NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
ट्रांसजेंडर समुदाय के सेहत और रोज़गार के मुद्दे पर क्या कर रही है उत्तराखंड सरकार?
“हम ट्रांसजेंडर महिला के माध्यम से समुदाय तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। हमारे साथ जुड़े लोगों की लगातार काउंसिलिंग करते हैं। बहुत सी युवा ट्रांसजेंडर महिलाओं को पता ही नहीं होता कि एचआईवी होता क्या है। कुछ ऐसे भी मामले आए जब हमारे बताने के बाद व्यक्ति को लगा कि उसमें तो एचआईवी के लक्षण पहले से ही मौजूद हैं”।
वर्षा सिंह
27 Jul 2021
ट्रांसजेंडर समुदाय के सेहत और रोज़गार के मुद्दे पर क्या कर रही है उत्तराखंड सरकार?
ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं के बारे में बता रही हैं आम्रपाली थापा और अन्य ट्रांजेंडर महिलाएं

संजना

“मेरा घरेलू नाम कुछ और है लेकिन मेरे साथियों ने संजना नाम रख दिया है। अब मुझे इसी नाम से पहचाना जाता है”।

“मैं पहले डांस करती थी। लेकिन पिछले साल कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया। हमारा काम ठप हो गया। अब मैं मज़दूरी करती हूं। मकान बनता है तो प्लास्टर लगाने जैसे काम करती हूं। मुझसे ज्यादा शारीरिक श्रम वाला काम नहीं होता। दो-चार दिन काम करती हूं। थक जाती हूं तो एक-दो दिन आराम करती हूं। मजबूरियां बढ़ रही हैं। रोटी खानी है तो मज़दूरी करनी ही पड़ेगी”।

“मेरी कुछ साथी हैं जो सेक्स वर्क करती हैं। मुझे भी बुलाती हैं। मुझे ये गलत काम बिलकुल पसंद नहीं है। मैं मजदूरी करके खा लूंगी लेकिन इस तरह के पेशे में नहीं जाउंगी”।

“मैंने दो बार एचआईवी का टेस्ट कराया है। मैं स्वस्थ्य हूं”।

“मैं लखनऊ से हूं। देहरादून में कमरा किराये पर लेकर रहती हूं। बाहर निकलती हूं। काम करती हूं। मेरा यहां कोई अपना नहीं है। डर लगता है कि कहीं मुझे कोरोना हो गया तो कैसे-क्या करूंगी”।

“मुझे कोरोना का टीका नहीं लगा है। मैं लखनऊ के पास अपने गांव नहीं गई। शायद वहां मुझे टीका लग जाता। सुना है कि रेलवे स्टेशन या बस अड्डे पर भी टीका लग जाता है”।

ये सारी बातें संजना ने कही हैं। वह ट्रांसजेंडर हैं। जिनकी लैंगिक पहचान या अभिव्यक्ति जन्म के समय मिले लिंग से अलग होती है। लखनऊ में अपने माता-पिता से दूर वह देहरादून में किराये के एक कमरे में रहती है। कोरोना वैक्सीन का तो उन्हें पता है लेकिन वैक्सीन कहां लगेगी, कैसे लगेगी, इस तरह की जानकारी उन्हें नहीं है। अपने समुदाय के बीच एचआईवी से जुड़ी मुश्किलों की भी जानकारी है। लेकिन संजना और उनके जैसी तमाम साथियों की मुश्किल ये है कि अपनी रोज़ी-रोटी जुटाने के लिए और समाज में अपनी पहचान के साथ सम्मान-पूर्वक खुलकर जीने के लिए वह करें क्या?

