खोज ख़बर में देश के गणतंत्र पर मंडरा रहे ख़तरों के बारे में बात की वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने। संविधान के रखवालों और उसे ख़त्म करने वालों के बीच संघर्ष है ज़ारी। मुसलमानों के नरंसाहर की आशंका, उत्तर प्रदेश में नफ़रत के सियासी खेल और नफ़रती चैनलों पर लगी रोक के बीच दलित दूल्हे की घोड़ी पर सवारी की झांकी।