होने लगे थे और शहरी कारोबार बढने लगा था। बरनाला में खेती जमीनों की खरीदो-फरोख्त का काम करने वाले चमकौर सिंह का कहना है कि कानूनों की वापसी के फैसले से जमीनों का कारोबार दोबारा चमकने की आस बंधी है।

कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान से पंजाब का व्यापारी वर्ग भी खुश नज़र आ रहा है। काबिल-ए-गौर है कि आंदोलन में पंजाब के व्यापारी का भी किसानों को भरपूर समर्थन रहा है। व्यापारियों को आस बंधी है कि उनका कारोबार फिर से पटरी पर आएगा। लुधियाना के व्यापारी मुकेश अग्रवाल ने बताया, “इन काले कानूनों के कारण किसान के साथ व्यापारी को भी परेशान होना पड़ा। आंदोलन के कारण पिछले साल से दूसरे राज्यों से व्यापारी कम आ रहे हैं और अन्य राज्यों से सामान भी कम आ रहा है। मोदी सरकार यदि पहले ही इन कानूनों को न लाती तो न तो हमारे किसान भाई परेशान होते न ही व्यापारी भाईचारा।”

किसान आंदोलन को गहराई से देखने वाले प्रोफेसर बावा सिंह का विचार है, “सरकार द्वारा कृषि कानूनों की वापसी किसान आंदोलन की ऐसी बेमिसाल प्राप्ति है जो भविष्य में पंजाब ही नहीं बल्कि देश के लोगों को जन संघर्षों के लिए लड़ने के लिए प्रेरणा देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने बेशक चुनावी हार के डर से कानून वापस लेकर अपने आप को किसानों का हमदर्द साबित करने की कोशिश की है पर उनके और उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा किसानों के लिए जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिस तरह लोगों को आपस में लड़ाने व आंदोलन को तोड़ने की कोशिशें हुईं, पंजाब के लोग इस को कभी नहीं भूल पाएंगे। किसान आंदोलन ने यह भी साबित किया है कि जनतंत्र विरोधी सरकारें लोगों को आपस में लड़वाने का काम करती हैं और जन-आंदोलन जनता को आपस में जोड़ते हैं जैसे इस आंदोलन ने पंजाब और हरियाणा के लोगों को आपस में जोड़ दिया है।”

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

punjab
Farm Laws
Farm Laws Repealed
MSP
kisan andolan

Related Stories

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

विशेष: कौन लौटाएगा अब्दुल सुब्हान के आठ साल, कौन लौटाएगा वो पहली सी ज़िंदगी

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

लुधियाना: PRTC के संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

अगर फ़्लाइट, कैब और ट्रेन का किराया डायनामिक हो सकता है, तो फिर खेती की एमएसपी डायनामिक क्यों नहीं हो सकती?

केवल विरोध करना ही काफ़ी नहीं, हमें निर्माण भी करना होगा: कोर्बिन

त्रासदी और पाखंड के बीच फंसी पटियाला टकराव और बाद की घटनाएं

लखीमपुर खीरी हत्याकांड: आशीष मिश्रा के साथियों की ज़मानत ख़ारिज, मंत्री टेनी के आचरण पर कोर्ट की तीखी टिप्पणी

मोहाली में पुलिस मुख्यालय पर ग्रेनेड हमला


बाकी खबरें

  • मनोलो डी लॉस सैंटॉस
    क्यूबाई गुटनिरपेक्षता: शांति और समाजवाद की विदेश नीति
    03 Jun 2022
    क्यूबा में ‘गुट-निरपेक्षता’ का अर्थ कभी भी तटस्थता का नहीं रहा है और हमेशा से इसका आशय मानवता को विभाजित करने की कुचेष्टाओं के विरोध में खड़े होने को माना गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आर्य समाज द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र क़ानूनी मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट
    03 Jun 2022
    जस्टिस अजय रस्तोगी और बीवी नागरत्ना की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आर्यसमाज का काम और अधिकार क्षेत्र विवाह प्रमाणपत्र जारी करना नहीं है।
  • सोनिया यादव
    भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल
    03 Jun 2022
    दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता पर जारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट भारत के संदर्भ में चिंताजनक है। इसमें देश में हाल के दिनों में त्रिपुरा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मुस्लिमों के साथ हुई…
  • बी. सिवरामन
    भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति
    03 Jun 2022
    गेहूं और चीनी के निर्यात पर रोक ने अटकलों को जन्म दिया है कि चावल के निर्यात पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।
  • अनीस ज़रगर
    कश्मीर: एक और लक्षित हत्या से बढ़ा पलायन, बदतर हुई स्थिति
    03 Jun 2022
    मई के बाद से कश्मीरी पंडितों को राहत पहुंचाने और उनके पुनर्वास के लिए  प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत घाटी में काम करने वाले कम से कम 165 कर्मचारी अपने परिवारों के साथ जा चुके हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License