संगीता डेयरी का व्यवसाय करती हैं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए समानता और रोज़गार की मांग करती हैं।

संगीता

देहरादून में रह रही 25 साल की संगीता अपने नाम के आगे सरनेम नहीं लगाती। ट्रांसजेंडर होने के चलते घर के अंदर से लेकर खुली सड़क तक उन्होंने हिंसा झेली है। वह बेहद ख़ुशमिज़ाज हैं। हंसकर कहती हैं कि अगर कोई लड़का मुझसे शादी के लिए तैयार होगा तो मैं जरूर शादी करूंगी।   

“मेरे भाई-बहनों ने मुझे अपनाने से इंकार कर दिया। मैंने किसी तरह 12वीं तक पढ़ाई की। मैं डेयरी का काम करती हूं। उसी से अपना गुज़ारा करती हूं। मेरे माता-पिता ने मेरा साथ दिया। मैं उनके साथ ही रहती हूं”।

“मुझे सजना-संवरना बहुत पसंद है। लेकिन अब भी घर पर मुझे एक पुरुष की तरह ही रहना पड़ता है। करीब 6 साल पहले मैं अपने जैसे लोगों के संपर्क में आई। मैंने तय किया कि जैसे चाहूं वैसे ही रहूंगी। अपनी मुश्किलों के बारे में मैं अपने घरवालों से बात नहीं कर सकती। वे मेरी स्थिति नहीं समझ सकते”।

संगीता बताती है कि ट्रांस जेंडर होने की वजह से कई बार मुश्किलों में फंस चुकी है। “मैं एक साधारण सा सूट पहनकर भी सड़क पर सुरक्षित नहीं चल सकती। लोग फब्तियां कसते हैं। गलत इशारे करते हैं। हम जैसे लोगों को हर जगह गलत नज़र से ही देखा जाता है”।

संगीता के मुताबिक ट्रांसजेंडर समुदाय के सामने आजीविका का बड़ा संकट है। “मजबूरी में हम लोगों को धंधा करना ही पड़ता है। हमें कोई नौकरी नहीं देगा तो करेंगे क्या। मेरा अपना खुद का काम है। लेकिन मेरे जैसी और भी बहनें हैं जो सिर्फ धंधे पर ही निर्भर हैं। हम सब चाहते हैं कि जितनी दिक्कतें हमने झेली हैं, हमारे जैसा कोई आगे आ रहा हो तो उसे इतनी दिक्कतें न झेलनी पड़ें। उसका परिवार और समाज उसे अपनाए”।

एचआईवी संक्रमण का ख़तरा

रोज़गार का ज़रिया न होने की वजह से देह व्यापार और जागरुकता की कमी के चलते टीजी महिलाओं पर एचआईवी संक्रमण का खतरा बना रहता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के एचआईवी पॉज़िटिव होने का खतरा अन्य वयस्कों की तुलना में 13 गुना अधिक होता है।

देहरादून की गैर-सरकारी संस्था परियोजन कल्याण समिति ट्रांसजेंडर समुदाय के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर कार्य करती है। संस्था ने देहरादून और हरिद्वार ज़िले में रह रही तकरीबन 300 ट्रांसजेंडर को पंजीकृत किया है। संस्था की सचिव नताशा नेगी बताती हैं कि ज्यादातर ट्रांसजेंडर (टीजी) एक समय के बाद घर से निकल जाते हैं या उऩ्हें घर से निकाल दिया जाता है। उनके पास रहने के लिए जगह नहीं होती। तो वे करेंगे क्या? समुदाय की ये भी सोच रहती है कि दिनभर मेहनत करके 200 रुपये कमाऊंगी, रात को बाहर जाउंगी तो दो हज़ार या दस हज़ार कमा लूंगी। उन्हें लगता है कि हमें कुदरत ने ऐसा बनाया है तो हम यही काम करेंगे”।

नताशा बताती हैं “वे एचआईवी टेस्ट नहीं कराना चाहती। डरती हैं कि यदि बीमारी का पता चला तो उनका बायकॉट हो जाएगा। हम इन लोगों के बीच जागरुकता का काम करते हैं। किसी में बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उनका इलाज शुरू करते हैं। कोई-कोई ही पॉज़िटिव निकलता है”।

जागरुकता

गैर-सरकारी संस्था पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति उत्तराखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तहत वर्ष 2019 से देहरादून में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच एचआईवी जागरुकता को लेकर कार्य कर रही है। संस्था की प्रोग्राम मैनेजर सुषमा नेगी बताती हैं कि उनकी संस्था के साथ 479 एमएसएम (मैन हु हैव सेक्स विद् मैन) और 33 ट्रांसजेंडर पंजीकृत हैं। इनमें 6 एमएसएम और 5 ट्रांसजेंडर एचआईवी पॉज़िटिव हैं।

वह कहती हैं “हम ट्रांसजेंडर महिला के माध्यम से समुदाय तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। हमारे साथ जुड़े लोगों की लगातार काउंसिलिंग करते हैं। बहुत सी युवा ट्रांसजेंडर महिलाओं को पता ही नहीं होता कि एचआईवी होता क्या है। कुछ ऐसे भी मामले आए जब हमारे बताने के बाद व्यक्ति को लगा कि उसमें तो एचआईवी के लक्षण पहले से ही मौजूद हैं”।

एचआईवी संक्रमित होने पर बार-बार बुखार आना, वज़न कम होना, खांसी आना और टीबी का भी खतरा हो सकता है। जागरुकता के ज़रिये हम बहुत सी ट्रांसजेंडर और एमएसएम व्यक्तियों को एचआईवी संक्रमण से बचा सकते हैं। दवाइयां लेने के बाद वे स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं और एड्स के खतरे से बच सकते हैं। इसलिए इनकी काउंसिलिंग बहुत जरूरी है।

भारत में भी ट्रांसजेंडर समुदाय की स्वीकार्यता धीरे-धीरे बढ़ रही है।

डाटा नहीं, नीति नहीं

देहरादून की आम्रपाली थापा ट्रांसजेंडर समुदाय की कई समस्याओं पर बात करती हैं। वह कहती हैं “हम जिस समाज में जी रहे हैं, उसे हम जैसे हैं, वैसे ही स्वीकार करना होगा। आखिर में हमें इन्हीं लोगों के बीच रहना है”। वह कहती हैं कि ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति सामान्य लोगों को संवेदनशील बनाने की जरूरत है।

घरेलू हिंसा, सामाजिक हिंसा, सामाजिक स्वीकार्यता न होना, पढ़ाई बीच में छूटना, नौकरी न होना। मुश्किल ये है कि उत्तराखंड में ट्रांसजेंडर समुदाय को उनके ही हाल पर छोड़ दिया गया है। देहरादून में समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे न्यूज़क्लिक को बता चुकी हैं कि इस समुदाय के कल्याण के लिए अब तक कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई। न ही उनसे जुड़ा कोई डाटा उपलब्ध है।

इसे पढ़ें :  अपना बुटीक खोलने और अपनी ज़िंदगी खुलकर जीने के लिए हासिल की ट्रांस महिला की पहचान

सेंटर फॉर इंटरनेट एंड सोसाइटी के नॉन-बाइनरी (स्त्री-पुरुष के अलावा) व्यक्तियों से जुड़े रिसर्च के मुताबिक डाटा न होने की वजह से इस समुदाय के कल्याण के लिए कार्य नहीं हो रहा है। इनके मानवाधिकार की सुरक्षा के लिए ट्रांसजेडर का डाटा होना जरूरी है।  

समाज से लेकर सरकार तक ये समुदाय उपेक्षित है। PEW रिसर्च सेंटर के मुताबिक दुनियाभर में पिछले दो दशक में ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर स्वीकार्यता बढ़ी है। भारत में भी सुधार हुआ है। लेकिन ये संघर्ष अभी लंबा है। सेंटर के मुताबिक वर्ष 2019 युनाइटेड किंगडम में ट्रांसजेंडर समुदाय को 86 प्रतिशत तक स्वीकार्यता मिली है। लेकिन भारत में 37 प्रतिशत तक ही।

कर्नाटक ने दिया नौकरी में आरक्षण

रोजी-रोटी से जुड़ी समस्या ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सेक्स वर्क और एचआईवी संक्रमण तक के खतरे की एक बड़ी वजह है। कर्नाटक ने इस दिशा में अहम कदम उठाया है। राज्य की सभी सरकारी सेवाओं में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके लिए कर्नाटक सिविल सेवा (सामान्य भर्ती) नियम में संशोधन किया गया है। इसके तहत सामान्य, एसटी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग की नौकरियों में ट्रांसजेंडर कैंडिडेट को एक प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों को भी इस तरह की पहल करने की सख्त जरूरत है।

(देहरादून स्थित वर्षा सिंह स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

UTTARAKHAND
transgender
Uttarakhand government
Transgender community
Employment
health care facilities
Uttarakhand Transgender Community
Uttarakhand Transgender ID
Minority Discrimination

Related Stories

उत्तराखंड के ग्राम विकास पर भ्रष्टाचार, सरकारी उदासीनता के बादल

महंगाई की मार मजदूरी कर पेट भरने वालों पर सबसे ज्यादा 

क्यों आर्थिक विकास योजनाओं के बजट में कटौती कर रही है केंद्र सरकार, किस पर पड़ेगा असर? 

उत्तराखंड : ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में बंद होते सरकारी स्कूल, RTE क़ानून की आड़ में निजी स्कूलों का बढ़ता कारोबार 

रुड़की : डाडा जलालपुर गाँव में धर्म संसद से पहले महंत दिनेशानंद गिरफ़्तार, धारा 144 लागू

कहिए कि ‘धर्म संसद’ में कोई अप्रिय बयान नहीं दिया जाएगा : न्यायालय ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव से कहा

पिछले 5 साल में भारत में 2 करोड़ महिलाएं नौकरियों से हुईं अलग- रिपोर्ट

इको-एन्ज़ाइटी: व्यासी बांध की झील में डूबे लोहारी गांव के लोगों की निराशा और तनाव कौन दूर करेगा

उत्तराखंड : चार धाम में रह रहे 'बाहरी' लोगों का होगा ‘वेरीफिकेशन’

हिमाचल प्रदेश के ऊना में 'धर्म संसद', यति नरसिंहानंद सहित हरिद्वार धर्म संसद के मुख्य आरोपी शामिल 


बाकी खबरें

  • मनोलो डी लॉस सैंटॉस
    क्यूबाई गुटनिरपेक्षता: शांति और समाजवाद की विदेश नीति
    03 Jun 2022
    क्यूबा में ‘गुट-निरपेक्षता’ का अर्थ कभी भी तटस्थता का नहीं रहा है और हमेशा से इसका आशय मानवता को विभाजित करने की कुचेष्टाओं के विरोध में खड़े होने को माना गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आर्य समाज द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र क़ानूनी मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट
    03 Jun 2022
    जस्टिस अजय रस्तोगी और बीवी नागरत्ना की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आर्यसमाज का काम और अधिकार क्षेत्र विवाह प्रमाणपत्र जारी करना नहीं है।
  • सोनिया यादव
    भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल
    03 Jun 2022
    दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता पर जारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट भारत के संदर्भ में चिंताजनक है। इसमें देश में हाल के दिनों में त्रिपुरा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मुस्लिमों के साथ हुई…
  • बी. सिवरामन
    भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति
    03 Jun 2022
    गेहूं और चीनी के निर्यात पर रोक ने अटकलों को जन्म दिया है कि चावल के निर्यात पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।
  • अनीस ज़रगर
    कश्मीर: एक और लक्षित हत्या से बढ़ा पलायन, बदतर हुई स्थिति
    03 Jun 2022
    मई के बाद से कश्मीरी पंडितों को राहत पहुंचाने और उनके पुनर्वास के लिए  प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत घाटी में काम करने वाले कम से कम 165 कर्मचारी अपने परिवारों के साथ जा चुके हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License